Posts

Showing posts from February, 2023
Image
 बड़ौत की लिटिल ने किया जनपद बागपत का नाम रोशन - दिल्ली यूनिवर्सिटी के 99 वें दीक्षांत समारोह में रसायन शास्त्र में महत्वपूर्ण शोध के लिए लिटिल को डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि - दीक्षांत समारोह में माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि और शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने की सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के बड़ौत शहर की रहने वाली लिटिल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के 99 वें दीक्षांत समारोह में डीयू के कुलपति योगेश सिंह द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी। लिटिल को यह उपाधि रसायन शास्त्र में महत्वपूर्ण शोध के लिए प्रदान की गयी। इस अवसर पर देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि और भारत सरकार के शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लिटिल की इस उपलब्धि पर जनपद बागपत और लिटिल के घर पर हर्ष का माहौल है और उनके घर पर शुभकामनाएं देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। लिटिल के पिता मनमोहन स्वरूप सिंडीकेट बैंक, ख्बाजा नंगला जनपद बागपत
Image
 राष्टीय संत सेवा एवं गो रक्षा कल्याण परिषद की हुई बैठक *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गौ माता और संतो सेवा ही परम उद्देश्य: निजस्वरूपानंदपुरी  दिल्ली 25 फरवरी राष्ट्रीय संत से एवं गौ रक्षा कल्याण परिषद के कार्यकारणी की प्रथम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई जिसमें बहुत से प्रस्ताव रखें और पास हुए प्रचीन संन्यास आश्रम में रखी गई थी इस बैठक में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित सैकड़ों पदाधिकारीयों ने भाग लिया और सबने अपनी अपनी बात रखी मुख्यत बिंदुओ पर विशेष चर्चा की गई और परिषद का विस्तार के लिए सभी को नई जिम्मेदारीया भी नियुक्त की गई स्वागत भाषण में राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज ने कहा कि इस परिषद का संत सेवा एवं गौ माता की सेवा ही मात्र यही उद्देश्य है इस परिषद को राजनीति से दूर रखें यह सिर्फ सेवा ही करेगी इस अवसर पर महामंडलेश्वर शिवप्रेमानंद जी महाराज, स्वामी सेवादास जी महाराज, महंत मुनिराज जी महाराज, कृष्ण विद्यार्थी जी महाराज,  महामंडलेश्वर अर्जुन गिरी जी महाराज, श्यामनाथ जी म
Image
 गाजियाबाद से बबलू कुरेशी ने बॉडीबिल्डिंग मैं जीता गोल्ड मेडल *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद मैं हुआ यूपी बॉडी बिल्डिंग 2023 कॉन्टेस्ट आई बी बी एफ का इसमें बबलू कुरैशी ने पहला स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल पर कब्जा किया जिनके ऑनर मिस्टर रोबिन सिंह ने बबलू कुरैशी को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी आगे भविष्य में ऐसे ही तरक्की करते रहें ऊंचाइयों की सीढ़ी ऐसे ही चलते रहें और ऐसे ही मेहनत करते रहें बबलू कुरैशी ने अपना नाम नहीं गाजियाबाद का भी नाम रोशन किया है इसी को देखकर सभी जिनके सदस्यों ने बबलू कुरैशी को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई दी
Image
लोनी ग्लोबल नव जीवन स्कूल द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया ...बतौर मुख्य अतिथि पहुंची ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बनी शिक्षार्थियों  की प्रेरणा स्रोत लोनी / डीएलएफ स्थित नव जीवन स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षार्थी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोनी से डॉक्टर विनोद बंसल और विश्व विख्यात नृत्यांगना व समाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पहुंची । विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय की समस्त टीम और प्रधानाचार्य संदीप दीक्षित व अंजना दीक्षित द्वारा स्वागत गान के साथ उनका आतिथ्य हुआ। इसके उपरांत मंच पर प्रधानाचार्य संदीप दीक्षित द्वारा शाल ओढ़ा कर  व फूलों का बुके भेंट किया।बच्चों को जी-20 से संबंधित जानकारी भी दी गई ,नारी सम्मान एवं सशक्तिकरण के विषय पर बच्चों ने प्रस्तुति पेश की ।मेधावी बच्चों को उच्च स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।वहीं विद्यालय प्रांगण में मौजूद सैकड़ों की तादाद में मौजूद बच्चों और अभिभावकों की मौजूदगी में मंच की शोभा
Image
 गाजियाबाद में होने जा रहा है मिस्टर यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप  26 को *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद स्थित हिंदी भवन में होने जा रहा है जूनियर मिस्टर  यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2023 26 तारीख को होने जा रहा है समय दोपहर 3:00 से  कई सालों बाद स्टेट लेवल चैंपियनशिप गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएशन के तत्वधान में हो रहा है जोकि इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन और   भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय से संबंधित है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गर्ग वाह विशेष अतिथि डीसीपी डॉक्टर दीक्षा शर्मा व अन्य विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे
Image
 अगर भगवे का  किया अपमान  तो घर मे घुस कर करेंगे इलाज पिंकी चौधरी    दिल्ली एनसीआर व देश के अंदर एक अपनी अलग पहचान बनाने वाले सबसे सक्रिय संगठन हिंदू रक्षा दल  लगातार अपनी सनातन संस्कृति कों आगे बढ़ाने मे अब कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है  हर रोज लाखो युवाओ के साथ  सात रात भर अलग अलग जगह  मीटिंग लेकर  सनातन संस्कृति कों लेकर युवाओ मे जान फुकने का कार्य लगातार करते हुए नजर आए है, रास्ट्रीय अध्य्क्ष, होने के बाद भी,पिंकी चौधरी, आज भी युवाओ से ऐसे मिलते है जैसे बचपन के साथी से कोई बिछड़ने के बाद मिलता है  कई घंटे मीटिंग अटेंड करनें के बाद  सनातन को आगे बढ़ाने युवाओ कों फुकने का कार्य करते हुए नजर आ दिखाई दिए पिंकी चौधरी  आप कों बता दे कि   वर्षो से हिंदुत्व के लिए कार्य करने वाले इस सगठन नें देश के अंदर एक अपनी अलग पहचान बनाई हुई है इस सगठन नें आज तक किसी  भी राजनैतिक पार्टी का सहारा नहीं लिया है  हिन्दू रक्षा दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष नें कहा कि हमारे भगवे का  अपमान किया तो घर मे घुस कर दिमाग़ ठीक करेंगे जिसके बाद उनके दिमाग़ ठीक कर  एक फ़िल्म बना कर टीवी पर दिखाई जाएगी, आख़री चुनौती देते हुए पिंकी
Image
 लाल किला मैदान में हुई भगवान पार्श्वनाथ व माँ पद्मावती की भक्ति आराधना लालकिला, दिल्ली। विवेक जैन।  देश के प्रसिद्ध लाल किला मैदान दिल्ली में पहली बार प्रसिद्ध जैन संत परम पूज्नीय गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के पावन सान्निध्य व श्री दिगम्बर जैन लाला मन्दिर के तत्वाधान में भगवान पार्श्वनाथ एवं माँ पद्मावती की भक्ति आराधना का आयोजन किया गया। जैन समाज कृष्णा नगर के संरक्षक व पूर्व निगम पार्षद नरेन्द्र जैन व यमुना पार दिगम्बर जैन समाज से प्रवक्ता विराग जैन ने भक्ति आराधना में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भक्ति आराधना में वस्त्र भेंट का सौभाग्य दिव्या जैन गौरव जैन लक्ष्मी नगर दिल्ली, पीच्छिका भेंट का सौभाग्य रेनू जालान सुरेश जालान गिरिडीह झारखंड, पद्मावती माता की आरती का सौभाग्य पवन जैन दीपक जैन पंकज फैशन गांधीनगर, मंच उद्घाटनकर्त्ता को सौभाग्य श्री दिगम्बर जैन लाल मन्दिर के अध्यक्ष चक्रेश जैन, माता पद्मावती चित्र अनावरण का सौभाग्य प्रिया जैन प्रवीण जैन चांदनी चौक, श्री सन्मतिसागर चित्र अनावरण का सौभाग्य बबीता जैन सुनील जैन बिहारी कॉलोनी, अखण्ड़ ज्योति प्रचण्ड़ का सौभाग्य कपिला
Image
मोदी सरकार की नीतियों, देश को वाकई में बहुत भारी पड़ रही है: अनिल मीणा।  *भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा लगाई गई आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि देश के तमाम हवाईअड्डे लगातार अरबों रुपए के घाटे में है।*   *भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग ने देश में घाटे में चल रहे हवाईअड्डे की जानकारी के लिए लगाई आरटीआई।*   *नई दिल्ली, 22 फरवरी 2023:* भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग ने देश में घाटे में चल रहे हवाईअड्डे की जानकारी के लिए लगाई आरटीआई। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा लगाई गई आरटीआई से यह सामने आया है कि देश के तमाम हवाईअड्डे लगातार अरबों रुपए के घाटे में है। इस पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि श्री राहुल गांधी जी द्वारा कही गई एक एक बात सच होती दिखाई पड़ रही है, मोदी सरकार की नीतियों वाकई में देश को बहुत भारी पड़ रही है। केंद्र सरकार के जादू तंत्र से मोदी जी के मित्रो को तो लाभ हो रहा है पर देश की संपत्ति दिन प्रतिदिन घाटे से डूबती जा रही है।  भारतीय युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के वाइस चेयरमैन एडवोकेट आनंद मिश्रा द्वारा लगाई गई आरटीआई से यह
Image
गाजियाबाद से राजपूत परिवार ने शिव बारात का किया भव्य स्वागत *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद स्थित पटेल नगर सेकंड शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई और शिव बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया शिव बारात b350 राजपूत भवन पर पहुंची विजय राजपूत एवं राधा राजपूत ने शिव बारात का भव्य स्वागत किया पहले बरात पर पुष्प बरसाए और उसके तत्पश्चात शिव पार्वती को सिंहासन पर बैठा कर उनके चरण धोए और आशीर्वाद लिया और उसके बाद शिव पार्वती को छप्पन भोग एवं मिठाई का भोग लगाया और सभी बारातियों को मिठाई एवं कई प्रकार के व्यंजन भी राजपूत परिवार ने खिलाएं यही मनोकामना है के साथ विजय राजपूत एवं राधा राजपूत ने भगवान भोलेनाथ और पार्वती से प्रार्थना की कि ऐसे ही हम भगवान भोलेनाथ की सेवा करते रहें यही आशीर्वाद भगवान भोलेनाथ से लिया
Image
