Posts

Showing posts from December, 2021
Image
 क्या एक वीडियो बन गया कानून के छात्र की हत्या का कारण गाजियाबाद  से लापता 23 साल का  युवक का शव एक कुएं से बरामद हुआ है। यह युवक 29 तारीख को अपने दोस्त से आया था और उसके बाद से लापता  था।  परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब खुलासा हुआ कि युवक की हत्या करके उसको कुएं में फेंक दिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव कुएं से बरामद कर लिया है । जब युबक पर पहला हमला हुआ तभी उसने वीडियो बना कर घर भेज दिया था। यह तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं देखिए किस तरीके से कुए से  23 साल के युवक के शव को खींच कर निकाला जा रहा है। कुशराग नाम का ये युवक अपने दोस्त रजापुर निवासी योगेंद्र के घर आया था। वहां आशंका जताई जा रही है की किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और उसके बाद योगेंद्र ने कुशराग के सर पर किसी चीज से प्रहार कर दिया।  अब यह वीडियो देखिए जो उसने हमले के बाद बनाया था और अपने परिजनों को भेजा था। यह वाक्य 29 दिसंबर का है उसके बाद से उसे लापता हो गया था । परिजनों ने जब इसकी शिकायत पुलिस को की तो पुलिस ने योगेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू
Image
 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नंदग्राम थाने का किया घेराव  *पीड़ित महिला को मिला इंसाफ, पुलिस ने दर्ज किया एफ आई आर शुरू की कार्रवाई*   *गाजियाबाद* । पिछले कई दिनों से दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता को आज जाकर इंसाफ मिला पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना नंद ग्राम का घेराव किया गया  जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पीड़ित महिला इंसाफ मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही थी और चौकी थाने से लेकर एसएसपी जिलाधिकारी तक के यहां पर गुहार लगा चुकी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही थी इसके बाद पीड़ित महिला ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया का सहारा लिया जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में गंभीरता दिखाने के लिए कहा और थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दी जिसके उपरांत जब शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता थाना नंद ग्राम पहुंचे और थाना अधिकारी से मामले का संज्ञान लेने के लिए कहा तो पुलिस अधिकारी द्वार
Image
बाराबंकी के वरिष्ठ सपा नेता सरताज चौधरी को सपा अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये जाने पर जैदपुर कस्बे मे जोरदार स्वागत किया गया कस्बे के मोहल्ला पूरब तरफ मे सलमान मियां द्वारा आयोजित इस स्वागत कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई मौजूद रहे।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज ने की।जबकि संचालन कदीम सिद्दीकी द्वारा  किया गया।स्वागत कार्यक्रम मे पहुंचे सभी नेताओ का सलमान मियां द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने कहाकि जैदपुर के लोगो से मेरा बड़ा गहरा रिश्ता रहा है।यहां की अवाम ने ही मुझे नेता बनाया है।उन्होने लोगो से आगामी चुनाव मे सपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरताज चौधरी ने अपना जोरदार स्वागत करने वाले सलमान मियां,वरिष्ठ समाजसेवी सालिम नेता, परवेज खान,वकील खजूर आदि लोगो का शुक्रिया अदा करते हुए कहाकि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है मै आप लोगो के सहयोग से उसका पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करूंगा।उन्होने सभी लोगो से अपील की क
Image
 गाजियाबाद महापौर आशा शर्मा ने वार्ड 10 में जुड़वा पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन किया   डीएलएफ ए -ब्लॉक के रोड व पाइप लाइन उद्घाटन लोकप्रिय महापौर आदरणीय बड़ी दीदी आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा  किया गया।। सम्मानित निवासियो व भारी संख्या में नारी शक्ति रही ।। ए-बलाक की नारी शक्ति ने आदरणीय महापौर श्रीमती आशा शर्मा दीदी को शाल ओढ़ाकर धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।। मोदी योगी के नारे से पूरा ब्लाग गूंज उठा ।। प्रमुख लोग मौजूद रहे ।। प्रियंका पांडेय प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा, कांता भटनागर जी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य ज्योति चौहान, सीमा झा, सुषमा जैन अनिता सचदेवा,दुर्गा जोशी, ममता शर्मा, नेहा, राधिका,सुधा कंकड़,पायल शर्मा  भारती चौहान, राधिका साधना,आभा  ,मोमता, महानगर कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा विनित बैनिवाल,  पार्षद यशपाल पहलवान,राज पाल जी ,राजकुमार शर्मा जी,विजेंद्र भाई जी,हुकम चंद जी, नवीन भाई जी, अमित कुमार,सोनू,देवा,निशू  शोभाराम जी, विनोद दुबे जी,  हरेंद्र कुमार शर्मा ,जेबी शर्मा ,पीसी झा, विनोद शर्मा ,प्रमोद कुमार मिश्रा लोकेश मिश्रा , मुकेश कुमार झा ,अशोक कुमार वरिष्ठ
