Posts

Showing posts from April, 2022
Image
 कोंग्रेस व गाँधी परिवार वसूली’करते थे :-राहुल प्रधान ग़ाज़ियाबाद: भाजपा ने मंगलवार को कोंग्रेस और गांधी परिवार पर “वसूली”का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सत्ता में रहने के  दौरान वे पहां भूषण सम्मान भी बेचेते थे।यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर की ओर से कथित तौर पर लगाए गए आरोपो के मद्रदेनज़र  भाजपा(किसान मोर्चा)पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान ने यह आक्षेप लगाया।श्री प्रधान के आरोपों के मुताबिक़  कोंग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा ने  एम एफ हुसैन की एक पेटिंग ख़रीदने को उन्हें विवश किया था पेटिंग के बदले मिले रुपयों का इस्तेमाल गाँधी परिवार ने कोंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के इलाज पर ख़र्च किया।कोंग्रेस के चुनाव चिन्ह “हाथ” का उल्लेख करते हुए प्रधान ने कहा, “कोंग्रेस का हाथ भ्रष्टाचार के साथ साथ... आम आदमी जब वह परेशान था तब कोंग्रेस और गाँधी परिवार मस्ती कर रहे थे।”  ईडी द्वारा धनशोधन के मामले में मुंबई की एक विशेष अदालत में दाख़िल आरोपपत्र दिए बयान में कथिन तौर पर कहा कि उन्हें कोंग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा से एम एफ हुसैन की पेंटिंग ख़रीदी कि लिए“विवश”किया गया था
Image
 ईंट भठ्ठे पर ट्रेक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत चांदीनगर। गौना -सहवानपुर के जंगल मे स्थित एक ईट भठ्ठे पर ट्रेक्टर की चपेट मे आने से एक बच्ची की मौत। जिसके बाद परिजनो ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को बागपत पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। क्षेत्र के गौना- सहवानपुर के जंगल मे स्थित एक ईट भठ्ठे पर बडौत के गुराना  निवासी असलम परिवार साथ सहवानपुर ईंट भठ्ठे पर मजदूरी करता है।  रविवार दोपहर को असलम की 8 वर्षीय पुत्री मंतशा भठ्ठे के पास एक किराना की दुकान पर कुछ समान लेने गई थी । दूसरी तरफ से ललियाना निवासी आजाद उर्फ भंडारी ट्रेक्टर से भठ्ठे पर जा रहा था उसी दौरान ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर मोड रहा था तो तभी बच्ची मंतशा ट्रेक्टर की चपेट मे आ गई वह ट्रेक्टर के टायर के नीचे आ गयी जिसमे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही भठ्ठे पर सभी मजदूर उस ओर दौड़ पड़े ट्रेक्टर चालक को घेर लिया।  ट्रेक्टर चालक ने ईट भटटे पर बने कमरे मे घुस किसी तरहा अपनी जान बचाई।  ट्रेक्टर चालक ने घटना की जानकारी अपने परिजनो को दी। परिजनों ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद ट्रेक्टर
Image
 एसपी ने किया ललियाना चौकी का उद्घाटन चांदीनगर। शुक्रवार को बागपत एसपी ने ललियाना चौकी का शुभारंभ किया। एसपी ने अधीनस्थों से कहा कि आने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ सुन कर उनका निस्तारण करें। जनता का विश्वास ही पुलिस की ताकत है। इस मौके पर एएसपी व चौकी का स्टाफ मौजूद रहा। थाना चांदीनगर क्षेत्र में शुक्रवार को ललियाना चौकी का उद्घाटन एसपी नीरज कुमार जादौन ने फीता काटकर किया। एसपी ने एएसपी मनीष मिश्रा के साथ चौकी भवन का निरीक्षण कर जानकारी ली। अधीनस्थों के साथ बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि चौकी पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनें। उनका सही निस्तारण करें ताकि जनता के बीच पुलिस को लेकर विश्वास पैदा हो। जनता की ताकत ही पुलिस की ताकत है। हमारा कर्तव्य दोषी को सजा और पीड़ित को न्याय दिलाना है। इस मौके पर एएसपी, थानाध्यक्ष जनक सिंह चौहान, चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा, एसआई धीरज कुमार व चौकी का स्टाफ मौजूद रहा।
Image