 गाजियाबाद भाजपा से मीना कौशिक ने ज्योतिषाचार्य सुष्मिता चौधरी को दिया बुलंदियों पर पहुंचने का आशीर्वाद *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* ज्योतिष के क्षेत्र में अपना कदम बढ़ाने पर ज्योतिषाचार्य सुष्मिता चौधरी ने आज भाजपा परिवार के संग अपने कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम किया। इस मौके पर मीना कौशिक ने कहा की छोटी बहन सुष्मिता ज्योतिष की बुलंदियों पर पहुंचे यही मेरा आशीर्वाद है । ज्योतिष भारत की सबसे प्राचीन विज्ञान से जुड़ी विद्या है जो कुंडली के आधार पर हमारे भूत और भविष्य के बारे में बता कर हमें पहले से आधा भी कर देती है और विज्ञान के आधार पर हमारा मार्गदर्शन भी करती है। उल्लेखनीय है आज महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी महामंत्री पप्पू पहलवान जी रॉयल स्टेट के छोटे भाई उदयवीर जी,  सौरव चौधरी ज्योतिषाचार्य अमित पाराशर शास्त्री की उपस्थिति में भाजपा के परिवार के साथ एस्ट्रो सुष्मिता चौधरी के श्री पाराशर ज्योतिष कार्यालय का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी के कर कमलों से ज्ञान खंड इंदिरापुरम में किया गया। इस मौके पर भाजपा की उपाध्यक्ष , रनिता सिंह,  मनोज गोयल गीतिका नारायण डॉ नामित वार्ष्णेय
Image
 पुण्यतिथि पर आत्मानन्दपुरी महाराज की महिमा का हुआ गुणगान - आत्मानन्दपुरी महाराज की पुण्यतिथि पर हवन, रागनी, भजन, कीर्तन के साथ-साथ  किया गया विशाल भण्ड़ारे का आयोजन - प्रसिद्ध समाजसेवी यशराम धामा ने आत्मानन्दपुरी महाराज और उनके शिष्यों की महानता से लोगों को कराया अवगत  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  पावला बेगमाबाद गांव के सन्यास आश्रम ढाका कुटी में महान संत श्री श्री 1008 श्री आत्मानंद पुरी जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई गयी। महाराज जी की पुण्यतिथि पर सर्वप्रथम पंडित विजयकांत शास्त्री ने विधि-विधान के साथ हवन सम्पन्न कराया। उसके उपरान्त एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गांवों और दूर-दराज क्षेत्रों से आये हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विजय एण्ड़ पार्टी द्वारा महाराजश्री की महिमा के एक से बढ़कर एक रागनी, भजन व कीर्तन प्रस्तुत किये गये, जिसने सभी का मन मोह लिया। प्रसिद्ध समाजसेवी और महाराजश्री के परम भक्तों में शुमार यशराम धामा ने बताया कि आत्मानंद पुरी जी महाराज वर्ष 1950 में इस स्थान पर आये और कुटी बनाकर रहने लगे। उस समय यहॉं पर घना जंगल था। बताया कि महाराज
Image
 खतौली विधायक मदन भैया ने विकास प्राधिकरण के अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की यूपी के जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा  के रूप नगर स्थित  निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से  दो लोगो कि दर्दनाक  मौके पर मौत व 8 लोग पुरी तरह से  घायल हो जाने के बाद मदन भैया नें मृतक परिवार को संवेदना व्यक्त कि और घायल लोगो कि  जल्द स्वास्थ्य होने कि ईश्वर से कामना कि  और  मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ  कों पत्र लिख कर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग व उनपर हत्या का मुक़दमा दर्ज करने कि माँग कि वही मदन भैया नें बताया कि ऐसे अधिकारी कि उच्च स्तर से  जांच कि जाए  खतौली विधायक मदन भैया ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी शासन को कई बार अवैध निर्माण को लेकर पत्र लिखे गए थे लेकिन  अवैध निर्माण पर आज तक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने कोई कार्यवाही नहीं कि   विधायक मदन भैया नें कहा वो  परिजनों के साथ हे लोनी कि जनता मेरा परिवार हे  सभी समलिप्त  अधिकारी पर हो कार्यवाही  मदन भैया नें पत्र के माध्यम से मुख्य्मंत्री से कहा कि लोनी के  अंदर नक्शे के विपरीत होकर भवन निर्माण किया जा रहा हे
Image
 गाजियाबाद से समाजसेवी आयुष सिंघल ने किया भोले की बारात का भव्य स्वागत *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद से समाजसेवी आयुष सिंघल ने शिव बारात का किया भव्य स्वागत पटेल नगर स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर शिव बारात पहले श्री शिव दुर्गा मंदिर पहुंची और वहां भी शिव बारात का भव्य स्वागत किया गया और उसके तत्पश्चात कई मार्गो से होती हुई शिव बारात आयुष सिंघल के घर पहुंची तभी आयुष सिंघल ने रथ पर विराजमान भोले बाबा को माला और मिठाई एवं छप्पन भोग का रोग लगाया और भोले बारात का भी भव्य स्वागत किया और नंदी पर विराजमान भोले बाबा को भी माला और मिठाई का भोग लगाया समाजसेवी आयुष सिंघल समय-समय पर समाज सेवा भी करते रहते हैं
Image
