Posts

Showing posts from March, 2022
Image
 महामंडलेश्वर पूजा माई ने किया उत्तराखंड के विधायक आदेश चौहान का भव्य स्वागत महामंडलेश्वर पूजा माई ने किया उत्तराखंड के विधायक आदेश चौहान का भव्य स्वागत पूजा माई ने विधायक आदेश चौहान को माला पटके और शॉल बुके देकर उनका किया भव्य स्वागत साथ में विधायक आदेश चौहान को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी ऐसे ही भविष्य में तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे ऐसे ही सभी की सेवा करते रहें ऐसे ही सभी के साथ मिलकर अपने कार्य को आगे बढ़ाते रहें यही मनोकामना और यही आशीर्वाद दिया पूजा माई ने विधायक आदेश चौहान को |
Image
 जूनियर हाई स्कूल भागोट की टीम ने 7-5 से जीता मैच  डीएम ने खिलाड़ियों को दी ट्रॉफी। चांदीनगर। भागोट गाँव मे मंगल पांडे स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान में चल रही डबल लीग अंडर-14 प्रतियोगिता के फाइनल मैच सोमवार को जूनियर हाई स्कूल भागोट व बागपत हाकी संघ के बीच मैच खेला गया। इस दौरान बागपत डीएम ने पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसमे भागोट के जूनियर हाई स्कूल के खिलाड़ियों ने 7-5 से मैच जीता। कोच कृपाल सिंह ने बताया की मैच बागपत हॉकी संघ व भागोट जूनियर हाई स्कूल खिलाड़ियों के बीच हुआ। जिसमे भगोट की टीम बागपत हॉकी टीम पर हावी रही। दोनो टीमो के बीच शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीएम राजकमल यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर समान्नित किया। डीएम ने खिलाड़ियों के लिए आवश्यक चीजे उपलब्ध कराने का आश्वसन भी दिया व ग्राम प्रधान को खिलाड़ियों के मैदान के लिए आवश्यक निर्देशक दिए।  मौके पर नवोदय विद्यालय के गेम इंचार्ज एसके गुप्ता, तेजपाल चौधरी, जग्गी चौधरी, हरबीर प्रधान, यतेंद्र कुमार, बेदी, लीलू प्रधान , हसमत चौधरी, बाबर चौहान, आदि मौजूद
Image
 रटौल में बुखार से बुजुर्ग की मौत चांदीनगर। नगर पंचायत रटौल में एक बुजुर्ग की बुखार के चलते मौत हो गई। म्रतक का इलाज निजी चकित्सक के यहां चल रहा था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम गया।  रटौल निवासी इबनेहसन(70) रविवार से बुखार से पीड़ित था। परिजन उसे खेकड़ा के एक निजी चकित्सक के यहां ले गए। सोमवार हालात बिगड़ने पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। शाम के समय परिजनों ने ग़मगीन माहौल में शव को सुपर्दे खाक कर दिया । ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर की मांग की है।
Image
 गाजियाबाद इंस्टीट्यूट से घर लौट रही शिक्षिका से छेड़छाड़ *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद प्रताप विहार में बी एस ए इंस्टिट्यूट से घर लौट रही शिक्षिका से की छेड़छाड़ और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश नामजद गुल्लू जोकि प्रताप विहार निवासी है पीड़ित शिक्षिका काल्पनिक का कहना है कि 2 दिन पहले वह इस्टीट्यूट से अपने घर जा रही थी और जबरन पीछे से नामजद गुल्लू अपने दोस्तों के साथ कुछ हथियार लेकर एकदम शिक्षिका पर टूट पड़ा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा यह देख कर सभी ने शिक्षिका की जान बचाई और उनको बचा कर उनके घर भेज दीया शिक्षिका का कहना है कि यह घटना उनके साथ अपराधी गुल्लू ने यह घटना 1 साल पहले भी की थी तब गुल्लू ने लड़की पक्ष पर दबाव डलवा कर फैसला करवा दिया था और यह कहा था कि अब यह घटना दोबारा नहीं होगी अपराधी गुल्लू ने यह घटना को अंजाम एक बार फिर दे दिया अब पीड़ित शिक्षिका का शासन और प्रशासन से यह कहना है कि मुझ को इंसाफ दिलाया जाए अगर मेरी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या कर लूंगी