 प्रसिद्ध जैन तीर्थ में माता की आराधना कर मनायी शादी की वर्षगांठ - जैन तीर्थ को शादी की वर्षगांठ के लिए चुनने पर सभी ने सुनील जैन, उनके पुत्र प्रांजुल और पुत्रवधु प्राची की जमकर की सराहना - पदमावती धाम की संचालिका पूज्य गणनी आर्यिका सरस्वती माताजी ने जैन धर्म की महानता पर प्रकाश डालते हुए जैन धर्म को विश्व का सर्वश्रेष्ठ धर्म बताया बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   बागपत के प्रसिद्ध तीर्थो में शुमार खेकड़ा स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पदमावती धाम में दिल्ली के बिहारी कॉलोनी निवासी सुनील जैन ने अपने पुत्र प्रांजुल और पुत्रवधु प्राची की शादी की वर्षगांठ को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सुनील जैन, उनके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने जमकर मॉं पदमावती की भक्तिमय आराधना की। इस अवसर पर गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता के भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। धाम की संचालिका परम पूज्य गणनी आर्यिका सरस्वती माताजी ने जैन धर्म की महानता पर प्रकाश डालते हुए जैन धर्म को विश्व का महान धर्म बताया और उपस्थित श्रद्धालुओं से जैन धर्म की शिक्षाओं का जीवन में अनुसरण करन
Image
 बागपत के प्रसिद्ध बाबा मोहनराम धाम में मनायी गयी धन्ना जाट की जयंती - बाबा मोहनराम के परम भक्त डाक्टर तेजबीर सिंह खोखर ने धन्ना जाट की ईश्वर भक्ति पर डाला प्रकाश, श्रद्धालुओं को भक्ति की शक्ति से कराया अवगत - आलौकिक शक्तियों से सम्पन्न बताया जाता है जनपद बागपत के हलालपुर गांव के हरिलाल नगर में स्थित बाबा मोहनराम जी का धाम बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   बागपत के प्रसिद्ध तीर्थ बाबा मोहनराम धाम में भगवान के परम भक्त धन्ना जाट की जयंती को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाबा मोहनराम के परम भक्त पीठाधिपति भगवान वेद व्यास धर्मपीठ अखंड़ भूमण्ड़लाधीश्वर धर्मचक्रवर्ती अनन्त श्री विभूषित जगदगुरू वल्लभाचार्य महाप्रभु वैद्यराज डाक्टर तेजबीर सिंह खोखर ने धन्ना जाट की महान ईश्वर भक्ति पर प्रकाश डाला और उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति की शक्ति से अवगत कराया। बताया कि ईश्वर ब्रहमाण्ड़ के कण-कण में विराजमान है। अगर आप प्रभु को पाना चाहते है तो प्रभु की भक्ति धन्ना जाट जैसी होनी चाहिये। बताया कि धन्ना जाट को एक छोटा पत्थर यह कहते हुए दिया गया कि यह आपके भगवान है। धन्ना जाट ने पूर
Image
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में आगामी जिला प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर योजना बैठक श्रीराम पैलेस में सम्पन्न हुई भारतीय जनता पार्टी जिला गाजियाबाद का आगामी 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक होने वाले संगठनात्मक प्रशिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक बैठक श्रीराम पैलेस इंद्रापुरी लोनी में हुई। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में भाजपा के स्थानीय सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पंचायत एवं पालिका अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, पार्टी के प्रदेश, क्षेत्र एवं जिला स्तर के पदाधिकारी मोर्चों के जिलाध्यक्ष/ महामंत्री विभाग/प्रकोष्ठों के संयोजक आदि अपेक्षित श्रेणी में उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में व्यवस्था की दृष्टि से पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी गई है। प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र के लिए प्रदेश नेतृत्व के दिशानिर्देशों के अनुरूप तैयारियां पूरी हो चुकी है। 25 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तथा 11 बजे उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा। इसी प
Image
