आलू खुदाई के दौरान विवाद, दरोगा की गोली मारकर की हत्या



उत्तर प्रदेश आगरा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस हमले में गोली लगने से दरोगा  प्रशांत की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, विश्वनाथ नाम के व्यक्ति ने हमला किया. फिलहाल, मौके पर एसएसपी समेत कई अधिकारी पहुंच गए हैं. 



2015 बैैच के दरोगा थे प्रशांत यादव


एडीजी आगरा राजीव कृष्णा ने बताया कि गांव नोहर्रा में दो सगे भाइयों में आलू की उपज को लेकर विवाद हो गया था. जिसको लेकर छोटा भाई विश्वनाथ मजदूरों को धमका रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. आलू की खुदाई के दौरान विवाद बढ़ गया. तभी तंमचे से गोली चल गई. गोली सीधे दरोगा प्रंशात के गर्दन पर जा लगी. इस दौरान प्रशांत के साथ एक सिपाह भी मौजूद था. बता दें कि प्रशांत 2015 बैच के एसआई थे. वह मूलत: बुलंदशहर के निवासी थे. 



शहीद दरोगा के नाम पर बनेगी सड़क


सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए शहीद पुलिस वाले के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायत, घर में सरकारी नौकरी और नाम एक सड़क बनाए जाने की घोषणा की है. गौरतलब है कि इससे पहले 9 फरवरी को कासगंज में भी कुछ ऐसी घटना हुई थी. जब अवैध शराब माफियों के पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया था. बदमाशों ने पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. यहां तक कि उनकी वर्दी फाड़ दी थी. इस घटना में  सिपाही देवेंद्र सिंह को जान गंवानी पड़ी थी. इससे पूर्व आगरा में ही खनन माफियाओं ने एक सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*