Image
  लोनी बंथला में मचा हड़कंप  वन के लोनी के बंथला जंगल में एक बारहसिंघा एक कालोनी में पाया गया। कालोनी में सिंघा के मौसम से हडकप बदल गया और लोगो की उलझन लग रही है। 🙏 असा पास के मामलों की पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना पर स्थिति पर जांच की गई और वन विभाग की टीम को वहा से निकाला गया। देर बारहसिंघा जंगल की तरफ से चलाई गई। अस्तव्यस्त स्थिति में अस्त होने के बाद यह अस्त व्यस्त हो गया। पूरी तरह से पूरी तरह से
Image
बाराबंकी के अन्तर्गत शहर के सिविल लाइन स्थित आवास पर पूर्व विधायक राम गोपाल रावत के द्वारा समाजवादी पार्टी के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी के नेतृत्व में बीजेपी के कई पदाधिकारियों ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों में आस्था रखते हुए समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है  राकेश पटेल मण्डल महामंत्री बीजेपी, रजत गुप्ता,तथा पुरषोत्तम रावत, ने बीजेपी को छोड़ कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने पार्टी का झंडा देकर पटेल जी को सम्मानित किया और कहा कि समाजवादी पार्टी का जनाधार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से प्रभावित होकर रोज लोगों का पार्टी में शामिल होना इस बात का सुबूत है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है और बीजेपी को परास्त होना भी तय है।उन्होंने कहा कि जब जुल्म और ज्यादती हद से ज्यादा बढ़ जाती है तो जनता को सड़क पर आना पड़ता है।और जब जनता सड़क पर आती है तो बड़े से बड़े तानाशाह को
Image
भागवत कथा समापन हवन के बाद किया गया भंडारे का आयोजन टिकैतनगर,बाराबंकी भगवन्नाम ही श्रीमद्भागवत है जिनके संकीर्तनमात्र से प्राणी का कल्याण हो जाता है भगवान के नाम का सुमिरन करने वाला प्राणी समस्त पापों से मुक्त होकर  नाम के सहारे ही स्वर्ग में स्थान पाता है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हम सभी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करते हैं जिससे कलयुग के समस्त पापों का नाश हो जाता है इस कथा में द्वापरयुगीय श्री कृष्ण अवतार व महाभारत का प्रसंग हम सभी को जीवन में सीख देता है जिससे प्राणी मात्र का जीवन सफल हो जाता है भगवान के प्रति आस्था व भक्ति का संचार हो जाता है यह बात नैमिषारण्य से आए संत ऋषि शुक्ला ने ग्राम बेलहरी अलियाबाद के समापन दिवस पर कहीं इसी के साथ सुपरहिट भजन राधे मान जा के गायक सचिन निगम ने कथावाचक संत से आशीर्वाद भी ग्रहण किया जिस पर संत श्री ने एल्बम भजन की काफी प्रशंसा की कथा के समापन हवन के साथ कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया तो वही पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने हजारों की संख्या में प्रसाद को ग्रहण करते हुए श्री क
Image
व बाराबंकी। नगर के गांधी भवन में वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रख्यात समाजवादी चिन्तक डॉ जी.जी. पारिख का 98वां जन्म दिवस सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर श्री पारिख की अच्छी सेहत और लम्बी उम्र की प्रार्थना की गई।  समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने बताया कि डॉ. पारिख का जीवन एक ऐसा दस्तावेज है, जिसके पन्ने पन्ने पर इतिहास बिखरा पड़ा है। उन्होंने अपने वक्त और बाद की पीढ़ी पर काफी असर डाला। वह 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय विद्यार्थी थे और आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कारण उन्हें दस माह जेल में भी रहना पड़ा। लेकिन वह ऐसे स्वतंत्रता सेनानी नहीं हैं जो देश के आजाद होने के बाद चुप बैठ गये या सुख-आराम से रहने लगे। आजाद भारत में भी वह किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों के संघर्षों से जुड़े रहे। वह जे.पी. आंदोलन में भी सक्रिय रहे और आपातकाल विरोधी प्रदर्शनों में भाग लिया।  श्री शर्मा ने कहा कि डॉ. जी.जी पारिख ने गांधी दर्शन और समाजवादी विचारधारा को जोड़ते हुए भावी पीढ़ी में अनूठी मिसाल पेश की। वह हर साल मुंबई में चौपाटी से गवालिया टैंक मैदान तक पैदल मार्च करते हैं। आज़ादी की 25वीं वर्षगां
