Posts

Showing posts from December, 2020
Image
  दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड , 1 डिग्री के करीब पहुंचा तापमानकई इलाकों में सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई शून्यमौसम विभाग ने पहले ही नए साल के जश्न पर घने कोहरे और ठंड का जताया था अनुमान नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह सुबह राजधानी के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पिछले 14 साल में सबसे कम है। कड़कड़ाती ठंड के बीच लगे कोहरे के कारण विजिबिलिटी में भी कमी आई और सड़क पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन भी इसी तरह का मौसम बना रहासकता है। वहीं दिल्ली के पालम में भी न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया, राजधानी में किस कदर ठंड पड़ी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां पहाड़ों से भी भंयकर ठंड पड़ रही है। मसूरी, शिमला, नैनीताल , मनाली में जहां तापमान तीन डिग्री से अधिक है वहीं दिल्ली में यह 1.1 डिग्री है। घने कोहरे के कारण पूरी राजधानी सफेद चादर में लिपटी हुई नजर आई। इससे पहले मौसम विभाग ने भी नए साल के अवसर पर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का अनुमा
Image
भारत सरकार और ग्राहकों के बीच माफिया उड़ा रहे मजे बड़े पैमाने पर चल रहा खुला गैस रिफिलिंग का कारोबार भारत सरकार से बड़े पैमाने पर की जा रही धांधले बाजी लोनी, साहिबाबाद :- आपको अवगत करा दे की आप सभी के घर में गैस सिलेंडर का प्रयोग होता है  आए दिन गैस सिलेंडरों पर रेट भी बढ़ाए जा रहे हैं वही दूसरी ओर छोटे बड़े माफिया सिलेंडरों से एक से ढाई किलो तक गैस निकाल लेते हैं जब कंजूमर शिकायत करता है तो उसे प्यार से या डरा कर शांत कर दिया जाता है इसमें छोटे बड़े दबंग लोग भी शामिल होते हैं शासन प्रशासन ने भी कई बार रंगे हाथ पकड़ कर कार्रवाई की है मगर यह दबंग लोग फिर भी इस  कार्य को करते हैं  जबकि एक गैस सिलेंडर पहुंचाने पर उसे 10 रुपए का अलग से प्रॉफिट मिलता है कब मिलेगा  कंजूमर को इंसाफ, *कब  होगी काला बाजार यू पर कार्यवाही*  सूत्रों के हवाले से खबर #-: पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी  राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ  जिला अध्यक्ष :-#
 अश्लील फोटो बनाकर 100 महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार दिल्ली में महिलाओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जो अब तक 100 महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाओं के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके फोटो निकालता फिर इस फोटो को मॉर्फ करता और फिर उन महिलाओं को ब्लैकमेल करना शुरू करता. पुलिस ने इस आरोपी को एक महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले मालवीय नगर थाने में एक महिला पहुंची और उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि एक शख्स उसे ब्लैकमेल कर रहा है. महिला ने पुलिस को बताया कि उस शख्स ने उनसे कहा कि उस उसके पास इस महिला की कुछ अश्लील तस्वीरें हैं. जिन्हें वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा अगर यह उसे पैसे नहीं देगी.महिला का कहना था कि जो भी फोटो उसके पास हैं उसने सारी फोटो को मॉर्फ किया है. महिला की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. महिला ने पुलिस को बताया था कि आरोपी ने उनका एक सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया है और वहीं से उसने उनकी फोटो ली और फिर फोटो को म

बड़े पैमाने पर चल रहा खुला गैस रिफिलिंग का कारोबार

बड़े पैमाने पर चल रहा खुला गैस रिफिलिंग का कारोबार भारत सरकार से बड़े पैमाने पर की जा रही धांधले बाजी लोनी, साहिबाबाद :- आपको अवगत करा दे की आप सभी के घर में गैस सिलेंडर का प्रयोग होता है  आए दिन गैस सिलेंडरों पर रेट भी बढ़ाए जा रहे हैं वही दूसरी ओर छोटे बड़े माफिया सिलेंडरों से एक से ढाई किलो तक गैस निकाल लेते हैं जब कंजूमर शिकायत करता है तो उसे प्यार से या डरा कर शांत कर दिया जाता है इसमें छोटे बड़े दबंग लोग भी शामिल होते हैं शासन प्रशासन ने भी कई बार रंगे हाथ पकड़ कर कार्रवाई की है मगर यह दबंग लोग फिर भी इस  कार्य को करते हैं  जबकि एक गैस सिलेंडर पहुंचाने पर उसे 10 रुपए का अलग से प्रॉफिट मिलता है कब मिलेगा  कंजूमर को इंसाफ, *कब  होगी काला बाजार यू पर कार्यवाही*  सूत्रों के हवाले से खबर #-: पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी  राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा संघ  जिला अध्यक्ष :-#
