Posts

Showing posts from January, 2023
Image
 बसौद गांव में प्रभातफेरी निकालकर दिया एकता व प्रेम का संदेश बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। युवा चेतना मंच के बैनर तले बसौद गांव में युवाओं ने प्रभात फेरी निकाली और लोगों को राष्ट्र प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर युवा चेतना मंच बसौद के महासचिव समीर अहमद ने सभी से एकता व भाईचारे के साथ रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत देश को आजादी यूं ही नहीं मिली बल्कि इसके लिए हमारे स्वतंत्र सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति दी, तब जाकर हमारा भारत देश अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ। इसलिये सभी को अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की भी शपथ दिलाई। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल युवा चेतना मंच के सभी साथियों, अमन पब्लिक स्कूल का स्टाफ, बच्चों और गाँव के बुजुर्गों ,नौजवानों तथा सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर गुलजार, तस्लीम, मोहम्मद इकबाल, गुड्डू दिलशाद, मुनसब, मोहम्मद कादिर ,मुबारक ,मुराद अली, सुरजी गुप्ता ,मोहम्मद इसराइल ,डॉक्टर शमशाद ,यासीन, मोहम्मद नसीम,हाजी मंजूर ,इंद्रपाल ,मोहम्मद मुस्ताक
Image
 अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी - चंद्रपाल बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सुन्हैडा गाँव के खेल मैदान क्यारवाली में गाँव के प्रमुख समाजसेवी चंद्रपाल सिंह पंवार ने युवाओं को चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर बलिदानों की जीवन गाथा से अवगत कराया और उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। चंद्रपाल सिंह ने कहा कि यदि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह अमर शहीदों की बदौलत है। देश को आजाद कराने में उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। देश को स्वतंत्रता दिलाने में लाखों शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति दी। यदि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह उनकी बदौलत है। युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे उनके जीवन सिद्धांतों से प्रेरणा ले और उनके नक्शे कदम पर चले, तभी यह देश व समाज तरक्की कर सकता है। कहा कि इस आजादी का महत्व हम सबको समझना होगा कि यह आजादी कितनी कुर्बानियों के बाद हमें मिली है। उन्होंने कहा कि इस देश को आगे बढ़ाने में युवाओं और आने वाली पीढ़ी, जोकि अभी बच्चे है, उनका बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए सभी अभिभावकों का उत्तर दायित्व बनता है
Image
 आदित्य वर्ल्ड सिटी में आयोजित हुआ भारत माता पूजन कार्यक्रम *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* भारतवर्ष आज विभिन्न सभ्यताओं और जाति धर्मो का देश है, जहां सभी बड़े प्रेम के साथ वर्षो से जीवन यापन करते आ रहे है।सतत बदलती राजनीतिक परिस्थिति बदलती के दुष्परिणामवश भारत कई टुकड़ों में विभाजित भी हुआ। सौभाग्य से आज भी कुछ लोग अखंड भारत की स्थापना के लिए दिन रात प्रयत्न करते है और इसी क्रम में आज संघ के पदाधिकारियों ने अखंड भारत के लक्ष्य के लिए आदित्य वर्ल्ड सिटी में भारत माता पूजन के कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका आदित्य में रहने वाली रीता देओल रही। विपरीत मौसम के बाद भी भारी संख्या में सोसायटी के लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भारत माता और सैनिक के वेश में आए हुए बच्चे रहे तथा मुख्य वक्ता संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री चंद्रभान जी रहे। लोगो ने धर्मांतरण और भारत के इतिहास पर चर्चा के उपरांत देश की सेवा भाव की शपथ भी ली।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बद्रीनाथ शर्मा जी ने एवम संचालन श्री मनोज तिवारी जी ने किया। कार्यक्रम में संघ के राजू तोमर, विभाग धर्म जागरण स
