राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी शमशान घाट में लोगों के साथ किया जा रहा अभद्र व्यवहार




------------

 दिल्ली में बने गीता कॉलोनी के श्मशान घाट में एक एक दिन में कम से कम 30 चिताओं का किया जा रहा संस्कार मरने वालों की तादाद इतनी है कि जिस का जवाब भी देना बहुत मुश्किल है

 और बड़ी बात यह भी है कि अभी करोना की महामारी चल रही है ऐसे में सरकार को जितने भी दिल्ली या एनसीआर में श्मशान घाट बने हुए हैं उनको सैनिटाइजर करवाना चाहिए जिससे करोना की महामारी आगे ना बढ़ सके और किसी और की जान ना जा सके

 और गीता कॉलोनी में बने श्मशान घाट के कर्मचारी करते हैं वहां पर आए हुए लोगों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता और दिल्ली के श्मशान घाटों में  लिए जा रहे 8000 से  ₹10.000 रुपए  ऐसे में जिस गरीब के पास पैसे नहीं है तो वह आखिर जाए तो कहां जाए और ना ही दिल्ली के गीता कॉलोनी के श्मशान घाट में पंडिततो की व्यवस्था है जिनके द्वारा दाह संस्कार किया जाता है उनकी और साथी गीता कॉलोनी शमशान घाट में जो पीने के पानी की व्यवस्था है वह भी ठीक नहीं है और श्मशान घाट के अंदर वाटर कूलर लगे होने के बाद भी श्मशान घाट के अंदर पानी की बोतलों क़ी कालाबाजारी हो रही है  और पानी के कूलर गंदी हालात में ऐसे ही बंद पड़े रहते हैं इसके ऊपर भी प्रशासन को ध्यान देना चाहिए


 पत्रकार हेमंत कुमार सहगल

 पत्रकार संदीप गुप्ता

की खास रिपोर्ट लोनी गाजियाबाद से बी पी लाइव न्यूज़

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*