 शाहपुर थाने के प्रधान आरक्षक ने लगाई अज्ञात कारणों से फाँसी   बुरहानपुर.. जिले के शाहपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक जियालाल मंडलोई ने रविवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से फाँसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही थाने में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रारंभ कर दी। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते इच्छापुर रोड स्थित खेत मे पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। शाहपुर पुलिस सुष्मता से जांच में जुट गई है। *ब्यूरो चीफ  सैयद जावेद बुरहानपुर मध्यप्रदेश.9893684952.✍🏻*
Image
लोनी में सर्द का प्रकोप शुरू, विधायक नंदकिशोर गुर्जर व  लोनी एसडीएम  खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह ने जरूरतमंदों को वितरित किये गर्म कम्बल  लोनी में भी शुरू हो चुका है, ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और प्रशासन के प्रयास से सैकड़ों लोगों को लोनी तहसील परिसर में गर्म कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।                                                 लोनी एसडीएम  खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह ने भी जरूरतमंदों को गर्म कम्बल वितरित किये।  कंबल वितरण के बाद *विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि मौजूदा सरकार हर समय राज्य के नागरिकों के हितों को संरक्षित एवं उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कटिबद्ध है और यह सरकार अंत्योदय के भाव को जीने वाली सरकार है , साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ठंड के प्रकोप से जरूरतमंदों के लिए क्षेत्र में प्रशासन को हरसंभव इंतज़ाम करने को कहा जिनमें शेल्टर हाउस की उचित व्यवस्था और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव आदि की उचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए। लोनी सब-रजिस्ट्रार बार एसोसिएशन ने किया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सम्मान, कहा
Image
  योगीराज में सरकारी स्कूलों की बदली है तस्वीर--(विधायक नंदकिशोर गुर्जर)  लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लोनी ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के छात्र और छात्राओं को विंटर स्वेटर और जूता वितरण किया। इस दौरान विधायक ने शिक्षा को व्यहारिक बनाने के लिए मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षकों को प्रेरणा किट का वितरण करते हुए बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा के साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाने को कहा। सभी स्कूलों में शीघ्र सुनिश्चित हो विंटर स्वेटर-जूतों का वितरण, योगी राज में बदली है स्कूल और शिक्षा की तस्वीर विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा सैकड़ों बच्चों को विंटर स्वेटर और जूतों के वितरण किये जाने से परिषदीय स्कूलों के बच्चों कर चेहरे पर खुशी देखी गई। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों की दशा और शिक्षा के गुणवत्ता में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बेसिक शिक्षा मंत्री  के समय में अभूतपूर्व सुधार आया है जिसके कारण बच्चों का ड्राप रेट कम हुआ है और सरकारी स्कूलों पर अभिभावकों का भरोसा बढ़ा है। स
Image
क्रिसमस के दिन सभी सनातनी करें तुलसी पूजन  व श्रीमद्भागवत गीता का पाठ- भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा  भाजपा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने  संगम विहार स्थित ग्रांड कान्वेंट पब्लिक स्कूल में व्यापार मंडल द्वारा  आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता एवं तुलसी माता के पूजन मैं मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। भाजपा नेता पं ललित शर्मा ने कहा कि क्रिसमस के दिन सभी सनातनी अधिक से अधिक संख्या में तुलसी पूजन व श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना चाहिए क्योंकि क्रिसमस का त्योहार भारतीय संस्कृति की विचारधारा के विपरीत है। तुलसी पूजन का सनातन धर्म में वैज्ञानिक आधार पुष्टि नहीं है। हिंदू धर्म शास्त्रों में तुलसी को पूज्य और निरोगी काया का प्रतीक माना गया है और श्रीमद्भागवत गीता दुनिया के चंद ग्रंथों में से एक है जो आज भी सबसे ज्यादा पढ़े जाते हैं और जीवन पथ पर कर्मों और नियमों पर चलने की प्रेरणा देते हैं। वहीं विदेशियों के लिएआज भी यह शोध का विषय है। इसके 18 अध्यायों के करीब 700 श्लोकों में हर उस समस्या का समाधान मिल जाता है जो कभी न कभी हर इंसान के सामने खड़ी हो जाती
Image