 संचारी रोगों से बचाने के लिए मलेरिया विभाग अलर्ट बदलते हुए मौसम को देखते हुए और आने वाले समय में संचारी रोग से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुहिम छेड़ रखी है । किसी भी सोसाइटी , कॉलोनी या गांव मे संचारी रोगों का संक्रमण ना फैले उसी मुहिम के तहत गाजियाबाद के पॉश इलाका राज नगर एक्सटेंशन में अभियान चलाया गया खुले नालों में एंटीलारवा स्प्रे कराया गया । गाजियाबाद मलेरिया विभाग के द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आज शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह कीटनाशक दवा का छिड़काव एवं मलेरिया निरीक्षक द्वारा  सर्वे किया गया एवं  एएनएम, मलेरिया कर्मचारी द्वारा और आशाओं द्वारा बच्चों को साफ सफाई के बारे में शिक्षा दी गई। राजनगर एक्सटेंशन इलाके में जहां पर नाले और नालियां खुली है गंदा पानी है वहां पर एंटी मलेरिया का स्प्रे कराया गया । घरों में दफ्तरों में कूलर्स की जांच की गई कि गंदा पानी का रुकावट तो नहीं है तो वहीं छतों पर गमले और अन्य चीजों की जांच की गई जिनमें पानी जमा होने की संभावना हो लोगों को जानकारी दी गई और सचेत किया गया । गाजियाबाद की सहायक मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा ने बत
Image
 बढ़ती महंगाई से बिगड़ते रसोई बजट - अधिवक्ता दीपिका गुप्ता *दिल्ली:-* महंगाई यह एक ऐसा बड़ा मुद्दा है जिसकी वजह से हमारे देश की अर्थव्यवस्था से बहुत बार उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। हर साल सरकार बजट वृद्धि में काम करती है जिसकी वजह से आम लोगों की जेब पर बहुत असर पड़ता है। हालांकि अक्सर देखा गया है कि चुनाव के दौरान सरकार आम जनता से वादा करती है कि यह महंगाई कम करेगी वहीं दूसरी तरफ जब चुनाव जीत जाती है तो वह अपने वादे को भूल जाती है और निराशा ही मिलती है। दरअसल महंगाई का असर हर चीज पर पड़ता है। जिसकी वजह से ग्रामीणों का पूरे महीने का बजट बिगड़ जाता है। चाय, फल, सब्जी, तेल, दूध, गैस आदि हो इसका सीधा असर पड़ता है। बाघ रुपए तक ही नहीं होती है महंगाई का असर पेट्रोल सीएनजी आदि पर भी पड़ता है। बहरहाल हर बार आम जनता सोचती है कि इस बार सरकार बजट में कोई राहत की सांस दिलाएगी लेकिन ऐसा होता ही नहीं है। वहीं महंगाई के साथ-साथ 2 साल से हमें करोना जैसी महामारी से बहुत जूझ रहे हैं। इस महामारी ने ना जाने कितने अपने लोगों के साथ हमसे छीन लिया। इतना ही नहीं हम अपने परिवार के सदस्यों को कंधा तक नहीं दे
Image
इलेक्ट्रिक बसों को धर्मेंद्र त्यागी ने झंडी दिखाकर नारियल फोड़कर किया शुभारंभ आज भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सह संयोजक धर्मेंद्र त्यागी ने लोनी तिराहे से सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक बसों को दुर्गा मंदिर पंडित जी के द्वारा विधि विधान से पूजन कर नारियल भेंट चढ़ा कर दिखाई झंडी किया शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी नेता धर्मेंद्र त्यागी ने क्षेत्रीय सांसद जनरल वीके सिंह क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी आदि क्षेत्रीय प्रबंधक बस डिपो कौशांबी का किया धन्यवाद पिछले 1 महीने से लगातार सांसद जी और क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह से लगातार बसों के संचालन के लिए गुहार लगाई हुई थी जिसकी आज सफलतापूर्वक लोनी से शुभारंभ हुआ बस का किराया लोनी से गाजियाबाद बस अड्डे तक ₹30 किराया निर्धारित किया है भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह से विकलांग सीनियर सिटीजन सेना के जवानों के लिए फ्री किराया किया करने के लिए मांग की है और इन बसों को मंडोला से संचालित किया जाए ताकि सभी क्षेत्र नानू मीरपुर पचारा अलीपुर पंच लोग डोगरा वर्ली अशोक विहार रामेश्वर पार्क खन्ना
 रटौल में डॉ. आंबेडकर जयंती निकाली शोभायात्रा चांदीनगर। रटौल में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह समिति की ओर से शोभायात्रा रटौल वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई मंदिर पर ही सम्पन्न हुई। इस दौरान वक्ताओं ने आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। मौके पर राजपाल,लोकेश, भोलाराम, बिजेंद्र सूद, मा० देवेंद्र अरोरा, डॉ सुनील विजेन्द्र , मानसिंह, ब्रहमजीत, सुखपाल ,भरतूफौजी, ओमप्रकाश, टीटू, शिशुपाल कमल व सत्येन्द्र आदि मौजूद रहे।

