Posts

Showing posts from October, 2021
Image
 पत्रकार कपिल शर्मा का भव्य स्वागत एवं आशीर्वचन साध्वी कैलाश गिरि मातेशरी एवं आचार्य मनीष जी ने पत्रकार कपिल शर्मा का हिंडन  की पावन पवित्र धाम मैं शॉल  उड़ाकर  एवं स्मृति चिन्ह और अनंत  आशीर्वाद बाबा भोलेनाथ का  देकर भव्य सम्मान किया । माता कैलाशगिरी ने तिलक लगा कर  आशीर्वाद देकर सराबोर कर दिया। मां कैलाश गिरि ने बताया कपिल शर्मा एक होनहार और  पैनी दृष्टि वाला पत्रकार है ।दूरदर्शिता  कूट कूट कर भरी हुई है । उसकी कलम  पर सरस्वती का वास है और भोले बाबा का आशीर्वाद है ।उसकी दीर्घ आयु और सफलता की कामना करते है। और कोटि कोटि साधुवाद भी ।आचार्य मनीष ने भी अनंत शुभ आशीर्वचन कपिल शर्मा को प्रदान किए।उनको  स्वास्थ्य की कामना करते हुए अनंत सफलता की शुभ कामना दी।
Image
 सिविल डिफेंस कानपुर एवं अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से रक्तदान शिविर उत्तर प्रदेश कानपुरः- कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेत के साथ  थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों के लिए थानाबर्रा  में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर लगाया गया कानपुर कमिश्नर  आसींद अरुण ने बताया कि प्रशासन द्वारा रक्तदान मुहिम का यह 17 वा शिविर है जिसमें नागरिक सुरक्षा कोर प्रखंड यशोदा नगर के आईसीयू रविंद्र सिंह राजा  पोस्ट वार्डन धीरेंद्र कुमार पांडे डिप्टी पोस्ट वार्डन रेनू गुप्ता जिसमे  सेक्टर वार्डन प्रभाकर गुप्ता एवम पुलिस प्रशासन व अन्य 50 से भी अधिक लोगों ने रक्तदान किया यह रक्तदान शिविर कानपुर नगर की प्रत्येक थानों में आयोजित किया जाएगा जिससे थैलेसीमिया के बच्चों को  राहत मिलेगी इन बच्चों को  प्रति माह रक्त की जरूरत होती है रक्तदान एक महादान है इसे सभी को करना चाहिए इससे बड़ा कोई दान नहीं है
Image
भोपुरा मैन वज़ीराबाद रोड पर चार यूँ टर्न बनाने के कार्य का किया उद्घाटन साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा ने भोपुरा मैन वज़ीराबाद रोड पर चार यूँ टर्न बनाने के कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया ।  विधायक ने बताया कि भोपुरा लाल गेट से लेकर सिकंदपुर टर्मिनल तक चार यूँ टर्न बनायें जाएँगे । जिसकी लागत दो करोड़ है ।लोक निर्माण विभाग द्वारा ये कार्य होगा ।इस रोड से लाखों की आबादी का आवागमन होता है कई वर्षों से लोग यहाँ भयंकर जाम में फँस जाते थे यूँ टर्न बनने के काफ़ी राहत जाम से मिलेगी लोगों का आवागमन सुचारू रूप से अच्छा रहेगा । क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिए हमेशा पूर्ण रूप से समर्पित भाव मेरा रहता है । क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने अपनी व क्षेत्र  की सम्मानित जनता की ओर से विधायक जी का आभार जताते हुए बताया कि यूँ टर्न बनने से वर्षों से भयंकर जाम से जूझ रहे हम लोगों बहुत राहत मिलेगी । लाखों लोग इस रोड रोज़ाना सफ़र करते है । विधायक लगातार साहिबाबाद विधानसभा को नित नए विकास की ओर बढ़ाने का काम कर रहे है ।पार्षद विनोद कसाना ,चतरसिंह प्रजापति ,हरबीर प्रधान ,कुलदीप कसाना ,डब्
Image
 इस्कॉन मंदिर में स्वामी प्रभुपाद के जन्मदिन पर मनाया गया आनंद उत्सव   गाजियाबाद :- स्वामी प्रभुपाद का 125 वां जन्म दिवस राजनगर के इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित आनंद उत्सव में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समारोह के मुख्य वक्ता गोल्ड मेडलिस्ट सुंदर गोपाल प्रभु थे। सुंदर गोपाल प्रभु ने कहा कि आज का मनुष्य दैनिक जीवन में कई प्रकार के भय व चिंता से ग्रसित रहता है। इससे वह तनाव में आ जाता है और गलत कदम भी उठा लेता है। मानव जीवन को भय, चिंता व तनाव मुक्त करने के लिए ही स्वामी प्रभुपाद ने हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र दिया है। इस मंत्र से मनुष्य सभी प्रकार के कष्टों से मुक्त होता है और उसे जीवन में सच्चा आनंद प्राप्त होता है। मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने कहा कि आज पूरे विश्व हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र से गूंज रहा है और इसका श्रेय स्वामी प्रभुपाद को है। यह महामंत्र सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर कर जीवन में नई सकारात्मकता, उर्जा का संचार करता है और सच्चा आनंद प्रदान करता है। समारोह का  आकर्षण कीर्तन व बाँसुरी की जुगलबंदी रही जिस श्रद्धालु देर तक को झूमते