Image
 कार की टाक्कर में घायल महिला की मौत चांदीनगर। नगर पंचायत रटौल के लहचौड़ा मार्ग पर दस दिन पूर्व पशुओ के लिए चारा लेने जा रही एक महिला को एक कार ने टाक्कर मार दी थी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रविवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया  रटौल निवासी बाबू की पत्नी साजो(50) दस दिन पूर्व पशुओ के लिए चारा लेने जा रही थी उसी दौरान जैसे ही वह रटौल-लहचौड़ा मार्ग पर पहुँची तो अचानक पीछे से एक कार ने उसे टाक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर परिजन घायल महिला को बागपत अस्पताल ले गए जहां हालात गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे मेरठ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। रविवार सुबह हालात बिगड़ने पर महिला की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने दोपहर के समय ग़मगीन माहौल में शव को सुपर्दे खाक कर दिया।
Image
 रटौल में होम्योपैथिक निशुल्क शिविर का आयोजन चांदीनगर । रटौल नगरपंचायत में रविवार एक होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गाँव व आस पास के दर्जनों मरीजो ने अपना इलाज कराया। रटौल के दिलदार चौधरी के आवास पर रविवार सुबह रटौल धर्मार्थ होम्योपैथिक क्लीनिक की डॉक्टर उपमा शर्मा के सोजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें छोटे बच्चों को नए वायरस से बनने वाली बीमारी से बचाव की दवाई दी गई। शिविर में करीब 45 मरीजो ने अपना होम्योपैथिक इलाज कराया। डॉ उपमा शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चों को वायरल व टाइफाइड बुखार से बचाव के लिए प्राथमिक उपचार की निशुल्क दवाई दी गई।  काफी मरीजो ने अपना चार्म रोग, सर्वाइकल, व बीपी आदि का इलाज कराया है। होम्योपैथिक मे काफी इलाज संभव है इससे मरीजो को कोई साइड इफेक्ट नही होते। मौके पर डॉ दिलदार चौधरी, डॉ जाकिर हसन,लेब टेक्नीशियन सोनू आदि का सहयोग रहा।
Image
 बर्दी के नशे मे चूर इंस्पेक्टर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सरकारें चाहे जितने मर्जी दावे कर ले लेकिन आज भी लड़कियाँ सुरक्षित नहीं है। देश जितनी मर्जी तरक्की कर ले लेकिन जहां नारी सुरक्षित नहीं वह देश आगे नहीं बढ़ सकता। यहाँ जनता  एक तरफ जनता की सेवा के लिए ऐसे इंस्पेक्टर को बर्दी मिल जाती है,, की बर्दी को कलंकित करते नजर आरहे ऐसे  घमण्डी इंक्पेक्टर प्रवेश कुमार,, महिला पत्रकार व उसके साथी से की अभद्रता,,,आपको बतादे की मामला अलीगढ थाने सिविललेन का है, जहाँ महिला पत्रकार ने किसी मामले को लेकर जानकारी करनी चाही तो, इंस्पेक्टर पत्रकार का नाम  सुनते ही आग बबूला होकर बत्तमीजी पर उतर आये, तेरे जैसे कितने आये कितने गये और अपनी औकात मे रह और चल निकल यहाँ से हमें किसी बारे मे बात नहीं करनी ,, एक तरफा महिला पत्रकार से ये अभद्र तरीका एक इंस्पेक्टर को शोभा नहीं देता , ज़ब एक महिला  पत्रकार लोकतंत्र का चौथा इस्तम्भ होने नाते,जानकारी करने गयी महिला पत्रकार से और उनके साथी से बत्तमीजी पर उतारू हो गये ये इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार,, तो आमजन जो बेचारे शिकायत लेकर आते है थाने उनसे किस तरीके से पेश आते होंगे
Image
 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकास भवन में मनाया गया शहीद दिवस *डीडीओ ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित* *शहीदोपरान्त सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग की गयी* *नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में विद्या निकेतन जू0 हाईस्कूल कुलवा में शहीदों को किया गया नमन* अलीगढ़ 23 मार्च 2022 ( आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वीर शहीदों को नमन करने के लिए वर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी क्रम में 23 मार्च 1931 को शहीद हुए सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को विकास भवन सभागार में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने वीर शहीदों के छवि चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तत्व एवं कृतत्व पर प्रकाश डाला गया। डीडीओ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महापुरूष सरदार भगत सिंह द्वारा हमारे भारत देश को आजादी दिलाये जाने म
Image
मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज ने अलीगढ़ में कार्डियोलॉजी ओपीडी शुरू की *यह ओपीडी हर महीने के चौथे *बुधवार  को सुबह 11 बजे से 1 तक कुमार नर्सिंग होम में संचालित होगी* अलीगढ़, 23 मार्च, 2022: देश के अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, नई दिल्ली ने आज अलीगढ़ स्थित कुमार नर्सिंग होम के साथ भागीदारी से वहां दिल की बिमारियों के लिए अपनी विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू की। यह ओपीडी सेवाएं शुरू होने से अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के सभी उम्र और सभी पृष्ठभूमि के लोगों को सर्वश्रेष्ठ इलाज और परामर्श पाने के लिए अब दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। आज से यह ओपीडी कुमार नर्सिंग होम, रामघाट रोड, अलीगढ़ में संचालित होगी और प्रत्येक महीने के चौथे बुधवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक मरीजों को सेवाएं देगी।  इससे मरीज हृदय संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी और नियमित फॉलो—अप पाने के लिए डॉक्टरों से अप्यांटमेंट मिल सकेगा। ओपीडी का उद्घाटन *मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के डॉ परनीश अरोड़ा (निदेशक- इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी)* ने किया। आम लोगों में कई तरह की एहतियाती कदम के बारे में जानकारी नहीं होने क
Image
 धार्मिक सेवा संस्थान ने शुरू किया नि:शुल्क सिलाई सेंटर एसडीएम गभाना भावना विमल ने किया शुभारंभ (अलीगढ़ मंडल ब्यूरो हेड नगमा राव) अलीगढ l कोतवाली चंडौस क्षेत्र के गांव कसेरु में बुधवार को धार्मिक सेवा संस्थान द्वारा गांव व आस,पास के गांव की महिला व बहन, बेटियों के लिए नि:शुल्क सिलाई सेंटर की शुरुआत की है l सिलाई सेंटर का एसडीएम गभाना भावना विमल ने फीता काट कर शुभारंभ किया l इस दौरान एसडीएम भावना विमल ने मौजूद महिलाओं को सम्बोधित करते हुए उनके साथ संवाद किया उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और कहां कि सभी महिला सिलाई के साथ,साथ अपनी बेटियों को अवश्य पढाये और उनको उच्च शिक्षा दिला कर मजबूत करें और महिलाओं को पर्दे से बाहर आ कर शिक्षा व समाज के हित में कार्य करने चाहिए अगर किसी महिला व अन्य को कोई किसी प्रकार की समस्या हो तों वो उनसे सीधे कार्यालय में मुलाकात करके अवश्य बताये जनता की सेवा करना ही हमारा पहला कार्य है l पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने बाले श्याम सुंदर बालाजी ने कहां की महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए और नि:शुल्क  सिलाई सेंटर की स्थापना करने बाले भूरा
Image
 सीएमओ ने किया बूथ डे का उद्घाटन अलीगढ l जनपद में 20 मार्च से चलाए जाने वाले पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत बूथ डे का उद्घाटन जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉ रेणु शर्मा द्वारा किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अस्पताल के नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के माथुर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, शरद गुप्ता,  यूनिसेफ एवं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, डॉ फरहत जमाल एवं अन्य उपस्थित थे। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा नगरीय स्वास्थ्य केंद्र ऊपरकोट, इंदिरा नगर, शाह जमाल, पुष्प विहार, के के जैन एवं भुजपुरा के बूथ का निरीक्षण किया गया। जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नोडल अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी द्वारा घर-घर भ्रमण करने वाली टीमों को निर्देशित किया गया कि वे क्षेत्र में जहां भी सर्दी खांसी जुखाम के मरीज अधिक
Image
 एंजिल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव अलीगढ l राजेंद्र नगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बड़ी धूमधाम से होली उत्सव मनाया गया जिसमें सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्रों ने एक दूसरे के साथ मिलकर होली खेली एवं आपस में गुलाल लगाया। अखिल भारतीय शिक्षा एवं अधिकारिता फाउंडेशन (ऐफी) NGO के साथ मिलकर होली उत्सव राजेंद्र नगर स्थित एंजिल प्रौद्योगिकी संस्थान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें फाउंडेशन के सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने एंजिल प्रौद्योगिकी संस्थान के सभी शिक्षकों एवं छात्रों के साथ मिलकर होली खेली एवं प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया। ऐफी एनजीओ की तरफ से सभी बच्चों को मिठाई एवं रंग वितरित किए गए एवं अपील की गई की होली पर कैमिकल वाले रंगों का उपयोग ना करें बल्कि गुलाल अथवा सिर्फ अच्छे रंगों का ही प्रयोग करें।  ऐफी फाउंडेशन की सौम्या शर्मा ने बताया कि ऐसे सभी आयोजन जिसमें सभी बच्चों की सहभागिता रहती है इनसे बच्चों के मन में उत्साह का संचार होता है और उनका मनोबल बढ़ता है। सौम्या शर्मा ने बताया कि आज होली के अवसर पर बच्
Image
 बागपत में हिन्दू-मुस्लिमों ने मिलजुलकर मनाया होली का त्यौहार  - मुस्लिम भाईयों ने हिन्दू भाईयों का मुहं मीठा कराकर एक-दूसरे को दी होली के पवित्र पावन पर्व की बधाईयां - इस कायनात को बनाने वाली महान शक्ति की इबादत करें और यथा संभव जरूरतमंद लोगों की सहायता करे - जाहिद कुरैशी बागपत, उत्तर प्रदेश। जनपद बागपत में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने हिन्दू भाईयों के साथ होली के त्यौहार की खुशियां साझा की और एक-दूसरे के गले मिलकर और मुहं मीठा कराकर होली के पवित्र पावन त्यौहार की बधाई दी। होली के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी जाहिद कुरैशी ने होली को आपसी सौहार्द का प्रमुख त्यौहार बताते हुए कहा कि इस संसार में अनेकों धर्म है और सभी का एक ही उद्देश्य है कि इस कायनात को बनाने वाली महान शक्ति की इबादत करें और यथा संभव जरूरतमंद लोगों की सहायता करे। युवा चेतना मंच बसौद के महासचिव एवं युवा समाज सेवी समीर अहमद ने कहा कि हम सभी को हर त्यौहार मिलजुलकर मनाने चाहिए, इससे हमें एक-दूसरे के बारे में जानने का अवसर मिलता है और आपस में भाईचारा बढ़ता है। प्रमुख समाज
Image
 श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकंड में हुआ होलिका दहन *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आज श्री साईं हनुमान मंदिर भागवत तिवारी चौधरी मोर गाजियाबाद में महंत विजय गिरी जी महाराज के साथ सभी कॉलोनी वासियों के साथ होलीकादहन हुआ , विशेष रूप से महाराज श्री सभी देशवासियों को होलीका दहन की शुभकामनाएं दी ,सभी के लिये कामना की जितने भी राग द्वेष सब को इस होलीका की अग्नि में जलाकर सभी शान्ति आनन्द पूर्वक मित्रवत भाईचारे से रहे ,जीवन के सभी अन्धकार को इस अग्नि में जलाकर एक नई चेतन शक्ति के साथ अपने जीवन में प्रकाश करे राष्ट्र हित में कार्य करें ,होलिका दहन में हिमांशु पराशर,आंनद ठाकुर,आलोक,दीपक,कालोनी के गड़मान्य लोग उपस्थित रहे
Image
 डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल पर काटा हंगामा (अलीगढ़ मंडल ब्यूरो नगमा राव,) डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल पर पहुंचकर हंगामा काट दिया। इतना ही नहीं डॉक्टर के केबिन में घुसकर डॉक्टर से नोकझोंक भी हो गई।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया एवं कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कार्यवाही के डर से हॉस्पिटल संचालक के द्वारा पीड़ित लोगों से माफी मांगते हुए सुलहनामा का प्रयास करता रहा। बता दे खैर कोतवाली क्षेत्र के मानपुर खुर्द गांव निवासी मजदूर हुकम सिंह अपनी पत्नी मीरा को प्रसव पीड़ा होने पर खैर कस्बे की नई तहसील मोड स्थित श्री राधे हॉस्पिटल में बीती रात्रि लेकर पहुंचा। मृतक मीरा के पति हुकुम सिंह का आरोप है कि हॉस्पिटल में ही डिलीवरी हुई उसके बाद डॉक्टरों ने मेरी पत्नी को अलीगढ़ रेफर कर दिया तब हम अलीगढ़ मरीज को लेकर पहुंचे वहां पर बिना मरिज के देखिही डॉक्टर ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया। खैर में हुई डिलीवरी के दौरान भारी लापरवाही बरती गई। जिसके चलते महिला की मौत हो गई। महिला के द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया गया। ब
Image
 खाटू श्याम की शोभायात्रा निकली अलीगढ l चंडौस कस्बे में श्याम मित्र मंडल चंडौस के नेतृत्व में खाटू श्याम के स्थापना दिवस पर शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम प्रारंभ से पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा हाथ में खाटू श्याम का झंडा निशान लेकर पूरे कस्बे का भृमण किया गया। इस दौरान भजनों की धुन पर थिरकते हुए लोगों ने बाबा श्याम के जयकारे लगाए।यात्रा में मौजूद मनोज पंडित ने बताया कि शोभा यात्रा के बाद चंडौस के रामलीला मैदान में बाबा श्याम की भव्य झांकियां व रात्रि को संकीर्तन किया जाएगा।जिसमें आचार्य पूर्णानंद पुरी व आचार्य संजीव पुरी महंत के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के पहुंचने की संभावना है।इस अवसर पर मनोज शर्मा,राजेंद्र गुप्ता,मनोज पंडित ,अमित मालिक, मुकेश गुप्ता, अंकुश गुप्ता, दिनेश कुमार अग्रवाल , योगेंद्र गोयल,राहुल मित्तल ,धर्मेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे l
Image
 तुलसी निकेतन कालोनी में पम्प का कार्य शुरू हुआ    भोपुरा की तुलसी निकेतन कालोनी का पानी निकासी पम्प का कार्य शुरू हुआ क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की तुलसी निकेतन की वर्षों पुरानी जल भराव की समस्या के समाधान हेतु बड़े पम्प चालीस एचपी के कार्य को विधिवत रूप से शुरू कराया गया उक्त कार्य को आचार संहिता से पहले उद्घाटन किया गया था  । जीडीए द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जिसकी लागत छः लाख रुपए है ।तीस वर्ष पुरानी तुलसी निकेतन के निवासियों को हमेशा जलभरव का सामना करना पड़ता था जलभराव के कारण लोगों का बहुत नुक़सान हो जाता था निवासियों की इस माँग को स्वीकार करते हुए अपने चुनाव में तुलसी निकेतन के निवासियों से जो वादा किया उसको पूरा किया है पम्प लगने के बाद लोगों को जलभराव से बहुत राहत मिलेगी ।लोगों में ख़ुशी का माहोल है सभी ने पार्षद का आभार किया । मुख्य रूप से रामकिशन ठेकेदार ,पवन बब्बर, राकेश शर्मा ,रजिंदर ,बबलू डीलर डॉक्टर कमल आनंद गौतम शोंटी ठेकेदार चंचल जितेन्दर सोनू नीरज मनीष अमित आदि उपस्थिति रही ।
Image
 जन मानव उत्थान समिति द्वारा महिला दिवस पर किया 51 महिलाओं को  गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विजय नगर गाजियाबाद में जो  महिलाएं घरेलू सहायिका जैसे प्रेस करने वाली व घरों में कार्य करने वाली व ई रिक्शा चलाने वाली 51 महिलाओं का साड़ी दे कर किया सम्मानित संस्था के इस कार्य योजना के तहत जिला सहारनपुर के जिला अध्यक्ष विनित गर्ग व उनकी टीम ने किया महिलाओं को सूट व साड़ी देकर किया सम्मानित  वही महिला दिवस के अवसर पर जिला अमृतसर में जन मानव उत्थान समिति के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह निज्जर ने महिलाओं को कपड़े व सूट देकर  किया सम्मानित ।  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष   हिमांशी शर्मा बताया कि हमारी संस्था पिछले कई वषों से महिला दिवस पर महिलाओं को सम्मानित कर रही है एवं सम्पूर्ण भारत में हमारी संस्था महिलाओं व बेटियों को उन दिनों में स्वस्थ भारत स्वस्थ बेटियां योजना के तरह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व उन दिनों में बेटियाँ व महिलाएं किस प्रकार से अपने को स्वच्छ रखे उनको सेनेट्री पेड वितरण कर रहे है । इन योजना में अभी तक एक लाख से ज्यादा 
Image
 तुलसी निकेतन कालोनी की पिछले दस दिनो बंद पड़ी सफ़ाई व्यवस्था जीडीए ने शुरू कराई  भोपुरा क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने बताया की तुलसी निकेतन जो कि जीडीए द्वारा बसाई गयी तुलसी निकेतन कालोनी है  यहाँ की सफ़ाई व्यवस्था जीडीए द्वारा कराई जाती है जो कि पिछले दस दिनो से बंद पड़ी थी उतराखंड भ्रात समिति के अध्यक्ष विजय रावत साथ हम लोग उपाध्यक्ष जीडीए व सचिव से मिलकर सारी चीज़ों को अवगत कराया तब जाकर व्यवस्था ठीक हुयी । कल से बड़े पम्प का कार्य शुरू हो जिससे कालोनी की पानी की निकासी भी शुरू हो जाएगी ।
Image
 भरत-लक्ष्मण से भी बढ़कर है बागपत के रूपक त्यागी का भाई प्रेम - सर गंगाराम हॉस्पिटल के डाक्टरों से रूपक त्यागी बोले मेरे जीवन की चिंता ना करें, भाई जीवित रहना चाहिये भले ही दोनो किड़नी भाई को लग जाये - भाई-भाई के बीच जमीन-जायदाद को हड़पने को लेकर खून-खराबे हो रहे है, ऐसे समय में रूपक त्यागी समाज, देश और विश्व के लिए एक प्रेरणा स्रोत है बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   भारतीय इतिहास में भरत-लक्ष्मण का श्रीराम जी के प्रति भाई प्रेम जग विख्यात है, लेकिन हमारे देश में अनेकों ऐसे भी उदाहरण है जो भरत-लक्ष्मण के भाई प्रेम से श्रेष्ठ माने जाते है। इसी क्रम में बागपत के बड़ा गांव निवासी रूपक त्यागी का नाम प्रमुखता से सामने आता है, जिन्होने महज 28 वर्ष की छोटी सी उम्र में अपने मरणासन स्थिति में पहुॅंच चुके भाई सोमपाल उर्फ नितिन को अपनी किडनी देकर उनके जीवन की रक्षा की। किड़नी डोनेट करने से पहले जब डाक्टरों ने रूपक त्यागी को बताया कि किड़नी डोनेट करने के दौरान और उसके बाद रूपक के जीवन को भी खतरा हो सकता है, तब रूपक त्यागी ने डाक्टरों से कहा कि आप सिर्फ भाई को बचाये एक की जगह दोनों किड़नी भी भाई को लग ज
Image
