Posts

Showing posts from October, 2022
Image
 धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छठ पूजन संवाददाता ओम सुरेंद्र भाटी अपनी संतान के अच्छे स्वास्थ्य, सफलता, दीर्घायु और मनोकामना पूर्ति के लिए छठ मईया का व्रत किया जाता है  साहिबाबाद भोपुरा कुटी व पंचशील कोयल एनक्लेव पर धूमधाम से मनाया गया  छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छठ पर्व के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ माता की पूजा-अर्चना की। वजीरगंज गया के रहने वाले  धर्मेंद्र पासवान ने सूर्य को अर्घ्य दिया। बताया कि छठ का पर्व देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। यह सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व होता है।  कहा कि यह पर्व चार दिनों का होता है और आज इसका चौथा दिन है। इस पर्व पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। तीसरे दिन संध्या के समय डूबते सूर्य को और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।राहुल प्रजापति व ने बताया कि छठ माता बच्चों की रक्षा करने वाली देवी मानी जाती है। संतान के अच्छे स्वास्थ्य, सफलता, दीर्घायु और मनोकामना पूर्ति के लिए छठ मईया का व्रत किया जाता है। आदेश कुमार ने बताया कि शिशु के जन्म के छह दिनों बा
Image
 बिहार युवा छठ पूजा समिति कुटी मंदिर छठ घाट पर भव्य छठ पूजा पर्व मनाया जा रहा है :राहुल शाह पूरे देश भर में छठ पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ऐसे में कुटी कृष्ण विहार वार्ड नं 29 भौपुरा गाजियाबाद,मे बिहार युवा छठ पूजा समिति कुटी मंदिर छठ घाट पर भव्य छठ पूजा पर्व मनाया जा रहा है हालांकि समिति के पदाधिकारियों का कहना है छठ पर्व हमारे लिए बहुत ही सुंदर पर्व होता है और इस पर्व को हम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, बिहार छठ पूजा समिति कुटी मंदिर छठ घाट के कार्यक्रम में रविंद्र  मलिक,सरोवर आचार्य,लाल चंद ठेकेदार,ओमेंद्र कसाना(डब्बी पहलवान) रंजीत शाह, राहुल शाह, ललित शर्मा ,धर्मेंद्र पासवान कुशवाहा जी अरविंद जी,सीता राम पटेल, राजकिशोर शाह,लखन शाह,शम्भू सिंह, जितेंद्र पटेल रोहित चंदन झा, रोहित चौहान,सुनील शाह,राय मोहन आदि लोग उपस्थित हैं
Image
 थाना बना अखाड़ा सिपाही संग पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, गैर हाजिरी की लिखी थी रपट पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी हमेशा चर्चाओं में रहने वाली कानपुर पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में उस समय आ गई जब एक थाना पुलिसकर्मियों के बीच हुई जंग का अखाड़ा बन गया। दरअसल गैर हाजिरी की रपट लिखने पर सिपाही मुंशी और कई अन्य पुलिसकर्मियों के बीच पहले बहसबाजी हुई, जो बाद में जमकर मारपीट पर आ गई। मामले में एसपी ने संज्ञान लेते हुए विवाद करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। जिससे वह थाने में उत्पात मचाने लगा और पुलिसकर्मियों को हटवाने की धमकी देने लगा। एसपी ने इस पूरी घटना की जांच सीओ घाटमपुर को सौंपी है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि सिपाही पर बड़ी कार्रवाई संभव है। यह था मामला मूलरूप से बकेवर, इटावा के रहने वाले सिपाही जयवीर सिंह की तैनाती सचेंडी थाने में थी। दरअसल उसपर यहां कई तरह के विवाद व आरोप लगे के बाद एक महीने पहला उसका तबादला साढ़ थाने में कर दिया गया था। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही कई बार गैर हाजिर हो गया था। थाने के मुंशी ने उसकी 2 बार रपट लिख दी। जिसकी वजह से
Image
 गाजियाबाद वार्ड नंबर 33 से भाजपा नेत्री प्रेमलता कोरी अपने  वार्ड सेठों की दावेदारी *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद से वार्ड 33 से भाजपा नेत्री शहर मंडल से मंत्री प्रेमलता कोरी ने अपने वार्ड से दावेदारी ठोक दी है प्रेमलता कई वर्षों से भाजपा में कार्यरत हैं और बहुत ही मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य कर रही हैं साथ साथ में भाजपा में भी कई महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया है इन्होंने और साथ में समाज सेवा भी करते हैं दिन-ब-दिन गरीब व्यक्तियों को भी बहुत मदद करती हैं 20 साल से भाजपा में कार्यरत प्रेमलता कोरी बहुत बढ़िया काम कर रही है भाजपा में समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करती हैं मुझको आने वाले निष्कासित चुनाव में भारी मतों से विजई बनाएं और आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील करती हूं कि आप सब का सहयोग मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा 