*गाजियाबाद पुलिस*👨‍✈️*एसएसपी द्वारा सभी SPs/ASPs/COs व थाना प्रभारियों के साथ आगामी त्यौहारों व कानून-व्यवस्था के संबंध में की गई मीटिंग* *गाजियाबाद।जनपद के श्री मुनिराज एसएसपी द्वारा आगामी त्यौहारों एवं कानून-व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ एक मीटिंग की गई, जिसमें एसएसपी महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों-अम्बेडकर जयंती,महावीर जयंती,हनुमान जयंती,बैसाखी एवं रमजान माह को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में पुलिस तैयारियों की समीक्षा की गई तथा जनपद की कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण करने हेतु अभयस्त अपराधियों/गैंगस्टर/माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाही, सभी थानों के हिस्ट्रीशीटर/ टॉप-10,अपराधियों पर निरंतर सतर्क दृष्टि रखने एवं जेल से छुटे अपराधियों का भौतिक सत्यापन,थाने पर आई जन-शिकायतों को गंभीरता पूर्वक* *सुनकर उनका त्वरित निस्तारण,थाना परिसर को स्वच्छ व साफ-सुथरा रखना, थाना क्षेत्र में पुलिस विजिबिलिटी बढ़ाना एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों,मार्किट,बैंकों,व्यापारिक दुकानों आदि जगहों पर पैदल गस्त व क्षेत्र में पॉइंट्स बनाकर संदिग्ध वाहन,व्यक्तियों की प्रभावी चेकिंग, जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना,थाने पर एकत्रित जब्त शुदा वाहनो को अभियान चलाकर,यथाआवश्यक मा0 न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण,यूपी-112/पीआरवी की समीक्षा कर नियमित पैट्रोलिंग की व्यवस्था आदि विषयों पर समीक्षा कर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को आवश्यक आदेश-निर्देश जारी किए गए।*

Image
Image
 अनियंत्रित ट्रक में भरी लोहे की चादर पेरिफेरल पर बिखरी चांदीनगर। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे पर टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक में भारी लोहे की चादर सड़क पर बिखर गई। हादसे में कोई नुकसान नही हुआ। पुलिस ने घंटो मसक्कत के बाद लोहे की चादरों को सड़क से हटवाया। हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी छोटेलाल मंगलवार करीब नो बजे ईस्टर्न पेरिफेरल मार्ग से गाज़ियाबाद से अपने ट्रक में लोहे की चादर भरकर हरियाणा जा रहा था। जैसे ही वह रटौल अंडरपास के समीप पहुँचा तो अचानक ट्रक का टायर फट गया जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक में रखी लोहे की चादर सड़क पर बिखर गई। इस दौरान चादर किसी वाहन से नही टकराई जिससे बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर लोहे की चादर बिखरने से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने पर रटौल चौकी प्रभारी विकाश चौहान पुलिस बल के साथ पेरिफेरल पर पहुँचे ओर घंटो मसक्कत के बाद मजदूरों के सहयोग से लोहे की चादरों को रोड से हटाया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू की जा सकी। चांदीनगर। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस- वे पर टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक में भारी लोहे की चादर सड़क पर बिखर गई। हादसे
Image
गौमाता को नहीं मिल, चोरा ग्रामीणों ने किया हंगामा  चांदीनगर। रटौल अस्थाई गोशाला पर खोरो में चारा न होने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पाकर खेकड़ा थाना प्रभारी देवेश कुमार भी मौके पर पहुँचे ओर जांच की। नगर पंचायत रटौल में रविवार शाम अस्थाई गोशाला में खोरो में गोवंशों के लिए चारा न होने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद मौके पर हिन्दू जागरण मंच व हिन्दू रक्षा दल के युवा गोशाला में पहुँच गए उसी दौरान मौके भाजपा नेता व जिला पंचायत मनुपाल बंसल भी मौके पहुँचे ओर गोवंशों के लिए चारा न मिलने पर कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। गोशाला संचालक आरिफ ने बताया कि इस गोशाला में 147 गाय है लेकिन इसमे केवल 108 गाय का 30 हर गाय का पैसा आता है। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया है। गोवंशों को चारा न मिलने से भूख से गोवंशों की मौत होती रहती है। लेकिन अधिकारियों ने चुप्पी साद रखी है। थाना प्रभारी ने गोशाला में 5000 रुपये का दान देकर सभी ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की ।ग्रामीणों में भाजपा नेता मनुपाल बंसल, अभिजीत शर्मा, हिन्दू रक्षा दल जिला अध्य