Image
 विधानसभा दरियाबाद में टिकैतनगर से दरियाबाद तक एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया  गया जिसमे मुख्य अतिथि के सपा प्रवक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह,  के नेतृत्व में समाजवादी विजय यात्रा रैली निकाली गई। समाजवादी विजय यात्रा कस्बे  गांव और चौपाल में दर्जनों जगह पर विजय यात्रा  का जगह जोरदार स्वागत हुआ।   इस मौके पर सपा   पूर्व ज़िलाघ्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा आने वाला विधान सभा चुनाव 2022 आपका और आपके परिवार का है। आपके आशीर्वाद से अखिलेश यादव फिर से 2022 में मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा सरकार अपने वादे में फेल हो चुकी है। नौजवान नौकरी के लिए परेशान हैं किसानों की कोई सुनने वाला नही। यह भाजपा सरकार अखिलेश यादव के कामो का अपना काम बता रही है। मगर अच्छी बात यह है। जनता अब सब जान चुकी है इस लिए अब भाजपा सरकार का जाना  बिल्कुल तय है    समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव अशीर किदवाई ने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता को धोखा दे रही। पांच सालो से हमे और हमारी जनता को विकास कही भी नजर नही आ रहा है जो सिर्फ अंध भक्तों को ही विकास नजर आ रहा हैं यह कैसा वि
Image
 जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के तमाम सभासदों सहित भारी संख्या में  गरीब पात्र महिला पुरूष ने  गुरूवार को उपजिलाधिकारी को सपथ पत्र व लिखित पत्र देकर  कस्बे मे तैनात लेखपाल मनोज सिंह पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही के आश्वासन भी दिये गये है । जानकारी के अनुसार गुरूवार को सभासद शाहे आलम, इरशाद सिददीकी अबसार, खुरशीद, जेपी वर्मा, सहित मैयमूना, मकबूल सायरा बानों सगीर, मुन्नी,इसराईल आदि लोगों सहित अन्य लोग उपजिलाधिकारी नवाबगंज सुमित यादव से वार्ता कर लेखपाल मनोज सिंह के कारनामों की पोल खोल दी। रिश्वतखोरी व तानाशाही के तमाम आरोपों के तहत नोटरी सपथ पत्र देकर लेखपाल को क्षेत्र से हटाने की बात कही है। जबकि उपजिलाधिकारी ने जांच नायब तहसीलदार पूनम यादव को सौप दी है। इस संबंध में  नायब तहसीलदार पूनम यादव ने कहा कि जांच बहुत ही बारीकी से की जायेगी यदि मामला सही पाया गया तो कार्यवाही भी होगी। वहीं सभासद प्रतिनिधि इरशाद सिददीकी सहित सभी नाराज सभासद के सवालों पर रोशनी डालते हुये कहा कि आय जाति आनलाईन होते है इसमें एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।वहीं तहसीलदार से भी पीडि
Image
बाराबंकी/शिवसेना से रामनगर विधानसभा सभा प्रत्याशी सुभाषचंद्र चौहान निरन्तर क्षेत्र में भ्रमण कर ग्रमीणों से संपर्क साध कर बैठक व चौपाल में हिस्सा ले रहे हैं        इसी क्रम में आज शिवसेना प्रत्याशी सुभाषचंद्र चौहान रामनगर विधानसभा के ग्राम बसंतपुर मंझारा भैरमपुर में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर पार्टी की विचारधारा से अवगत कराकर समर्थन व सहयोग मांगा और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनके विजयी होने पर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के लिये बड़ा उद्योग स्थापित किया जाएगा और क्षेत्र का वास्तविक विकास किया जाएगा        इस अवसर पर शिवसेना जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, शोभा राम चौहान,दुर्गेश सिंह,प्रदीप सिंह,नन्हे सिंह,अरविंद सिंह,इन्द्रेश सिंह,धीरेंद्र सिंह, विवेक सिंह,सरोज सिंह,दैवित सिंह,छन्नी लाल निषाद,सीताराम निषाद,रोहित निषाद,जोखन निषाद आदि उपस्थित थे       बाराबंकी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने अति शीघ्र शिवसेना राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह भी रामनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले जनसंवाद सम्मेलन एवं तहरी भोज में हिस्सा लेने आ रहे हैं
Image