Image
 शादी का झांसा देकर युवती से 6.67 लाख रुपये ठगे गाजियाबाद क्रासिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी की रहने वाली युवती से वैवाहिक साइट पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शातिरों ने 6.67 लाख रुपये ठग लिए। शातिर ने खुद को यूएसए से बताया और नाटो में चिकित्सक बताया। काफी दिन तक बातचीत करने के बाद शातिर ने युवती से नौकरी छोड़कर भारत आकर मिलने की बात कहकर झांसे में ले लिया। इसके बाद खाते से रुपये न निकाल पाने और एयरपोर्ट पर पकड़े जाने की बात कहकर युवती से रुपये ले लिए। ठगी का पता चलने पर युवती ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि उनके पास 25 अक्तूबर को एक वैवाहिक साइट पर आयुषि फानिड्रा नाम से रिक्वेस्ट आई। ऋषि ईशान नाम के व्यक्ति ने अपने को आयुषि फानिड्रा का पिता बताया और बेटे की शादी की बात करने लगा। आयुषि फानिड्रा ने व्हाट्सएप नंबर से उनसे बात करने शुरू कर दिया। आयुषि ने बताया कि उसके पिता भारत और मां मैक्सिको से हैं और उनका जन्म यूएसए में हुआ है। उसने कहा कि वह नाटो से इस्तीफा दे रहा है और खाते के पैसे नहीं निकल पा रहा है। भारत आने के लिए पैसों की जरुरत पड़ेगी। उसके कहने पर य
Image
 शराब के नशे में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने रेता अपना गला गाजियाबाद  साहिबाबाद। लिंक रोड थाना क्षेत्र के महाराजपुर में बुधवार रात करीब 12:45 बजे शराब के नशे में पत्नी से झगड़े में पति गजेंद्र ने चाकू से अपना गला रेत लिया। लहूलुहान अवस्था में पत्नी और पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला गजेंद्र (36) यहां महाराजपुर गांव में पाल भवन के पास किराए पर पत्नी मुन्नी के साथ रहता है। घर में बेटा-बेटी और एक साला भी है। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। लिंक रोड थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि गजेंद्र ने बुधवार रात से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। इससे वह अधिक नशे में हो गया। रात 12:45 बजे मुन्नी ने उसे शराब पीने के लिए मना किया तो वह शराब लाने के लिए और पैसे मांगने लगा। इस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच नौबत मार-पिटाई तक आ गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कराया तो वह दूसरे कमरे में चला गया वहां खुद को बंद कर लिया। देर रात तक वह बाहर नहीं आया तो मुन्नी और अन्य परिवारजन को शक
Image
हिंदू रक्षा दल ने किया लोनी कोतवाली  एस.एच.ओ अजय चौधरी का सम्मान लोनी में गौकशी करने वाले इरशाद उर्फ सोनू को थाना लोनी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार।मुठभेड़ में गोली खाने के बाद आरोपी इरशाद को याद आया "गाय हमारी माता है,  हिंदू रक्षा दल नगर टीम ने इस महान कार्य के लिए एस.एच.ओ श्री अजय चौधरी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया हिंदू रक्षा दल ने एसएचओ अजय चौधरी जी और रूप नगर चौकी प्रभारी अखिलेश उपाध्याय जी को माला तथा भगवा पटका पहनाकर सम्मानित भी किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक पीलवान जिला संयोजक सुमित सूद क्षेत्रीय सह प्रमुख राहुल भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष सनी राठौर नगर युवा मोर्चा प्रमुख सौरव बजरंगी नगर युवा मोर्चा सत्संग प्रमुख गौरव भारद्वाज, विधानसभा अध्यक्ष हरीश नागर, प्रमुख सदस्य राहुल कौशिक, जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सोनू सेन, जिला युवा मोर्चा संयोजक योगेश कश्यप, आदि बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे
Image
 गाजियाबाद से पत्रकार कपिल शर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीया अपना आशीर्वाद और दिवाली के पर्व पर दी एक सप्रेम भेंट *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद से पत्रकार कपिल शर्मा को दीपावली के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आशीर्वाद दिया  और दिवाली के पावन पर्व पर एक सप्रेम भेट भी कपिल शर्मा को दी कपिल शर्मा की मेहनत और लगन देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार कपिल शर्मा को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द आपको और सफलताएं मिलेंगी और सरकारी योजनाओं का भी आप लाभ उठा पाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार कपिल शर्मा को शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया
Image