Image
 गाजियाबाद नगर निगम की बड़ी लापरवाही ,बंदरों का आतंक गाजियाबाद साहिबाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र की पंचशील कॉलोनी में बंदरों ने मचाया आतंक आपको अवगत करा दें कि कई दिनों से बंदरों की संख्या पंचशील कॉलोनी में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है  कई बार कॉलोनी वासियों ने नगर निगम को शिकायत करने पर भी नहीं हुई को कोई कार्रवाई बीते दिन और रात बंदरों ने इतना आतंक मचाया कॉलोनी के अंदर की करीबन 15 से 20 लोग घायल हुए हैं वही निगम पार्षद हरवीर प्रधान को भी बंद अरुण में नहीं बक्सा निगम पार्षद के ऑफिस में घुसकर बंदरों ने मचाया हड़कंप और काफी किया नुकसान घायलो में ज्यादा कर महिला और बच्चे हुए शिकार| देखना यह है कि विभाग इन बंदरों पर कब तक करता है लापरवाही *संवाददाता ओम सुरेंद्र भाटी*
Image
राम से बड़ा राम का नाम ( धर्मेंद्र त्यागी) आज रामनवमी का पावन पर्व प्रभु श्री राम का जन्म उत्सव लोनी में शोभा यात्रा निकाल कर बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया  भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने कहां भगवान श्री विष्णु जी के अवतार अधर्म और अन्याय के प्रतीक राक्षसों के राजा रावण को खत्म करने के लिए इस धरती को पाप मुक्त करने के लिए लिया था राम अवतार विष्णु जी ने भगवान राम ने रघुकुल में जन्म लिया जिन की परंपरा प्राण जाए पर वचन ना जाए की थी श्री राम और उनके तीनों भाई लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न ने गुरुकुल में गुरु वशिष्ठ से अपनी शिक्षा संपूर्ण की और भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहां जाता दोस्तों माना जाता है कि भगवान राम ने हर काम एक मर्यादा में रहकर किया चाहे वह किसी भी प्रश्न का उत्तर हो या अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करके 14 वर्षों के लिए वनवास जाना हो या अपनी पत्नी सीता के लिए रावण का वध करना हो प्रभु श्री राम ने रावण के मृत्यु के बाद भी अपने दुश्मन से बैर नहीं रखा बल्कि अपने भाई लक्ष्मण को उनके पास जीवन की शिक्षा लेने के लिए रावण के पास भेजा प्रभु राम का चरित्र हम सब को अपने माता पित
Image
 काठा गांव की अलका राजा ने बढ़ाया बागपत का मान - देश के प्रतिष्ठित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआई जमशेदपुर के द सेंटर ऑफ जेंड़र इक्वलिटी एण्ड़ इन्क्लूसिव लीड़रशिप - सीजीईआईएल की चेयरपर्सन बनी बागपत की अलका राजा - एक्सएलआरआई देश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है और आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करवाने हेतू प्रयासरत है बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   बागपत के काठा गांव की रहने वाली अलका राजा ने जमशेदपुर स्थित देश के प्रतिष्ठित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआई द्वारा संचालित द सेंटर ऑफ जेंड़र इक्वलिटी एण्ड़ इन्क्लूसिव लीड़रशिप की चेयरपर्सन का कार्यभाल संभाल लिया है। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट - एक्सएलआरआई जमशेदपुर के चेयरमैन विश्व प्रसिद्ध टाटा स्टील लिमिटेड़ के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेन्द्रन है। अलका राजा की इस उपलब्धि पर जनपद बागपत और उनके गांव काठा में खुशी की लहर है और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अलका राजा ने बताया कि देश के उद्योगजगत, शिक्षाजगत सहित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों में लैंगिक असमानत
Image