सुबेहा बाराबंकी सरकार ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाये प्रदान करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया है और स्टाफ कर्मियों की तैनाती भी की है लेकिन चिकित्सक के नदार रहने से मरीजों को  स्वास्थ्य सुविधाएँ नहीं मिल पा रही है और उन्हे इलाज के लिये इधर इधर भटकना पड़ रहा है  ताजा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदर गढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थलवारा  का है  यहां पर करीब 25 गांव से अधिक   लोगों को स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के लिए  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है और चिकित्सक व स्टाफ कर्मियों की तैनाती भी है लेकिन गुरुवार को यहां पर लगभग 11:30 बजे कोई भी चिकित्सक व कर्मी मौजूद नहीं मिला सभी के चेंबर खाली रहे गांव की ही एक बुजुर्ग महिला जो की अस्पताल की साफ सफाई करती है जो ताला खोल कर बाहर बैठी हुई थी  वही बाहर दवा लेने के लिये मरीज भी खडे इन्तज़ार कर रहे थे जिसने बताया की घंटो से इन्तज़ार कर रहे है लेकिन अभी तक कोई चिकित्सक नही आया  वही इसके अलावा अस्पताल के सामने उपले पाथे जा रहे है जिससे वहां पर गन्दगी भी कायम थी  स्थानीय लोगों से पूछने पर पता
Image
 70 वर्षो में पहली बार मिला गाँव को खेल का मैदान, महापौर ने किया उद्घाटन कर कराया कार्य शुरू नगर निगम की 5500 वर्ग मीटर में बनेगा खेल का मैदान  पार्षद विनोद कसाना के वार्ड 20 भोपुरा गाँव में लाल गेट पर खेल के मैदान का शुभारंभ महापौर आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें पार्षद विनोद कसाना,गाँव के बुजुर्ग, एवं जवान सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उक्त खेल के मैदान की भूमि लगभग 5500 वर्ग मीटर है, भूमि की बाउंड्री वाल,ट्रैक, पेड़ पौधे, एवं मिट्टी भराव का कार्य किया जाएगा, यह कार्य प्रथम चरण में होगा, उद्घाटन के दौरान सभी ग्राम वासियों ने महापौर जी एव पार्षद जी की भूरी भूरी प्रशंसा की क्योकि उक्त वार्ड में पहली बार भाजपा की सीट पर विजय हुई और वार्ड में बहुत अच्छा कार्य हुआ है साथ ही गाँव के हित में कार्य हुआ है। इस दौरान महापौर जी द्वारा बताया गया कि आपके पार्षद लगातार प्रयासमय थे लेकिन कोरोना के कारण कार्य मे देरी हुई,अब वक्त आया है जब हम  गाँव भोपुरा में एक भव्य खेल के मैदान का कार्य शुरू करा रहे हैं, जिस गाँव के बच्चे खेलेंगे वह गाँव के बच्चे सदैव स्वस्थ रहेंगें और गाँव के बुजुर्
Image
चुनावी लाभ के लिए हिंदू मुस्लिम का जहर फैलाने वालों से रहें सावधान ,लोनी में आपसी भाईचारा ,सभी का सम्मान और सुरक्षा मेरी प्रथम प्राथमिकता :-मदन भैया पूर्व विधायक  आपसी भाईचारे की पहचान रखने वाले लोनी क्षेत्र में कुछ वर्षों से राजनीतिक स्वार्थियों ने हिंदू मुस्लिम का जहर फैलाकर आपसी सौहार्द और भाईचारे में बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है। जिस वजह से इस क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। जो कानून की दृष्टि में बहुत बड़ा अपराध है। जैसा कि सब जानते हैं कि पिछले लम्बे समय से निजी स्वार्थों की पूर्ति न करने वाले कुछ व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है तो निजी स्वार्थ सिद्धी के लिए दबाव में न आने वाले पुलिस पर ही समय समय पर अनर्गल तोहमत लगाई जाती रही हैं। पिछले 5 वर्ष में निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए लौनी की हर तरफ किरकिरी कराने वाले हताश और निराश लोग अब लोनी में हिंदू मुस्लिम कराकर ताजपोशी का ख़्वाब देख रहे हैं। लोनी के आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द में जहर घोलने वाले ऐसे लोगों को यहां का हिंदू भी और यहां का मुस्लिम भी अच्छी तरह पहचान चुका है। यहां तक कि पिछले 5 सालों में लोनी के
Image
दुनिया के सारे इंसान खून शरीक भाई हैं                             महादेवा, बाराबंकी (दिसंबर २६) धार्मिक एकता और मानवता के मिशन को समर्पित संस्था कमर फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मदरसा मेराज उल उलूम, महादेवा, बाराबंकी में आयोजित सेमिनार में सांप्रदायिकता को समाप्त करने का लिया गया संकल्प ।  मुसलमानों के मतानुसार इस धरती पर सबसे पहले आने वाले आदम और हव्वा हैं, इसी क्रम में हिंदुओं के अनुसार सर्वप्रथम आने वाले शंकर और पार्वती हैं दुनिया के तमाम विद्वान इस बात पर सहमत हैं कि इंसान इंसान की ही औलाद है। सभी ने डार्विन के फलसफे को नकार दिया यह इस बात का प्रमाण है कि पूरे संसार की मानव जाति एक माता-पिता की संतान है। लाखों मिसालें इस बात की मिल जाएंगी कि हिंदू का दुख देखकर मुसलमान और मुसलमान का दुख देखकर सिख सिख का दर्द महसूस करके ईसाई सब एक दूसरे के लिए तड़प जाया करते हैं जिसे देखकर देखने वाले कहते हैं कि इतना तो सगे भी नहीं करते यह मानवता का वह जज्बा है जो इंसानों को अन्य जीवों से सर्वोपरि बनाता है। उक्त विचार आज यहां अजय कुमार तिवारी प्रधान ग्राम पंचायत, लोधौरा की अध्यक्षता और मौला