Image
 1बच्ची के अपहरण की कोशिश 2 दिल्ली जीटीबी अस्पताल की लापरवाही बच्चा गायब 3 ग्रीन बेल्ट पर भू माफियाओं का कब्जा 4 किसान की जमीन पर भू माफियाओं ने किया कब्जा ,पुलिस की लापरवाही 1--कॉन्वेंट स्कूल से कक्षा 4 की छात्रा के अपहरण का प्रयास गाजियाबाद की घटना 2--दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से 4 दिन पहले एक बच्चा चोरी हो गया था जिसको लेकर अस्पताल में हड़कप मचा हुआ है लेकिन चोर कों पुलिस अभी तक ढूढ नहीं पाई है 3--ग़ाज़ियाबाद/मेरठ। सूत्र बताते है विकास प्रधिकरण  तिगड़ी गोल चक्र पर  सरकारी ग्रीन बेल्ट की जमीन पर  भू माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण करने वालों के खिलाफ जल्द  एक्शन लेगी मंडलायुक्त  साल्वी जे कुमारी जीडीए के किस अधिकारी की साठगांठ से  लगातार भूमाफिया पक्का निर्माण कर रहे हैं उसकी भी होगी जांच। जीडीए  का कौन सा अधिकारी भूमाफिया से मिलकर सरकार और  विकास प्राधिकरण की  छवि खराब कर रहा है उसके खिलाफ भी होगी सख्त कार्रवाई। मंडलायुक्त  भी  चाहती हैं कि गाजियाबाद का entry-point साफ सुथरा और सुंदर दिखना चाहिए भूमाफिया द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर लेकर नाराज़ जीडीए अधिकारियों की लापर
Image
 एमआईईसीएस द्वारा आयोजित मेला प्रदर्शनी का हुआ समापन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के चमरावल रोड़ पर नाबार्ड के सहयोग से एमआईईसीएस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी के स्टॉलो में श्री गणेश स्वयं सहायता समूह काठा की पवित्रा चौधरी द्वारा सिलाई-कढ़ाई व अचार, मुरब्बा, मशरूम आदि शुद्ध उत्पाद, बिनौली किसान उत्पादक संघ के डायरेक्टर देशवीर नैन सरूरपुर द्वारा आर्गेनिक खेती से तैयार गुड़, शक्कर, हल्दी, अचार, सिरका आदि उत्पाद, नीलकंठ एरोमेटिक बड़ौत की सुषमा रानी द्वारा बेहतरीन गुणवत्ता की धूपबत्ती, डिजाइनर मोमबत्ती, अगरबत्ती, हवन सामग्री, सरस्वती स्वयं सहायता समूह ग्राम बासौली की विमला शर्मा और अश्वनी शर्मा द्वारा एलईडी बल्ब, अंतराल डेयरी किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड़, टयोढ़ी के विवेक शर्मा द्वारा दूध से बने विभिन्न प्रकार के शुद्ध उत्पाद, आर्यन सीएससी उन्नत कृषक प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड ढ़िकाना के डायरेक्टर कपिल आर्य द्वारा अचार, चटनी, मसाले आदि शुद्ध उत्पाद प्रदर्शन और बिक्री के लिए रखे गये थे। इसके अलावा विभिन्न प्रोडक्टस के अनेकों स्टॉल भी लगाये गये थे, जिन प
Image
गाजियाबाद लोनी में खनन माफिया फिर सक्रिय दिखाई दिए वीडियो वायरल, ट्रैक्टर ट्रॉली ने वाहन संचालक को मारी भीषण टक्कर *वही पुलिस और खनन अधिकारी पुरी तरह चुप वैसे तो सभी कों पता है खनन से कितना मोटा पैसा खनन माफिया और दुसरी ड्रेस वाले कमाते है *लोनी में सालो से जनता इन  ओवर लोड ट्रक वाहनों कि चपेट में आकर अपनी जान दे चुके है कई दर्जनो मौत का आकड़ा है कभी रिक्शे में बैठी सवारी और तो कही मोटर बाइक पर सवार चालक मौत कि भेट चढ़े है अवैध खनन का खेल  *दिन के उजाले और रात के उजाले में जारी रहता है रेत से भरे ओवरलोड ट्रक सड़को पर पानी टपकाते हुए नजर आ सकते है* ओवर लोड ट्रक का खेल पचारा चौकी  ट्रोनिका सिटी C10 चौकी से हो होकर निकलते है ये मौत देने वाले ट्रक जिसके बाद पुस्ता चौकी  थाना टीला मोड़ और अन्य जगह से होकर रेत के ट्रक निकलते है गाजियाबाद ट्रॉनिका सिटी ट्रैक्टर ट्रॉली ने वाहन में में भी भीषण टक्कर हादसे से वाहन चालक गंभीर रूप से घायल  पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती   ट्रैक्टर ट्रॉली ने वाहन में में भी भीषण टक्कर की घटना.