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नववर्ष मेला समिति के तत्वावधान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के द्वारा  वार्ष्णेय महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 56 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रमुख रुप से नववर्ष मेले के सर्व व्यवस्था प्रमुख आलोक याग्निक, नववर्ष मेला संयोजक मनोज शर्मा, सुधीर शर्मा, रुचि गोटेवाल, दीपू शर्मा, मिन्टू डागौर, बलदेव चौधरी सीटू, जय यादव, प्रतियोगिता संयोजक अंकुर शर्मा, जतिन वार्ष्णेय, सागर मौर्य, जय ठाकुर, प्रिंस आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। नगमा राव
Image
   पति की तलाश में दर-दर भटक रही है दिव्यांग महिला                    पति  थाना कोतवाली अतरौली अतरौली क्षेत्र के सराय ढोडा की रहने वाली दिव्यांग श्रीमती मधु देवी ने बताया कि पति पत्नी दोनों दिव्यांग हैं और पति देवेंद्र कुमार परिवार का भरण पोषण करने के लिए नोएडा स्थित मजदूरी करते हैं पति देवेंद्र जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है वह दिनांक 23 जनवरी 2022 को शाम के लगभग 6:30 बजे नोएडा से मजदूरी करके दादरी रेलवे स्टेशन से अतरौली स्थित अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान उन्होंने दादरी से एक अनजान नंबर से फोन करके बताया था घर में खाना बना कर रखो और वह घर वापस आ रहा है लेकिन वह नहीं लौटा तो दिव्यांग मधु अपने पति देवेंद्र को हर जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला उसके बाद मधु ने अलीगढ़ पुलिस को अवगत कराया लेकिन उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि दादरी की घटना है वहां दर्ज कराइए मधु के परिवार ने दादरी कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी उक्त थाने की पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है मधु ने बताया कि उसके द्वारा दादरी पुलिस को संपर्क करने पर अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला ।
Image
 यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को किया सम्मानित - इंड़ियन सेलिब्रिटी-बिग बॉस शो और इंड़ियन रियलिटी शो एमटीवी रोडिज के विजेता आशुतोष कौशिक द्वारा किया गया सम्मानित - विभिन्न माध्यमों से समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए किया गया बागपत के विपुल जैन को सम्मानित मेरठ, उत्तर प्रदेश। मेरठ में एमएल फिल्म प्रोड़क्शन द्वारा आयोजित यूपी गॉट टैलेंट सीजन 14 में बागपत के विपुल जैन को इंड़ियन सेलिब्रिटी - बिग बॉस शो और इंड़ियन रियलिटी शो एमटीवी रोडिज के विजेता आशुतोष कौशिक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विपुल जैन ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता रोहित कुमार ने बताया कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाया जाए और उनको सम्मानित किया जाए। बताया कि विपुल जैन विभिन्न माध्यमों से समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। वह कई शैक्षिक, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है और पत्रकारिता के माध्यम से समाज में छुपी हुई विभिन्न प्रतिभाओं को आगे लाने में महत्वपूर्ण योगदान देते है। कार्यक्रम में फैज ए आम इंटर
Image
 मा0 मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ *कार्यक्रम का जनपद भर के विद्यालयों में किया गया सजीव प्रसारण* *मा0 राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय अण्डला को लिया गोद* *जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बच्चों संग किया मिड-डे-मील* *मा0 जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा 02 प्रचार वाहनों को दिखाई गयी हरी झण्डी* अलीगढ़ 04 अप्रैल 2022 (सू0वि0) प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा श्रावस्ती में ’’स्कूल चलो अभियान-2022’’ का बटन दबाकर शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल चलो अभियान से जुड़ रहे भावी पीढ़ी के नौनिहालों का हृदय से अभिनंदन करते हुए कहा कि लगभग 2 वर्ष बाद कोरोना जैसी महामारी पर प्रभावी अंकुश लगाने के बाद आप सभी फिर से स्कूलों में स्वागत है। हम सभी ने सदी की सबसे बड़ी बीमारी का सामना किया है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जान और जहान दोनों को बचाने का प्रयास किया गया। पीएम के नेतृत्व में चल रहे कोरोना प्रबन्धन को पूरे देश में सराहा गया, क्योंकि पूरा भारत पीएम के ही नेतृत्व में कार्य कर रहा था आज उसका
