Posts

Showing posts from April, 2023
Image
 गाजियाबाद कांग्रेस के भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 38 से रविंद्र गोस्वामी अर्थला वार्ड 38 की देव तुल्य जनता और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व गाजियाबाद के सभी वरिष्ठ नेता गण आप सबके प्रेम और भरोसे का प्रतिफल है की मेरा चयन पार्षद प्रत्याशी के रूप में किया गया है आप सभी का स्नेह और समर्थन ही मेरा संभल है जनता के पास रहकर जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करू और वार्ड 38 अर्थला में परिवर्तन के साथ नई सुबह लाने में कामयाब रहू यही हमारी कामना है इस बार मेरी देवतुल्य जनता लडेगी और मेरी देव तुल्य जनता ही जीतेगी क्योंकि जनता इस बार स्वय प्रत्यासी है आप सब ऐसे ही अपना आशीर्वाद और सहयोग बनाएं रखे आपका सेवक आपके द्वार आपका मित्र आपका भाई आपका सेवक रविन्द्र गोस्वामी वार्ड 38 कांग्रेस पार्टी प्रत्यासी
Image
 गाजियाबाद भाजपा से वार्ड नंबर 69 राजीव सोनी कई वर्षों से कर रहे हैं कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद भाजपा में कार्यरत वार्ड नंबर 69 राजीव सोनी बड़ी मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य कर रहे हैं भाई राजीव सोनी अपने वार्ड में बहुत ही अच्छे तरीके से कार्य करते हैं और ज्यादा से ज्यादा पार्टी में अन्य कार्यकर्ताओं को भी जोड़ने का कार्य करते हैं इतना ही नहीं राजीव सोनी कई वर्षों से समाज सेवा भी करते आ रहे हैं जैसे ही मैं पता चलता है और कि कोई हमारे वार्ड या कोई अन्य जगह पर गरीब आदमी या उसके साथ कोई परेशानी है तो राजीव सोनी वहां पर पहुंचकर उसकी समस्या का समाधान करते हैं और कोई गरीब व्यक्ति होता है तो उसकी मदद भी अवश्य करते हैं इसी को देखते हुए वार्ड नंबर 69 के समस्त क्षेत्र वासियों ने राजीव सोनी भाई को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे सभी वार्ड वासियों ने राजीव सोनी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और अगर पार्टी इन्हें जिम्मेदारी देती है तो अपने वार्ड को बहुत ही सुंदर एवं स्वच्छ बना
Image
 लोनी  निकाय चुनाव को लेकर  चर्चा पर पर संता बंता से कहता है *तुम  घर रहो निकाय चुनाव में हम प्रचार में जाते हे अगर तुम गए तो हार जाएगे फर्जी नारियल क़ि कहानी जान गए है जनता* *बंता कहता हे राम का नाम लेकर भड़का दुगा संता कहता हे अब सब मोबाइल देखते हे तुमने राजनीति अपने स्वार्थ के लिए क़ि है* * *कोई * *काम नहीं किया तुम्हे इस बार रिपीट कर दिया तो यें मत सोचे रिपीट हुए हो कैसे कैसे लाया गया ह*......
Image
 अतीक, अशरफ व असद की तस्वीर के साथ फेसबुक पर लिखा भड़काऊ पोस्ट, गिरफ्तार ▶️ *इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के न्याय खंड-दो के बाइक मिस्त्री ने सोमवार को कुख्यात अतीक अहमद, उसके* भाई अशरफ अहमद और बेटे असद की फोटो के साथ फेसबुक पर *भड़काऊ पोस्ट कर दिया,उकसाने वाले गाने भी लगाए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके शांति भंग में चालान किया। पुलिस के* मुताबिक, मूल रूप से बहपुरी थाना *पटवाई जिला रामपुर का अरशद यहां न्याय खंड-दो में रहता है।* ▶️ *पुलिस ने सोमवार रात करीब नौ बजे न्याय खंड से ही उसे गिरफ्तार कर* लिया। *पुलिस आयुक्त  ने बताया कि अरशद के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।*
Image
वार्ड के उमीदवार की वोट सहित परिवार की भी वोट कटी गाज़ियाबाद के लोनी वार्ड  नबर 3 के कई लोगो की वोट काट दी गई व कई परिवार की वोट काट दी गई अब कैसे जनता चुनेगी चेयरमेन, मेयर,पार्षद  निकाय चुनाव से पहले नेताओं की चपल अब और तेजी से घिसेगी वजह यें हे की निकाय चुनाव नजदीक हे पहले चरण के बाद दूसरे चरण में गाज़ियाबाद जनपद में चुनाव होना हे उमीदवार को जनता से मिलना भी हे और उनकी वोट भी देखनी हे की उनकी जनता की वोट तो नहीं कटी इस दौरान वोट कटने का खेल पुरे जनपद में हे ना जाने पहले फर्जी वोट बनी थी क्या इसलिए कट रही हे वोट लेकिन सवाल यें भी हे जो वर्षो से रह रहें परिवार की भी वोट काट दी गई जिस व्यक्ति नें हर चुनाव में दिया था वोट उसकी भी कटी वोट  इतना ही नहीं आरोप यें भी हे जो लोग अपने परिवार के साथ वर्षो से रह रहें इसी जनपद में नौकरी  कर रहें बच्चो की शिक्षा दिला रहें सब कूछ घर मकान तक जनता के यही फिर भी कटी वोट
