Posts

Showing posts from March, 2021
Image
 जन मानव उत्थान समिति ने मनाया होली उत्सव  26 मार्च 2021 गाजियाबाद  जन मानव उत्थान समिति ने घंटाघर गाजियाबाद पर मनाया होली उत्सव  इस उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने होली के त्यौहार को हर्बल गुलाल एवं ऑर्गेनिक कलरों से बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया सभी महिलाओं ने होली का त्यौहार.  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि होली त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है हम सभी को इस त्योहार को हर्षोल्लास से मनाना चाहिए  इस त्यौहार पर हर्बल कलर हर्बल गुलाल से ही होली का त्यौहार मनाना चाहिए  इस अवसर पर महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाया  इस अवसर पर सभी महिलाओं ने होली के दिन  विश्व शांति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए शपथ ली एवं भ्रूण  हत्या जैसे अपराध को रोकने एवं कठोर क़ानून बंनाने की सरकार से मांग की. उपस्थित रही..... शालिनी, प्रियंका गर्ग,संध्याअग्रवाल, पूनम, मीनाक्षी, सुमन, मनीषा, शालिनी जैन , शोभा , रितु , आदि
Image
बाप के नक्शे कदमों पर चल निकला बेटा लोनी :- दिव्यांग दिलशाद की हत्या के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी को लोनी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार निठोरा गांव के जंगल से .32 बोर की पिस्टल मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। तीन हत्यारों की को पुलिस गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है।  लेन-देन के मामले में 19 मार्च की रात्रि मुख्य आरोपित तनिष्क पुत्र स्व0 जग्गू पहलवान अपने अन्य तीन साथियों के साथ फरार हो गया था। मृतक के भाई आबिद ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर पुलिस धरपकड़ में लगी हुई थी।  जांच में आए हत्यारोपी में से पुलिस टीम ने तीन आरोपी नितिन अभिषेक शिवम को कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में पता लगा कि तनिष्क पुत्र स्व0 जग्गू पहलवान निवासी निठोरा का मुख्य आरोपी है। पुलिस तभी से मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।  शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दिलशाद का मुख्य आरोपी निठोरा के जंगल में छुपा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुख्य आरोपी तनिष्क को जंगल से .32 बोर की पिस्टल मय जिंदा कारतूस के सा
Image
 लोनी के कस्बा चौकी क्षेत्र में अपराधियों को दिया जा रहा कस्बा चौकी क्षेत्र इंचार्ज की तरफ से सहारा लोनी में बने मुखिया गेट बाग राणप होली चौक सैफी कब्रिस्तान के पास न्यू आदेश विकास नगर रवि बिहार मैं आए दिन अपराधों की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं और देह व्यापार का कारोबार कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा की देखरेख में फल फूल रहा और लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे रंगदारी मांगी जा रही यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर कस्बा चौकी के इंचार्ज साहब आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं जिन्होंने गुनाह नहीं किया होता उनको तो अपराधियों के साथ मिलकर बनाया जा रहा गुनहगार और जिन्होंने गुनाह किया है उनके ऊपर नहीं की जाती कोई भी कार्यवाही यह एक बड़ा चर्चा का  विषय है  क्या आखिर ऐसे ही लोनी की  जनता के साथ पुलिस प्रशासन की तरफ से गलत व्यवहार और बे गुनेगार को झूठे मुकदमों में फंसाना क्या ये यूं ही चलता रहेगा अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन की तरफ से इस मुद्दे के ऊपर कुछ कार्यवाही होती है या नहीं यह बात देखने वाली है
Image