Image
 स्कूल चलो अभियान : योगेश कुमार  चांदीनगर :-ग्राम पंचायत गोना के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय मे स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान नरेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार व सुरेश चंद्र शर्मा जी ने रैली को रवाना किया स्कूल चलो अभियान रैली ग्राम के चौराहे से निकली तथा सभी छात्र छात्राओ ने रैली मे स्कूल चलो अभियान के नारे भी लगाए और मौके पर बोलते हुए मास्टर मुशाहिद अली ने कहा कि एक रोटी कम खाओ बच्चो को जरूर पढ़ाओ इस अवसर पर मुशाहिद अली, दिलशाद, अशोक, सतवीर, संजय, रेनू कुमारी, रितु कुमारी आदि मौजूद रहे
Image
 गोना में हवन के बाद अस्थाई प्राइवेट गोशाला का किया शुभारंभ चांदीनगर। क्षेत्र के गोना गाँव मे मंगलवार एक प्राइवेट अस्थायी गोशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमे कमेटी के पदाधिकारी व गणमान्य ने हवन पूजन के बाद गोशाला का फीता काटकर शुभारंभ कर प्रशाद वितरित किया। मंगलवार गोना गाँव की कमेटी श्री नंदलाल गौ एवं मानव सेवा सिमिति के तत्वधान में हवन पूजन के बाद अस्थायी प्राइवेट गोशाला का शुभारंभ कर प्रशाद वितरण किया। कमेटी के अध्यक्ष रोहित यादव ने बताया कि यह दो बीघा गोशाला की जमीन उनकी निजी है उन्होंने सात सदस्यों की एक कमेटी गठित कर गोसेवा साथ किसानो की समस्या दूर करने के लिए यह गोशाला तैयार की है। जिससे आवारा बेसहारा गोवंशों की देख भाल हो सके। बताया कि करीब एक वर्षों से वह गोवंशों से किसानों को हो रहे नुकसान को देख रहे थे  जिसके बाद उन्होंने सरकार को सहयोग करने के लिए गोशाला बनाने का मन बना लिया था। अब उनकी गोशाला में करीब 17 गोवंश है। गोशाला खुलने से ग्रामीणों व किसानो में खुशी की लहर है ओर क्षेत्र के लोगो ने युवक के इस कार्य की खूब प्रशंसा की है। मौके पर रोहित,अंकित, पंकज, संदीप, आशु, अजय , आदे
Image
 नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा चांदीनगर। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने शुक्रवार अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। जिसके चलते किशोरी के पिता ने चांदी नगर थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि करीब 2 दिन पूर्व उसकी बेटी घर पर अकेली थी उसी दौरान किशोरी का चचेरा भाई घर में घुस आया और किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार पुलिस ने आरोपी युवक अजय पुत्र बलराज उर्फ बल्ले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Image
 डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे लाखों श्रद्धालुगण - मानव कल्याण और विश्व कल्याण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं डेरा सच्चा सौदा के विश्वभर में फैले आश्रम - उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों सहित उत्तर भारत की राजनैतिक, शैक्षिक, सामाजिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने की डेरे के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के बरनावा स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में डेरे का 74 वां स्थापना दिवस और 15 वां रूहानी जाम ए इन्सां दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आये लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर नाम चर्चा के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मीडिया प्रभारी अनिल चावला और रकम सिंह इंसान ने बताया कि पहली पातशाही पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी, इसके पश्चात पूजनीय साईं जी, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज और पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रही