Image
 इंडिया वार्ता न्यूज़ चैनल के कार्यालय का हुआ उद्धघाटन  जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड मसौली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आदमपुर में इंडिया वार्ता न्यूज़ चैनल का उद्घाटन समाज वादी पार्टी के मुख्य अतिथि राजेश यादव MLC ,व भाजपा जिला मंत्री डॉली राजपूत, अखिल भारतीय जन कल्याणकारी परिषद वीके ओझा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के द्वारा फीता काटकर किया गया वहीं कार्यक्रम संचालन चैनल के संरक्षक व जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्मकुमार यादव ने किया।कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों व क्षेत्रीय पत्रकारों का फूल मालाएं पहनकर स्वागत किया गया।वहीं इस दौरान चैनल के संपादक अंकित कुमार यादव ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि अपने चैनल के माध्यम से ग़रीब मजबूर औऱ दबे कुचले वर्ग की आवाज़ शासन प्रसाशन तक पहुँचकर  उनको न्याय दिलाना है।
Image
 यूटा ने बीएसए को पत्र सौंपा, समस्याओं के निराकरण की मांग बाराबंकी: यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किए जाने के संबंध बीएसए से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से विद्यालयों में कायाकल्प के 14 पैरामीटर संतृप्त न होने के कारण शिक्षकों/ खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोके जाने की बात करते हुए अवगत कराया गया कि कायाकल्प योजना में शिक्षकों की सीधे कोई भूमिका ही नही है, ऐसी स्थिति में कायाकल्प को लेकर शिक्षकों /शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश निरस्त किया जाए । शासन द्वारा पदोन्नति आदेश जारी होने के क्रम में जनपद में कार्यरत शिक्षकों के पदोन्नति की कार्यवाही तत्काल शुरू करने, विगत दिनों निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के बाधित वेतन स्पष्टीकरण पर   सहानुभूतिपूर्वक विचार करके बहाल करने, आपके कार्यालय में लंबित चयन वेतनमान आदेश निर्गत हेतु पत्रावली पर तत्काल चयन वेतनमान आदेश की कार्यवाही करने, प्रतिवर्ष मिलने वाले एक उपार्जित अवकाश का अंकन ऑनलाइन सेवा पंजिका पर कराये जाने, एनपीएस से आच्छादित शिक्षकों की पासबु
Image
 लहचोडा गांव के पेरिफेरल पर लावारिश कार मिली चाँदीनगर । रविवार देर रात लहचोडा गांव के समीप ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक सफेद रंग की आई -टेन लावारिश कार खड़ी होने की सूचना पर पुलिस पहुँची। पुलिस की छानबीन में कार आगरा की पाई गई है। पुलिस ने कार को जप्त कर थाने ले आयी है। पुलिस कार की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह सिध्द्दु का कहना है कि कार को लावारिस में दाखिल कर लिया गया है। जांच की जा रही है।
Image
 केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचे अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री खेकडा  नगर पंचायत रटौल के भाजपा युवा नेता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री चौधरी फजर मोहम्मद साहब लखनऊ माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलने के लिए पहुंचे और बताया कि मुस्लिमो को जोड़ने का कार्य लगातार किया जा रहा है और आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी को देखते हुए एक मजबूत टीम की स्थापना की जा रही है और कहा कि मे सभी उच्च पदाधिकारियो एवं प्रदेश कमेटी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होने मुझे अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री पद पर नियुक्त कर मेरा सम्मान किया है और फिर कहा कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोगो को भाजपा पार्टी से जोड़कर मिशन 2022 की तैयारियो को पुख्ता किया जा रहा है मोके पर सोशल मीडिया प्रभारी राजन जैन, डॉक्टर फिरोज चौहान प्रदेश कार्य सदस्य, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष बागपत अनस खान जी, चौधरी हैदर गुर्जर जिलाध्यक्ष सहारनपुर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री चौधरी फजर मोहम्मद, अंकुर जैन महामंत्री बागपत आदि लोग मौजूद रहे
Image
   दिल्ली गेट देवी मंदिर के नए महंत बनाए गए 11 अक्टूबर 2021 ,अश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी ,सोमवार  श्री दुर्गा देवी मठ मन्दिर दिल्ली गेट ,जी टी रोड  गाजियाबाद मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा की परम्परागत श्रीमहन्त होते आये है ,इस परम्परा मे पहले  श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज ,महन्त हरि गिरि जी ,महन्त परमानन्द गिरि जी महन्त वर्तमान मे महन्त परमानन्द गिरि जी के ब्रह्मलीन होने पर आज उनकी षोडशी भण्डारे से पूर्व ब्रह्म मुहुर्त मे 5;30 से लेकर 6:30 बजे तक महन्ताई चादर विधि  श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परा मे श्री दुर्गा देवी मठ मन्दिर का गिरिशानन्द गिरि जी को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा महन्ताई चादर विधि सम्पन्न हुई श्री दुर्गा देवी मठ मन्दिर का महन्त जूना अखाड़ा ने महन्त गिरिशानन्द गिरि को नियुक्त किया ,महन्ताई चादर विधि की  अध्यक्षता व दिशानिर्देश  अन्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ने की  ,मुख्य अतिथि श्रीमद् देवी भागवत के प्रवक्ता वृन्दावन पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी महेशानन्द गिरि जी महाराज ,बालक गद्दी के गादीपति श्रीमहन
Image
 रामलीला में सीता हरण का मंचन देख दर्शक मंत्रमुग्ध   चांदीनगर।  रटौल गांव के शिव मंदिर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला में  सोमवार खरदूषणवध, सीताहरण का मंचन देख दर्शक भावविभोर हुए। पंडाल में महिला दर्शकों की भीड़ नजर आई।  सोमवार मंच पर सूपर्णखा नासिका छेदन से रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। इसके बाद खरदूषण वध, सीता हरण का आकर्षक मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राम व लक्ष्मण सीता की खोज में वन-वन भटकते व विलाप करते किष्किंधा पर्वत पहुंचे। यहां उनकी मित्रता सुग्रीव से होती है। मोके पर रामलीला संचालक माo देवेंद्र अरोरा , बंटी गुप्ता ,मनोज , ब्रजलाल गाँधी , लीलू , मानसिंह ,प्रवीण ,संजय अरोरा , प्रमोद गुर्जर ,बाबु व् पंडित कुश प्रशाद शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।
Image
 केवट संवाद, दशरथ मरण व भरत मिलाप की लीला का मंचन चांदीनगर I रटौल गाव के शिव मंदिर पर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वधान में चल रही रामलीला में रविवार राम केवट संवाद , सुमंत वापसी, दशरथ मरण, भरत विलाप का मंचन किया गया। इस दौरान राम-भरत मिलाप देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं। रविवार रटौल शिव मंदिर चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण को रथ पर बैठाकर गंगा के समीप पहुंचते हैं। वहां पर उनकी भेंट निषादराज से होती है।जहा श्री राम व् केवट का संवाद होता है सुमंत वापस अयोध्या लौट आता है। राजा दशरथ श्रीराम-लक्ष्मण, सीता के बारे में वापस आने के बारे में जानकारी लेते है आखिर में वह पुत्र वियोग में अपने प्राण त्याग देते है। भरत श्रीराम को अयोध्या पहुंचने के लिए आग्रह किया जाता है। श्रीराम पिता के वचनों के खातिर अयोध्या जाने से मना कर देते हैं। भरत श्रीराम की खड़ाऊं सिर पर रखकर अयोध्या की ओर रवाना होते हैं। मोके पर रामलीला संचालक माo देवेंद्र अरोरा ,ब्रजलाल गाँधी ,महेन्द्र शर्मा, शिव कुमार ,अनुज, लीलू , मानसिंह ,संजय अरोरा व् पंडित कुश प्रशाद शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।
Image
