Posts

Showing posts from April, 2021
Image
 क्षेत्र में जब तक मैं रहूंगा नहीं होने दूंगा गैरकानूनी काम:- ) खालिद अंजुमन उप जिलाधिकारी ( गाजियाबाद। बेड और वेंटिलेटर न मिलने से मरीज तड़प रहे हैं, लेकिन अस्पताल खाली होने के बावजूद बेड नहीं दे रहे। उन्हें मनमाने दामों पर दिया जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम खालिद अंजुम और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया तो हकीकत सामने आ गई। नया बस अड्डा के पास स्थित सुशीला अस्पताल और गोविंदपुरम के पेलेटिव अस्पताल में सामान्य बेड, आईसीयू और कई वेंटिलेटर भी खाली मिले। यही नहीं इलाज में भी मानकों को पूरा नहीं किया जा रहा था। कई खामियां सामने आने के बाद टीम ने एक अस्पताल का लाइसेंस स्थगित और दूसरे का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। कोविड-19 की निगरानी के लिए बनाए गए जिले के नोडल अधिकारी सैंथिल पांड्यन के निर्देश पर बृहस्पतिवार से अस्पतालों का औचक निरीक्षण शुरू किया गया है। एक दिन पहले तीन बड़े अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया था। शुक्रवार को एसडीएम और नगर स्वास्थ्य अधिकारी की टीम सबसे पहले दोपहर करीब दो बजे सुशील अस्पताल पहुंची। यहां अस्पताल प
Image
 शादी के ही दिन दुल्हन की मौत   दुल्हन की ड्यूटी कुछ दिन पहले पंचायत चुनाव में लगी थी। ड्यूटी के दौरान ही संक्रमित होने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी।मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़हाई निवासी संतोष मोदनवाल की बेटी ज्योति मोदनवाल की शादी 30 अपैल को निर्धारित थी। ज्योति प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका थी। उनकी तैनाती मेरठ जिले में हुई थी। वहां पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी डयूटी लगायी गयी थी। ड्यूटी के दौरान वह संक्रमित हो गई ,डयूटी से लौटने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। मेरठ में ही जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 28 अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार वालों को सूचना मिली तो कोहराम मच गया। शादी की तैयारी में लगे लोग मेरठ भागे।वहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। संक्रमित होने के कारण उसकी लाश भी परिजनों को नहीं मिली ,ज्योति दो बहनों में बड़ी थी। उससे बड़ा एक बड़ा भाई है, ज्योति पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी। ज्योति की शादी रीवां निवासी एक अध्यापक के साथ तय हुई थी। परिजनों को मलाल इस बात का है कि मौत के बाद भी उसका मुंह तक नहीं देख सके। ज्योति बेहद मेघावी छात्रा थी
Image
 कोरोना महामारी काल का बहुत बुरा दौर चल रहा  मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आपके आशीर्वाद से हमने एक मुहिम की शुरुआत की है! की जैसा कि आप लोग जानते हो. कोरोना महामारी काल का बहुत बुरा दौर चल रहा है. तो कुछ परिवार जोकि कोरोना से पीड़ित है  कोरोना पीड़ित होने की वजह से खाना बनाने में असमर्थ है. तो हम अपनी सेवा भाव और निष्ठा से उन लोगों की सेवा में खाना पहुंचाने की मुहिम की शुरुआत की है. हमारा लक्ष्य है कि कोई भी कोरोना बीर एक परिवार भूखा ना रहे.  अभिषेक सिंह- जिला अध्यक्ष काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच  सोनू बंसल -जिला उपाध्यक्ष  साहिल कपूर - मीडिया प्रभारी  ठाकुर प्रशांत सिंह - युवा नेता
Image
 मंडी शिफ्टिंग का मामला खटाई में फल सब्जी व्यापारियों ने कलेक्टर से की 2 शिफ्ट में मंडी लगाने की मांग *बुरहानपुर ब्यूरो सय्यद जावेद* खबर बुरहानपुर जीले के खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी में रोजाना फल सब्जी की थोक मंडी में भारी भीड़ जूटने से सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं होने पर मीडिया की खबरों के आधार पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पिछले साल की तरह इस साल भी मंडी रेणुका मंडी परिसर में शिफ्ट करने का आदेश दिया था 2 दिन बाद भी मंडी शिफ्ट नहीं हुई और आज फल सब्जी व्यापारियों ने रेणुका मंडी में सुविधाएं नहीं होने शहर से दूर होने का हवाला देते हुए यहीं पर दो पाली में मंडी लगाने की मांग की है अब देखना यह है जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है
Image
 राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी शमशान घाट में लोगों के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार ------------  दिल्ली में बने गीता कॉलोनी के श्मशान घाट में एक एक दिन में कम से कम 30 चिताओं का किया जा रहा संस्कार मरने वालों की तादाद इतनी है कि जिस का जवाब भी देना बहुत मुश्किल है  और बड़ी बात यह भी है कि अभी करोना की महामारी चल रही है ऐसे में सरकार को जितने भी दिल्ली या एनसीआर में श्मशान घाट बने हुए हैं उनको सैनिटाइजर करवाना चाहिए जिससे करोना की महामारी आगे ना बढ़ सके और किसी और की जान ना जा सके  और गीता कॉलोनी में बने श्मशान घाट के कर्मचारी करते हैं वहां पर आए हुए लोगों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता और दिल्ली के श्मशान घाटों में  लिए जा रहे 8000 से  ₹10.000 रुपए  ऐसे में जिस गरीब के पास पैसे नहीं है तो वह आखिर जाए तो कहां जाए और ना ही दिल्ली के गीता कॉलोनी के श्मशान घाट में पंडिततो की व्यवस्था है जिनके द्वारा दाह संस्कार किया जाता है उनकी और साथी गीता कॉलोनी शमशान घाट में जो पीने के पानी की व्यवस्था है वह भी ठीक नहीं है और श्मशान घाट के अंदर वाटर कूलर लगे होने के बाद भी श्मशान घाट के अंदर पानी की बो
Image
 करोना के लगातार बढते सक्रमण और आक्सीजन की किल्लत के कारण लोग दिल्ली मेरठ गाजियाबाद नोएडा भाग रहे । लेकिन समस्या जस की तंस बनी है। रटौल की आबादी लगभग 28000 है जबकि आस पास के दर्जनो गांव भी रटौल पर निभर्र रहते है। आज जो स्थति बनी हुई है उसे देखते हुए और मरीजो की सहूलियत के लिए रटौल.मे बने 60 बेडो वाला स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टरों की तैनाती की जाये जिससे गांव और क्षैत्र के लोगो की परेशानी दूर हो सके इसके अलावा जरूरत पडने पर रटौल के इस्लामिक मदरसों को भी सरकार या प्रशासन चाहे तो हम कोविड अस्पताल के मरीजो के इलाज को देने को तैयार है। हम बागपत जिलाधिकारी जी से अपील करते है। रटौल स्वास्थ्य केन्द्र पर आक्सीजन की व्यवस्था और डाक्टरों की  तैनाती की जाये जो लोगो को समय पर इलाज मिल सके और जो भय का माहौल है उस पर अकुंश लग सके।                                                                                          जिला पचायत सदस्य चौधरी मुब्ससिर व समाज सेवी हाजी मुन्तजिर रटौल।
Image
 पार्षद नीरज शर्मा ने श्मशान घाट के रुके हुए विकास कार्य को लेकर जिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन लोनी राजीव गार्डन कॉलोनी वार्ड नंबर 10 स्थित श्मशान घाट के रुके हुए विकास कार्य को लेकर नीरज शर्मा पार्षद ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इसमें पार्षद नीरज शर्मा ने बताया की राजीव गार्डन स्थित शमशान घाट का विकास कार्य नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है जो 1 वर्ष पहले ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य चालू कर दिया गया था अब 6 माह से विकास कार्य अधूरे में बंद पड़ा है जो अभी तक पूर्ण नहीं हुआ इस इकलौते शमशान घाट पर दर्जनों कॉलोनियों के लोग अंतिम संस्कार करने आते हैं शमशान घाट चालू ना होने के कारण कॉलोनी के लोग 3 से 4 किलोमीटर दूरी पर दूसरे श्मशान घाट मैं अंतिम संस्कार करने को मजबूर है करोना की ऐसी महामारी मैं नवीन कुंज कॉलोनी स्थित श्मशान घाट में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं हो रहा ऐसी महामारी में 1 दिन में 15 से 20 लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जनहित की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द श्मशान घाट का निर्माण कार्य चालू कराया ज
Image
गाजियाबाद लोनी में ऑक्सीजन ना मिलने से जा रही है लोगों की जाने ---------  लोनी में बने न्यू आदेश नगर में सैफी कब्रिस्तान के पास एक शुगर पेशेंट की ऑक्सीजन ना मिलने से गई जान पूरा दिन मरीज के परिजन ऑक्सीजन के लिए पूरी लोनी में भटकते रहे मगर नहीं मिली एक भी जगह उनको ऑक्सीजन जिसकी वजह से गई 55 वर्षीय महिला की जान महिला का नाम जरीना बताया जा रहा है और अभी यह सही से पुष्टि नहीं हो पा रही है कि आखिर उनको करोना था या नहीं उनके परिजनों द्वारा अभी ऐसी कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई है  परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि कई दिनों से चल रही थी तबीयत खराब मगर कल शाम को लगभग 5:30 के करीब मृतक महिला को सांस की कमी होने लगी जिसके चलते महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया मगर उनको ना ही किसी नजदीक के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की उपलब्धि मिली और ना ही लोनी के किसी भी हॉस्पिटल में उनको ऑक्सीजन मिल पाई जिसके चलते उनकी गई जान  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट लोनी गाजियाबाद बीपी लाइव न्यूज़
Image