ओम शांति ,  कोरोना से दिल्ली पुलिस के ACP संजीव गुप्ता हुआ निधन  दिल्ली पुलिस के अवकाश प्राप्त ACP  संजीव गुप्ता का 61 वर्ष की आयु में कोरोना से आज सुबह निधन हो गया। संजीव गुप्ता 5 दिसम्बर से कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती थे । कोरोना ने उनके एक फेफड़े को संक्रमित कर दिया था जिससे उसने काम करना बंद कर दिया था । संजीव गुप्ता  ने दिल्ली के कई महत्वपूर्ण थानों में प्रभारी के तौर पर काम किया है ।  पिछले वर्ष सेंट्रल दिल्ली के पहाड़ गंज  ACP के  पद पर रहते अवकाश प्राप्त किया था ।
Image
 पत्नी का इलाज कराने दिल्ली जा रहे वरिष्ठ पत्रकार एम एम सरोज , देखते ही देखते कार में लगी आग पांचों की मौत पांचो को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सभी साथियों ने दी पुष्पांजलि यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में जिंदा जले सभी शवों की हुई शिनाख्त। कंटेनर से टक्कर के बाद तेज आवाज के साथ लगी कार में आग। गलत दिशा से आ रहे कंटेनर ने मारी टक्कर। आग लगने से कार सवार सभी 5 लोग जिंदा जले। युमना एक्सप्रेसवे के खंदौली में हुआ ये हादसा। लखनऊ नंबर गाड़ी यूपी 32 KW 6788 में सवार थे 5 लोग। कार में लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज और परिजन थे सवार पत्नी सीमा देवी के इलाज के लिए जा रहे थे दिल्ली दुर्घटना में एम एम सरोज , पत्नी सीमा देवी,सास सिरताज देवी साली मंजू देवी व ड्राइवर संदीप की मौत| दर्दनाक सड़क हादसे में हुई पांचों की मौत | पुलिस और दमकल दोनों की लापरवाही से 5 लोग जिंदा जले। पुलिस और दमकल पर देर से पहुचने का आरोप। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार मुरली मनोहर सरोज परिवार साथ जिंदा जले।आज दिनांक 23/12/2020 को रघुवर पुरा नम्बर 2 गली नम्बर 5 आर्यसमाज मंदिर नियर जैन चैरिटेबल हास्पिटल गांधी नगर दिल्ल
 हरियाली को मिटा रहे वन माफिया पर हुई कार्यवाई जनपद में जहां एक तरह जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक वृक्ष रोपण को बढावा देने के लिए तरह तरह के अभियान चला रहे हैं वही दरियाबाद क्षेत्र में चोरी से वन माफिया द्वारा हरियाली पर आरा चलता रहता है। आज बुधवार 23 दिसंबर 2020 को कोतवाली क्षेत्र दरियाबाद में देखने को मिला जहां वन माफिया द्वारा प्रतिबंधित आम के पेड़ को बिना वन विभाग के अनुमति के चोरी से काट जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उसरा गाँव का है जहां एक बाग में प्रतिबंधित आम  हरे भरे पेड़ को हरियाली के दुश्मन वन माफिया कदीर द्वारा बिना वन विभाग की अनुमति के चोरी से दिन दहाड़े काट कर गिरा दिया गया और इस अवैध कटान के बारे में वन विभाग व पुलिस को कानों कान जरा सी भी भनक नहीं लगी। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिबंधित आम की लकड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आई और वन माफिया के विरुद्ध सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। ऐसे मामलों में वन विभाग व पुलिस द्वारा वन माफियाओं पर ठोस कार्रवा
Image
 अवैध कच्ची सराब व उपकरण के साथ अभियुक्त गिरफ्तार सूरतगंज बाराबंकी। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में  मुखबिर की खास सूचना पर बिभिन्न जगहों पर बीस बीस  लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्त से पूछताछ पर अपना नाम जगजीवन पुत्र वीपत निवासी जगजीवनापुर जिसे अंदीपुर तिराहे से धरदबोचा जिसके पास से पिपिया सहित करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामत वही दूसरा अभियुक्त अपना नाम उमेश कुमार कहार पुत्र स्व० सियाराम निवासी गुलहरिया बरेठी मंजरे दोहाई जो छ्प्पर के नीचे अवैध कच्ची शराब बना रहे थे जिनके पास से 20 लीटर शराब व शराब बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर न्यालाय के समाक्ष पेस किया। गिरफ्तारी करने में सूरतगंज चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र मिश्रा,  कांस्टेबल सुभाष सरोज , कांस्टेबल आकाश कुमार ,  कांस्टेबल मनोज कुमार , कांस्टेबल अभिषेक यादव , कॉन्स्टेबल कमलेश वर्मा, कॉन्स
 जिला कलेक्टर ने की जहीरउद्दीन पर जिलाबदर की कार्यवाही बुरहानपुर,, बुरहानपुर जिले में समाज विरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने एवं शांतिपूर्ण वातावरण, कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने जिलाबदर के संबंध में कार्यवाही की हैं। अनावेदक जहीरउद्दीन पिता ईकरामउद्दीन उम्र 40 वर्ष निवासी आजाद नगर बुरहानपुर को 1 वर्ष की कालावधि के लिये म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये जिला बुरहानपुर एवं उससे लगे सीमावर्ती जिलो खण्डवा, खरगोन, हरदा, बडवानी जिलों की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया हैं। ब्यूरो चीफ सैयद जावेद बुरहानपुर मध्यप्रदेश।9893684952,✍🏻