Image
 सेंट एंजेल्स में धूमधाम से मनाया गया 74 वा गणतंत्र दिवस बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। नगर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में 74वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना को उजागर किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद प्रबंधक अजय गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग भारत का भविष्य हैं। राष्ट्र सेवा व देश की प्रगति हमारा प्रथम कर्तव्य है। हमें अपने देश के शहीदों की शहादत को भी कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अपने प्राणों को बलिदान कर भारत माता को स्वतंत्र कराया। इसके बाद शगुन, पलक, आराध्या, ऋतिक, वंशिका, काजल, फैजा व आलिया ने सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद शौर्य, अंबुज, सूर्या,आयुष, अभिनव, हार्दिक, शिवा, सर्वेश, आराध्या, अर्णव, पार्थ, नितिन, सम्यक, कार्तिक, आदित्य, सिद्धांत, रमन, लक्ष्य, अंश व ओम ने हर घर तिरंगा अदा, सुहाना, सानिया, असफ़ा, अनुप्रिया, अनन्या, नंदिनी, तनिष्का, अवनी, अविका, वैशाली, मानवी, अव
Image
 एसपीएस में गणतन्त्र दिवस पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के असारा स्थित एसपीएस काॅलिज ऑफ एजुकेशन में गणतन्त्र दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  काॅलिज के चेयरमैन डाॅ अजय चौधरी व प्रबन्धक डाॅ विजय चौधरी द्वारा महाविद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन, कविता, भाषण प्रस्तुत किये गये। गणतंत्र दिवस समारोह में धर्मपाल डिग्री काॅलिज पुसार की प्राचार्य डाॅ मोनिका चौधरी ने मुख्य अतिथि और यूनिवार्ता के ब्यूरो चीफ विश्व बन्धु शास्त्री व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। काॅलिज के प्राचार्य डाॅ भूपेन्द्र कुमार ने आये सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व भारतीय संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियों और काॅलिज के प्राचार्य द्वारा गणतंत्र दिवस में प्रस्तुति देने वाले सभ
Image
 कपिल शर्मा बने लक्ष्य फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद लक्ष्य फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव ने कपिल शर्मा को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है और कपिल शर्मा आशा की जाती है अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी के साथ करेंगे और लक्ष्य फाउंडेशन को बहुत आगे बढ़ाएंगे लक्ष्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव में कपिल शर्मा को बुके और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बधाई दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे यही मनोकामना के साथ हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद लक्ष्य फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष संध्या श्रीवास्तव ने कपिल शर्मा को मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है और कपिल शर्मा आशा की जाती है अपना कार्य बहुत ही ईमानदारी के साथ करेंगे और लक्ष्य फाउंडेशन को बहुत आगे बढ़ाएंगे लक्ष्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव में कपिल शर्मा को बुके और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं दी ए
Image
 गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित किया गया वन्दे मातरम कार्यक्रम *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गार्गा क्रिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे "वन्दे मातरम् " (नृत्य,गायन व फैशन प्रतियोगिता) कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूरी टीम व अतिथि गण ने राष्ट्रीय गान से की। छोटे छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य व संगीत कलाओ से माँ भारती के वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे महानगर महामंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद आदरणीया रेनू चन्देला जी, वरिष्ठ समाजसेवी शांति सिंह जी, सह महामंत्री उत्तर प्रदेश जय भारत मंच आदरणीया पूजा गिल्होत्रा जी व शिक्षाविद राजू सर यूनिक् क्लासिस ने अपने व्यस्त कार्यशैली मे से समय निकाल  कार्यक्रम मे पहुँच कर आयोजक टीम व प्रतिभागियों का मनोबल बड़ा दिया। आयोजक रोहित राजपूत व रिया सिंह जी के अनुसार कार्यक्रम मे पूरे उत्तर प्रदेश से बच्चों ने प्रतिभाग किया कुछ बच्चे महाराष्ट्र, जयपुर व हरियाणा से प्रतिभाग करने आए। नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता उर्वशी मेंहदिया को मुख्य अतिथि गण द्वारा उ