गाजियाबाद शिव दुर्गा समिति ने बड़ी धूमधाम से मनाई गोवर्धन की पूजा *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद पटेल नगर  डबल स्टोरी स्थित श्री शिव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गोवर्धन पूजा का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।  गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में  सैकड़ों भक्तों ने भजन कीर्तन करते हुए गिरिराज महाराज के महिमा का गुण गान किया और अनेको व्यंजन से गिरिराज जी को भोग लगाया गया। मन्दिर समिती के प्रधान ने बताया कि गोवर्धन पूजा का पावन पर्व प्रत्येक वर्ष बड़ी ही धूम धाम से मनाया जाता है और संकीर्तन के उपरान्त भंडारे का अयोजन भी किया जाता है  समिति ने गोर्वधन पूजा के उपलक्ष में मन्दिर में आए सैकड़ों भक्तों का हृदय से आभार व्यक्त किए।
Image
  रिटायर दारोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, होटल में पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में दिल्ली पुलिस के रिटायर दरोगा के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बीच सड़क पर उसे बुरी तरह पीटा और फिर ईंट से सिर कुचल दिया। इस सनसनीखेज घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वरुण सड़क पर पड़ा हुआ है और दूसरा व्यक्ति उस पर ईंटों से हमला कर रहा है। ये वीडियो वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने बनाया। जिसके बाद उसे वायरल कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मामला वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है जिसके हिसाब से पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लोनी रोड पर मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी। पता चला कि ओप्स किचन के सामने दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष के 35 वर्षीय वरुण को पीटा। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।  एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच
Image
 सेंटोर फार्मा  कंपनी ने किया डॉक्टर बीपी त्यागी को दिवाली विश *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* सेंटोर फार्मा कंपनी ने किया डॉक्टर बीपी त्यागी को दिवाली विश सेंटोर फार्मा कंपनी ने सभी गाजियाबाद क्षेत्र वासियों को और डॉक्टरों को धनतेरस दिवाली गोवर्धन एवं भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी को तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई और गिफ्ट देकर सम्मानित किया और कंपनी के ओनर ए के हाडा ने भी सभी डॉक्टरों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और कंपनी के एंप्लॉय गुलशन वीर ने भी सभी डॉक्टरों को और गाजियाबाद क्षेत्रवासियों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी
Image
 जेवर एयरपोर्ट का नाम मुलायम सिंह यादव एयरपोर्ट रखा जाये - दीपक यादव - अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अध्यक्ष दीपक यादव ने जेवर एयरपोर्ट और हिंड़न एयरपोर्ट का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने की मांग की बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अध्यक्ष दीपक यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव को सदी का महान महापुरूष बताते हुए जेवर एयरपोर्ट और हिंड़न एयरपोर्ट का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने की बात कही। दीपक यादव ने कहा कि मुलायम सिंह जैसी शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है। बताया कि मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे। वह आठ बार विधान सभा के सदस्य, सहकारिता और पशुपालन मंत्री, विधान परिषद के सदस्य, विधान परिषद में विपक्ष के नेता, विधान सभा में विपक्ष के नेता, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री रहे। मुलायम सिंह यादव ने सम्पूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों, देश व उत्तर प्रदेश की जनता के हितों के लिए कार्य किया। कहा कि मुलायम
Image
सफाई कर्मचारियों का वेतन दिलाने के संबंध मे महोदय आपको अवगत कराना है जनपद गाजियाबाद लोनी नगर पालिका सफाई कर्मचारियों को समय पर उनका वेतन ना मिलने के कारण बाल्मीकि जयंती दिवाली गोवर्धन भैया दूज आदि त्योहार सैलरी ना मिलने के कारण नहीं मना पा रहे पहाड़ जैसी समस्याएं उनके सामने खड़ी है अधिकांश बाल्मीकि सफाई कर्मचारी कर्ज लेकर अपने त्योहार और बच्चों का लालन पालन कर रहे हैं उनकी आय का स्रोत सफाई वेतन है वह भी समय पर नहीं मिलने के कारण राशन दुकानदार लोगों से कर्ज लेकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार में करोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों को यूं तो सम्मान सत्कार पीएम मोदी के द्वारा सफाई कर्मचारियों का पैर धो कर दिया गया है सफाई कर्मचारियों के द्वारा पूरे लोनी नगर को बगैर रुके बगैर थके धूप बरसात किसी भी त्योहार में कोई छुट्टी ना होने के कारण भी अपनी जिम्मेदारी को संभाले हुए हैं ऐसे में उनकी तनखा समय पर ना मिलने के कारण वह अपना आने वाले त्यौहार ना मनाने के लिए मजबूर हैं अतः आपसे विनम्र आग्रह है इस प्रकरण को अपनी संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को आदेशित करने की क