Image
बाराबंकी स्व.गयादीन यादव एक निष्ठावान, संघर्षशील, कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पित नेता था। समाजसेवा, गरीबों की मदद करना ही उनके जीने का उद्देश्य था  आपना सारा जीवन कांग्रेस पार्टी में गुजारने वाले गयादीन दादा कभी भी जरूरतमंद की मदद करने में पीछे नही हटे, उन्होंने हमेशा लोगों के दिलों पर राज किया हैं, आज उनकी पुण्यतिथि पर इतनी भारी संख्या में लोंगो द्वारा उनके समाधी स्थल पर नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित करना दर्शाता हैं कि वह काफी लोकप्रिय समाज सेवक थे, आज हम कांग्रेस परिवार के साथ ऐसे महान नेता जिसने अपना सारा जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया ऐसी महान आत्मा के समाधी स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करके अपने को धन्य समझता हूॅ। उक्त उद्गार जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. गयादीन यादव की दूसरी पुण्य तिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. मोहसिन के साथ उनके ग्राम इल्मासगंज मजरे निगरी में उनकी समाधीस्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् स्थानीय आवाम के बीच में व्यक्त कियें। उक्त अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कहा
Image
बाराबंकी समाजवादी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने अशीर किदवाई को प्रदेश सचिव बनने पर अंग वस्त्र पहना कर दी शुभकामनाएं  इसी के साथ चौधरी कलीमुद्दीन उस्मानी को प्रदेश कोषाध्यक्ष व प्रदेश सचिव कयूम प्रधान को दि मुबारकबाद बाराबंकी में अपने आवास पर तमाम कार्यकर्ताओं के बीच अरविंद सिंह गोप जी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आशिर किदवई पर भरोसा करके इतने बड़े पद से नवाजा है कि मैं धन्यवाद देता हूं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को जो युवाओं को राजनीति में हमेशा आगे बढ़ाने का काम करते हैं आशिर किदवई ने कहा कि जो काम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद नदवी साहब ने हमको दिया है हम पूरी लगन व मेहनत से पूरे प्रदेश में भ्रमण कर चुनाव प्रचार कर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का   काम दोबारा से करेंगे अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है इस मौके पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ कुलदीप सिंह 266कुर्सी विधानसभा के संभावित प्रत्याशी चौधरी अदनान हुसैन साहब समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति जी पूर्व प्रमुख हशमत अली गुड्डू जी सोह
Image
मिशन शक्ति  दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जागरुक किया गया                                     थाना कुर्सी पुलिस द्वारा थाना कुर्सी पर मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के तहत जी0आई0सी0 कालेज निन्दूरा को तथा थाना सतरिख पुलिस द्वारा जी0जी0आई0सी0 सतरिख में छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली,यातायात नियमों के पालन करने, सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090 (वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) व 102 (स्वास्थ्य सेवा) आदि के बारे में जागरुक किया गया।
Image
बाराबंकी जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में ओमिक्राॅन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए स्वास्थ्य टीम की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आहूत हुई  बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आॅक्सीजन प्लांट संचालन, मास्क की उपलब्धता, निगरानी समिति, जनसेट, एन्टी कोविड किट, आॅक्सीजन सेलेण्डर आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। ओमिक्राॅन वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत सतर्कता बरतने के साथ ही टेस्टिंग एण्ड ट्रीटमेंट पर आवश्यक दिशा निर्देश के क्रम में कार्य को और तेजी के साथ करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निगरानी समितियों को एक्टिव किये जाने तथा एमओआईसी को इनडेन्ट प्लेस चिन्हित कर तत्काल अवगत कराने के निर्देश दिये। एल-1 तथा एल-2 हास्पिटल को क्रियाशील करने के लिए सम्बन्धित को कहा। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में फीवर हेल्प डेस्क तत्काल सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को अवगत करा दिया जाये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ रामजी वर्मा, परियोजना निदेशक भोलानाथ