Image
 जमनादास गुप्ता को किया गया नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित - रिजर्व बैंक ऑफ इण्ड़िया के पूर्व जनरल मैनेजर जमनादास गुप्ता  को धार्मिक और समाजसेवी कार्यो में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए मिला नीरा अमृत सम्मान - जमनादास गुप्ता इंसानियत को गौरवान्वित करने वाली एक महान शख्सियत है हमें उनके महान जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए - डाक्टर हिमांशु शर्मा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  बागपत को गौरवान्वित करने वाले रिजर्व बैंक ऑफ इण्ड़िया के पूर्व जनरल मैनेजर जमनादास गुप्ता को उनके धार्मिक व समाजसेवी कार्यो के लिए नीरा अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया। नीरा अमृत सम्मान समिति की ओर से प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता व नेशनल अवार्डी विपुल जैन ने जमनादास गुप्ता को शॉल, पटका, पगड़ी पहनाकर, नीरा अमृत सम्मान का प्रतीक चिन्ह व गौमाता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नीरा अमृत सम्मान धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली शख्सियतों को प्रमुख समाजसेवी रामसेवक शर्मा- अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी व डाक्टर हिमांशु शर्मा- अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के माध्यम से प्रदान किया जाता है। रामसेव
Image
 हिन्दू रक्षा दल की हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा में दिखा शानदार अनुशासन व मजबूत शक्ति प्रदर्शन पिछले कई वर्षों से हिन्दू रक्षा दल परम्परागत रूप से हनुमान जन्मोउत्सव एक विशाल शोभा यात्रा के रूप में मनाते है इस बार भी हिन्दू राष्ट्र संकल्प यात्रा के रूप में यात्रा निकाली गई जो कि 100 फूटा बिजली घर पर लोनी की दर्जनों कालोनियों से टोली बनाकर कार्यकर्ता एकत्रित होकर 2 नम्बर होते हुए लोनी तिराहे पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सीधा शिव धाम दौलत नगर पहुचकर समापन किया।  यात्रा कई किलोमीटर तक लंबी होने के साथ साथ अनुशासित व हजारो की संख्या भी नजर आई, यात्रा में बेहद मनमोहक दर्शय रहे जिसमे महाराष्ट्र से बुलाए गए कलाकारों का प्रदर्शन, व बाहुबली हनुमान जी झांकी, सबसे मनमोहक दर्शय कृत्रिम भगवा बादल बनाकर हजारो की संख्या में हनुमान चालीसा राम नाम का पाठ किया जो कि अपने आप मे अदभुद दर्शय था। मानो साक्षात हनुमान जी का आगमन हो गया हो, और पुष्प वर्षा की बात की जाए तो शायद ही कभी लोनी में इस प्रकार की तकनीक का प्रयोग कर पुष्प वर्षा की गई हो। उधर आयोजक अमित प्रजापति से यात्रा का उधेश्य पूछा गया तो बताया गया क
Image
 बागपत के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव - हनुमान जन्मोत्सव पर 24 घंटे से चल रहे अखण्ड़ रामायण पाठ के पूर्ण होने पर लगा विशाल भंडारा - कई राज्यों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने की हनुमान जन्मोत्सव में शिरकत, लगाई अरदास  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित चमत्कारी संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानो से आये हनुमान भक्तों ने हनुमान जी के धाम में हाजरी लगायी। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मन्दिर में 24 घंटे से चल रहे रामायण के अखण्ड़ पाठ, मूलमंत्र माला के अखण्ड़ जाप व हनुमान चालीसा के अखण्ड़ पाठ के पूर्ण होने पर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने पूर्णाहूति दी। विभिन्न भगवानों की आरती के उपरान्त भक्तों ने हनुमान दरबार में बढ़-चढ़कर अरदास लगायी और अपने परिवार और देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि, उन्नति आदि के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त आश्रम में विश