Image
 प्रसिद्ध जैन संत सरस्वती माताजी के जन्मदिन की सभी तैयारियां पूर्ण - 16 अक्टूबर दिन रविवार को उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी का 56 वां जन्मदिन खेकड़ा में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा - गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के जन्मदिन के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण और जैन धर्म से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां रहेंगी उपस्थित  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। उत्तर भारत के प्रसिद्ध जैन संतों में शुमार गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी का 56 वां जन्मदिन 16 अक्टूबर दिन रविवार को जनपद बागपत के खेकड़ा नगर में बड़ी ही भव्यता के साथ मनाया जायेगा। खेकड़ा से बड़ागांव वाली रोड़ की रेलवे क्रांसिंग के निकट स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती धाम में इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण और जैन धर्म से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहेंगी। गणिनी आर्यिका श्री 105 सरस्वती माताजी के जन्मदिन के दिन धाम में माँ पद्मावती जी की भक्तिमय आराधना की जायेगी, जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार जैन साहिब म्यूजिकल ग्रुप, साक्षी संदीप साहनी, मयूर जैन
Image
 गाजियाबाद में अब लोगों ने खुद हथियार उठाना शुरू कर दिया है  गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में सुबह करीब 4:30 बजे बदमाशों ने एक घर में घुसने करने की कोशिश की। मकान मालिक ने आहट सुनकर बदमाशों पर फायरिंग कर दी जिसमें बदमाश की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची है पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके के जावली रोड में योगेंद्र मावी रहते हैं जो पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं सुबह करीब 4:30 बजे के आसपास इनके परिजनों का कहना है कि आधा दर्जन बदमाश बांस के जरिए घर में घुस गए। आहट होने पर योगेंद्र जग गया और उसने से अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया। फायरिंग की आवाज सुनकर बाकी बदमाश भाग गए लेकिन एक बदमाश को गोली लग गई जिस की मौके पर ही मौत हो गई । बाइट ऋषि योगेंद्र का बड़ा भाई  उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाश के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके पहचान की कोशिश की जा रही है  बाइट मुनिराज जी एसएसपी गाजियाबाद  आपको बता दें कि गाजियाबाद में लगातार लूट डकैती हत्या जैसी वारदात से ब
Image
 बागपत के हलालपुर में स्थित है बाबा मोहनराम का दिव्य धाम - बाबा मोहनराम जी की दिव्य ज्योति सहित अनेकों देवी-देवताओं की सुन्दर प्रतिमाओं से सुसज्जित इस मंदिर में हर वर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में पहुॅंचते है श्रद्धालुगण - पीठाधिपति भगवान वेद व्यास धर्मपीठ अखंड़ भूमण्ड़लाधीश्वर धर्मचक्रवर्ती अनन्त श्री विभूषित जगदगुरू वल्लभाचार्य महाप्रभु वैद्यराज डाक्टर तेजबीर सिंह खोखर ने धाम के निर्माण में निभायी अहम भूमिका बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के हलालपुर गांव में स्थित बाबा मोहनराम जी के धाम की गिनती दिल्ली एनसीआर के प्रमुख तीर्थ स्थलों में की जाती है। बाबा मोहनराम जी के इस धाम में हर वर्ष लाखों की संख्या में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण पहुॅंचते है और बाबा की पूजा-अर्चना करते है। धाम के परिसर में बाबा मोहनराम जी की दिव्य ज्योति सहित अनेकों देवी-देवताओं की सुन्दर प्रतिमाएं विराजमान है जो हर किसी का मन मोह लेती है। बताया जाता है कि बाबा मोहनराम ने अपने परम भक्त डाक्टर तेजबीर सिंह खोखर को दर्शन देकर महर्षि वेद व्यास जी के इस पवित्र आश्रम स्थल पर बाबा का मन्दिर बनान
Image