अवैध उद्योगों को सील / विद्युत विच्छेदन किया गया - उप जिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला  भविष्य में भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी -शुभांगी शुक्ला   जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में आज दिनांक 25.03.2021 को उपजिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला के द्वारा संयुक्त रुप से उ0प्र0 नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद व नगर पालिका परिषद लोनी एवं पुलिस विभाग के सहयोग से आर्यनगर औद्योगिक क्षेत्र 80 फुटा रोड लोनी गाजियाबाद में संचालित उद्योगों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जिसमें 02 अवैद्य उद्योगों को सील / विद्युत विच्छेदन किया गया। उपजिलाधिकारी लोनी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में यह कार्य भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।*
Image
भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र मे विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लिया 1:- सर्वप्रथम लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी रामलीला मैदान मे नगरपालिका की तरफ से " स्वच्छ भारत अभियान " को आगे बढाते हुये डस्टबिन वितरित किये जिसकों नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने हाथों से महिलाओं को दिये तथा उनको साफ-सफाई को लेकर प्रेरित किया तथा सभी अपने आसपास सफाई रखे इसको लेकर जागरूक किया । 2:- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय स्वतंत्र देव सिंह व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल जी का पुस्ता चौकी पर अपने सैकड़ों समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बुके देकर व पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया ।  3:- वार्ड नं 9 मे सभासद भारती शर्मा व पूर्व सभासद नितिन शर्मा ने भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया  जिसमे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता मुख्य अतिथि के रूप में पँहुची  कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा का ढोल नगाड़ों के साथ फूल-माला पहनाकर व शोल ओढाकर भव्य स्वागत किया ।  रंजीता धामा ने सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित सभी वार्ड वासियों
Image
 अजय चोपड़ा ने बाँके बिहारी जी से आशीर्वाद लिया श्री शिव शक्ति सेवादार ग़ज़िआबाद शाखा और श्री शिव शरणम परिवार के सदस्यों के साथ रंगभरी एकादशी के पुण्य अवसर पर वृंदावन धाम की यात्रा करते हुए ठाकुर वांके बिहारी जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।   इस अवसर पर एडवोकेट संजय सिंह ,राकेश सोनी,वरुण त्यागी,चंचल सहित अन्य सदस्यों ने बाबा के दर्शन किये।
Image
चिड़िया को कैद कर लिया रिमांड पर  2 महीने पूर्व कोतवालपुर गांव में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जेल से रिमांड पर लेकर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की है। रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया है। आपको बता दे कि लोनी ब्लॉक के कोतवालपुर गांव में नेताजी श्योराज सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। 30 जनवरी रात्रि 2:45 बजे एक व्यक्ति ने अपने दरवाजे पर नेताजी के नाम से आवाज लगाई थी। नेता जी द्वारा गेट खोलने पर उनकी कीमताद त्रिलोक चंद भाटी और उनके तीन सहयोगियों ने 4 गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के आरोप में मृतक के बेटे ने आरोपी दामाद त्रिलोकचंद भाट और उसके अन्य तीन सहयोगियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।) ओमप्रकाश सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 31 जनवरी को करावल नगर निवासी दामाद त्रिलोक चंद भाटी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर ससुर श्योराज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी दामाद और उसकी महिला मित्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।  जांच के दौरान सुरेंदर उर्फ ​​पक्षी निवासी निठोरा का नाम प्रकाश में आया था।