Image
बाराबंकी कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुयी और 62 वर्षो तक आजादी की लडाई लडते हुये 15 अमस्त 1947 को कांग्रेस की अगुवाई में देश को आजादी मिली और 26 जनवरी 1950 को कांगेस पार्टी ने दुनिया का सबसे सुन्दर संविधान दिया  आजादी की लडाई में कांग्रेस की बडी भूमिका थी और इसके बाद आजादी को बचाये रखने का काम कांग्रेस ने किया, देश 562 छोटी बडी रियासतो मे बटां था जिसके एकीकरण का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। आजादी के बाद जिस देश में सुई नही बनती थी उस भारत देश में लोकतंत्र की स्थापना करके संवैधानिक संस्थाओ को खडा करके उन्हे ताकतवर बनाने का काम कांग्रेस ने किया। उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में अमर शहीद बलभद्र सिंह के उद्यान मंे कांग्रेस पार्टी के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी ध्वज का झण्डारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात् व्यक्त किया। पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता अखण्डता के लिये अपने दो प्रधानमंत्रियो की शहादत दे दी उस पर वर्तमान के
Image
बाराबंकी के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र रामनगर ब्लाक सिरौली गौस पुर के ग्राम कोटवा धाम की पावन धरती पर जिला उपाध्यक्ष एवम सेक्टर प्रवेक्षक मिथलेश तिवारी के द्वारा समाजवादी पार्टी के बूथ अध्यक्ष और उनके सदस्यों की बैठक हाफिज अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई       सपा उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू के कुशल संचालन में मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी ने सभी आए हुए बूथ अध्यक्ष और उनके सदस्यों का माला पहनाकर एवम अंगवस्त्र तथा साइकिल निशान देकर सम्मानित किया साथ ही साथ सभी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष ही हमारी असली ताकत है।हमारे लिए बूथ पर मेहनत करके हमें विधायक और मंत्री बनाता है।यही कार्यकर्ता पार्टी की असली पूंजी है। उन्होंने आगे कहा कि हमने सिरौली गौस पुर ब्लाक से हमेशा भारी मतों जीत हासिल की है यहां का कार्यकर्ता बहुत ही मेहनती और ईमानदारी से कार्य करता है जब बीजेपी की हवा चल रही थी तब भी हमने इस ब्लाक से जीत हासिल की थी।आज हम
Image
बाराबंकी मे पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने मतदाता जागरूकता का दिया संदेश नोडल अधिकारी स्वीप/जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/उच्च विद्यालयों में मतदाता कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसी क्रम में जमीलुर्रहमान गल्र्स इण्टर कालेज बाराबंकी, राजकीय हाईस्कूल जाजमउ, राजकीय बालिका इण्टर कालेज जैदपुर, राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं शिक्षक एवम कर्मचारीगण उपस्थित हुए। स्कूल के बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से जन जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, जागो और उठो मतदाता बन जाओ देश के भाग्य विधाता, सबकी सुने सभी को जाने, निर्णय अपने मन का माने, सारे काम छोड़ सबसे पहले वोट आदि स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। विधानसभा के चुनाव में पुअर परफॉर्मेंस वाले पोलिंग बूथ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट की विशेषताओं, विभिन्न प्रकार के निर्वाचन सम्बन्धी कार्यो तथा प
Image
 भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद की चुनावी तैयारियों की शुरुआत  महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद  युवा मोर्चा  सचिन डेढ़ा  के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा गाजियाबाद महानगर युवा सम्मेलन का आयोजन बी ब्लॉक चंद्रशेखर पार्क शालीमार गार्डन में  हुआ I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री  सुरेश राणा  रहे  विशिष्ट अतिथि में महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा  जिला अध्यक्ष  दिनेश सिंघल उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री  अतुल गर्ग  भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री  वरुण गोयल  रहेI महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  ने बोला  कि युवा मोर्चा संगठन की सबसे बड़ी ताकत होता है। क्योंकि यहां से निकलने वाले  कार्यकर्ता की आगे लंबी पारी होती है।  सुरेश राणा ने कहा  भाजपा सिर्फ राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि देश के काम को भी वह सेवा के साथ लेती है। इसलिए युवा सम्मेलन में यह सिर्फ नहीं कहा जाएगा कि पार्टी को वोट दो, आखिर भाजपा को क्यों वोट दो उसे समझाया जाएगा। उन्हें बताया जाएगा कि देश को कैसे मजबूत बनाए रखना है I उन्होंने यह भी बताया कि आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों में युवाओं क