बस्ती जिले में फेंकी मिली वी वी पैट से निकलने वाली पर्चियां बस्ती :- वीवीपैट ईवीएम की पर्चियां बच्चों के लगी हाथ बच्चों ने कहा ढेर सारा मिला विधानसभा के उम्मीदवारों की पर्चीया गल्ला मंडी और पॉलिटेक्निक में फेंका गया बसपा की पर्चियां,जबकि बीबीपैड ईवीएम के साथ जमा करना होता है। बसपा के केके गौतम मौके पर पहुंचकर बनाया वीडियो हाथ में लेकर दिखाएं सबसे ज्यादा बसपा के प्रत्याशियों की फेंकी गई है पर्चियां,बसपा के उम्मीदवार कप्तानगंज के जहीर अहमद बस्ती सदर के डॉक्टर आलोक रंजन वर्मा रुधौली के अशोक कुमार महादेवा लक्ष्मीचंद खरवार सोशल मीडिया में वायरल हो रही है वीडियो पर्चियां मिलने से चुनाव में निष्पक्षता पर सन्देह हो रहा है कहीं चुनाव में तो धांधली तो नहीं हो रहा है ऐ लापरवाही है या कोई साजिश।इससे प्रशासन के ऊपर निष्पक्षता पर सन्देह उठ रहा है।ज्यादा तर कप्तानगंज विधानसभा की बताई जा रही है। अशोक कुमार संवाददाता छावनी बस्ती
Image
आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्टी के नेता भिड़े उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा नॉर्थ जोन की बैठक उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई जब बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के 48 सुभाष मोहल्ला वार्ड  से आम आदमी पार्टी की निगम पार्षदा रेखा त्यागी ने मीटिंग कक्ष की टेबल पर चढ़कर हंगामा किया और जमकर बीजेपी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्टी पार्टी के पार्षदों में जमकर हंगामा हुआ सुभाष मोहल्ला वार्ड से पार्षदा रेखा त्यागी का आरोप था कि उनके नेता विपक्ष मनोज त्यागी का हाउस टैक्स के एक अधिकारी ने हाउस मीटिंग में अपमान किया था इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनोज त्यागी और आम आदमी पार्टी के पार्षद धरने पर बैठे थे जोन के चेयरमैन प्रवेश शर्मा ने पार्षदों को भरोसा दिया था कि उसको लेकर इस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे लेकिन 15 दिन बीत जाने  के बाद भी इस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इस मुद्दे को लेकर शाहदरा जोन की मीटिंग में हंगामा हुआ आम आदमी पार्टी के पार्षद और बीजेपी के पार्षद भी एक दूसरे पर चिल्लाते नजर आए । समस्या इस तरह गंभीर हो गई की  चप्पल उठाने की नौबत तक आ ग
Image
  ऑपरेशन गंगा, यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा  भारत आने वाले भारतीयों के लिए खुशखबरी आई है।  रोमानिया में भारतीय दूतावास ने वहां से वीजा फ्री भारत आने की बात कही है। इस पर दूतावास ने बकायदा ट्वीट कर जानकारी दी है।  भारतीय दूतावास ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि यूक्रेन से निकासी के बाद रोमानिया से विशेष उड़ान लेने के लिये किसी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं है। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, '' हमें यूक्रेन से निकासी के बाद रोमानिया में अभी आश्रय लेने वाले भारतीय छात्रों से कुछ सवाल प्राप्त हुए हैं कि क्या कुछ दिनों के बाद वीजा की जरूरत के मद्देनजर वे वहां से बाहर नहीं निकल सकेंगे।'' आपको बता दें कि मौजूदा रूस-यूक्रेन के संघर्ष के बीच कई भारतीय यूक्रेन से निकलकर रोमानिया में जा रहे हैं और वहां से भारत के लिए फ्लाइट ले रहे हैं। ऐसे में वहां मौजूद कुछ भारतीयों का यह सवाल था कि क्या रोमानिया के लिए वीजा लेना होगा, इस पर रोमानिया में भारतीय दूतावास ने स्पष्टीकरण दी है। क्या कहा है दूतावास ने मामले में बोलते हुए दूतावास ने कहा, ''हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि रो