Image
 राज्य कर संग्रह सेवा संघ की तरफ से 26 जनवरी की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद उत्तर प्रदेश राज्य कर संग्रह सेवा संघ की तरफ से एवं धर्मवीर सिंह संग्रह अमीन की तरफ से समस्त क्षेत्रवासियों को एवं गाजियाबाद क्षेत्रवासियों को 74वां गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और साथ में जय हिंद जय भारत के भी नारे लगाए धर्मवीर सिंह ने
Image
 बिग स्माइल फ़ाउंडेशन ने खोला शेल्टर होम *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* ग़ाज़ियाबाद मैं पहली बार महिला तथा बच्चों के लिए शेल्टर होम खोला गया ,आरडीसी राजनगर मैं सड़क किनारे सो रही महिला तथा बच्चों के लिए प्रयास किया गया ,सर्दी मैं गरीब बच्छों को राहत मिली है ,बिग स्माइल फ़ाउंडेशन इन बच्चों को फ़्री मैं शिक्षा दे रहा है ,कपड़े जुते और खाने का समान दिया जाता है ,फ़ाउंडर सिमरन रंधावा तथा जितेंद्र रंधावा इस्स प्रकार समाज मैं पिछड़े वर्ग के लिए कार्यरत है ,हेल्थ चेक अप ,दवाई बाटना ,साफ़ सफ़ाई के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,संस्था के पदाधिकारी आरती गौर ,किरण पोपली ,सोनल सिंह ,प्रियंका अरोरा ,आदिति बजाज ,ज्योति सिंह ,मुस्कान ,रूपाली गुप्ता सभी मिलकर संस्था के कार्य को आगे बढ़ा रहे है
Image
 सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भाई ने जाना अभयवीर यादव का हालचाल बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के छोटे भाई एवं इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव सोमवार को अपने परिवार के साथ बालैनी स्थित सपा वरिष्ठ नेता अभयवीर यादव के फार्म हाउस पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। हाल ही में अभयवीर यादव पैर में चोट लगने से चोटिल हो गए थे। इस दौरान अंशुल यादव ने क्षेत्र के लोगों से व पार्टी के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मिलकर वार्ता की और आगामी चुनावों व पार्टी के सदस्यता अभियान पर चर्चा की। साथ ही सपा व रालोद के कार्यकर्ताओं से मिलकर रालोद व सपा गठबंधन को और भी अधिक मजबूत बनाने की बात कही। क्षेत्र की जनता, पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा दिए गए प्यार के लिए अभयवीर यादव ने अंशुल यादव सहित सभी का  आभार व्यक्त किया।
Image
 समाजसेवी जयचंद दरोगा की तेहरवीं में उमड़ी लोगों की भीड़ बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बली गांव में सोमवार को सर्वोदय पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी के मैनेजर व प्रसिद्ध समाजसेवी जयचंद दरोगा की तेहरवीं हुई। तेहरवीं में राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षिक आदि विभिन्न क्षेत्रों की अनेको जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। सुबह के समय हवन का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहूतियां डाली। तत्पश्चात शोक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें सभी लोगों ने जयचंद दरोगा के समाजसेवी कार्यों, महान व्यक्तित्व, कुशल व्यवहार व अनुशासन की प्रशंसा की और कहा कि उनका निधन समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय सचिव सुखबीर सिंह गठीना, सपा नेता एवं अर्जुन अवॉर्डी शोकेन्द्र पहलवान, रालोद नेता नीरज पंडित, भाजपा नेता मनोज दिल्ली, तेजपाल सिंह प्रधान, चौधरी बेगराज सिंह, डॉ दिनेश, प्रमोद पंवार, हरेंद्र प्रधान,
Image