Image
 असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा करने वाले कार्यकर्ता होंगे सम्मानित अलीगढ़ आज दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी की समीक्षा बैठक संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई उक्त बैठक में अलीगढ़  जनपद में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किए गए  कार्यों की समीक्षा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा संस्था में जो कार्यकर्ता असहाय व्यक्तियों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं उनको संस्था सम्मानित करते हुए आगे बढ़ाया जायेगा और जो लोग पद लेकर घर बैठे हुए हैं तथा निष्क्रिय हैं उनको पद मुक्त किया जाएगा । इस पर सभी ने सहमति जताते हुए निष्क्रिय लोगों को 1 माह का और समय दिए जाने आग्रह किया जिस पर संस्थापक में अपनी सहमति जताई। उक्त बैठक में इगलास विधानसभा के अध्यक्ष भूरे खां ने कहा संस्था के कार्यों को आगे बढ़ाए जाने के लिए समस्त  पदाधिकारी गणों को चंदा देना चाहिए जिससे संस्था के समस्त कार्य आसानी से होते रहे जो लोग चंदा देने में असमर्थ हैं उनको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उक्त बैठक में श्री दशरथ कुमार पुत्र श्री शांति प्रसाद निवासी सराय कुतुब को अलीग
Image
 योगी सरकार में गौशाला का बुरा हाल भूख से तड़प तड़प कर मरी 3 गाय चौथी की हालत गंभीर अलीगढ़। जनपद की इगलास तहसील के अंतर्गत ताहरपुर गौशाला में चार गौऊ माता में से तीन गऊ माता की मौत हो चुकी है। गौशाला के कर्मचारी सुंदर सिंह ने मीडिया को अवगत कराया है  की तीन दिन से चार गाय माता बीमार थी जिनका  डॉक्टर  द्वारा इलाज करवाया गया था लेकिन चार में से तीन गायों की मौत हो चुकी है, जिसमे एक गाय अभी गंभीर हालत में है। योगी सरकार में गौ माता का बुरा हाल है जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी हरा चारे की कोई व्यवस्था नहीं है ना ही भूस की व्यवस्था है गौ माता को खाने के लिए केवल लाह की तुरी ही खिलाई जा रही है देखना होगा की जिला प्रशासन द्वारा गौ शाला के संचालित के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी या राम भरोसे ही रहेगा सब कुछ। एसडीएम अनिल कुमार के पास जब भास्कर संवाददाता ने फोन किया तो  कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, कहा हमारे बी0डी0ओ0 से बात करें बी0डी0ओ0 संजय के पास फोन करा तो फोन नहीं उठा। गौशालाओं की गायों से बेहतर तो आवारा गाय हैं जो रोड पर कूड़े कचरे से अपना चारा ढूंढ कर पेट भर लेती है गौशाला में गायों का हाल
Image
 बागपत के परशुराम भवन में हुआ ऐतिहासिक श्रीहनुमान कथा का आयोजन   - आज बागपत के पक्का घाट में पुरामहादेव गांव स्थित परशुराम खेड़ा मन्दिर के लिए चल रही श्रीहनुमान कथा का हुआ भव्य समापन - देश के प्रसिद्ध कथा वाचक अरविन्द भाई ओझा ने पांच दिनों तक चली कथा में श्रीराम और श्रीहनुमान की महिमा का किया गुणगान  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   बागपत के महाभारतकालीन ऐतिहासिक पक्का घाट स्थित भगवान परशुराम भवन में चल रही पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा का भव्य समापन हुआ। कथा में देश के प्रसिद्ध कथा वाचक - कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा ने भगवान श्रीराम और उनके परमभक्त श्रीहनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। कथा में जहां एक और श्रीहनुमान की लीला प्रमुखता से छाई रही, वहीं दूसरी और भगवान श्रीराम के माता-पिता की महानता को विशेष तौर पर वर्णित किया गया। लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन के निस्वार्थ भाई प्रेम पर प्रकाश डालते हुए उनसे शिक्षा लेने की बात कही। बताया कि भगवान श्री राम के पास सब कुछ था, लेकिन माता-पिता के एक आदेश पर समस्त ऐश्वर्य और वैभव का एक क्षण में त्याग कर दिया और जंगलो की राह पकड़ ली। कहा कि अगर हम भी उनकी भ