Image
 भंडारे के बाद टुकाली फुलेरा में निर्माधिन शिव मंदिर का निर्माण कार्य शुरू चाँदीनगर। क्षेत्र के टुकाली -फुलेरा गाँव मे स्थित निर्माधिन शिव मंदिर का कार्य महामंडलेश्वर आचार्य प्रणव प्रवीण योगी द्वारा दोबारा से शुरू किया गया।इससे पूर्व मंदिर पर भंडारे का प्रशाद वितरण किया गया।   एक सप्ताह पूर्व टुकाली फुलेरा गाँव के हिन्दू समाज के लोगो की एक बैठक हुई थी बैठक में महामंडलेश्वर आचार्य प्रणव प्रवीण योगी भी मौजूद थे। उस दौरान समाज के लोगो ने गांव में करीब तीन सालों से बंद पड़े निर्माधिन मंदिर को बनवाने की बात रखी गयी। जिसमे प्रवीण योगी ने निर्माधिन मंदिर के निर्माण कार्य दोबारा से शुरू करने की बात कही थी। बुधवार समाज के लोगो ने प्रवीण योगी के साथ निर्माधिन मंदिर पर पूजा पाठ कर कार्य शुरू करा दिया। मंदिर निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से लोगो मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। ग्रामीणों ने प्रवीण योगी के इस सहयोग को खूब सराहा है।  इस दौरान देव सेना के जिला अध्यक्ष अक्षय बैसला, दीपक,राजबीर, राजकुमार, सोनू, सचिन, अजय, गुलशन आदि मौजूद रहे।
Image
ज़ैदपुर पुलिस की बर्बरता आई सामने, घायल, अधमरे, व्यक्ति को पकड़ डण्डों व पटटों से पीटा ज़ैदपुर बाराबंकी | छेदा कटरा चोरी मामला लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है, कस्बा ज़ैदपुर के मोहल्ला छेदा कटरा निवासी खालिद पुत्र रजी, मेराज उर्फ़ राजू पुत्र सफी, के मकान में एक माह पूर्व 27 नवम्बर की रात हुई चोरी के मामले में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा एक अभियुक्त जुनैद उर्फ़ लकी पुत्र हबीब को मोहल्ला छेदा कटरा से गिरफ्तार किया गया था, जिसको करीब 45 घंटे थाने में रखने के बाद जेल भेज दिया गया गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उर्फ़ लकी पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला छेदा कटरा कस्बा व थाना ज़ैदपुर जनपद बाराबंकी, बेगुनाह होने के बावजूद उपनिरीक्षक एस पी सिंह थाना ज़ैदपुर व आरक्षी अरविन्द यादव कि बर्बरता की भेंट चढ़ गया | उक्त प्रकरण में जुनैद उर्फ़ लकी ने अपने ऊपर हुए ज़ुल्म कि लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से कर इंसाफ की गोहार लगाई है, जुनैद उर्फ़ लकी ने एस पी बाराबंकी को दिए अपने शिकायती पात्र में कहा है कि, मुझे एक सोची समझी शाजिस के तहत फसाया गया है |  आगे उसने कहा कि, मेरे मोहल्ले के कुछ लोग जो प्रत
Image
 गाजियाबाद की सामाजिक कार्यकर्ता शैली सेठी को दिल्ली सरकार द्वारा चयनकर्ता के रूप में सिलेक्ट किया गया दिल्ली सरकार द्वारा बिज़नेस ब्लास्टर प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में सभी 11 वी एवं 12 वी कक्षा की छात्राओं द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया |  यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में 11 और 12 कक्षा के छात्र और छात्राओं को उद्यमीता से जोड़ने हेतु चलाया गया |  जिसमें गाजियाबाद से इस कार्य हेतु शैली सेठी का चयन किया गया । इस कार्यक्रम द्वारा ग्यारवी और बाहरवी के प्रत्येक छात्र और छात्राओ को 2000 रूपये दिए गए जिसमे उन्हें अपना एक ग्रुप बना कर सामान बनाया अथवा बेच कर धन कमाने का प्रयास करना था । इस वर्ष अक्तुबर माह में शैली सेठी ने दिल्ली के अनेको सरकारी स्कूलों में जाकर हज़ारो छात्राओ को उद्यमीता से जोड़ने का प्रयास किया था , जिसमें आज छात्राओं को सरकार द्वारा मिली राशि का प्रयोग करते हुए अपने ग्रुप को बना कर अपना व्यवसाय तयार कर उससे धन अर्जन करने का प्रयास कर अपने अनुभव को सांझा करते हुए एक प्रदर्शनी के माध्यम से उसका नतीजा बताना था जिसमें
Image
 पंजाबी सभा ग़ाज़ियाबाद ने आज इंदिरापुरम में गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके चार साहिबज़ादों की याद में शहीदी दिवस का आयोजन किया   बलदेव राज  ने अपने इतिहास में गुरु गोबिंद सिंह जी के  बलिदानों को याद रखने  की बात कही सरदार एस. पी. सिंह ने गुरुओं की शिक्षा को बच्चों को पड़ाने पे ज़ोर दिया अध्यक्ष हरमीत बक्शी ने गुरुओं के बलिदान और असीम समर्पण को नमन करते हुए सारीं संगत दा धन्यवाद किया  शहीदी दिवस में राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा  सरदार एस. पी. सिंह  पार्षद सुनीता नागपल गुरुद्वारा प्रधान गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष हरमीत बक्शी महामंत्री मनबिर बतिया कोषाध्यक्ष रिशब राणा सचिव नरेश अरोरा इग्ज़ेक्युटिव मेम्बर सतीश अरोरा विनोद भल्ला तेजिंदर सिंह परेमपाल सिंह गीतिका नारंग तरवीन कोमल बलजीत आदि लोग मौजूद रहे