 ईश्वर मावी ने बताया कि जब नेताजी ने कहा कि अब मुझे आप लोगों से पूछ कर जाना पड़ेगा कि किसके यहां जाना है और किसके यहां नहीं भाजपा नेता ईश्वर मावी ने मुलायम सिंह यादव  से जुड़ी हुई यादों को हमसे साझा करते हुए बताया कि जब वह समाजवादी पार्टी में थे तो नेताजी को उनके यहाँ भांजे के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने के लिए 15 मार्च 2003 को लोनी आना था इस बात की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय नेता उन्हें मेरे यहां आने से रोकने के लिए नेताजी के दिल्ली स्थित कृष्णा मेनन आवास पर पहुंच गए और उनसे अपना कार्यक्रम बदलने का अनुरोध किया उनकी इस बात पर नेताजी बहुत नाराज हुए और उनसे कहा कि अब मुझे आप लोगों से पूछ कर जाना पड़ेगा कि मुझे किसके यहाँ जाना है और किसके यहाँ नहीं। नेताजी ने उन नेताओं से कहा कि आप सभी ईश्वर मावी के यहां पहुंचो मैं भी पहुंच रहा हूं इतना सुनते ही वह सभी नेता सकपका गए उन्होंने अपनी बात कटते देख कर कहा कि ठीक है नेताजी हम चल रहे हैं पर आपकी गाड़ियाँ हमारे पीछे चलेंगी नेताजी ने उनसे कहा कि नहीं हम वहां से चलेंगे जहां से ईश्वर मावी लेकर चलेगा और फिर नेताजी ने मुझसे कहा क
Image
नेताजी का रिश्ता कार्यकर्ता के साथ पिता और पुत्र के जैसा था:- ईश्वर मावी भाजपा नेता ईश्वर मावी ने अपने बयान में कहा कि नेताजी का रिश्ता कार्यकर्ता के साथ पिता और पुत्र के रिश्ते जैसा था उन्होंने आगे कहा कि अब शायद ही श्री मुलायम सिंह यादव जी जैसा धरती पुत्र धरती पर आये। भाजपा नेता ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद देश में किसी को नेताजी कहा गया तो वह केवल श्री मुलायम सिंह जी को कहा गया उन्होंने कहा कि नेताजी का निधन उनकी व्यक्तिगत क्षति है।
Image
 मुलायम सिंह यादव का निधन देश व समाज को अपूर्णीय क्षति : अभयवीर बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभयवीर यादव ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके निधन को देश व समाज के लिये अपूर्णीय क्षति बताया। अभयवीर यादव ने मुलायम सिंह यादव के साथ बिताये हुए पलों को याद किया और उनकी कुछ बातें साझा की। बताया कि नेताजी से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उसके बाद समाजवादी पार्टी की सदस्यता  नेता जी ने बागपत के सराय में उन्हें वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में दिलायी। वर्ष 2012 मे नेता जी के कहने पर दिल्ली से बागपत(बालैनी) तक उन्होंने समाजवादी साइकिल यात्रा का भव्य आयोजन किया। वर्ष 2014 में नेताजी के आदेश पर केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में उन्होंने संसद भवन का घेराव किया। नेतृत्वकर्ता के रूप में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ  उन्हें थाने में बंद कर दिया गया। जिसके बाद स्वंय नेता जी के कहने पर उन्हें थाने से छोडा गया। मीटिंग के बाद बालैनी स्थित आवास पर नेताजी का आना हुआ। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव मे लोकसभा प्र
Image
 दीपक यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख - अखिल भारतीय यादव महासभा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव ने मुलायम सिंह यादव को बताया ईश्वर का भेजा हुआ अनमोल उपहार  बागपत/नई दिल्ली। विवेक जैन। अखिल भारतीय यादव महासभा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष व जनपद बागपत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक यादव ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होने मुलायम सिंह यादव को ईश्वर का भेजा हुआ अनमोल उपहार बताया और उनके मिलनसार व्यवहार और शानदार व्यक्तित्व की प्रशंसा की। बताया कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े व्यक्ति थे। मुलायम सिंह यादव ने सम्पूर्ण जीवन किसानों, मजदूरों के हितों के लिए लड़ाई लड़ी। उत्तर प्रदेश के अनेकों बार मुख्यमंत्री से लेकर देश के रक्षा मंत्री तक का शानदार सफर तय किया। देश में विभिन्न धर्मो के लोगों में आपसी सौहार्द कायम करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। भले ही वह राजनीति के उच्च पदों पर आसीन रहे हो बाबजूद इसके उनमें नाममात्र का घमंड़ और अहंकार नही था। उन्होंने सर्वोच्च जीवन देश के लोगों के लिए व देशहित में कार्य किया। कहा कि यादव समाज को मुलायम सिंह यादव ने
Image