 डगरपुर गांव मे ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन चाँदीनगर। डगरपुर गाँव के स्वर्गीय चौधरी ब्रहमपाल व्यायामशाला में ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान गाजियाबाद कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्री चतर सिंह भी मौजूद रहे। ट्रायल प्रतियोगिता में 15 वर्षीय खिलाड़ियों का चयन हुआ। जिसमें डगरपुर अखाड़े के चार बच्चों का उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ । प्रतियोगिता में 52 किलोग्राम मैं अनुज पहलवान प्रथम ,57 किलोग्राम में अनमोल गुर्जर प्रथम ,62 किलोग्राम में सचिन सिरौली प्रथम रहा। 62 किलोग्राम हर्ष गुर्जर प्रथम रहा। लीलू प्रमुख पहलवान ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।  प्रमुख लीलू पहलवान, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ व वरिष्ठ कोच महिला कोच आदि मौजूद रहे।
Image
 रटौल में चल रही रामलीला में राम को वनवास चांदीनगर।  रटौल गांव के शिव मंदिर पर चल रही रामलीला में शनिवार अयोध्या के राजा दशरथ से माता कैकेयी ने दो वरदान मांगे। पहला राम को 14 वर्ष का वनवास और दूसरा भरत के लिए राज्य मांगा है। यह सुनकर राजा दशरथ रानी को समझाते हैं । इधर खबर मिलते ही प्रभु राम वनवास जाने के लिए तैयार हो गए। इनके साथ लक्ष्मण और सीता भी चल देती हैं। राम बड़ा समझते मगर भाई लक्ष्मण व सीता नहीं मानती हैं। प्रभु राम चुपचाप राज्य से मंत्री सुमंत के साथ वन के लिए निकल जाते हैं। जिसके बाद राम केवट संवाद लोगो का आकर्षण का केंद्र बना रहा। सुंदर अभिनय के द्वारा लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर रामलीला संचालक देवेंद्र अरोरा ,बृजलाल गांधी, संजय अरोरा ,मानसिंह ,बंटी गुप्ता ,महेंद्र शर्मा ,पम्मी कश्यप , अनुज कश्यप, शिव कुमार पत्रावल, पंडित कुश प्रशाद शास्त्री आदि मौजूद रहे।
Image
 बागपत में स्थित है बाबा मोहनराम का चमत्कारी दिव्य मन्दिर - काली खोली राजस्थान से लायी गयी ज्योति के विराजमान होने से आलौकिक शक्तियों से सम्पन्न है बाबा का यह धाम - जनपद बागपत के हलालपुर गांव के हरिलाल नगर में स्थित बाबा मोहनराम जी की ख्याति देश ही नही विदेशों तक में मानी जाती है बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन बागपत के हलालपुर गांव के हरिलाल नगर में स्थित बाबा मोहनराम जी का एक भव्य और चम्तकारी दिव्य मन्दिर स्थित है। इस मन्दिर की ख्याति देश ही नही विदेशों तक में मानी जाती है। जिस स्थान पर यह आलौकिक शक्तियों से सम्पन्न दिव्य मन्दिर विराजमान है, उस स्थान पर प्राचीन काल में महर्षि वेद व्यास जी का आश्रम था। प्राचीन काल में यह दिव्य स्थान भगवान श्री कृष्ण, गुरू गोरखनाथ जी से लेकर अनेकों सिद्ध महर्षियों, साधु-संतो की तपोभूमि रहा है। बताया जाता है कि बाबा मोहनराम ने अपने परम भक्त बागपत जनपद के गांव हलालपुर निवासी डाक्टर तेजबीर सिंह खोखर को दर्शन देकर महर्षि वेद व्यास जी के इस पवित्र आश्रम स्थल पर बाबा का मन्दिर बनाने की आज्ञा दी। तेजबीर सिंह ने बाबा की आज्ञा का पालन करते हुए इस स्थान को खरीदकर
Image
 रमेश कुमार बने भगवा रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष  भगवा रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष बने रमेश कुमार को सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और सुबह से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सभी संघ के पदाधिकारियों ने रमेश कुमार को मालाएं पटके और बुके देकर सम्मानित किया साथ में उज्जवल भविष्य की कामनाएं की भविष्य में ऐसे ही तरक्की करते रहें यही मनोकामनाएं और बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं रमेश कुमार को सभी पदाधिकारियों ने दी
Image
 खेत पर पानी चला रहे किसान पर दिनदहाड़े फायरिंग खेकडा थाना क्षैत्र के मुबारिकपुर गांव के जगंल मे खेत पर पानी चला रहे किसान पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने घायल को मोहन नगर अस्पताल मे भर्ती कराया है। सूचना पर खेकडा सीओ युवराज सिह ने घटना स्थल का दौरा किया पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है। मुबारिकपुर निवासी किसान 65 वर्षीय मुकेश पुत्र जयनारायण उर्फ जेननू दोपहर के समय मुबारिकपुर के जगंल मे अपने खेतों में पानी चला रहा था पानी चला कर  वह अपनी टयूवेल पर बैठा था। तभी पडौस मे ही अपने खेत मे पानी चला रहे मुकेश पुत्र ओमप्रकाश ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह दौडा हुआ टयूवेल पर पहुंचा तो देखा मुकेश लहुलुहान जमीन पर पड़ा था उसकी कमर मे गोली लगी थी। उसने तुरंत ग्राम प्रधान और घायल के परिजनो को सूचना दी।  प्रधान और परिजन दौडे हुए वहां पहुचें और पुलिस को सूचना दी व घायल को मोहन नगर अस्पताल मे भर्ती कराया। खेकडा सीओ युवराज सिह और कोतवाल मगनवीर सिह गिल ने मौके का मुआयना किया और लोगो से पूछताछ की। उधर घायल किसान की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। घायल किसान मुके
Image
 रटौल रामलीला में राम को राजतिलक की घोषणा चांदीनगर । रटौल रामलीला में शुक्रवार में सीता विदाई के बाद श्रीराम के राजतिलक की घोषणा व्  कैकेयी कोपभवन की लीला का मंचन किया गया। श्रीराम के राजतिलक की घोषणा के प्रसंग में राजा दशरथ, महर्षि वशिष्ठ अपने अमात्यों से विचार-विमर्श करते हैं। सब लोग श्रीराम को राजगद्दी सौपने का समर्थन करते हैं। श्रीराम के राजतिलक की सूचना मिलने पर कैकेयी की दासी मंथरा चिंतित हो जाती है और भरत के राजतिलक के लिए कुटिल चाल चलती है। मंथरा कैकेयी के पास जाती है और उसे राजा दशरथ, श्रीराम और कौशल्या के खिलाफ भड़काती है। मंथरा कहती है कि श्रीराम के राजा बन जाने पर भरत राम के दास हो जाएगें और कैकेयी कौशल्या की दासी बन जाएगी। पहले तो कैकेयी के ऊपर कोई असर नहीं होता लेकिन धीरे-धीरे वह मंथरा की कुटिल चालों में आ जाती है। मंथरा उससे कोप भवन में जाने और अतीत में दशरथ द्वारा दिए गए दो वरदानों को मांगने को कहती है। रामलीला संचालक मा० देवेंद्र अरोरा ,पंडित कुश प्रशाद शास्त्री ,संजय अरोरा , मानसिंह ,बंटी , गुप्ता ,अंकुर ,लीलू ,महेंद्र शर्मा ,पम्मी कश्यप ,राजू पाल आदि मौजूद रहे। 
Image
 रटौल के पूर्व मंत्री ने उठाई समस्याओं के निस्तारण की मांग चाँदीनगर। क्षेत्र के रटौल गांव में सड़को पर जलभराव व गांव के चारों कोनों में गंदगी के ढेर की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में आक्रोश है पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ मेराजुद्दीन अहमद ने डीएम को ज्ञापन भेजकर गांव में सफाई कराने की मांग की है। रटोल गांव के बस स्टैंड पर जाने वाले मुख्य मार्ग पर प्रतिदिन नाली का पानी भर जाता है इसके बाद कीचड़ और जलभराव की समस्या बन जाती है पूर्व सिंचाई मंत्री व रालोद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ मेराजुद्दीन अहमद ने डीएम को ज्ञापन भेजकर गांव के चारों तरफ लगे कूड़े के ढेर व टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या से निजात दिलाने के लिए अफसरों से कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है मांग करने वालों में फेज महमूद, बाबर चौहान, बाबू तंजीम, सलीम, ओमवीर ,अजय ,रामनिवास ,मदन ,ललित व आशु आदि मौजूद रहे।
Image
 कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी की रिहाई के लिए किया प्रदर्शन   लखीमपुर  में किसानों को वाहन से रौंदने के बाद  मृत लोगों से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के बाद प्रदेश भर में कांग्रे‍सी प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में खेकड़ा तहसील में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग की है। इस दौरान भाजपा पर किसानों की आवाज को दबाने का आरोप कांग्रेसियों ने लगाया  प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सचिव गाजियाबाद प्रभारी हसमत चौधरी के नेतृत्व में खेकड़ा तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रियंका गांधी को रिहा करने की मांग की। चेतावनी दी की अगर शीघ्र ही रिहाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे। कांग्रेस कमेटी के खेकड़ा ब्लाक अध्यक्ष सुनील त्यागी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के स्वजन से मिलने जा रही  कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी को गलत तरीके  से सीतापुर में गिरफ्तार किया जाना निंदनीय है। भाजपा सरकार में अपराधी खुलेआम घूम रहे