Image
 एसपी के नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों से निपटने का ईच्छापुर में अभ्यास हुआ सम्पन्न बुरहानपुर जिला पुलिस बल, फारेस्ट गार्ड एवं होम गार्ड सैनिकों ने लिया भाग, टर्रेन की जानकारी के लिये आगे  से किया जाएगा द्रोण का इस्तेमाल ज्ञात हो कि दिनांक 07/11/2020 को घाघरला वन क्षैत्र में अतिक्रमण हटाने गये वन रक्षक एवं प्रशासन के अधिकारियों पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा तीर एवं गौफन से हमला किया गया था। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिये पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के नेतृत्व में ईच्छापुर, चांदमारी की टेकरी पर अतिक्रमणकारियों से निपटने का अभ्यास करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद, एसडीओपी नेपानगर यशवंत सिंह एवं फारेस्ट एसडीओ महेन्द्र सिंह सोलंकी के सानिध्य में अभ्यास की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम चार टीमों का बंटवारा किया गया। टीम को पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा विस्तार से ब्रीफ किया गया। एक टीम को अतिक्रमणकर्ता बनाकर पहाडी के उपर बैठाया गया व बाकी टीम को अतिक्रमणकारियों को पहाडी से खदेडने के लिये नीचे से उपर की तरफ हमला करवाया गया। हमले के दौरान अश्रु गैस गन का भरपूर ईस्त
Image
 साजिश रच अज्ञात बदमाशो ने प्लास्टिक फैक्ट्री में लगाई आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक बुरहानपुर.. लालबाग थाना क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाले पातोंडा रोड स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिडक फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया, बदमाशो की यह पूरी करतूत फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना मंगलवार बुधवार की मध्य रात्री लगभग 2 बजे की बताई गई है। देर रात फैक्ट्री से आग की लपटे उठते देख ग्रामीण हक्का बक्का रह गए। घटना की सूचना लालबाग पुलिस और फायर ब्रिगेट को दी मौके पर फायर ब्रिगेट के पहुंचने से पहले ही लाखों का माल जलकर खाक हो गया। लालबाग पुलिस के मौके पर पहुंचने के साथ ही उसने छानबीन शुरू की तो पता चला कि अज्ञात बदमाशों की सारी करतूत फैक्ट्री के बाहर बने ऑफिस पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज देखे तो पता चला कि फैक्ट्री में यह आग अचानक लगी नही लगाई गई है। पुलिस ने इस आधार पर सीसीटीवी फूटेज में दिखने वाले अज्ञात बदमाशो के हुलीये को ध्यान में रखकर छानबीन आरंभ कर दी है। ग्राम के लोगों और फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है पर
Image
 उत्तर प्रदेश पुलिस का किया नाम रोशन ( वरुण पवार) दोरान थाना :-  सेक्टर 145 के पास एक्सप्रेस वे पर रात्रि करीब 8,10 बजे एक महिला उम्र 38 साल उसके साथ एक 3 साल की बच्ची खड़ी मिली जिसे गश्त के दौरान थानाध्यक्ष नॉलेज पार्क वरुण पंवार ने टोका व पूछा तो महिला ने बताया कि मेरा नाम सरबती हैं मेरे पति का नाम दुलीचन्द हैं मै सुरीर मथुरा से नोयडा में अपनी बेटी के यहाँ जाने के लिए आई हूं मेरी बेटी सहनजी गाव में रहती हैं जो एक्सप्रेस वे के पास ही पड़ता है, इस पर डेल्टा कंट्रोल रूम के माध्यम से सहनजी गाँव की जानकारी सभी थानों से कराई गई, परन्तु इस नाम का कोई गाव पूरे गौतमबुद्धनगर में कोई नही पाया गया, महिला के पास किसी का भी मोबाइल नम्बर नही था न अपने गाँव का न अपनी बेटी व दामाद का, अनपढ़ होने की वजह से कुछ खाश बता भी नही पा रही थी, अब पुलिस के सामने चुनोती थी कि कैसे अब महिला को सुरक्षित उसकी मंजिल तक पहुँचाया जा सके? कैसे जानकारी की जाए उसकी बेटी व दामाद इतने बड़े गौतमबुद्धनगर में कहाँ रहते होंगे, महिला रास्ता भटक जाने व रात हो जाने के कारण घबरा भी भी गयी थी, ऐसे महिला को हिम्मत बधाते हुवे उससे बातची
Image
लोनी पुलिस को दी चोरों ने खुली चेतावनी गाजियाबाद लोनी थाना क्षेत्र की तिराहा चौकी क्षेत्र  के मेन बाजार में मंगलवार रात चोरों ने नोटों की माला  की दुकान का शटर उखाड़कर नोटों के हार चोरी कर लिए पीड़ित दुकानदार मनोज निवासी दिल्ली ने 50,000 से अधिक नुकसान की आशंका व्यक्त की है पुलिस सीसीटीवी फुटेज  रही खंगाल लोगों ने बताया कि  चंद कदमों की दूरी पर लोनी तिराहा  है जहां रात भर पुलिस गश्त करती है पुलिस जांच में जुटी है प्रमोद गर्ग
Image
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे:- धर्मेंद्र त्यागी भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी में राजीव गार्डन 100 फुटा  रोड कैंप कार्यालय पर लोकप्रिय किसान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस बहुत ही सादगी से किसान दिवस के रुप में मनाया भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी में किसान दिवस पर माल्यार्पण करते हुए चौधरी चरण सिंह की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए कहा आज ही के दिन 1902 में चौधरी चरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित नूरपुर गांव में हुआ था गाजियाबाद में वकालत की शुरुआत की हालांकि स्वतंत्रता संग्राम  से अलग नहीं रह सके और वकालत छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए 1937 में विधानसभा चुनाव में जीते 19 51 मैं उत्तर प्रदेश सरकार में पहली बार मंत्री बने और उन्होंने जमीदारी उन्मूलन में बड़ी भूमिका निभाई 3 अप्रैल 1967 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने 28 जुलाई 1979 में प्रधानमंत्री बने 29 मई 1987 को उनकी मृत्यु हो गई 2001 से उनके जन्म दिवस यानी 23 दिसंबर को किसान दिवस के रूप में मनाया जाने लगा पूर्व प्रधानमंत्री ने यह तो अनेक महान कार्य किए लेकिन किसानों के हित में बड़े-
 विपणन निरीक्षक दरियाबाद के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज   दरियाबाद-बाराबंकी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद भी दरियाबाद स्थित विपणन केंद्र का चार्ज न लेने वाले  विपणन निरीक्षक के विरुद्ध मुकदमा न दर्ज होने की खबर मीडिया में आने के बाद दरियाबाद पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज करने की खानापूर्ति सोमवार को कर दी।  मंगलवार को दरियाबाद स्थित विपणन विभाग के क्रय केंद्र प्रभारी को जांच के दौरान मौके पर ना मिलने तथा खरीद में अनियमितता पाए जाने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उनके निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा था। जिसके बाद अधिकारियों ने दरियाबाद केंद्र प्रभारी को मुख्यालय संबद्ध करके कुर्सी के  विपणन निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव को दरियाबाद का चार्ज लेने का निर्देश दिया था लेकिन शनिवार तक उन्होंने चार्ज नहीं लिया। यही नहीं शनिवार को क्रय केंद्र पहुंचे विधायक सतीश शर्मा व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल द्वारा जानकारी लेने पर आलोक श्रीवास्तव ने चार्ज न लेने की बात कही थी जिसके बाद विधायक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आलोक श्रीवास्तव के विरुद्ध कोविड-19 के साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदम
Image
 फतेहपुर में बंधक बनाकर बदमाशों ने लाखों की लूट को दिया अंजाम, क्षेत्र में फैली सनसनी बाराबंकी  की फतेहपुर पुलिस के लिए खुला चैलेंज फतेहपुर कोतवाली मे आठ गुमशुदगी कब होंगी बरामद कोतवाली क्षेत्र में दर्जनों चोरियों का खुलासा अभी तक नहीं बाराबंकी की फतेहपुर पुलिस को बदमाशों ने एक बार फिर खुला चैलेंज देते हुए घटना को अंजाम दिया है, दरअसल बीती रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में बेखौफ बदमाशों ने दीपक पुत्र शिवनारायण को घर में ही बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. सुबह जब समय ज्यादा हो गया तो  दीपक छत से नीचे नहीं उतरा वही जब परिजनों ने जाकर देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गई।  पैरों तले जमीन खिसक गई, पीड़ित की मां रेशमा ने बताया की वह शाम को खाना खा कर नीचे के कमरे में सो गई थी और उनका लड़का दीपक छत पर सोया हुआ था , रात में आए अज्ञात बदमाशों ने दीपक के हाथ-पैर बांधकर छत पर ही डाल दिया और नगदी, जेवर व मेंथा आयल समेत लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। आनन-फानन में परिजनों ने दीपक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां दीपक का इलाज चल रहा हैं ,,इसकी सूचना सुबह जब पुलिस को दी गई तो
Image
 भगवान शिव दानी एवं दयालु है:-धर्म कुमार यादव बाराबंकी।भगवान शिव जी  दानी एवं परम् दयालु है। जो व्यक्ति सच्चे मन से शिव जी के चरणों मे नेह लगाता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।उक्त विचार मंगलवार को विकासखण्ड देवा के ग्राम दुघरा मजरे टीपहार में निर्माणाधीन शिव मंदिर स्थल पर आयोजित भजन संध्या के अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने व्यक्त किये।उन्होंने कहाकि सभी ग्रामवासियों के सहयोग से जो शिव मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है बहुत ही धर्म का कार्य है।मंदिर निर्माण व कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे देशराज सिंह यादव व जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मात्रशक्ति जिला सचिव के संयोजन में हवन पूजन ,भजन संध्या व प्रसाद वितरण किया गया।भजन संध्या में संत गोपी शरण,राजेन्द्र प्रसाद,रमेश चंद्र यादव(खलीफा) जिलाध्यक्ष अन्नदाता भारतीय किसान यूनियन,मंशाराम ,राकेश,बुद्धा,लालजी,बंशीलाल, सुरेंद्र कुमारआदि ने अपने -अपने भजन प्रस्तुत किये।इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश सचिव अवधेश कुमार,जल उपाध्यक्ष संजय कुमार,वंशराज चौहान,ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव,पूर्व प्रधान दिलीप कुम
Image
न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने को मजबूर  दबंगो ने काट डाले कदम के हरे पेड़,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार व न्याय न मिलने पर आत्मदाह की दी सूचना सफदरगंज बाराबंकी।भन्ते दीक्षानंद उर्फ प्रमोद कुमार के द्वारा लगाए गये 7 कदम के हरे पेड़ गाँव के ही कुछ लोगों ने काट डाले।पीड़ित ने बाराबंकी पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।पीड़ित न्याय न मिलने पर आत्मदाह करने को मजबूर।         बताते चले कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी में थाना सफदरगंज क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेडकर बौद्ध विहार बसंतपुर मजरे रहरामऊ का जहां के निवासी पीड़ित भन्ते दीक्षानंद उर्फ प्रमोद कुमार ने गाँव के ही कुछ लोगो पर आरोप हैं।पीड़ित के अनुसार लगभग 2 माह पूर्व पीड़ित के द्वारा लगाए गए 7 कदम के हरे वृक्षो को गाओं के ही कुछ दबंग लोगो द्वारा काट लिया गया।पेड़ो को काटने से मना करने पर दबंगो ने जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए असलहा लेकर दौड़ाया।पीड़ित ने 112 पुलिस को सूचना दी तथा सफदरगंज थाने पर भी शिकायत की ततपश्चात क्षेत्राधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने न्याय के लिये गुहार लगाई है और साथ यह भी सूचना दी
Image
 दरियाबाद नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया उद्घाटन दरियाबाद कस्बा स्थित नव निर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा किया गया  मंगलवार को दरियाबाद कस्बा में पुलिस अधीक्षक की प्रेरणा व जन सहयोग से निर्मित पुलिस चौकी का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने किया व उन्होंने पूरी चौकी का निरीक्षण किया चौकी के उद्घाटन के मौके पर पुलिस अधीक्षक  ने अपने विचार रखते हुये कहा कि इस चौकी के नये भवन बनने से लोगों में सुरक्षा का एहसास और बढ़ेगा  पुलिस पर ड्यूटी करने के दौरान उनपर जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं चौकी निर्माण में सहयोग देने वाले क्षेत्र वासियो को धन्यवाद ज्ञापित किया हमारा समाज एक ऐसा स्थान बने जहाँ समाज का हर वर्ग सर उठाकर सम्मानजनक तरीके से रह सके हमारी बहन बेटियां अपने उन्होंने कहा हर थाने पर मधुमखी पालन किया जा रहा है जिससे पुलिस के जवानों को शुद्ध शहद मिल सके हर चौकी थानों पर पोषण वाटिका बनेगी जिससे मेस का चार्ज कम होगा व पुलिस के जवानों को बेहतर पोषण युक्त सब्जियां मिल सकेंगे  और जनता के बीच सामंजस्य और बढ़ेगा  जिससे बेहतर पुलिसिंग हो सकेगी प
Image
 चोरों के हौसले बुलंद सुरजन बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में लगातार अज्ञात चोर चोरी कर घटना को दिया  अंजाम और नगदी सहित लाखो पर हाथ साफ किया क्षेत्र में बना चर्चा का विषय । थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरतगंज चौकी के चंद कदमो की दूरी पर बेखौफ चोरों ने बीती रात को मोहम्मद नईम पुत्र हबीब के घर में चहल पहल होने के बावजूद अज्ञात चोरों ने  पाईजेब , चांदी की अंगूठी, चांदी की पायल , एक जोड़ी झुमकी  और ब्लोनोकार सहित 15 हजार नगदी पर हाथ आफ कर चोर हुए फरार और पहरा दे थी पुलिस कुछ नही जान पाई जब कि चौकी से करीब 300 मीटर की ही दूरी पर चोरों ने घटना को अंजाम दे डाला पीड़ित का कहना है कि हमारे घर मे अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोल कर घटना को अंजाम दे डाला वही पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दी है ।।
Image
शाम होते ही बदमाशों ने खेली खून की होली दहल उठा लोनी लोगों में दहशत का माहौल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज रही खंगाल गाजियाबाद लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी पुलिस चौकी  अंतर्गत गांव सिरौली बादशाहपुर शाम 6:00 बजे के आसपास तीन मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने घर में घुसकर जैनेंद्र उर्फ  जैनी बंसल पुत्र स्वर्गीय किशनलाल को लगभग आधा दर्जन गोली मारी आनन-फानन में हॉस्पिटल में भर्ती कराया उपचार के दौरान हुई  मौत की सूचना पुलिस मौके पर जैनेंद्र बंसल पेशे से किसान थे परिजनों ने नाम दर्ज कराई रिपोर्ट बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते हुई है हत्या ,पुलिस जांच में जुटी | प्रमोद गर्ग
Image
बेहटा नहर पर नौ लाख की लागत से क्या बनेगा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल  ने किया बेहटा नहर पर बनें पुलिया का लोकार्पण, विधायक निधि से 9 लाख की लागत से बनकर तैयार हुई पुलिया,पालिका के 7 वार्ड के लाखों लोगों का जीवन होगा आसान मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने विधायक निधि से लगभग 9 लाख की राशि से संगम विहार स्थित बेहटा नहर पर  बनकर तैयार हुई बहुप्रतीक्षित पुलिया का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गौस्वामी, विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा भी मौजूद रहें। वहीं विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि इस पुलिया की काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा मांग की जा रही थी जिसका कार्य आज संपन्न हुआ है और आवागमन के लिए इसे खोल दिया गया है इससे नगर पालिका क्षेत्र की लाखों जनता को फायदा होगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें। स्थानीय जनता ने जताया विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार, मिष्ठान बांटकर साझा की पुलिया बनने की खुशी,जिलाध्यक्ष और विधायक ने कहा लोनी का सर्वांगीण विकास है लक्ष्य नवनिर्मित पुलिया के लोकार्पण के
Image
लोनी ब्लाक मे होगा किसान सम्मेलन 25 दिसंबर को स्व० अटल बिहारी वाजपेई  की जयंती पर ब्लॉक स्तरीय "किसान सम्मेलन" के विषय में योजना बैठक संपन्न हुई।  लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ब्लाक पर होने वाले किसान सम्मेलन में भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का किसान समझदार है, किसान विधेयक पूरी तरह से किसानो के हित में है। कुछ विपक्षी दलों द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है, जो भ्रम अब किसानों के मन से दूर होता जा रहा है। 25 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर होने वाले किसान सम्मेलन में हर गांव से सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर ट्रालीयों द्वारा हजारों की संख्या में किसान सम्मेलन में पहुंचेंगे। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र मानसिंह गोस्वामी,‌ बसंत त्यागी, प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा योगेंद्र मावी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संचालन जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि ने किया।   बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला पंचायत चुनाव ब्लाक, वार्ड के संयोजक, सहसंयोजक व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Image
 गरिमा गार्डन में सड़क बनाने का किया उद्घाटन  गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद इंग्लिश स्कूल के पास खाली पड़े मैदान के मध्य में ग़ाज़ियाबाद इंग्लिश स्कूल से सैंट मैरी स्कूल के रास्ते तक 200 मीटर लम्बाई वाले रास्ते का उद्घाटन किया ! जिसकी लागत लगभग 25 लाख है !यह रास्ता अपने आप मे एक ऐतिहासिक रास्ता बनेगा यहाँ रास्ता बन जाने से कई कालोनियों के हज़ारों लोगों को इसका लाभ मिलने जा रहा है ! यहाँ खाली पड़े सुनसान मैदान में शाम को अंधेरा होते ही गौकशी या छिनैती जैसी कई दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है ! इस रास्ते के बन जाने से इस भूस्वामियों द्वारा प्लाटिंग करके नई बस्ती बसाये जाने की संभावनाएं बढ़ जाने से यहाँ की घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा ! 
Image
 देश के सिपाहियों जानके रखवालो के लिए एक बड़ी पहल  हम यहाँ पल पल मरते है, ताकी तुम वहाँ चैन की नींद सो सको (देश के जवानों की कहानी) गाजियाबाद: थाना टीला मोड़ क्षेत्र के ऑक्सी होम में सहयोग फाउंडेशन भारतीय सेना द्वारा रक्तदान शिविर कैम्प आयोजित किया गया जिसमें देश के जवानों ने लिए रक्तदान करने पोहचे पत्रकार हबीब अहमद उन्होंने बताया 24 घण्टे अपनी और अपने परिवार की परवाह किए बगैर हमारे फौजी भाई बॉर्डर पर तैनात रहते है और दुश्मनों से पूरे देश की हिफाज़त करते है इतनी मुश्किलों का सामना करके ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पर खड़े रह कर हमारी दिन रात रक्षा कर रहे है ऐसा में हम सबका भी फ़र्ज़ बनता है की हम जिस लायक भी है अपने फौजी भईयो की मदद करे पूरे देश के लिए अपना खून पानी की तरह बहाने वाले देश के जवानों के लिए पत्रकार हबीब अहमद ने अपना रक्तदान करके देश भक्त होने का फर्ज अदा किया है सारे देश वासियों का भी फ़र्ज़ बनता है वो जिस लायक भी है देश के जवानों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहे! *पत्रकार ओम सुरेंद्र भाटी*