 पुरुषोत्तम नागर बने एआईसीसी सदस्य *गाजियाबाद से कपिल शर्मा*     गौतम बुध नागर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  और पीसीसी सदस्य बिशनपुरा निवासी पुरुषोत्तम नागर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC )  सदस्य चुना गया है पुरुषोत्तम नागर को एआईसीसी सदस्य चुने जाने पर सेक्टर 10 मैं पूर्व महानगर अध्यक्ष साहबुद्दीन के नेतृत्व मै कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया ।     एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर ने कहा की मुझ जैसे सामान्य पृष्ठभूमि के कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा दी गई है उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगा और हमेशा युवा,किसान,मजदूर ,महिला गरीब और दबे कुचलो की आवाज को उठाने का काम करता रहूंगा ।जिम्मेदारी दिए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी ,राहुल गांधी जी ,प्रियंका गांधी जी ,धीरज गुर्जर जी ,प्रदीप नरवाल जी और विदित चौधरी जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।       इस अवसर पर शाहबुद्दीन ,प्रमोद शर्मा ,जावेद खान,रणवीर भाटी ,जगपाल चौहान,श्याम राणा ,चांद मोहमद,परवेज ,सीमा देवी ,रीना ,अशरफ ,गीता देवी , बीरो देवी ,राहुल भड़ाना आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Image
 गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने श्री साईं गुरु मां (अवधूतन) और महंत विजय गिरी महाराज से लिया आशीर्वाद  *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा ने लिया श्री साईं गुरु मां (अवधूतन) और महंत विजय गिरी महाराज से आशीर्वाद श्री साईं गुरु मां ने वरिष्ठ पत्रकार कपिल शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया और हार्दिक शुभकामनाएं दी भविष्य में आगे ऐसे ही बढ़ते रहे ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे और यही प्रार्थना की श्री साईं गुरु वाले कपिल शर्मा के लिए और साथ में महंत विजय गिरी महाराज ने भी पत्रकार कपिल शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया और हार्दिक शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही अपनी कलम से सच्चाई लिखते रहें और आप बहुत आगे ऊंचाइयों तक अपनी कलम की ताकत से सच्चाई लिखते रहें
Image
 गाजियाबाद से हिंडन विहार स्थित बालाजी मंदिर के महंत मछंदर पुरी महाराज बृजघाट से पैदल जल लाए *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* धर्म यात्रा     महंत मछंदर पुरी हिंडन विहार गाजियाबाद जोकि धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार हिंदू राष्ट्र के समर्थन में बृजघाट से पैदल यात्रा जल लेकर आ रहे थे गाजियाबाद पहुंचते ही हजारों की तादात में हिंदुओं का सैलाब उमड़ पड़ा हर चौराहे हर मोड़ पर हिंदू उनके स्वागत के लिए खड़े रहे  जय श्री राम हर हर महादेव
Image
  पहले एसडीएम कोर्ट से जमानत होती थी आसान लेकिन कमिश्नरी में हुआ बदलाव  साहिबाबाद  थाना क्षेत्र में पति पत्नी के बीच में विवाद हुआ पति श्याम नारायण  के खिलाफ  पत्नी ने कोई तहरीर नहीं दी थाने की पुलिस ने 151 में दाखिल कर दिया! कोई बात नहीं 151 में जमानत सिंपल होती है,ऐसा पुलिस ने बताया  लेकिन ऐसा नहीं हुआ  5000 तो एक दरोगा खा गया दूसरा ! एसीपी को जमानत देने के लिए आना था वह समय पर आ नहीं पाए फिर वकील कहते रहें हम करा देते है,इतना लगेगा एक तरफ दरोगा पैसे ले गया दूसरी तरफ जमानत नही हुई 151 में यह भी सुनना बाकी रह गया था !  हासिल कुछ नहीं हुआ व्यक्ति श्याम नारायण डासना जेल पहुंच गया!,  क्योंकि  जिस एसीपी  को जमानत देनी थी वह समय पर नहीं आए ! कल फिर यही शुरू होगा महंगाई बढ़ गई दूसरा कमिश्नर प्रणाली की फीस !  कुछ दिनों पहले साहिबाबाद थाने का  एक मामला ऐसा ही आया   जमानत कोतवाली थाने से होनी थी वहां के बाबुओं ने ₹ 50 हजार की गारंटी मांगी!  वैसे आज भी  इस मामले में भी गारंटी मांगी अंग्रेजी प्रणाली आ गई  क्या-क्या कमिश्नरी न्याय देगी क्या पहले अंग्रेज भी न्याय देते थे क्या! अभी तो ट्रांस हिंडन
Image
 ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत द्वारा मनाया गया शिव जयंती महोत्सव - कार्यक्रम में जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत, गीता दीदी ने शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य से लोगों को कराया अवगत - ब्रह्ममाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए राजपाल शर्मा ने वात्सायन पैलेस और प्रवीन जैन ने जैन धर्मशाला निशुल्क उपलब्ध कराने की बात कही बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  बागपत के ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शिव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में ब्रह्ममाकुमारी मेडिटेशन सेंटर बागपत के कोर्ट रोड गली नंबर 6 स्थित सेंटर से भव्य कलश यात्रा ढोल-नगाड़ो के साथ निकाली गयी जो नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई स्वर्णकार समाज धर्मशाला पर आकर समाप्त हुई। मुख्य कार्यक्रम स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी बागपत डाॅ राजकमल यादव, सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर संजय कुमार वर्मा, केन्द्रीय विद्यालय
Image