 डीपीएसजी को हराकर सनवैली इंटरनेशनल स्कूल ने गल्र्स फुटबाॅल चैंपियनशिप जीती  *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* ब्लूम वल्र्ड स्कूल मथुरापुर द्वारा गल्र्स डिस्ट्रिक्ट फुटबाॅल चैंपियनशिप अंडर 19 का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में गाजियाबाद के विभिन्न स्कूलों की फुटबाॅल टीमों ने भाग लिया। चैंपियनशिप का विजेता सनवैली इंटरनेशनल स्कूल वैशाली रहा जिसने फाइनल में डीपीएसजी मेरठ रोड को 1-0 से मात दी।  सनवैली इंटरनेशनल स्कूल ने सेमीफाइनल में केआर मंगलम स्कूल को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। वहीं डीपीएस मेरठ रोड ने सेमीफाइनल में डीएवी स्कूल को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में सनवैली इटरनेशनल स्कूल व डीपीएसजी मेरठ रोड के बीच कडा मुकाबला हुआ मगर 1-0 की जीत के साथ सनवैली इटरनेशनल स्कूल विजेता बना। तीसरे स्थान के लिए खेल गए मैच में केआर मंगलम स्कूल ने  डीएवी को 1-0 से हराया। विजेता टीमों के खिलाडियों को स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता नागर, चेयरमैन विपिन नागर व प्रबंधक सुशील नागर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
Image
 धर्म यात्रा गाजियाबाद से कपिल शर्मा शिव मंदिर बालाजी धाम हिंडन विहार गाजियाबाद से सालासर रानी सती खाटू श्याम पांडुपोल मेहंदीपुर बरसाना होते हुए आज गाजियाबाद आगमन पर हिंदू हृदय सम्राट महंत मछंदर पुरी जिला गाजियाबाद के हिंदुओं ने जगह-जगह स्वागत किया
Image
 गौना गांव में हुआ श्री नंदलाल गौशाला का शुभारंभ बागपत. उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। श्री नंदलाल गौ एवं मानव सेवा समिति के सौजन्य से गौना गांव में रविवार को गौशाला का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बागपत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश अध्यक्ष दीपक यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर गौशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने गौशाला के लिए 21 हजार रुपये व एक लाइट दान में दी। उन्होंने कहा कि गौशाला खुलने से क्षेत्र में घूम रही गायों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी और वह गौशाला में सुरक्षित तरीके से रह सकेंगी। उनके खाने-पीने तथा साफ- सफाई की सभी सुविधाएं गौशाला में की जाएंगी। दीपक यादव का यहां पहुंचने पर श्री नंदलाल गौ एवं मानव सेवा समिति के रोहित यादव ने स्वागत किया। इस मौके पर विमलेश देवी, डालचंद प्रधान, योगिंद्र यादव, सुरेंद्र बीडीसी, कुलदीप यादव, विजयपाल प्रधानाचार्य, रामप्रकाश मास्टर, राजीव सिंह मास्टर, धीर सिंह यादव, मांगेराम जाटव, सोनू प्रधान, बाबूराम प्रधान आदि समेत काफी लोग मौजूद थे।
Image
 कपिल शर्मा ने की गोरखपुर के राज्यसभा सांसद डा राधा मोहन दास अग्रवाल और गोरखपुर के ग्रामीण विधायक माननीय विपिन सिंह से एक खास मुलाकात *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* कपिल शर्मा ने की गोरखपुर राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल से एक खास मुलाकात गोरखपुर पहुंच कर कपिल शर्मा ने गोरखपुर के राज्यसभा सांसद डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल से एक खास मुलाकात की और साथ में ही गोरखपुर के ग्रामीण विधायक माननीय विपिन सिंह जी से भी एक खास मुलाकात की इन दोनों ने कपिल शर्मा को बहुत-बहुत बधाई दी और हार्दिक शुभकामनाएं दी गोरखपुर का विकास ऐसे ही होता रहेगा और आप जैसे होनहार कर्मठ साथी हमें मिलते रहेंगे इन्होंने कपिल शर्मा को विश्वास दिलाया है कि आपके साथ हम तत्पर तैयार हैं हमेशा रहेंगे और कोई भी कार्य होगा आप हमें बताएं हम आपका कार्य अवश्य कर आएंगे इन्हीं शब्दों के साथ विधायक और सांसद जी ने कपिल शर्मा को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया
Image
 युवक बीच सड़क जलता रहा लोग वीडियो बनाते रहे *दिलवालों की दिल्ली कही जाने वाली राजधानी में बेदिल दिखे दिल्ली के लोग एक युवक बीच सड़क जलता रहा ओर लोग वीडियो बनाते रहे युवक ने पेट्रोल डाल खुद को किया आग के हवाले* *रिपोर्ट-सचिन बिड़लान*  पुर्वी दिल्ली में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है कल्याणपुरी इलाके में एक युवक ने पेट्रोल डाल खुद को आग के हवाले कर दिया हैरान करने वाली बात ये है कि घटना के वक्त लोगो की भीड़ मौके पर मौजूद थी लेकिन भीड़ युवक को बचाने के बजाए वीडियो बना रहे थे युवक की पहचान राहुल 28 वर्ष है पत्नी से विवाद के चलते की आत्महत्या की कोशिश दिल्ली चिड़ियाघर परिसर से कम से कम पूरी तरह से विकसित 11 चंदन के पेड़ चोरी हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिसर से चंदन के पेड़ों की चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था में एक बड़ी खामी का संकेत देता है.