 मुलायम सिंह यादव साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल थे - अंकुर जैन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सपा बड़़ौत नगर अध्यक्ष और प्रमुख समाज सेवी अंकुर जैन ने अपूर्णिय क्षति बताया। कहा कि मुलायम सिंह साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल थे। मुलायम सिंह यादव एक पढ़े-लिखें उच्च कोटि के राजनीतिज्ञ थे। अंकुर जैन ने बताया कि मुलायम सिंह यादव ने आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में एमए की डिग्री हासिल की थी और उसके बाद प्रवक्ता के रूप में इंटर कॉलिज में कार्य किया। उन्होंने समाज में धर्म के नाम पर लोगों में बढ़ती दूरियों को मिटाने, जरूरतमंद लोगों की सहायता और समाज के दबे-कुचले लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राजनीति में उतरने का फैसला किया। उनके व्यक्तितत्व और व्यवहार ने लोगों का दिल जीतना शुरू किया और जल्द ही वह देश ही नही विश्वपटल पर एक बड़े धर्मनिरपेक्ष नेता का दर्जा हासिल करने में सफल रहे। उत्तर प्रदेश की जनता ने भी मुलायम सिंह यादव को आठ बार विधान सभा के सदस्य व सांसद के रूप में जीताकर उन
Image
 डॉक्टर साहेब मैंने सुबह क्या खाया था *सिक्योरिटी गार्डों के स्वास्थ्य परीक्षण में पाए गये एंजाइटी के लक्षण* *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आज राजनगर एक्सटेंशन की KW श्रीष्टि   में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।अवेकनिंग इंडिया की मदद से हर्ष ई न टी हॉस्पिटल ने डॉ माधव के क्लिनिक (शिवनेश होमियो क्लिनिक) पर इस शिविर का आयोजन किया गया इसमें दो ख़ास बीमारी देखने को मिली एक तो जीतने भी गार्ड थे उन्मे भूलने के लक्षण पाए गये ,जैसे आज मैंने सुबह नास्ते में क्या खाया ये याद न होना  इसको एमनेशिया बोलते है । इसका कारण आजकल गार्ड के उप्पर लगातार हमले हो सकते है । कुछ गार्ड्स में एंजाइटी के लक्षण भी पाये गये । नोएडा में लगातार अनेकों सोसाइटीज में हमले के जो वीडियोज़ आ रहे है उससे गार्ड दहसत में है की कही कोई उनको प्रताड़ित न करे । आये दिन इस तरह की घटनाएँ उनके मानसिक रोग का कारण हो सकता है । दूसरा येलो फंगस काफ़ी मरिजो के कान में पाया गया । कोविड के बाद इम्युनिटी कम होने से येलो फंगस होता है , उसके साथ बरसात की वजह से नमी भी इसका एक कारण हो सकता है । खांसी,सर्दी,ज़ुकाम , बुख़ार, गला ख़रा
Image
 स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ बालाजी का भव्य जागरण - जिलाधिकारी बागपत डॉ राजकमल यादव और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत - दिल्ली, राजस्थान व वृंदावन से आये कलाकारों ने एक बढ़कर एक भजन गाकर व सुंदर झांकी निकालकर जीता सभी का मन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत शहर की स्वर्णकार धर्मशाला में बालाजी का भव्य जागरण आयोजित किया गया। बालाजी के जागरण में जनपद बागपत के जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने मुख्य अतिथि व वीरेन्द्र राणा उप चेयरमैन बागपत कॉपरेटिव शुगर मिल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर दिल्ली, राजस्थान व वृंदावन से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर व सुंदर-सुंदर झांकी निकालकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रसिद्ध समाजसेवी ललित माधव दास ने बताया कि हर वर्ष श्री बालाजी सेवा संगठन द्वारा बालाजी का यह भव्य जागरण नगर के कोर्ट रोड़ पर आयोजित किया जाता था, लेकिन लगातार चल रही बारीश के कारण इसकों स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित किया गया। प्रमुख समाजसेवी प्रकाश चौधरी और अमित चंदौरिया ने बताया कि श्री ब
Image
 मकान गिरने से 4 लोगों की मौत 3 घायल गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र की  बबलू गार्डन कॉलोनी में  मकान में गैस सिलेंडर फट गया जिसके बाद दो मंजिला मकान भरभरा कर नीचे गिर गया। मकान मुनीर नामक शख्स के बताया जा रहा है जिस समय हादसा हुआ मकान में 7 लोग थे और सभी बच्चियां या महिला थी हादसे में 24 वर्ष की रुकैया 15 वर्ष की सानिया और 10 महीने की इनायत की मौत हो गई है वहीं महराज शबनूर बेबी और अयान यह घायल है फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग मलबे को हटाने में जुटा है कि कहीं और कोई इसमें दबा हुआ ना हो  मकान में मौजूद महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए सूचना पर मौके पर पहुंची थाना लोनी पुलिस दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मकान से घायल अवस्था में 7 लोगों को निकाला जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चा और 2 बड़े है। वही मकान में  अभी कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पुलिस, प्रसाशन और दमकल के लोग भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य पुलिस प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। जेसीबी से पूरा मलबा खंगाला जा रहा है।