Image
 सारा आकाश फाउंडेशन फाउंडेशन द्वारा अभिनय और नृत्य की शिक्षा की शुरूआत आगामी शनिवार 26 दिसम्बर से सारा आकाश फाउंडेशन SRS Media & Entertainment के साथ मिलकर बहुत न्यूनतम फीस दर पर द्वारका विहार, नजफगढ़ में ऐक्टिंग और डांस क्लास को शुरू करने जा रहा है, जिसको लेकर हमारे संवाददाता की बातचीत सारा आकाश फाउंडेशन की अध्यक्षा वीणा वादिनी से हुई जिसमें वीणा  ने कहा हमारा देश नाट्य और नृत्य कला के लिए हमेशा से जाना जाता है, माँ सरस्वती इसकी देवी और नटराज (शिव जी) देवता है, आज के दौर में अभिनय और नृत्य रोज़गार के तौर पर भी लोगो के लिए बन चुका है, और ऐसे में इसकी शिक्षा भी जरूरी है जो कि अनेकों इंस्टीट्यूट दे रहे हैं पर भारी भरकम फीस होने के कारण काफी नए लोग इस क्षेत्र में चाह कर भी नहीं आ पा रहे। हमारी सरकार भी कला जगत को लगातार बढ़ावा दे रही है है ऐसे में  सारा आकाश फाउंडेशन ने न्यूनतम शुल्क पर अभिनय और नृत्य की कक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है जिसमें हमारे एनजीओ के सदस्य "रोहित शुक्ला" जो कि स्वयं एक अभिनेता है और साथ ही एक कुशल डायरेक्टर है इन कक्षाओं में अभिनय की शिक्षा देंगे
Image
 ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति ने SDM से लोनी तिराहे पर पैदल यात्रियों के लिए रेड लाइट व जेबरा क्रॉसिंग की मांग  लगातार पिछले 7 दिनों से लोनी तिराहे पर ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति के जिम्मेदार व कार्यकर्ता ऑटो चालक यातायात को सुचारू रूप से चलवा रहे हैं l लेकिन कहीं न कहीं लोनी तिराहे पर यातायात पैदल यात्रियों की सड़क पार करने की वजह से भी यातायात बाधित होता है l महासचिव मो. रिजवान ने बताया कि लोनी तिराहे पर यातायात धीमी गति से चलता है उसमे कुछ हद तक पैदल यात्रियों का रोड क्रॉस (सड़क पार) करना भी है इसीलिए लोनी तिराहे पर कमसे कम 15 सैकंड की रेड लाइट और साथ में ज़ेब्रा क्रॉसिंग की बहुत ज्यादा आवश्यकता है l पैदल यात्रियों के रोड क्रॉस (सड़क पार) करने के लिए लोनी तिराहे पर फुट ओवर ब्रिज और अंडर पास न होने के कारण पैदल यात्रीयो को चलते ट्रैफिक के बीच में से सड़क पार करनी पड़ती हैं l इसलिए इस समस्या को खत्म/कुछ हद तक कम करने के लिऐ ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति आपसे मांग करती हैं कि जल्द से जल्द लोनी तिराहे पर रेड लाइट लगवाने की कृपया करे l        
 70% ज्यादा खतरनाक कोरोना का नया अवतार, क्या वैक्सीन होगी असरदार? समझिए वैक्सीन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई. लेकिन, अब खतरा भी सबसे पहले ब्रिटेन पर ही है. कोरोना वायरस ने अपना स्ट्रेन बदल दिया है. लंदन में इसे स्पॉट किया गया. विश्व में एक बार फिर भयानक 'खतरा' मंडरा रहा है. यह खतरा कोई नया तो नहीं, लेकिन ज्यादा खतरनाक है.  नई दिल्ली विश्व में एक बार फिर भयानक 'खतरा' मंडरा रहा है. यह खतरा कोई नया तो नहीं, लेकिन ज्यादा खतरनाक है. कोरोना ने दुनियाभर में काफी तबाही की. अचानक सभी देशों में लॉकडाउन खुले और फिर से सामान्य जीवन शुरू करने की तरफ कदम बढ़े. लेकिन, खतरा खत्म कहां हुआ. पिछले कुछ दिनों में सबको अंदाजा था कि वैक्सीन सफल हो रही हैं तो जल्द ही खतरा टल जाएगा और धीरे-धीरे सबकुछ पटरी पर लौटेगा. नहीं, जरा संभल जाइये. क्योंकि, इस बार खतरा ज़रा ज्यादा है.  ब्रिटेन में मिला वायरस का नया रूप वैक्सीन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई. लेकिन, अब खतरा भी सबसे पहले ब्रिटेन पर ही है. कोरोना वायरस ने अपना स्ट्रेन बदल दिया है. लंदन में इसे स्पॉट किया गया. क्रिसमस की तैयारियों के बीच ब्रिटेन में को
Image
शातिर चोरों के हौसले बुलंद, चोर छोड़ कर गए निशानी बीजेपी नेता के चचेरे भाई के घर में किया चोरों ने हाथ साफ गाजियाबाद लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के टीला शाहबाजपुर गांव में सोमवार देर रात बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया चोर भाजपा नेता ईश्वर मावी के चचेरे भाई सत्येंद्र मावी पुत्र स्वर्गीय पूर्व प्रधान पूरन सिंह के घर से ₹25000 नगद 5 मोबाइल एवं कई लाख की ज्वेलरी चोरी कर ले गए सत्येंद्र मावी के बड़े भाई वरिष्ठ पत्रकार विनोद मावी ने बताया कि चोरों की जाते समय एक जैकेट गेट में फंस गई थी जो पुलिस को दे दी गई है  उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमोद गर्ग