 भाजपा नेता अजय चौहान की माता को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजली - वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चौहान पाली वालों की माता पानो देवी की तेहरवीं में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  प्रसिद्ध समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय चौहान पाली वालों की माता पानो देवी की तेहरवीं पर राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक जगत से जुड़े हजारों लोगों ने शिरकत की और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। पानो देवी की तेहरवीं पर गांव पाली में हवन का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त आयोजित शोक सभा में राजपूत विकास समिति, जिला जाट सभा बागपत, लॉयंस क्लब बागपत, सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत सहित अनेकों संस्थाओं व गणमान्य लोगों ने पानो देवी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनको महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण बताया व उनके धार्मिक व समाजसेवी कार्यो की जमकर प्रशंसा की। कहा कि पानो देवी ने समाजहित, जरूरतमंद लोगों की सहायता करना, सभी धर्मो का सम्मान करना, धार्मिक कार्यो में निस्वार्थ भाव से हर सम्भव मद्द
Image
 गाजियाबाद चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल से एक होनहार   *छात्रा शाम्भवी वर्मा*  *को मिला स्केटिंग में सेकंड प्राइस*    *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल से एक होनहार छात्र  छात्रा शाम्भवी  वर्मा  को मिला स्केटिंग में सेकंड प्राइस जोकि चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल में क्लास फोर्थ आई की छात्रा है और इस बच्चे की परफॉर्मेंस देखकर स्कूल के सभी टीचर्स एवं प्रिंसिपल बहुत ही उत्साह और बहुत ही प्रसन्न हुए इस बच्ची को स्कूल की प्रिंसिपल अनुपमा सिंह ने बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी और बधाई दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ती रहें यही मनोकामना के साथ            ‌‌छात्रा शाम्भवी वर्मा     को हार्दिक शुभकामनाएं दी प्रिंसिपल अनुपमा सिंह ने
Image
 यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट, वसुंधरा, गाजियाबाद का शुभारंभ *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* दिनांक, 15 फरवरी 2023: निरंतर 33 वर्षों से समाज को उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने के क्रम में यशोदा अस्पताल समूह ने यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ आज वसुंधरा, गाजियाबाद में किया। इस अस्पताल का शुभारंभ श्री अनुराग सिंह ठाकुर, माननीय केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल, भारत सरकार व जनरल (डॉ) वी.के. सिंह (से.नि.), माननीय केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन, भारत सरकार के कर कमलों से हुआ।  यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, डॉ रजत अरोड़ा ने गुलदस्ता देकर माननीय मुख्य अतिथि श्री अनुराग ठाकुर जी, अति-विशिष्ठ अतिथि जनरल (डॉ) वी.के. सिंह जी एवं विशिष्ठ अतिथि महंत श्री नारायण गिरी जी का अभिनंदन किया।  श्री अनुराग ठाकुर ने अपने अभिवादन में कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि 140 करोड़ भारतवासियों को स्वास्थ्य की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में यशोदा अस्पताल अपनी सेवाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को
Image
 जय दूधेश्वर महादेव फाल्गुन महाशिवरात्रि 2023 दो दिवसीय महोत्सव सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि का महापर्व बहुत धूम धाम से मानाया जायेगा जिसमें लाखों शिवभक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करके अपनी मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं , इसलिए भक्तों को शान्ति पूर्वक जलाभिषेक करके अपने निज निवास तक जाये उनको कोई कष्ट ना हो क्योंकि कि पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का मानना है हर जीव शिव है और हम सभी की जीवन यात्रा भी जीव से शिव की ओर है इसलिए सभी भक्त को कोई कष्ट ना हो इसके लिये भगवान दूधेश्वर की कृपा से समस्त समाधी वाले सिद्ध गुरमुर्तियो की कृपा आशीर्वाद से पूज्य  गुरुदेव के दिशानिर्देश में एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से साथ ही गाजियाबाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन,नगर निगम सभी के सहयोग से महाशिवरात्रि महापर्व दो दिवसीय बहुत ही सुन्दर रूप से भव्यता से मनाया ज
Image
 गाजियाबाद बीजेपी से पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीता शर्मा को कादंबरी कौशिक ने दी शादी की वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भाजपा महिला मोर्चा निवर्तमान महानगर अध्यक्ष बहन अनीता शर्मा  को शादी की वर्षगांठ पर विशेष शुभ कामनाएं प्रेषित की । कादंबरी कौशिक _सदस्य पश्चिमी क्षेत्रिय महिला मोर्चा भाजपा
Image