Image
 देश में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही एक के बाद एक अलग-अलग हिस्सों से रिश्वत लेने की घटना सामने आती रहती हैं। अब मेरठ एंटी करप्शन टीम ने गाजियाबाद के विकास भवन स्थित कैंटीन के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। रिश्वत लेते वक्त पहुंची एंटी करप्शन टीम टीम ने अवर अभियंता (जेई) सुभाष शर्मा को एक लाख रुपये की रिश्तवत लेते पकड़ा। एंटी करप्शन की टीम ऐसे समय में पहुंची जब वह गाजियाबाद के विकास भवन स्थित कैंटीन रिश्वत ले रहा था। टीम ने जेई को पैसों के साथ हिरासत में ले लिया। टीम आरोपित को थाना कविनगर ले गई है, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।
Image
 सहबानपुर में असमाजिक तत्वों नें पुराल और गन्ने की फसल मे लगायी आगं हजारों का नुकसान चांदीनगर। सहबानपुर गांव में असमाजिक तत्वों ने रात्रि एक किसानों के पुराल और गन्ने की फसल में आग लगा दी जिससे किसान के पुराल जलकर राख हो गयें वही गन्ने की फसल भी जल गयी। इसके अलावा नलकूप का केवल काट ले गए वह ट्रांसफार्मर चोरी का भी प्रयास किया गया है। गौना सहबानपुर निवासी भरत पुत्र नैनसिंह ने बताया की उसने अपने खेतों मे करीब ढाई सो पुले धान पुराल के लगा रखा है। देर शाम वह गन्ने की फसल काट खेतों से घर आ गए। रात्रि किसी समय असमाजिक तत्व वहा पहुचें और उन्होंने पुराल में आग लगा दी जिससें पुराल जलकर राख हो गया वही गन्ने की कटी फसल में भी आग लगा दी,जिससे गन्ने की फसल भी जल गयी,उसके बाद उन्होंने गन्ने के खेत मे घुस गन्ने की फसल में भी आग लगा कर गए गमीनत यह रही कि सर्दी के कारण आग नही चल पाई नही तो आसपास खड़ी गन्ने की सैकड़ो बिगा आग जलाकर राख हो जाती  किसान ने बताया कि लगभग 15 से 20 लाख  रूपये का नुकसान हुआ है,वही असमाजिक तत्वों ने नलकूप का केवल काट ट्रासफार्मर का समान चोरी का प्रयास किया जिसमें वह सफल नही हो सके
Image
 रेनू जैन धर्मपुरा की पुण्यतिथि पर किये गये अनेकों पुण्य कार्य - प्रसिद्ध समाजसेविका रेनू जैन की पुण्य तिथि पर उनके पुत्रों ने बेजुबान पशु-पक्षियों को कराया भोजन - विभिन्न धार्मिक स्थलों में जाकर मॉं की आत्मा की शांति व विश्व कल्याण के लिए की प्रार्थनाएं दिल्ली। संवाददाता। पुरानी दिल्ली के धर्मपुरा क्षेत्र की निवासी व प्रसिद्ध समाजसेविका रेनू जैन की पुण्य तिथि पर उनके पुत्रों विपुल जैन और विवेक जैन ने जहॉं एक और बेजुबान जानवरों को भोजन कराया, वहीं दूसरी ओर विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर मॉं की आत्मा की शांति और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थनाएं की। बागपत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुल जैन ने बताया कि उनकी माता रेनू जैन का जन्म 25 जून वर्ष 1954 को धर्मपुरा दिल्ली के सेठ लाला छोटेलाल जैन व दयावती जैन के परिवार में हुआ। रेनू जैन के दादा सेठ लाला मुसद्दीलाल जैन का चांदनी चौक दिल्ली में विदेशी व देशी टोपियों का बड़ा कारोबार था और वह बड़े ही धार्मिक प्रवृत्ति के समाजसेवी व्यक्ति थे। रेनू जैन के बड़े भाई स्वर्गीय ओमप्रकाश जैन व छोटे भाई जयप्रकाश जैन है। बताया कि रेनू जैन ने वर्ष 1972 में
Image
 ट्रक लूटकर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने दबोच  इटावा जिले से ट्रक लूटकर भाग रहे थे लुटेरे,पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन लुटेरों को पकड़ा, 2 लुटेरे फरार,लूटी गई ट्रक को किया बरामद,लुटेरों के पास से कार और असलहा किया बरामद, सौरिख थाना क्षेत्र के सकरावा तिराहे से पकड़ा.