 पति ने पति महीने की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी सरेआम पति ने दीया हत्या की वारदात को अंजाम वारदात सीसीटीवी में कैद किया  दिल्ली  निजामुद्दीन के हजरत प्राइवेटामुद्दीन थाना क्षेत्र में पति ने 8 महीने की गर्भवती पत्नी की गोली मारकर की हत्या इस वारदात को मंगलवार सुबह अंजाम दिया गया पुलिस को इस संबंध में मंगलवार सुबह 10:42 पर सूचना मिली थी मृतक महिला की पहचान साइना के रूप में हुई। है जो 8 महीने की गर्भवती थी वही वरदात में एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं इस पूरे मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें आरोपी सरेआम गोली मारता हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज की हैरान करने वाली जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है दिल्ली के प्राइवेटामुद्दीन इलाके की जहां एक पति ने पत्नी सहित दो लोगों को गोली मार दी जिसमें पत्नी की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हैसीपी दक्षिण पूर्व राजेंद्र प्रसाद मीणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह तक कारीबन 10:42 बजे वारदात की सूचना मिली थी घटना के बाद घ
Image
  ग्रीन बेल्ट कृष्ण गौ सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए  जल हौदी निर्माण किया साहिबाबाद क्षेत्र के शालीमार गार्डन डेढ़ सौ फुटा रोड ग्रीन बेल्ट कृष्ण गौ सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए काउंसिल उद्योग व्यापार मंच जिला उपाध्यक्ष सोनू बंसल द्वारा जल हौदी निर्माण कार्य करवाया गया सोनू बंसल के कहने का मतलब है कि हमें जीव जंतुओं के लिए जागरूक होना चाहिए। साथ ही साथ इसी तरह की मुहिम चलनी चाहिए क्योंकि गाय की सेवा हिंदू के लिए सबसे बड़ा धर्म है। आज एक कठोर समय को देखते हुए हर इंसान के अंदर मानवता होनी जरूरी है तो क्या यह एक अच्छा समाज और धर्म की स्थापना होगी बुरा है जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय जो मन खोजा आपना तो मुझसे बुरा ना कोई और पूरे काउंसिल के युवा साथी भी मौजूद रहा है।
Image
 गाजियाबाद एसपी महोदय लोनी सीओ लोनी लोनी एसएचओ साहब मामला संज्ञान में लोनी के राम बिहार कॉलोनी में भू माफिया द्वारा जीवित बुजुर्ग महिला को मृत्यु दिखाकर उसके 100 गज के प्लॉट पर किया दबंगो ने किया अवैध कब्जा दबंगों ने फर्जी तेरे से कागज तैयार करा कर प्लाट पर किया कब्जा सूचना मिलने पर पत्रकार सुनील शर्मा मौके पर कवरेज करने के लिए पहुंचे तो दबंगों ने गाली गलौज और फोन पर जान से मारने की दी धमकी संबंधित अधिकारी से अनुरोध है कि इन वीरपाल विजयपाल टिंकू राजू पंडित दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करें और दर्द महिलाओं को उसका प्लाट दिलाया जाए पीड़ित पत्रकार सुनील शर्मा 9971924163
Image
 माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त प्राईवेट हॉस्पिटलों को नये आदेश उत्तर प्रदेश में कॅरोना मरीजो को अब नही चाहिये प्राइवेट हॉस्पिटलों में भर्ती होने के लिए सी एम ओ की इजाज़त यूपी के निजी अस्पतालों में 90% मरीज बिना सीएमओ के रेफरल लेटर के होंगे भर्ती सरकारी अस्पताल भी 30% मरीज इमरजेंसी के आधार पर बिना रेफरल भर सकेंगे यूपी में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीज भर्ती करने को जरूरी होता था CMO का लेटर  लखनऊ में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले और संक्रमण से हो रही मौतों को देखते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों की प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती के लिए सीएमओ लेटर के माध्यम से ली जाने वाली परमिशन की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। अब किसी प्राइवेट अस्पताल में बेड उपलब्ध होने में बिना सीएमओ लेटर के किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को भर्ती किया जा सकेगा। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज के भर्ती होने से पहले दिखाए जाने वाले सीएमओ के परमिशन लेटर वाली व्यवस्था को खत्म कर दिया गया। इसके चलते अब कोरोना से संक्रमित मरीजों को आपातकालीन स्थिति के बीच प्राइवेट अस्पतालों में बे
Image
 डीएम ने कराया डॉक्टरों को अरेस्ट , सीएमओ ने डॉक्टरों के साथ मिलकर थाने का किया घेराव कानपुर,। कानपुर जनपद में रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) के निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने पर RRT प्रभारी को जिलाधिकारी के स्कॉर्ट ने सोमवार की देर रात समीक्षा बैठक के बाद सिटी मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। स्कॉर्ट ने RRT प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए उन्हें स्वरूप नगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले की जानकारी पर जिले भर के चिकित्सा अधिकारियों व कर्मियों में गहरा आक्रोश फैल गया और दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी सीएमओ के साथ थाने का घेराव करने पहुँच गए। अधिकारी व कर्मियों ने जिला प्रशासन पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए दुर्व्यवहार पूर्ण कारवाई किए जाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि कार्यवाही अगर वापस न ली गई तो मंगलवार से स्वास्थ सेवा में लगे कर्मचारी काम ठप्प कर हड़ताल पर चले जाएंगे दरअसल, 23 अप्रैल को पतारा CHC अधीक्षक डॉ. नीरज सचान को जिले में रैपिड रिस्पांस टीम RRT का अतिरिक्त प्रभार आईसीसीसी के अधिकारी डॉ. आर. एन. सिंह ने सौंपा था। इसके अंतर्गत जिले में 40 टीमें घर-घर जाकर कोविड
Image
           समाज सेवा अहसान नही हम सबका फर्ज, काला बाजारी करने वाले देश और समाज के लिए कलंक है:- विजेन्द्र त्यागी   भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने आम जनमानस की पीड़ा को देखते हुए कोविड महामारी के दूसरे चरण में यह महामारी तेजी से फैल रही इससे जागरूक करते हुए और सभी सामाजिक संगठनों , जनप्रतिधियो का आहवान करते हुए कहा कि इस महामारी के समय में सरकार अपना काम कर रही ह  कुछ सामाजिक लोग सामाजिक संगठन ,जनप्रतिनिधि और नागरिक अपने अपने स्तर से आम लोगो की मदद कर रहे ह और हम सबको करनी भी चहिए जो भी किसी कारणवश नही कर रहे ह या कर पा रहे ह उनको भी आगे आकर पिछले वर्ष की तरह दिल खोलकर मास्क ,सेनेटाइजर,भोजन ,दवाई इत्यादि समेत जो भी सक्षम ह पीड़ितो की मदद करनी चाहिए और ऐसा करना  हम सब किसी के ऊपर अहसान नही कर रहे ह ये हम सबका फर्ज ह इस भावना से करना चाहिए *इस दौरान देखने को मिला ह कुछ स्वार्थी लोग जरूरतमंद को हॉस्पिटल ,दवाई,ऑक्सीजन ,राशन , वेक्सिन समेत अन्य चीजों  की कालाबाजारी कर अपना पेट भर रहे ह और लोगो की जान की साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे लोगो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही प्रशासन
Image
 कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश रेणुका मंडी परिसर में शिफ्ट होंगी फल सब्जी की थोक मंडी बुरहानपुर ब्यूरो (सय्यद जावेद) कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह की अगुवाई में बुरहानपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है लेकिन खंडवा रोड स्थित कृषि उपज मंडी में रोजाना होने वाली फल सब्जी की नीलामी के दौरान भारी भीड़ जुट रही थी जिससे कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था और *जिम्मेदार मंडी के अफसर कर्मचारी इसे नजरअंदाज कर केवल मंडी शुल्क वसूलने में मशगूल थे* जब मीडिया ने यह मामला कलेक्टर प्रवीण सिंह तक पहुंचाया तो कलेक्टर साहब ने तुरंत इस मंडी को पिछले साल की तरह इस साल भी रेणुका रोड मंडी परिसर में लगाने के निर्देश जारी किए हैं
Image
 लोनी व साहिबाबाद में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुले आम  लोनी कोतवाली व टीला मोड़ थाना अंतर्गत क्षेत्र में बने कस्बा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत संडे बाजार रोड मुखिया गेट से आगे  बने शराब के ठेके में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही खुलकर धज्जियां  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट लोनी गाजियाबाद से बी पी लाइव न्यूज़
Image
 दिल्ली के शास्त्री पार्क में लगी कबाड़ में भयानक आग  दिल्ली में बने शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के पास कबाड़ में लगी भयानक आग आग इतनी भयानक थी की आग का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता यह आग कई घंटों से लगी हुई थी  जब बी पी लाइव न्यूज़ की टीम को इसकी सूचना मिली तो बीपी लाइव की टीम ने वहां पहुंच कर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची बहुत मूशक्कत के बाद आपके पाया गया काबू अगर बड़ी बात यह है कि यहां पर आए दिन ऐसे ही लोग कबाड़ा की खाली बोतलें पानी की बोतलें और अन्य कितना ही ऐसा कबाड़ कट्टो में भर के रखा रहता है इसके ऊपर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी घटना घटी फिर से ना हो सके   फिलहाल आग मे किसी के जलने की ऐसी कोई भी सूचना नहीं है और अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट दिल्ली एनसीआर बी.पी लाइव न्यूज़
Image
 भोपुरा मैं ट्रांसफार्म में लगी भयंकर आग  गाजियाबाद के भोपुरा के डीएलएफ सी ब्लॉक में ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग  सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने संभाला मोर्चा और आग पर पाया गया काबू  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल के साथ बी पी लाइव क़ी  खास रिपोर्ट लोनी गाजियाबाद से
Image
विधायक ने सैनिटाइजेशन करने वाले कर्मियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया सवायजपुर विधायक माधबेन्द्र प्रताप सिंह रानू  ने बढते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु क्षेत्र के सभी नागरिकों से घर में रहने की अपील के साथ ही बिधानसभा क्षेत्र में फैल रहे संक्रमण की रोकथाम हेतु अपने निजी संसाधनों से सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारम्भ कराया हैं जिसके अन्तर्गत वावन विकास खण्ड़ के ग्राम पकरी, वरसोहिया तथा हरपालपुर ब्लाक के सदुल्लीपुर, तथा भरखनी ब्लाक के गौरखेड़ा गांव में संक्रमित व्यक्तियों की जानकारियां प्राप्त हुयी हैं जिसके अन्तर्गत सभी सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सकों से फोन द्वारा सम्पर्क कर वहां आवश्यक दवाओं व अन्य जानकारियां प्राप्त कर ग्राम पकरी व वरसोहिया से सैनिटाइजेशन कार्य प्रारम्भ कराया गया हैं। इसी क्रम में बिधानसभा क्षेत्र के जिन जिन स्थानों पर संक्रमित मरीज पाये जायेगें उन जगहों पर सैनिटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।इस कड़ी में अपना सहयोग दे रहे आंजनेय एग्रो स्टेट के प्रोपराइटर विवेक सिंह , उन्नत शील किसान संजू राणा  आदि के प्रति  विधायक ने आभार जताया हैं
Image
चौकी जीआरपी लोनी पर श्री अखिल भारतीय योगा संस्थान  गाजियाबाद के तत्वाधान में योगाचार्य डॉ चरत कुमार उपाध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा जीआरपी चौकी लोनी के समस्त कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु योगा एवं प्राणायाम विधिवत रूप से सोशल डिस्टेंस सिंह का पालन करते हुए सिखाया गया बताया गया तथा कराया गया। एसआई नीरज कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी जीआरपी लोनी
Image
 रटौल शिव मंदिर में विश्व शांति के लिए किया रुद्राभिषेक यज्ञ चांदीनगर। विश्व शांति और कोरोना के खात्में के लिए रुद्राभिषेक यज्ञ रटौल गांव के शिव मंदिर में पंडित कुश प्रशाद शास्त्री की अध्यक्षता में किया गया। इसमें कई पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर विश्व शांति की पूजा अर्चना की। इस मौके पर कुश प्रशाद शास्त्री ने बताया कि इस समय विश्व में कोरोना जैसी महामारी चल रही है। जिसके चलते विश्व शांति कल्याण हेतु शनिवार से ऐसा आयोजन किया जा रहा है। आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे। मोके पर पंडित कुश प्रशाद शास्त्री,अचार्य  जिंतेंद्र प्रशाद भट,अचार्य विक्रम त्रिपाठी,बृजेश त्रिपाठी,ज्योतिष चार्य गुनानद व्यास, सुभम त्रिपाठी, शशिकांत शास्त्री आदि मौजूद थे।   
Image
झपट्टा मार अपाची छोड़ कर भागे दीपक ने दिखाई दिलेर झपट्टा मारो का किया पीछा पीड़ित  गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के श्री राम कॉलोनी के सामने शाम 6:00 बजे अपाचे पर सवार दो मोबाइल झपट मारो ने अपनी मां की दवाई लेकर वापस जा रहे भारत 30 पुत्र जयप्रकाश निवासी श्री राम कॉलोनी से मोबाइल छीन लिया भीड़ द्वारा पीछा किए जाने पर अपनी अपाची छोड़ भागे एक राहगीर दीपक निवासी लोनी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया बदमाश सिर पर चोट मार कर भागे पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी  प्रमोद गर्ग
Image
 विवाहिता को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया, परिजनों ने चिता से अधजला जला हुआ शव खींच कर निकाला आगरा: थाना क्षेत्र के पैतीखेड़ा गांव में संतान नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगा है पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई पुलिस ने बताया कि पीड़िता के मायके वालों की तरफ से दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मीरा की शादी को 15 साल हो गए थे लेकिन कोई संतान नहीं थी जिससे ससुराल वाले नाराज थे मायके वालों का आरोप है कि मीरा के पति संतोष और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने बृहस्पतिवार को मिट्टी का तेल डाल उसे जिंदा जला दिया मीरा की मौत के बाद उसके शव को ससुराल पक्ष के लोग गांव से दूर खेतों पर ले गये और उसका अंतिम संस्कार करने लगे मीरा के मायके वालों ने बताया कि उन्हें किसी तरह मामले की सूचना मिली जिसके बाद मीरा की बड़ी बहन सरोज व रेखा और गोलो ने पहुंचकर खेत में जल रही चिता को मिट्टी डालकर बुझाया और मीरा का अधजला शव निकाल लिया गया पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर थाना डौकी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Image
 कोविड-19 की वैक्सीन का टीका लगवाना जरूरी है :- राकेश जैन खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कोविड-19 की वैक्सीन का टीका लगवाया इस अवसर पर राकेश जैन ने बताया की कोविड-19 का टीका पूर्णतया सुरक्षित है और इसको लगाने के बाद इंसान को कोई भी परेशानी नहीं होती और सभी से अनुरोध किया की जिन लोगों की आयु 45 वर्ष से ऊपर है वह सभी अपना टीकाकरण अवश्य कराएं इस अवसर पर डॉ राजेश यादव आशा बहने प्रेमलता रंजना शर्मा ललिता अरुणा गीता राशिद पूजा सुमन आदि का सहयोग रहा
Image
 खाने-पीने की वस्तुओं एवं दवाओं आदि की बिक्री निर्धारित दर से अधिक पर करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी:- अपर जिलाधिकारी शुक्रवार की रात्रि 08 बजे से सोमवार की प्रातः 07 बजे तक पूर्ण लाकडाउन रहेगा:- संजय कुमार सिंह हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार मण्डल, मेडिकल एसोशिएशन पदाधिकारियों के साथ आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में खाने-पीने की वस्तुओं एवं दवाओं आदि की बिक्री निर्धारित दर से अधिक पर करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी इसलिए सभी व्यापारी एवं दुकानदार ईमानदारी से सभी वस्तुओं की बिक्री निर्धारित दर पर करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08 बजे से सोमवार की प्रातः 07 बजे तक पूर्ण लाकडाउन रहेगा और इस अवधि में दूध, सब्जी, किराना की दुकानें एवं मेडिकल स्टोर खुलेगें ताकि आम जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी न हो। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, व्यापार मण्डल के विमलेश दीक्षित, प्रकाश चन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहें। ----
Image
 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध करायें:- आकांक्षा राना हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने समस्त उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये है कि नोवल कोरोना की आपदा के प्रभावी नियंत्रण के उपायों का जनसामान्य में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध पब्लिक एड्रेस सिस्टम (सार्वजनिक उद्घोषण प्रणाली के सम्बन्ध में निर्धारित प्रारूप पर सूचना (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की अलग- अलग) तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और उक्त सूचना में सरकारी, अर्द्व सरकारी एवं निजी क्षेत्र के सभी फिक्स एवं मोबाइल पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सम्मिलित कर लें। -------------------------------
Image
 एकीक्रत कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के प्रभारी संचालन के लिए शिफ्टवार इन्चार्ज नामित:-जिलाधिकारी हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि जनपद स्तर पर स्थापित एकीक्रत कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के प्रभारी संचालन के लिए निम्नलिखित अधिकारियों को चार पालियों में शिफ्टवार इन्चार्ज बनाया गया है। उन्होने अवगत कराया कि एकीक्रत कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर के लिए प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक उपसंचालक चकबन्दी वी0एन0 उपाध्याय को इन्चार्ज बनाया गया है, इसी तरह द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तृतीय पाली रात्रि 08 बजे से रात्रि 02 बजे तक परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 तथा चतुर्थ पाली रात्रि 02 बजे से प्रातः 08 बजे तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 जे0एन0 पाण्डेय को इन्चार्ज बनाया गया है। जिलाधिकारी कहा है कि कन्ट्रोल रूम में समस्त आवश्यक व महत्वपूर्ण विभागों जैसे पंचायतीराज, स्वास्थ्य, राजस्व, नगर विकास, मण्डी, विद्युत, औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें तथा उनके मोबाइल नम्बर भी उपलब्ध रहें ताकि आवश्यकता पड़ने पर कन्ट्रोल रूम के कर्म
Image
अफीम के साथ पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार अशोक गुर्जर रतलाम आरोपी के पिता को भी बनाया आरोपी आरोपी के पिता के खिलाफ जावरा थाने में पूर्व में मारपीट के दो प्रकरण दर्ज पिता पुत्र दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जावरा शहर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता बीती रात जावरा पुलिस ने एक आरोपी को 1 लाख से अधिक कीमती अफीम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी उल्लेखनीय है कि आरोपी के पिता के खिलाफ जावरा शहर थाने में पूर्व में मारपीट के प्रकरण दर्ज है जावरा शहर थाना प्रभारी वी डी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक युवक बिना नंबर की पल्सर बाइक पर एक थैली मैं अफीम लेकर जा रहा है मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने अरबाज़ पिता फरीद मेव उम्र 23 वर्ष निवासी जनता कालोनी की तलाशी ली तो उसके पास से एक सफेद थैली में 800 ग्राम वज़नी अफीम पाई गई जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है वही गिरफ्तार आरोपी के पिता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है वही अफ़ीम ओर बाइक को जप्त कर  पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 , 29 एनडीपीएस
Image
 शमशान घाट मे अंतिम संस्कार के जगह की आपूर्ति कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण  श्मशान मे भी शवों के लिए जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है।  जिस प्रकार जिला गाजियाबाद में हिंडन मोक्ष घाट पर जगह की अनुपलब्धता के कारण इंतजार करना पड़ रहा है वहीं एक मामला लोनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 26 गीतांजलि विहार स्थित पुराना राणप् गांव का श्मशान घाट में भी जगह की अनुपलब्धता देखने को मिल रही है। परिजनों को भी शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ रहा है और उचित व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। कृपया शासन-प्रशासन इस ओर भी ध्यान दें आपकी जानकारी के लिए बता दें। पिछले वर्ष राजीव गार्डन लोनी स्थित श्मशान घाट में  सौंदर्यकरण व् मरम्मत का कार्य चल रहा था जिस कारण वह श्मशान घाट बंद है। सभी शवों को गीतांजलि विहार वार्ड न.26 स्थित श्मशान घाट में लाया जा रहा है जिस कारण श्मशान घाट में पूर्ण जगह व् व्यवस्था नहीं मिल पा रही। कृपया शासन-प्रशासन तत्काल प्रभाव से राजीव गार्डन स्थित श्मशान घाट को आरंभ कराये। जिससे दोनों श्मशान घाट में शवों का अंतिम संस्कार सुचारू व् व्यवस्थित रूप से हो स