 गोली काड से बदनाम हुई लोनी क्या फिर से बदमाश गोली लगने के बाद आएगे  पुलिस के हाथ...  पुलिस कि 700. मीटर  दुर वाली सटीक पैर मे लग सकती हे  बदमाश के  गोली. लोनी मे गोलियों कि तड़ताडाहट.... आज फिर चीरोड़ी  मे  गूंजी जिससे आज फिर बदनाम हुई गाज़ियाबाद कि लोनी सालो से अपराध मुक्त करने मे लगी पुलिस... लेकिन आज पुलिस कों चकमा देकर फरार हुए बदमाश........  गाज़ियाबाद कि  लोनी कों एक से एक तेज तरार सीओ और कमिश्नरी लगने के बाद सीओ  कों ही फिर मिला ऐसीपी का चार्ज जिसके बाद आज अपराध से फिर हुई बदनाम हुई लोनी एनसीआर मे भी खूभ हुई  चिरोड़ी मे गोली काड कि चर्चा  ..... लोनी चोरहा फोटो चीरोड़ी मे एक ऑटो चलाक कों बदमाशों नें गोली मार दी और  फरार हो गए, इस घटना कों देख पुलिस कि और मुश्किल बदमाशो नें सोचा फरार होने से बढ़ेगी लेकिन थाना प्रभारी व  ऐसीपी नें  कई टीमें अब धर पकड़ के लिए लगाई पुलिस कर  रही प्रयास......बदमाशो कि गिरफ्तारी का शायद हो आज कल मे लोनी मे दोबारा से एनकाउंटर या फिर मुठभेड़ क्योंकि लोनी पुलिस ज़ब भी बदमाशों कों पकड़ती हे तो मीडिया कों खबर एक्सक्लूसिव चलाने कों  मिलती हे फिर जल्द मिलेगी मीडिया को
Image
 श्री श्याम लाडला परिवार के सदस्यों ने कीर्तन  का प्रथम निमंत्रण बाबा श्याम को दिया *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* श्री श्याम लाडला परिवार गाजियाबाद द्वारा आयोजित श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का प्रथम श्री श्याम फागुन महोत्सव जो कि 11 मार्च  2023 को होना निश्चित हुआ है  बाबा श्याम के कीर्तन का प्रथम निमंत्रण गणेश जी महाराज हनुमान जी महाराज एवं चुलकाना धाम में श्याम बाबा को दिया निमंत्रण देते वक्त मौजूद रहे श्री श्याम लाडला परिवार के संस्थापक विपिन शर्मा  सुधीर सिंघल जी गणेश भारद्वाज जी रोहित कुमार  निखिल गुप्ता कपिल जी एवं समस्त सदस्य मौजूद रहे
Image
 गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग - संयुक्त राज्य अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य व उनकी धर्मपत्नी निर्मल आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में की कार्यक्रम में शिरकत बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  बागपत नगर के दिल्ली रोड स्थित गोल्ड़न गेट इन्टरनेशनल स्कूल में किड्स फेस्टिवल डे बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य व उनकी धर्मपत्नी निर्मल आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। किड्स फेस्टिवल डे में छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत व सामाजिक जागरूकता पर एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर सुधीर कुमार ने अपने ताऊजी प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य के बारे में बताया कि ताऊजी महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति और एक महान शिक्षक है और हमेशा से ही उनके प्रेरणा स्रोत रहे है। कहा कि हर बच्चा प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य के महान व्यक्तित्व और जीवन से प्रेर
Image
गाजियाबाद में प्रवीन सिन्हा बड़ी मेहनत और लगन के साथ कर रहे हैं समाज सेवा *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद में कई वर्षों से समाज सेवा कर रहे प्रवीन सिन्हा बहुत ही मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य कर रहे हैं जैसे ही प्रवीन सिन्हा को दिखता है कि कोई गरीब आदमी लाचार और बेबस है तो तुरंत वहाँ पहुंच जाते हैं उनकी सेवा करने.  जितना और जैसे होता है उस तरीके से जाकर उन व्यक्तियों की सेवा करते हैं, इतना ही नहीं पिछले वाले कई वर्षों में प्रवीन सिन्हा ने लॉकडाउन में भी गरीबों की सेवा की है. ऐसे व्यक्ति को दिल से सलाम और बहुत-बहुत शुभकामनाएं. यूं तो प्रवीन जी दिल्ली के संगम विहार में निवास करते हैं, किन्तु कोई भी भौगोलिक सीमा उन्हें समाज सेवा के कार्य करने से नहीं रोक सकती. इनका यह कार्य देखते हुए सभी ने प्रवीन सिन्हा को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, ऐसे ही भविष्य में तरक्की करते रहें, ऐसे ही गरीबों की सेवा करते रहें और ऐसे ही बेसहारा और गरीब व्यक्तियों के लिए कार्य करते रहें. इन्हीं शब्दों के साथ सभी ने प्रवीन सिन्हा को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी!
Image
 संस्कारी इलेविन को 28 रन से जीत मिली  *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही अल्फा फ्रैंडसशिप लीग में संस्कारी इलेविन ने एनसीआर क्रिकेट क्लब को 28 रन से हरा दिया। संस्कारी इलेविन के 182 रन के जवाब में एनसीआर क्रिकेट क्लब 154 रन ही बना पाया। संस्कारी इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया। धु्रव चौधरी ने  74 रन, सचिन ने 43 रन व रिजवान खान ने 42 रन की पारी खेली। अंकुर पंवार ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एनसीआर क्रिकेट क्लब 18.5 ओवर में 154 रन पर आउट हो गया। ब्रजेश ने 57 रन व लकी ने 39 रन का योगदान दिया। मयंक पटवाल को 4 व मयंक जैन को 2 विकेट मिले। मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
Image
 गाजियाबाद से यशोदा अस्पताल फ्लोर इंचार्ज राखी शर्मा ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ और परम सेवा संस्थान के साथ मनाया बड़ी धूमधाम के साथ *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आज दिनांक 7/2/23 को यशोदा अस्पताल नेहरू नगर से राखी शर्मा फ्लोर इनचार्ज अपना जन्म दिन मनाने परम सेवा संस्थान पहुंची। उनके साथ उनकी सहभागी स्वीटी  भी थी।संस्थान के बच्चो के साथ केक काटा और बच्चो को मिठाई बाॅटी।राखी जी ने बच्चो को अच्छे से पढाई करने के लिए प्रेरित किया और   अपना सहयोग देने का वादा किया। संस्था उनका आभार व्यक्त करती है।