Image
 नशेड़ियों के लिए सुलोचन व फ्लूड डीएलएफ चौकी क्षेत्र में चल रहा खुला नशे का कारोबार गाजियाबाद कमिशनरेट के थाना साहिबाबाद , चौकी डीएलएफ के अंतर्गत राजीव कालोनी में धड़ल्ले से हो रहा नशे का कारोबार जहाँ सुलोचन जैसे गम्भीर नशे को खुलेआम बेचे जा रहा ,ये नशा सीधा दिमाग़ पर असर करता हैं, और नशा करने वाले युवाओं को अपंग भी बना सकता हैं नशे को लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं जब बीपी लाइव न्यूज़ की टीम ने निरीक्षण किया तो यह सब कुछ देखने को मिला क्षेत्रवासी बहुत ही दुविधा में है ,धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार करने वाले ये नशे कारोबारी कैसे खुलेआम कर रहे नशे का कारोबार जिस पर  गाजियाबाद पुलिस भी नहीं लगा पा रही रोक, या जानबूझ कर किया जा रहा, नजरअंदाज, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संज्ञान मे ले और आस-पड़ोस के रहने वाले लोगों को भी उठानी पड़ रही है दिक्कत, यह नशेड़ी गेट किसी का बजाना होता है और जाकर कॉलोनी वासियों का गेट बजा देते हैं देर रात तक कॉलोनी वासियों ने कई बार पुलिस को दी है शिकायत मगर नहीं हो पाई इस पर कोई कार्रवाई  वहीं दूसरी ओर एक सिनेमा की पार्किंग में खुलेआम चलाई जा रही मार्केट लोगों क
Image
अंशु सूरज मावी ने किया निठोरा में सीसी रोड का उदघाटन 32 लाख से बनेगी निठोरा मैन रोड : ईश्वर मावी बृहस्पतिवार को ज़िला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने ग्राम पंचायत निठोरा में 15 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत द्वारा बनायी जा रही सीसी रोड के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। उदघाटन कार्यक्रम में पहुँचने पर  सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाजपा नेता और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी ईश्वर मावी व ज़िला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया इस अवसर पर ज़िला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने बताया कि रेलवे लाइन से गांव की तरफ जाने वाला यह मुख्य रोड पिछले कई वर्षों से खराब था ग्रामीणों द्वारा इस रास्ते को बनवाने की पिछले काफ़ी समय से माँग की जा रही थी अब इस रोड के बनने से निठोरा गाँव के हज़ारों लोगों का रेलवे अंडरपास होते हुए लोनी जाने का रास्ता सुगम हो जायेगा।  उन्होंने यह भी बताया कि निठोरा ग्राम पंचायत में सबसे पहले उन्होंने 18 लाख रुपए की लागत से नाले के निर्माण का टेंडर जिला पंचायत से कराया था। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बताया कि निठोरा गेट से निठोरा गांव तक जाने वाली
Image
 प्रजापिता ब्रहमा बाबा की 54 वीं पुण्यतिथि पर बागपत में दी गयी श्रद्धांजलि - गीता दीदी के पावन सानिध्य में बाबा के महान व्यक्तित्व, दूरदर्शिता, शिक्षाओं से लोगो को कराया गया अवगत, सभी से बाबा के दिखाये रास्ते पर चलने का किया गया आहवान बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत शहर के भजन विहार कॉलोनी स्थित ब्रहमाकुमारी मेडिटेशन सेंटर पर प्रजापिता ब्रहमा बाबा जी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। ब्रह्माकुमारी  मेडिटेशन के अनुयायियों द्वारा बाबा की महान व्यक्तित्व, दूरदर्शिता और महानता के गुणों को एक-दूसरे के साथ साझा किया गया और जीवन के सही उद्देश्य को जानने के लिए बाबा के दिखाये रास्ते पर चलने का आहवान किया गया। इस अवसर पर ब्रहमाकुमारी मेडिटेशन की जिला प्रभारी गीता दीदी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक ब्रह्मा बाबा बहुत ही पुण्य आत्मा थे। उन्होंने अपने जीवन में कठिन तपस्या की। बाबा का कहना था कि गुरु हमारा मार्गदर्शन करता है। कहा कि हम सभी आत्मायें है और हमारा मुख्य उद्देश्य सत्य परमात्मा को प्राप्त करने का होना चाहिए। यदि ह
Image
 महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा ले लोग : सतीश पंवार बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जिलेभर में गुरुवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी सतीश पंवार बली ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और देश व समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे आदर्श और प्रेरणा सोत्र है। उनके त्याग और बलिदान को कभी भूलाया नही जा सकता। देशभक्ति और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले महाराणा प्रताप ने अपने जीवन की हर कठिनाइयों का सामना करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने जमीन पर सो कर तथा घास की रोटी खाकर अपने स्वाभिमान की रक्षा की। सभी को उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