Image
 इंस्टाग्राम के माध्यम से सूट कराने का दिया झांसा किया दो युवती से दुष्कर्म प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में विज्ञापन फिल्म में मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर हिमांशु सोनी नाम के शख्स पर दो लड़कियों से रेप (Rape) करने का आरोप लगा है. आरोप है कि उसने इंस्टाग्राम के माध्यम से युवतियों को गेस्ट हाउस बुलाया और यहां उनके साथ रेप किया. दरअसल एक युवती के साथ जब रेप हुआ तो उसने बहराइच की रहने वाली अपनी दोस्त से इसका जिक्र किया. पता चला कि वह भी कुछ दिन पहले शिकार हुई थी. लेकिन लोकलाज के चलते शिकायत नहीं कर पा रही थी. मामले में विभूति खंड पुलिस ने दोनों युवतियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है और हिमांशु सोनी की तलाश कर रही है. एसीपी प्रवीण भदौरिया ने बताया कि 23 वर्षीय युवती जो मॉडल है, उसने सूचना दी कि उसके व उसकी फ्रेंड के साथ रेप हुआ है. इंस्टाग्राम के जरिये शुभम उर्फ प्रियांश (हिमांशु) ने मॉडलिंग के लिए विराज खंड स्थित नीलांचल गेस्ट हाउस मीडिया हाउस में बुलाया था. यहां उसके साथ रेप किया. दोनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने दोनों को
Image
बालाजी मैजिक स्टुडियो  द्वारा प्रस्तुत हिंदी वेब फ़िल्म  *जनरेशन ऑफ टुडेज रोमांस*  29 मार्च 2021 को ओ टी टी प्लेटफार्म एम एक्स प्लेयर पर रिलीज़ की हो रही हैं। फिल्म को मार्केट एमटीएल इंटरटेनमेंट एलएलपी के द्वारा दिल्ली , गाजियाबाद ,फरीदाबाद, गुरुग्राम ,पलवल, ओर कई  अन्य शहरों में किया जा रहा है इस फिल्म के मुख्य भूमिका में विशाल आनंद, पूजा सिंह, करण उपाध्याय, अखिलजीत सिंह पटेल, अमित सिंह क्षेत्री, दिव्यांश, विकास राना एव अन्य कलाकार है । निर्देशक धर्मेंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लेखक व क्रियेटर विशाल आनंद हैं, तथा छायांकन रंजीत निषाद है। गीत और संगीत अमय-विक्रांत तथा संकलन रंजीत एवं सैम ने किया है, सह-निर्माता के रूप में अवध फिल्म प्रोडक्शन है, सुमित मित्तल ओर बननी सिंघल ( MTL Entertainment) मार्केटिंग की अहम भूमिाएं निभा रहे है |  यह फ़िल्म आज के युवा रिलेशनशिप पर आधारित है, तथा फिल्म को लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है । इस फ़िल्म में उत्तर प्रदेश के ही मंझे हुए  कलाकारों को लिया गया है । हम ये कहे तो एक नई कहानी और युवा जोश से लबरेज फ़िल्म है । इस मे फ़िल्म दो गाने भी
Image
 भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य योजना कोविड-19 कोरोना वायरस टीकाकरण वैक्सीन जो देश के हर कोने में सरकार के द्वारा केंद्र चलाया जा रहा है उसी के तहत E65 विजयनगर मे भी टीकाकरण किया गया हर वह सम्मानित नागरिक जिनकी उम्र 45 से 60 वर्ष के ऊपर है केंद्र पर आए और कोविड-19 वैक्सीनेशन लगवाएं जिससे वह तो सुरक्षित रहेंगे ही उनका परिवार आसपास रहने वाले लोग सभी सुरक्षित होंगें आज पार्टी के निर्देश पर डा ऋचा भदौरिया क्रासिंग  मंडल संयोजक विजयनगर राजू शर्मा जी पूनम सिंह मंत्री महिला मोर्चा महानगर का उप केंद्र पर विशेष सहयोग रहा विजय नगर थाने की इंस्पेक्टर किरण राज जी ने भी आज वैक्सीनेशन लगवाया
Image
 पत्रकार कपिल शर्मा ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई  कपिल शर्मा ने कोविड-19 की पहली रोज लगवाई और सभी क्षेत्र वासियों को सभी शहर वासियों को गोविंद वसीम के लिए सभी को यह बताया कि यह कोविड वैक्सीन कोई इसका साइड इफेक्ट नहीं है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती और कपिल शर्मा जी ने यह भी बताया सभी क्षेत्रवासियों को की यह वैक्सीन दूसरी खुराक 28 दिन बाद जरूर लगवाएं और लोगों की अफवाहों से बचें सभी क्षेत्र वासियों को कपिल शर्मा ने कोविड वैक्सीन लगाने की अपील की 🙏