Image
 दुल्हन लेने जा रहा था दूल्हा, बारात निकलने से पहले ही पुलिस ने दबोच कर निकाली बारात बदायूं :- दूल्हा बस उस दिन का इंतजार करता है जब उसके सिर पर सेहरा सजता है। तब तक दूल्हा दुल्हन लाने के इंतजार में रात दिन सपने देखता रहता है। लेकिन जब शादी वाले ही पुलिस दूल्हे को पकड़ ले तो परिवार के साथ-साथ दूल्हे के भी सपनों पर पानी फिर जाता है। जी हां। यूपी के बदायूं जिले में कुछ ऐसा ही हुआ। एक लड़के की बारात निकलनी थी। घर में बारात निकलने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। हलवाई से लेकर बैंडबाजा पूरी तरह तैयार था। दूल्हा भी पगड़ी पहनकर बस दुल्हन लाने के सपने देख रहा था। इसी बीच किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी कि जिसकी लड़की की बारात निकल रही है वह नाबालिग है। इसके बाद आनन-फानन पुलिस सतर्क हो गई और नाबालिग दूल्हे को उसके घर के दरवाजे पर ही पकड़ लिया दरवाजे पर पुलिस को देखकर परिवार वाले भी हड़बड़ा गए और पुलिस से उसके बेटे को छोड़ने की मिन्नतें करने लगें। काफी मान मनौव्वल के बाद दूल्हे के परिवार वालों ने लिखकर दिया कि उनका लड़का जब बालिग होगा तो ही उसकी शादी करेंगे। इसके बाद पुलिस वापस लौट ग
Image
 छोटे बड़े व्यापारियों के सामने शासन-प्रशासन की नज़र पर पट्टी बांधे बैठा हुई है गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र व लोनी का थाना क्षेत्र में व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी चला रहे हैं आपको अवगत करा दें कि छोटे बड़े सभी मार्कर कालाबाजारी पर उतर आए हैं कोरोना काल में जहां लोग पर खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं, पैसे जुटाने में मुश्किल है। हो जाते हैं वही मार्कर ओवर रेटिंग्स वह माल का स्टॉक कर रहे हैं पांच बजे गुटका 7 में 10 बजे बीड़ी का बंटवारे 15 रुपये में 10:00 बजे सिगरेट 20 में खुलेआम धड़ल्ले से पीछे छोटे व्यापारियों से पूछ रहे हैं कि बड़े व्यापारी स्टॉक हैं कर रहे कालाबाजारी कर रहे हैं व्यापारियों की माने तो कई व्यापारियों ने अपने गोदाम में वही चीजें से भरे हुए हैं जब आने पर दुगनी कीमत पर बैचते हैं यह व्यापारी अपना माल है जिसमें छोटे बड़े व्यापारी कई कई लाख रुपए का माल स्टॉक कर लेते हैं । प्रशासन अपनी आंखों पर पट्टी बांधे बैठा। हुआ है कब होगी इन व्यापारियों पर कार्यवाही ।
Image
फर्जी मुकदमा दर्ज करने का टड़ियावां पुलिस पर आरोप *वर्तमान थाना प्रभारी टड़ियावां पर कछौना थाने में भी लग चुका है फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप* *टड़ियावां/हरदोई* थाना क्षेत्र के गाँव हर्रई में बीते 16 अप्रैल के दिन दो पक्षों में लाठी डंडा चले थे।जिसमें कुछ निर्दोष लोगों पर भी पुलिस की कार्यवाही का मामला सामने आया है। आपको बताते चलें कि गाँव हर्रई निवासी सबीना पत्नी उस्मान,हसीना पत्नी मोमीन व नूरी पत्नी अफ़रोही ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री को सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई में की शिकायत में बताया है,कि प्रार्थिनी घरेलू महिला हैं,16 अप्रैल के दिन शाम 5 बजे करीब हरदोई से गोपामऊ प्राइवेट बस से जा रही थी। जिसमे कन्डेक्टर व यात्रियों के बीच झगड़ा हुआ पीड़ित महिलाओं के पति बाजार में सब्जी लेने गये थे। इसी बीच टड़ियावां पुलिस ने आकर लड़ाई झगड़ा में शामिल लोगों को छोड़कर उक्त महिलाओं के पति को पकड़ लिया और थाने में बंद कर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया है।जबकि प्रार्थिनीगण के पतियों का उक्त घटना से कोई लेनदेन नही है। महज गाँव की पार्टी बन्दी के कारण पुलिस द्वारा जबरन बन्द कर दिया गया हैं, तथा गाँव के अन्य लोगों
Image