Image
 देश और सर्व समाज के हित को ध्यान में रखते हुए बनाया बजट_ रीता देओल *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* अभी हाल में ही देश का बजट सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया।और बजट आते ही पूरे देश को हवाएं गर्मा गई और विरोधी प्रार्टी और सत्ता धारियों ने इस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। विरोधी पार्टियों ने जहा अपना विरोध दिखाया वही सत्ताधारियों ने इसको जनता के हित में बताया।जब इस बात पर चर्चा समाज सेविका रीता देओल से की गई तो इन्होंने इसकी सराहना करते हुए कहा कि बजट देश के हित और सभी वर्ग के लोगो को ध्यान में रखते हुए पंचमुखी विकास के हिसाब से दिया गया है।और वो इस बजट का स्वागत करती है। उन्होंने कहा जितना जरूरी देश के लोगो की बुनियादी जरूरतें पूर्ण करना होता है उतना ही आवश्यक देश की सुरक्षा का विषय है।जिस तरह से कश्मीर के विकास के लिए एक अच्छा बजट प्रेषित किया गया है उससे देश की सुरक्षा को मजबूती के साथ साथ एक विशेष वर्ग का भला भी होगा।साथ में जिस तरह से पीएम आवास योजना और राशन वितरण योजना को बढ़ाया गया उससे कम आय के लोगो का विकास होगा।साथ ही साथ हेलाथ सेक्टर में बजट बड़ा कर देना और इनकम टैक्स में
Image
 गाजियाबाद अकबरपुर बहरामपुर मैं शराब के ठेके को लेकर दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर मेन हाईवे पर बीकानेर के सामने बुद्ध विहार के कट पर स्थित शराब का ठेका वहां के स्थानीय निवासियों के लिए सिरदर्द बन चुका है. ठेके के संचालक की तरफ से वहां पर कैंटीन की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से शराब का सेवन करने वाले लोग वहां पर खुले में ठेली पटरी वालो के पास शराब का सेवन करते हैं और बहरामपुर के बस स्टैंड को भी शराबियों ने पीने का अड्डा बनाया हुआ है. आये दिन वहां पर महिलाओं व बच्चियों पर छींटाकशी व छेड़छाड़ आम बात हो गई है. वहां के स्थानीय लोगों ने कई उच्चाधिकारियों से वीडियो सहित इसकी शिकायत की पर इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह नशेड़ीयो द्वारा आसपास के घरों के सामने और खुले में सड़क पर पेशाब करना आम बात हो गई है.  महिलाओं और बच्चियों का घर से बाहर निकलना दुर्भर हो चुका है. क्या प्रशासन कोई बड़ी दुर्घटना के होने पर ही कार्यवाही करेगा?  स्थानीय लोगों की परेशानियों को देखते हुए भ
Image
 आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पांचवी क्लास के बच्चों ने चैप्टर से रिलेटिव फंक्शन किया *कपिल शर्मा की रिपोर्ट* मध्य प्रदेश में नागदा नगर के बिरलाग्राम क्षेत्र में आदित्य बिड़ला सिनियर सेकेंडरी स्कूल जहां 5वीं क्लास के बच्चे चेप्टर से रिलेटिव फंक्शन किया गया जहां स्कूल स्टाप की तरफ से बच्चों को हर बड़े केरेक्टर जेसे मदर टेरेसा..म्हाराना प्रताप...अब्दुल कलाम आजाद। ..सावित्री बाई फुले...अहिल्या बाई जेसी महान केरेक्टर को बच्चों के द्वारा निभाया जाता है कार्य क्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षा सक्सेना रंजना राठौर..ज्योति चतुर्वेदी..गीता सिंह....पुरोहित सर सोनी सर आधी स्टाप मौजूद रहा
Image
 गाजियाबाद के दो दबंगों तरुन और वरून ने हार्ट के मरीज की सम्पत्ति पर किया अवैध रूप से कब्ज़ा *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* जी हाँ उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बावजूद की सूबे में कोई भू-माफिया,गुंडा या दबंग किसी के मकान दुकान अथवा सम्पत्ति पर अवैध कब्जा यदि करता है तो उसको कतई नही बख्शा जाएगा इसके बावजूद सूबे में दबंगों व भूमाफियाओं के हौंसले बुलन्द हैं इसका एक नज़ारा हमे देखने को मिला जब हमारी   टीम नई बस्ती मेडिकल-मार्किट गाजियाबाद पहुँची जहाँ एक तरफ पीडित संजय गोयल व्हील-चेयर पर बे-बस से नज़र आये,वहीं तरुन और वरून दोनों दबंगों ने स्थानीय दुकानदारों से व मीडियाकर्मियों से हाथापाई व गाली-गलौज की  नई बस्ती के ही स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने खुलेआम बताया कि तरुन और वरून पीडित संजय गोयल की सम्पत्ति पर कब्ज़ा करने की बुरी नियत से ये सब आडम्बर कर रहे हैं
Image
 एक परिवार को देते हैं जान से मारने की धमकी *कपिल शर्मा की रिपोर्ट* बुलंदशहर के ग्रामीण गांव   सौरामपुर जिनाई परगना मैं रहने वाले रणवीर सिंह वह उनके परिवार के साथ भाभी और भतीजे जमीन को लेकर कर रहे हैं विवाद बार-बार भतीजे रणवीर सिंह को देते हैं जान से मारने की धमकी परेशान दिन वीर सिंह और उसका परिवार लगा रहा है न्याय की गुहार पिता और भाई की मृत्यु के बाद रनवीर सिंह मैं जब अपनी भाभी और भतीजे से कहा कि मुझे मेरा हक की जमीन दे दो तो भाभी ने उनकी धर्मपत्नी मिथिलेश देवी साथ मारपीट करी और उनके भतीजे ने भी गालियां दी और अपने चाचा के साथ भी बदतमीजी की परेशान होकर रणवीर सिंह ने कोर्ट में गुहार लगाई है
Image