Image
 परशुराम नगर मंडल के वार्ड नंबर 14 तिलक राम कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व सभासद श्रीमान सत्ते पंडित  के नेतृत्व में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमें जल दिवस के अवसर पर शुभ कामनाओं के साथ जल का जीवन में महत्व को समझाते हुए उसके संरक्षण के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया तत्पश्चात इस मौके पर योगी सरकार के पोषाहार योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं व बच्चों को पोषाहार वितरण किया जिसमें मुख्य अतिथि परशुराम नगर मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा के साथ निवर्तमान मंडल अध्यक्ष रूपेंद्र चौधरी 'सत्येंद्र शर्मा 'भाजपा नेता मंडल उपाध्यक्ष जोंटी बाल्मीकि जानकी देवी सूरजमुखी देवी शबनम व अन्य कॉलोनी वासी उपस्थित रहे
Image
25 मार्च 2021 को 49वी वाहिनी पीएसी गौतमबुदद्धनगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर  कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिसमें *मेट्रो हॉस्पिटल नोएडा से डॉ0 आर्या (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ अभिषेक (आर्थोपेडिक सर्जन) व उनकी टीम मैनेजमेंट से विशेष रायु (GM मार्केटिंग) व अमित पांचाल (एग्जीक्यूटिव)* द्वारा ह्रदय रोग एवं हड्डी रोग की जांच की गई व  संबंधित रोगों के उपचार आदि के संबंध में जवानों को उचित परामर्श दिया गया।   इसके अतिरिक्त वाहिनी के जवानों का निशुल्क मेडिकल चेकअप के दौरान ECG, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर आदि किये गए। चिकित्सा शिविर के दौरान लगभग 120 जवानों द्वारा शिविर का लाभ प्राप्त किया गया
Image
 जय गौमाता की जय श्री कृष्ण आज श्याम हंशु नागर क्यामपुर ने सूचना दी एक गौवंस क्यामपुर ग्रेटर नोएडा में चोटिल अवस्था मे है कीड़े पड़े हुए हैं मौके पर जाकर गौवंस का इलाज किया इस मौके पर देवेंद्र नागर नेताजी ओर भी भाई रहे राहुल गुर्जर नरौली  सयोंजक गौसेवा अभियान
Image
 साफ़ नियत सही विकास आज वार्ड २० भोपुरा की गगन विहार डी ब्लाक की चामुण्डा मंदिर वाली गली  व उसकी दोनो सहायक दो गलियों का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना ने नारियल फोड़कर किया । जिसकी लम्बाई 500 मीटर है पार्षद विनोद कसाना ने बताया की इन गलियों का कार्य 15 वर्षों के बाद हो रहा है । गलियों की हालत बहुत गम्भीर थी लोगों का निकलना भी दूभर हो गया था । सम्मानित जनता मे ख़ुशी का माहौल सभी लोगों ने अपने पार्षद का आभार व्यक्त किया । बिल्लु पंडित ,चमन कसाना,टीटू कसाना,बिट्टु चौधरी ,हाकिम शर्मा ,केसव ,तहसीलदार ,विशाल ,रमेश ,टिनकु ,प्रतिमा ,गीता ,धंनो ,नम्रता ,अनिता ,मंजू ,रेखा ,नीलम ,सौरव ,गौरव ,तुषार आदी उपस्थित रहे ।
Image
9वीं नेशनल डेफ एंड ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप लखनऊ मे आयोजित हुई  लोनी के बेहटा गांव के हाजी इमरान मेवाती की मूक-बधिर बेटी तमन्ना मेवाती ने 52 किलो वेट मे गोल्ड मेडल हासिल किया तथा उनके साथ श्रवण कल्याण केन्द्र की 3अन्य बेटियों व 2लडकों ने विभिन्न वजन के कैटिगरी मे स्वर्ण व रजत पदक जीते । लखनऊ से वापिस लोनी लौटने पर लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा ने गांव बेहटा मे अपने कैंप कार्यालय पर तमन्ना का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर स्वागत किया ।  सभी ग्रामवासियों ने मिलकर तिरंगा यात्रा निकालते हुये गांव के बेटी के सम्मान मे कैंप कार्यालय से बेटी के घर तक ढोल-नगाडों के साथ सम्मान किया विभिन्न स्थानों पर लोगों ने गांव के बेटी को नोटों की माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये जोरदार तरीके से स्वागत किया । इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे गांव की बेटी जो कि आम लोगों से बेहद अलग है वो मूक-बधिर है ईश्वर ने उसको ऐसा बनाया है लेकिन उसने अपने हुनर से अपनी कला से ऐसा कारनामा किया है जो कि हमारे समाज की बेटियों के लिये बहुत ही सम्मान बढाने वाला है तथा आस-पास की
Image
 कोरोना से जीतने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं :  डॉ विभाष बागपत। विवेक जैन बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण फिर दोबारा पैर पसारने लगा है, ऐसे में लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना से जीतने के लिए सभी लोग सरकार के निर्देशानुसार  बनाए गए क्रम में अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं।  डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि बागपत ब्लाक क्षेत्र में पड़ने वाली सीएचसी बागपत व सीएचसी सरूरपुर में इस समय 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियो को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। यह वैक्सीन सोमवार से लेकर शनिवार तक पूरे सप्ताह सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक लगाई जा रही है। इसके अलावा अर्बन हेल्थ पोस्ट ठाकुरद्वारा बागपत, पीएचसी टटीरी व  पीएचसी धनोरा सिल्वर नगर में सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम को 5 बजे तक वैक्सीन लगाई जा रही है। बताया कि आगामी 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को  कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने सभी से कोविड से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, हाथों को दिन में कई बार सेनेटाइजर से धोने तथ
Image
 खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से होली मिलन का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया  होली मिलन के इस पावन अवसर पर  मां अंबिका डिग्री कॉलेज के प्राचार्य  डॉ राजीव गुप्ता जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए राजीव गुप्ता ने विधिवत रूप से फीता काटकर होली मिलन का शुभारंभ किया और अपने संबोधन में आपसी भाईचारे का संदेश दिया इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर आपसी समझ और मेल से रहना चाहिए राकेश जैन ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर और पटके पहनाकर स्वागत किया रंग गुलाल के इस पावन अवसर पर सभी को गुलाल लगाया इस अवसर पर रणवीर चौधरी डॉ अंजू कौशिक मयंक जैन दीपक जैन विकास रावत लव कुश दाहिमा डॉ कुंवर पाल राकेश रावत विपिन महेश्वरी तिलक राम भगत जी आदि उपस्थित रहे
Image
 आलू खुदाई के दौरान विवाद, दरोगा की गोली मारकर की हत्या उत्तर प्रदेश आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में गोली लगने से दरोगा  प्रशांत की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ नाम के व्यक्ति ने हमला किया. फिलहाल, मौके पर एसएसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं.  2015 बैैच के दरोगा थे प्रशांत यादव एडीजी आगरा राजीव कृष्णा ने बताया कि गांव नोहर्रा में दो सगे भाइयों में आलू की उपज को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर छोटा भाई विश्वनाथ मजदूरों को धमका रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. आलू की खुदाई के दौरान विवाद बढ़ गया. तभी तंमचे से गोली चल गई. गोली सीधे दरोगा प्रंशात के गर्दन पर जा लगी. इस दौरान प्रशांत के साथ एक सिपाह भी मौजूद था. बता दें कि प्रशांत 2015 बैच के एसआई थे. वह मूलत: बुलंदशहर के निवासी थे.  शहीद दरोगा के नाम पर बनेगी सड़क सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए शहीद पुलिस वाले के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायत, घर में सरकारी नौकरी और नाम एक सड़क बनाए जाने की घोषणा की है. गौरतलब है कि इससे पहले 9 फरवरी को क
Image
 गाजियाबाद सिविल डिफेंस के डिप्टी पोस्ट वार्डन को किया गया सम्मानित शहीद दिवस के अवसर पर, आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उतरप्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व वित मंत्री सुरेश खन्ना, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, क्षेत्रिय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनिल शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान की उपस्थिति में कोरोना वारियर्स के रूप में सिविल भफेंस के डिप्टी पोस्ट वार्डन नितिश सिंह को रिप्लेसमेंट प्रतीक देकर और सल्ल ओढ़ंकर ने सम्मानित किया। हो गया।
Image
 जिलाधिकारी के निर्देशन में तहसीलदार बागपत की बड़ी कार्यवाही * ग्राम बासौद में तालाब की जमीन से घृणा अवैध कब्जा * बागपत 24 मार्च 2021 ---- जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी की निर्देशन में तहसीलदार बागपत प्रसून कश्यप की बड़ी कार्रवाई आज उन्होंने ग्राम बासौद में तालाब की जमीन से अवैध कब्जा हटवाना अवैध रूप से निर्माण किए गए भवनों पर कड़ी कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों की अब खैर नहीं प्रशासन की कट्टर में है अवैध कब्जा धारक बिना नक्शा पास कराए जिसने इमारतों का निर्माण कराया है उन पर भी कार्यवाही की जा रही है जिन्होंने सरकारी चकरोड, सरकारी तालाब, खेल के मैदान पर कब्जे राष्ट्र रूप से कर रखे हैं उन पर प्रशासन की पैनी नजर है ।जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं ऐसे माफियाओं पर प्रकरण से प्रकरण कार्रवाई की जाए और इमारतों को ध्वस्तीकरण किया जाए।
Image
 प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमिक पंजीयन एवं हितलाभ वितरण तथा रोजगार मेले का किया गया आयोजन प्रतापगढ़ 24 मार्च 2021। प्रदेश सरकार के 04 वर्ष के कार्य पूर्ण होने के अवसर पर मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाई जा रही योजनओं के सम्बन्ध में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक जागरूकता पंजीयन एवं हितलाभ वितरण तथा सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड सदर में आयोजित किया गया। रोजगार मेले में 121 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। श्रम विभाग द्वारा विकास खण्ड सदर में कैम्प लगाकर श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा निर्माण कामगार कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत श्रमिकों के पुत्रियों के विवाह हेतु 05 लाभार्थियों को रूपये 55000 का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इस प्रकार समस्त विकास खण्डों में कैम्प के माध्यम से श्रमिकों का पंजीयन किया गया तथा श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी तथा विकास खण्ड स्तर पर पंजीकृत श्रमिकों को प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया गया।
Image
अशोक इंटर कॉलेज छावनी में किशोर स्वास्थ्य मंच का किया गया आयोजन बस्ती जिले के छावनी बाजार स्थित अशोक इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के किशोर स्वास्थ्य मंच द्वारा बच्चों को अनेक बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें डॉ अनिल कनौजिया एवं डॉ रामकृष्ण धर द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान की जिसमें एनीमिया मानसिक स्वास्थ्य, चोट एवं हिंसा से बचाव एवं प्रजनन स्वास्थ्य सलाह, नशा वृत्ति संबंधी सलाह, पोषण सलाह प्रदान की गई साथ ही साथ छात्र-छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए जिन बच्चों ने सही जवाब दिया उनको इनाम प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सेन सिंह एवं शिक्षक गण मौजूद रहे। अशोक कुमार संबाददाता छावनी बस्ती
Image
 जैदपुर बाराबंकी। सर्वाजनिक कब्रिस्तान मामले में एक छोट भय्या पत्रकार ने कब्रिस्तान के कई जिम्मेदार लोगों पर चंदा कर कब्रिस्तान के ही लोगों से पैसा वसूले जाने का बेबुनियादी आरोप लगाया है  इस निराधार आरोपों से लोगों ने खासी नाराजगी जाहिर की है। वहीं आक्रोशित जिम्मेदार लोगों ने फर्जी खबर निकाले जाने को लेकर पत्रकार के विरुद्ध मान हानि का दावा किये जाने की बात कही है।  विदित हो कि सफदरगंज जैदपुर मुख्य मार्ग पर स्थित कब्रिस्तान का मामला काफी दिनों से विवादित चल रहा है। सर्वाजनिक कब्रिस्तान की भूमि पर अफसाना बानो व पति फिरोज द्वारा जबरन पक्का निर्माण कार्य चोरी चोरी करा लिया गया है। जबकि कब्जा कर अवैध निर्माण कार्य कराने वाला अफसाना पति फिरोज उन्नाव का निवासी है। इस मामले को लेकर नगर के डाक्टर अफजाल उमैर अंसारी मेराज अहमद सिद्दीकी मास्टर मेराज अताउल्लाह मो० आलम इमामुद्दीन सहित सैकड़ों लोगों ने कब्रिस्तान पर अवैध निर्माण कार्य किये जाने को लेकर आपत्ति जताकर डीएम एसडीएम पुलिस अधीक्षक वक्फ बोर्ड सहित सभी जगह प्रार्थना पत्र देकर अवैध निर्माण को हटाये जाने व दबंगों के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने
Image
 सूरजपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक परिसर में नही दिखा कोरोना का भय *सूरजपुर बैंक परिसर में बैंक कर्मी व जिले के बैंक अधिकारी रहे मौजूद नही दिखा कोरोना का भय*  *बाराबंकी* कोरोना की दूसरी लहर ने दहशत बढ़ा दी है। कई राज्यों में हालत काबू से बाहर हो गए है,लेकिन क्षेत्र की बैंकों में कोरोना लॉकडाउन का फरमान टूट रहा है।कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दायरे में शासन-प्रशासन को चिंतित करके रख दिया है।सरकार लोगो से मिलने जुलने में एहतियात बरतने को कह रही तो वही लॉकडाउन में शारीरिक दूरी को कायम रखने को लेकर भी तमाम तरह के निर्देश देने के बावजूद लोगों की मनमानी थम नहीं रही हैं।सूरजपुर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक परिसर में नजारा कुछ और देखने को मिला।यहां पर कोरोना के नियमों का तो उल्लंघन हो ही रहा है,उसके साथ वायरस फैलने का बड़ा माध्यम बन रहा है।बड़े बड़े स्लोगल काउंटर के ऊपर चिपका कर लोगो को निर्देशित कर रहे है कि बिना मास्क के बैंक में प्रवेश नही होगा,शारीरिक दूरी बहुत जरूरी लेकिन खुद बैंक कर्मचारी इस नियम का पालन करते नजर नही आये।कुछ कर्मचारी मास्क दिखवा मात्र के लिए लगाए थे।बैंक परिसर में शारीरिक दूरी बनाए
Image
 इंकलाब जिंदाबाद दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने दिखाया जौहर बाराबंकी। शहीदों की स्मृति में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर एवम स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सर्वोदय बाल विद्या मंदिर, ज्वाला नगर, मोहम्मदपुर के मैदान पर आयोजित प्रथम इंकलाब जिंदाबाद दौड़ प्रतियोगिता में बालक एवम बालिकाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता को कई चरणों मे विभाजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम 1600 मीटर दौड़ आयोजित हुई। जिसमें अखिलेश कुमार गोतौना ने प्रथम, आनंद कुमार दरियाबाद ने द्वितीय, शाका हैदरगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 800 मीटर दौड़ आयोजित हुई, जिसमें प्रेम पाठक प्रथम, पूरन सिंह द्वितीय तथा दीनानाथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 400 मीटर की दौड़ बालक एवं बालिका (जूनियर एवम सीनियर वर्ग) आयोजित हुई। जिसमें उमाकांत, अर्पित, शिवांगी अवस्थी, आराधना ने प्रथम, राजा, नीलम, बृजेश, चाँदनी ने द्वितीय, तथा संदीप, शिवानी, राममगन, योग्यता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी धावकों को नगद धनराशि प्रमाण पत्र मेडल इत्यादि से सम्मानित किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र सभी को समान रूप से मुख्य अतिथि तन
Image
 काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की तरफ से 23 मार्च वीर शहीदों को नमन किया वीर शहीदों की याद में जो खून भारत देश के लिए आजादी में लड़ते हुए हमारे वीर सेनानियों ने कुर्बान किया  उनके मार्गदर्शन व उनकी याद में काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच द्वारा रक्तदान महादान का कार्यक्रम चलाया इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक महानगर उपाध्यक्ष विकास राजौरा  महानगर अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महानगर महामंत्री गणेश गौतम सोनू बंसल, अंकुर रैना, प्रतीक सिन्हा , गौरव श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह , मंजू लाल, मयूर सिंगल शालीमार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र ककोरिय व केशव सक्सेना, संदीप कॉल योगेश चंदेला, प्रकाश नागदा, शाहिद, साजिद चौधरी, ज्योति, अमित कुमार, सफीक, राजेश चौधरी, सोनू, दीपक, मनोज, आदित्य, अमित कुमार राय,  बबिता सिंह, गौरव केसरी, आदि लोग उपस्थित रहे और इस कार्यक्रम को विशेष बनाने में अपना अपना योगदान दिया
Image
 लॉकडाउन का नए आदेश  1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए मंगलवार को कोविड-19 गाइडलाइन्स को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और पॉजिटिव मामलों के ट्रीटमेंट पर खास ध्यान देने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के साथ कोविड-19 संबंधी नई गाइडलाइन्स 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी. गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर नई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य बताया. वहीं गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए कहा, “  देश के कुछ हिस्सों में कोविड -19 मामलों में ताजा वृद्धि को ध्यान में रखते हुए  नई गाइडलाइंस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की सरकारों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के लिए बाध्य करते हैं. इसके साथ ही सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों को ये भी सुनिश्चित कराना है कि हर कोई कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करे  और सभी लक्षित समूहों को कवर करने के लिए टीकाकरण अभियान को बढ़ाया जाए.” इसके साथ ही ये भी
Image
 त्यौहार होली / शबे रात के मद्देनजर थाना क्षेत्र साहिबाबाद एवं थाना क्षेत्र लिंक रोड के सभी संभ्रांत नागरिक गण / पार्षद गण/ सी वी एफ / डी वी एफ सदस्यों के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था* को सुचारू रखने के लिए एक बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। जिसकी अध्यक्षता साहिबाबाद में आदरणीय एस डी एम अजीत अंजुम , सी ओ मैडम आलोक दूबे , थाना प्रभारी विष्णु कौशिक जी एवं डी वी एफ कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने एवं लिंक रोड में  सी ओ मैडम आलोक दूबे , थाना प्रभारी रण सिंह एवं डी वी एफ कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में आये सभी आदरणीय नागरिक गण ने क्षेत्र से संबंधित अपने अपने विचार रखें, एवं पुलिस अधिकारियों को हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक मे निम्नवत बिंदुओं पर चर्चा हुई। *1. होली का त्योहार COVID19 के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर ही मनाया जाए।* *2. सभी अपने आस पास रहने वाले नागरिकों एवं नवयुवकों से ये अपील करेंगे कि वो किसी भी तरह का हुडदंग न करें न करने दें।* *3. सभी से अपील की गई कि वो शराब का सेवन न करें।* *4. सभी डी वी एफ सदस्यों/संभ्रांत नागरिकों द्वारा पुलिस