20000 मे डेड बॉडी पहुंचाऊगा श्मशान घाट तक, जेल पहुंचाया ड्राइवर को (एसडीएम खालिद अंजुम )ने गाजियाबाद शालीमार गार्डन इलाके में कोरोना पॉजिटिव सिक्योरिटी गार्ड की को मौत हो गई। सरकारी एंबुलेंस चालक ने शव का श्मशान घाट पहुंचाने के लिए बीस हजार रुपये मांगे। परिवार के पास इतना पैसा नहीं होने से रात भर शव गार्ड के कमरे में पड़ा रहा और गार्ड की पत्नी शव के पास बैठी रोती रही। सुबह आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस प्रशासन को जानकारी दी। जिसके बाद अधिकारी पहुंचे और एंबुलेंस मंगाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया। शालीमार गार्डन में निरंजन कुमार दुबे रहते है, जो कि सोसाइटी में एक गार्ड थे। चार दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज नहीं होने के कारण बृहस्पतिवार दिन में उनकी मौत हो गई। शव को श्मशान घाट पहुंचने के लिए सरकारी एंबुलेंस चालक ने बीस हजार रुपए की मांग की, इतना पैसा नहीं होने की वजह से गार्ड की पत्नी शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं ले जा सकी। रात भर गार्ड की पत्नी अपने पति के शव के पास बैठी रोती रही। जो बाद में आठ हजार में तय हुई सुबह जब स्थानीय लोगों को इसकी जान
Image
 लॉक डाउन 0.2 का उलंघन,लॉक डाउन में भी बाजार गुलजार,आधी शटर खोल कर हो रहा व्यापार अशोक गुर्जर रतलाम *ताल*। लॉक डाउन में भी बाजार गुलजार आधी शटर खोलकर व्यापारी व्यापार कर रहे है।जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित कोरोना गाइड लाईन के चलते ताल नगर के व्यापारी खुलकर उलंघन कर रहे है। एक ओर प्रशाशन बडे बड़े दावे कर रहा है और उसी ओर नगर में खुलेआम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रहि है । होम डिलीवरी के नाम पर किराना व्यापारी दुकाने सजाए बैठे है । बड़े व्यापारी कला बाजारी कर अपना व्यापार कर रहे है वही छोटे व्यापारी अपनी आजीविका को लेकर चिंता में है। जिला कलेक्टर द्वारा किराना बाजार को छूट दी गई लेकिन कपड़ा बाजार भी गुलजार दिख रहा है ।नगर के कपड़ा व्यापारी आधी शटर खोल कर  व्यापार कर रहे है और प्रशासन छूट पुट व्यपारियो के चालान बनाकर अपनी भूमिका निभा रहा है। अन्य दुकानदार भी कलेक्टर के आदेशों के विरुद्ध दुकान खोलेे नजर आ रहे है।  पालन कराने वाले भी बरत रहे लापरवाही - लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराना पुलिसकर्मियों के जिम्मे है। अब इस जिम्मेदारी को निभाने में पुलिसकर्मी भी लापरवाही करने लगे हैं। लॉकडाउन 1 की तर
Image
 किराना व्यापारी को गन प्वाइंट पर लेकर लूट लोनी कोतवाली  की अशोक विहार कालोनी में शनिवार रात करीब आठ बजे वाईक सवार तीन बदमाशों ने किराना व्यापारी से रुपए से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जबकि पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर कार्रवाई रही है। आशियाना सिटी निवासी उस्मान की अशोक विहार कालोनी में परचून की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम वह दुकान बंद कर घर जा रहे थे। दुकान से कुछ दूर पहुंचने पर एक मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें गन पॉइंट पर लेकर बैग लूट लिया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि बदमाश बैग में रखी एक लाख रुपए की नकदी और दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर रविवार को एस पी देहात डा. ईरज राजा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर बदमाशों को जेल भेज दिया जाएगा।
Image
 महिला के पेट में लगी गोली हालत गंभीर लोनी थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव में सोमवार सुबह 10:00 बजे गन शॉट का मामला आया है पूनम 35 वर्ष पत्नी ओम सेन के पेट के पास गोली लगी है महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया थाना प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि एक जंग लगा हुआ तमंचा रखा हुआ था महिला ने तमंचा उठाया और उसे चलाने की कोशिश की तो तमंचे की गोली महिला के पेट में जा लगी थाना प्रभारी को परिजनों ने बताया थाना प्रभारी ओपी सिंह मामले की जांच कर रहे हैं महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है
Image
 रतलाम मेडिकल कॉलेज में चैतन्य काश्यप फाउण्डेशन लगाएगा 1.02 करोड़ की लागत का पीएसए कंसंट्रेटर प्लांट -रतलाम से अशोक  गुर्जर की रिपोर्ट कलेक्टर ने सौंपा संभागायुक्त की अनुमति का पत्र    कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप एवं ऑक्सीजन की समस्या को दुर करने के लिए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्लांट स्थापित करेगा। 1.02 करोड़ रूपए की लागत वाले इस प्लांट की क्षमता 57 मीटर क्युब होगी। संभागायुक्त संदीप यादव ने फाउण्डेशन को प्लांट स्थापना की अनुमति तत्काल दे दी। कलेक्टर गोपालचंद डाड ने संभागायुक्त की अनुमति वाला पत्र फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप को सौंपा। इस दौरान एसपी गौरव तिवारी एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि रतलाम मेडिकल कालेज में वर्तमान में टेंकर द्वारा लिक्वीड ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। जिसकी अनिश्चितता से हमेशा तनाव बना रहता है। देश में कई प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में पीएसए टेक्नोलॉजी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए है। यह प्लांट सीधी हवा से ऑक्सीजन स्थानीय स्तर पर