 गाजियाबाद की पुलिस बिना हेलमेट के चालान काट देती है और गाजियाबाद का  ही  एक पुलिसकर्मी घंटाघर पर बिना हेलमेट के बाइक चलाता आप *गाजियाबाद से कपिल शर्मा*  गाजियाबाद की पुलिस बिना हेलमेट के चालान काट देती है और गाजियाबाद के घंटाघर बाजार में एक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक चलाता हुआ दिखाई दिया कानून सिखाने वाले ही खुद कानून नहीं मानते तो आम आदमी कैसे मानेगा एक बार फिर खाकी पर दाग लगा आप देख सकते हैं इस फोटो में किस तरीके से बगैर हेलमेट की यह पुलिसकर्मी बाइक चला रहा है ना कोई हेलमेट लगा रखा है इसने कृपया इस पुलिसकर्मी के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और इसका भी उसी तरीके से चालान किया जाए जैसा कि सब आम आदमियों के चालान काटा जाता है
Image
 गाजियाबाद में रखा गया राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाराज का स्नेह मिलन समारोह *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आज राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ उत्तर प्रदेश के प्रभारी फैसल  मंसूरी ने मेरे साथ समीक्षा मीटिंग की और पसमांदा मुस्लिम स्नेह मिलन समारोह में भी हिस्सा लिया कार्यक्रम गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष समीर इदरीसी के निवास पर हुआ जिसमें बताया गया भाजपा की  केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया एवं शोषित वंचित पीड़ित पसमांदा मुसलमानों के साथ हर तरीके से खड़े रहने का वादा भी किया और पसमांदा मुस्लिम से राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ के साथ जुड़ने का आह्वान किया एवं फैसल मंसूरी ने राष्ट्रवादी मुस्लिम पसमांदा महाज़ की उत्तर प्रदेश मे चल रही गतिविधियों की जानकारी साझा की तथा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पुनः भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे दलित शोषित व पीड़ित ग़रीब आवाम के साथ भाजपा को पसमांदा मुस्लिम समुदाय के बीच भी काम करने की ज़रूरत पर बल देने के लिए धन्यवाद दिया !
Image
 कपिल शर्मा बने भारतीय मानव अधिकार जनकल्याण एसोसिएशन के मेरठ मंडल यूपी के मीडिया प्रभारी  *गाजियाबाद से कपिल शर्मा*  कपिल शर्मा बने भारतीय मानव अधिकार जन कल्याण एसोसिएशन के मेरठ मंडल यूपी के मीडिया प्रभारी वीके सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कपिल शर्मा को मेरठ मंडल यूपी का मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने पर वीके सक्सेना ने कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया और यह आशा की की संगठन को आगे बढ़ाएंगे और बहुत ही ईमानदारी के साथ अपना कार्य करेंगे साथ में सभी समिति के पदाधिकारियों ने भी कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया और कपिल शर्मा भविष्य में आगे ऐसे ही तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीमा चढ़ते रहे यही मनोकामना ओं के साथ सभी ने कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं भी दी
Image
 प्रसिद्ध समाजसेवी दीपक यादव की तेहरवीं में उमड़ा जनसैलाब - श्रद्धांजली सभा में राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हजारों लोगों ने की शिरकत - दीपक यादव जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है - डीपी यादव, पूर्व केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव की तेहरवीं पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में विभिन्न धर्मो-जातियों के हजारों लोगो ने शिरकत की और श्रद्धांजली अर्पित की। श्रद्धांजली सभा में वक्ताओं और उपस्थित लोगों ने दीपक यादव के महान व्यक्तित्व और महानता पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजली सभा में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद डीपी यादव ने बताया कि दीपक यादव जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है। बताया कि दीपक यादव सभी को एक समान नजर से देखते थे। धर्म-जाति, ऊॅच-नीच, छोटे-बड़े जैसे शब्द उनकी डिक्शनरी में थे ही नही। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर यश यादव ने बताया कि दीपक यादव के दरवाजे से कोई जरूरतमंद खाली हाथ नही गया। उनकी मृदु भाषा और मिलनसार व्यवह
Image
 मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेल  ने दी बजट पर प्रतिक्रिया *गाजियाबाद से कपिल शर्मा*  बजट मे 7 बिंदुओं पर प्राथमिकता होगी सप्त ऋषि की तरह देश का मार्गदर्शन करने वाला बजट है बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होंगी । फार्मा  रिसर्च  को बढावा दिया गयाहै खेती के लिए  20 करोड लोन का लक्ष्य   वरिष्ठ नागरिको की खाता स्कीम  की सीमा बढाई गयी महिलाओ  के सशक्तिकरण  पर  ध्यान  दिया गया है  ग्रीन फ्यूल , ग्रीन एनर्जी  को लेकर  कई  पॉलिसी  यूवा उधमियो द्वारा कृषि कोष की स्थापना की जायेगी टूरिज्म सैक्टर  को बढावा के लिए  फंड  P.M आवास योजना का बजट बढाया गया अंतोदय योजना के तहत गरीबो के लिए  मुफ्त खाधानन आपूर्ति को एक साल  के लिए बढा दिया गया विदेशी सामान  महंगा  और  देशी सामान को सस्ता  देशी बाजार को बढावा देने वाला बजट  है युवाओ को रोजगार  के अवसर  देने वाला  देश को उज्जवल भविष्य  देने वाला बजट  है विकास  को गति देने वाला बजट  है