Image
जन मानव उत्थान समिति द्वारा खिचड़ी वितरण 15 जनवरी गाजियाबाद  जन मानव   उत्थान समिति द्वारा जैन तिरपाल के सामने घंटा घर गाजियाबाद पर संस्था ने मकर संक्रांति  के अवसर पर खिचड़ी वितरण किया ।  इस अवसर  पर सैकड़ों लोगों ने   प्रसाद ग्रहण किया   इस कार्य क्रम की अयोजिका संस्था  की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा  ने कहा कि लोगो  की सेवा हमारी संस्था की प्राथमिकता रही है  जरूरत अनुसार नागरिको की सेवा के लिए कैम्प व भंडारा आदि के जरिए से जागरूक करने का कार्य किया जाता हैं । इस बार संस्था ने आज खिचड़ी वितरण कार्य क्रम किया जिसमे  सैकड़ो  लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमे संस्था के सभी पधाधिकारीओ का विशेष सहयोग रहा ।  संस्था को ऐसे कार्यक्रम करने  से सामाजिक कार्य करने को बल मिलेगा  इस कायकम सामिल रहे  एस पी सिंह, साधना सिंह ,हेमलता शर्मा , मोहित शर्मा,शालिनी,पूनम, प्रियंका, मीनाक्षी ,मनीषा,सोनिया  राखी आदि उपस्थित रहे
Image
 शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका -7 का हुआ विमोचन  - शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका -7 के विमोचन अवसर पर ईगल स्पेशली एबल राइडर फैशन शो और सपोर्टिंव सोशल वर्कर अवार्ड 2023 का हुआ आयोजन - इस बार शेड्स आॅफ इंड़िया पत्रिका-7 का मुख्य चेहरा प्रसिद्ध समाजसेवी और एसपीबी ज्वैलर्स की फाउंड़र व मैनेजिंग डायरेक्टर ऊषा गुप्ता रही दिल्ली। विवेक जैन। दिल्ली के लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन में शेड्स आॅफ इंड़िया पत्रिका के सातवें अंक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व हरिद्वार के विधायक उमेश कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरान्त देश के जाने-माने अस्मिता थिएटर की टीम द्वारा - गरीब की जिन्दगी सस्ती क्यूॅं विषय पर आधारित एक मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसको देखने के उपरान्त उपस्थित दर्शकगण बहुत भावुक हुए और कलाकारों की जमकर प्रशंसा की। आये अतिथियों द्वारा शेड्स ऑफ इंडिया पत्रिका-7 का विधिवत रूप से विमोचन किया गया और सार्ट टीम द्वारा देश और समाजहित के लिए किये जा रहे समाजसेवी कार्यो की जमकर सराहना की। इस बार शेड्स आॅफ इंड़िया पत्रिका का मुख्य चेहरा प्रसिद्ध समाजसेवी और एसपीब
Image
 गाजियाबाद भाजपा से मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा हजेला ने की चाय पर चर्चा *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा  हजेला ने कि वार्ड  56 की महिलाओ  के साथ  चाय पर चर्चा  आज वर्षा हजेला ने वार्ड  56  की महिलाओ  के साथ  चाय  के साथ  चर्चा  की और  वहा की सममयाओ के बारे मे बात करी महिलाओ  ने अनेको समस्याऐ बताई जैसे नाली मे गंदे पानी के भराव होने से घरो मे गंदी बदबू आना बिमारी का खतरा होना पानी की निकासी का कोई  प्रबंध  ना होना सडक पर  लाईट की समस्या  आवारा जानवरो की समस्या   सब ने समस्याऐ  बताई  सब से समस्याओ पर  बात हुई  और  जल्दी से जल्दी  इन समस्याओ के समाधान  का विशवास दिलाया
Image
 गाजियाबाद भाजपा से जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आरती मिश्रा का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* गाजियाबाद से भाजपा से यशस्वी जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा से आरती मिश्रा का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया आरती मिश्रा के जन्मदिवस पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरती मिश्रा को बुके फूल माला पहना कर उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कई मित्रों ने आरती मिश्रा के जन्मदिवस पर 328 केक काटे गए और आरती मिश्रा के जन्मदिवस पर सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक बधाई देने वालों का तांता लगा रहा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरती मिश्रा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत-बहुत बधाई दी ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहें ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ती रहे यही मनोकामना ओं के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने आरती मिश्रा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी