डॉक्टर साहेब मैंने सुबह क्या खाया था




*सिक्योरिटी गार्डों के स्वास्थ्य परीक्षण में पाए गये एंजाइटी के लक्षण*




*गाजियाबाद से कपिल शर्मा*




आज राजनगर एक्सटेंशन की KW श्रीष्टि  

में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।अवेकनिंग इंडिया की मदद से हर्ष ई न टी हॉस्पिटल ने डॉ माधव के क्लिनिक (शिवनेश होमियो क्लिनिक) पर इस शिविर का आयोजन किया गया इसमें दो ख़ास बीमारी देखने को मिली एक तो जीतने भी गार्ड थे उन्मे भूलने के लक्षण पाए गये ,जैसे आज मैंने सुबह नास्ते में क्या खाया ये याद न होना 

इसको एमनेशिया बोलते है । इसका कारण आजकल गार्ड के उप्पर लगातार हमले हो सकते है । कुछ गार्ड्स में एंजाइटी के लक्षण भी पाये गये । नोएडा में लगातार अनेकों सोसाइटीज में हमले के जो वीडियोज़ आ रहे है उससे गार्ड दहसत में है की कही कोई उनको प्रताड़ित न करे । आये दिन इस तरह की घटनाएँ उनके मानसिक रोग का कारण हो सकता है ।

दूसरा येलो फंगस काफ़ी मरिजो के कान में पाया गया । कोविड के बाद इम्युनिटी कम होने से येलो फंगस होता है , उसके साथ बरसात की वजह से नमी भी इसका एक कारण हो सकता है । खांसी,सर्दी,ज़ुकाम , बुख़ार, गला ख़राब के भी काफ़ी मरीज़ मिले । सभी मरिजो को निशुल्क सलाह के साथ ,स्वास्थिया परीक्षण भी किया गया ।सभी मरिजो को फ्री दवाई व जाँच भी की गई ।स्वास्थ सिविर में डॉ बीपी त्यागी, डॉ अरविंद डोगरा , डॉ माधव , डॉ हर्ष सैफ़ी,अमित,सचिन, ललित ,ने भाग लिया 

मोहित ने सारी लैब की जाँचे की व दीपंकर ने पूरे कैम्प को मैनेज किया । ज्ञात हो कि अवकनिंग इंडिया समय समय पर हर्ष ई न टी के साथ मिलकर कैम्प का आयोजन करती रहती है ।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*