Image
 पुलिस ने मौत से पहले की मौत की पुष्टि कर दी गाजियाबाद में एक मकान में एलईडी फट गई। एलईडी फटने से 16 वर्ष के बच्चे ओमेंद्र की मौत हो गई। वही उसकी मां और उसका दोस्त  घायल हो गया। धमाका इतना जबरदस्त हुआ छत की गाटर पटिया तक उखड़ गए। इस धमाके से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।  गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के हर्ष विहार सेकंड कॉलोनी में यह हादसा हुआ। यहां एक मकान की दूसरी मंजिल पर ओमेंद्र अपने दोस्त करण के साथ था। साथ में ही उसकी मां भी थी। तभी अचानक दीवार पर लगी एलईडी फट गई। एलईडीकिस कारण से फटी पुलिस   इसकी जांच कर रही है। लेकिन हादसा इतना भयानक था की ना सिर्फ पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई बल्कि आसपास के मकानों में भी दहशत का माहौल हो गया।  बाइट मोनिका उसी घर में रहने वाली  बाइट विनीता पड़ोसी महिला  ओमेंद्र को बेहद गंभीर हालत में गुरु तेग बहादुर अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। वही करन और ओमेंद्र की मां का इलाज चल रहा है। पुलिस मानकर चल रही है कि एलईडी फटने से हादसा हुआ है पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है  बाईट ज्ञानेंद्र सिंह एसपी सिटी सेकंड गाजियाबाद  अब देखना होगा कि पुलिस क
Image
 बालाजी रामलीला में रावण-मेघनाथ और अंगद संवाद बना आकर्षण का केन्द्र बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के खेकड़ा नगर में चल रही श्री बालाजी रामलीला में राम का अंगद को रावण के दरबार में भेजने से लेकर संजीवनी बूटी से लक्ष्मण की मूर्छा भंग करने तक का भव्य मंचन हुआ। रामलीला मंचन का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी सुधीर धामा, मनीष जैन, सोनू वर्मा, खेकड़ा के एसएचओ डीके त्यागी ने श्रीराम की आरती से किया। रामलीला में राम-सुग्रीव द्वारा अंगद को लंका भेजना, अंगद द्वारा राम का संदेश रावण को देना, अंगद द्वारा पैर जमाकर लंका के शूरवीरों को चेतावनी देना, रावण-राम की सेनाओं का युद्ध आरम्भ होना, मेघनाथ द्वारा ब्रहमास्त्र का प्रयोग कर लक्ष्मण को मूर्छित करना, हनुमान का संजीवनी लेने जाना, हनुमान-कालनेमी युद्ध, संजीवनी बूटी से सुशैन बैद्य द्वारा लक्ष्मण की मूर्छा भंग करने तक का धार्मिक शिक्षाओं से ओतप्रोत सुन्दर नाटय रामलीला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री बालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान नितिन जैन, डायरेक्टर राजेश शर्मा, उप प्रधान नरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, अंकित जैन, सचिव प्रवीण
Image
ईश्वर मावी ने किया लाल बाग कालोनी में रामलीला का उदघाटन भगवान श्रीराम का चरित्र है अनुकरणीय: ईश्वर मावी लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व भाजपा नेता ईश्वर मावी ने नगर पालिका क्षेत्र की लाल बाग कालोनी में चल रही श्रीरामलीला में पहुँच कर शूपर्णखा मंचन का शुभारंभ किया। भाजपा नेता ईश्वर मावी के रामलीला स्थल पहुंचने पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ज्ञानेन्द्र मावी ने बैज लगाकर उनका स्वागत किया। रामलीला के मंच पर ठेकेदार जीतराम मावी, विपिन त्यागी, रवि त्यागी, वीरेंद्र शर्मा, गजेंद्र गुप्ता, मास्टर अक्षय यादव, सोनू पोसवाल व रमेश चौधरी आदि ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीराम दरबार, भगवा शाल और मेडल भेंट कर सम्मानित किया। श्रीरामलीला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि हमें भगवान श्रीराम के जीवन से बहुत कुछ सीखने और समझने का मौक़ा मिलता है, भगवान श्रीराम का चरित्र मानव कल्याण के लिये अनुकरणीय है। इस अवसर पर भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन डाक्टर विनोद बंसल, कृष्ण बंसल, जितेंद्र भाटी, अशोक भाटी, अमित धामा, गौरव धामा, आकाश मुखिया, रवि मावी, राहुल बैसोया
Image
 रामलीला देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़ बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। श्री धार्मिक राम लीला खेकड़ा में डॉ अभिषेक शर्मा, शानू धामा, सलील त्रिपाठी, सचिन धामा, पिंकी धामा व शरद कौशिक ने श्री राम आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला में हनुमान सुग्रीव मिलन व बाली वध की लीला समेत कई मंचन किये गये। रामलीला देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने रामलीला की खूब सराहना की। रामलीला में राम की भूमिका में अनुराग, लक्ष्मण गौरव, सीता राजा खान, प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री पुष्पेंद्र शर्मा, डायरेक्टर नरेश शर्मा, तरुण गुप्ता, नेतराम, विक्रांत, जतिन, जयंत, हेमंत, धीरज, नवाब  सिंह, अरुण धामा आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।
Image
 करतार सिंह आर्य को लोकपाल गुप्ता सम्मान से किया गया सम्मानित - समाज में अच्छे संस्कारों के प्रचार-प्रसार व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए करतार सिंह आर्य को किया गया सम्मानित - संयुक्त परिवार के प्रबल समर्थक माने जाने वाले करतार सिंह आर्य के घर में 1962 से प्रतिदिन होता है यज्ञ का आयोजन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के प्रसिद्ध समाजसेवी करतार सिंह आर्य को समाज में अच्छे संस्कारों के प्रचार-प्रसार व सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया गया। लोकपाल गुप्ता सम्मान रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की जहाज निर्माण कम्पनी माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले लोगों और विशिष्ट प्रतिभाओं को प्रदान किया जाता है। सौरभ गुप्ता ने बताया कि वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय करतार सिंह आर्य के पिता सूरत सिंह ठेकेदार ने ब्रहमणान पूटठी गांव में स्थित अपने आवास में देश की रक्षा के लिए यज्ञ का आयोजन किया था। बताया कि उस समय जो यज्ञ सूरत सिंह ठेकेदार के घर में देश की रक्षा
Image
 गाजियाबाद वार्ड 51 भाजपा से सरिता यादव ने ठोकी दावेदारी   गाजियाबाद  वार्ड 51 से सरिता यादव ने ठोकी दावेदारी भाजपा में कई वर्षों से कार्य कर रही है और बहुत ही मेहनत और लगन के साथ महिलाओं को भी जोड़ने का काम किया और तो और सरिता यादव समाज सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं यह मेहनत और लगन देखकर सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरिता यादव को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दे ऐसे ही अपना कार्य करती रहे ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ती रहे
Image
 आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा नवरात्री के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था की ओर से नवरात्री के शुभ अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम ग़ज़िआबाद में हो रहा हैI  कोरोना महामारी से उभरने के बाद एक बार फिर से नवरात्री के महोत्सव को मनाने का सभी में उत्साह है. इसी मौके को जशन  के रूप में मनाने के लिए तीन दिनों का कार्यक्रम रखा गया है।   दिनांक 1.10. 2022 से 3.10.2022 तक NH-24 पर स्थित पांडव नगर के सोना गार्डन में महा गणपति होम, महा नवग्रह होम, कलश स्थापना व चंडी होम का आयोजन किया जा रहा है. इस होम के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग के बेंगलुरु इंटरनेशनल सेंटर के वैदिक धर्म संसथान के स्वामी और पंडित यहाँ पर वैदिक परंपरा से हवन और पुजाएँ करेंगे। साथ ही नवरात्री  महोत्सव को मनाने के लिए 2 .10. 2022 की शाम में डांडया का प्रोगाम भी रखा है. इन हवन, पूजाओं और डांडिया के महोत्सव को सभी के लिए 'ओपन टू ऑल' यानि मुफ्त रखा गया है. आप सभी का इस नवरात्री के उपलक्ष पर स्वागत है।   कार्यक्रम का विवरण वेन्यू : सोना गार्डन, पांडव नगर, NH 24, डायमंड फ्लाईओवर के समीप ग़ज़िआबाद अक्टूबर 1
Image
  मेले वालों की दबंगई रामलीला में झूला टूटने से कई लोग घायल  गाज़ियाबाद रामलीला:- घंटाघर स्थित रामलीला मैदान में देर रात को झूला टूटने से तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए है ।  चारों घायलाें को जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। डॉ एसपी सिंह की निगरानी में तीनों का इलाज चल रहा है ।रामलीला मैदान में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जानकारी के अनुसार श्री सुलामल रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दौरान रात के करीब 11:10 बजे झूले का एक कप टूट कर नीचे गिर पड़ा ।इस कप में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे चारों को गंभीर चोट आई और झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया । समिति के सदस्यों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना से आई पुलिस की टीम ने घायलों को तुरंत एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एसपी सिंह की देखरेख में घायलों का इलाज किया गया। घायलों में गिरधरपुर बिसरख की रहने वाली निशा पत्नी अवनीश और लगभग उनकी बेटी 8 वर्षीय अवनी शामिल है इसके