Image
 रिपोस्टिंग पर आये लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली के खिलाफ सभासदो ने खोला मोर्चा *बाराबंकी जिला संवादाता अबू तलहा* मुख्यमंत्री और डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग  जैदपुर बाराबंकी। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर दृढ़ संकल्प होकर चाहते है कि आम लोगो को सरकारी काम मे किसी तरह की परेशानी न हो और उनका काम बिना किसी भ्रष्टाचार के आसानी के साथ हो सके इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रहे है।लेकिन जैदपुर कस्बे मे तैनात रिपोस्टिंग पर आये लेखपाल मनोज सिंह की कार्यशैली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के बिल्कुल विपरीत दिख रही।उक्त लेखपाल की भ्रष्टाचार की पोल खोलती कई विडियो भी आजकल शोषल मिडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसमे लोग लेखपाल पर पैसा लेकर काम करने का आरोप लगा रहे है।वही अब उक्त लेखपाल के भ्रष्टाचार  से नाराज नगर पंचायत जैदपुर के सभासदों ने भी जमकर मनमानी व रिश्वतखोरी का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ईमानदार जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह  सहित उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।बताते चले कि सत
Image
 सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल चाँदीनगर। रटौल गाँव के ढिकोली बंथला मार्ग पर एक कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर। जिसमे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को परिजनों ने बागपत अस्पताल भर्ती कराया।  सोमवार दोपहर रटौल निवासी शहजाद पुत्र अलाउद्दीन बाइक पर सवार होकर रटौल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने जा रहा था। जैसे ही वह ढिकोली - बंथला मार्ग पर पहुँचा तो सामने से एक अनियंत्रित कार ने उसे टाक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को परिजनों ने नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया । जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे बागपत अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
Image
 पत्नी ने पूरी तरह शराब के नशे में हो कर की थी हत्या, पति ने आकर कर दी बीवी की हत्या कोरबा छत्तीसगढ़ :- अक्सर पत्नी अपने पति का शराब पीने का विरोध करती हैं और कई बार तो मामला तलाक तक जा पहुंचता है। लेकिन छत्तसीगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीवी ने पति की रखी पूरी शराब पीकर खत्म कर दी। जब पति को पीने के लिए कुछ नहीं मिला तो उसने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। पति-पत्नी दोनों साथ पिया करते थे शराब दरअसल, यह मामला कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र का है। जहां पति जीरोन किस्पोट्टा और उसकी पत्नी प्रेमा किस्पोट्‌टा दोनों ही शराब पीने के आदि थे। वह अक्सर एक साथ बैठकर शराब पिया करते थे। महिला को नशे इतनी लत थी कि वो अपने घर में ही देसी शराब बना लिया करती थी। बीवी ने अकेले ही खत्म कर दी पूरी शराब बता दें कि शनिवार को महिला ने शराब पीने के लिए घर में ही बनाकर रखी हुई थी। पति बोलकर गया था कि वो काम पर जा रहा है और शाम तक लौटेगा जिसके बाद दोनों साथ बैठकर शराब पीएंगे। लेकिन रात को जब वह लौटा तो घर में शराब नहीं थी, क्योंकि बीवी ने पूरी अकेले ही पीकर खत्म जो कर
Image
सांसद उपेन्द्र रावत ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत अल्लापुर रानीमऊ के पंचायत भवन का शिलान्यास सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के कर कमलो द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहाकि पंचायत भवन बन जाने पर ग्रामीणो को सारी सुविधाएं यही पर मिलने लगेगी।उन्हे ब्लाक व जनपद मुख्यालय नही जाना पड़ेगा।केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार गांवो और गरीबो के विकास मे लगी हुई है।इसके अच्छे परिणाम सामने आए है।विकास कार्यों के चलते गांवो की तस्वीर बदल गई है।गांववासियो को आवास, पेंशन,मुफ्त मे रसोई गैस व बिजली कनेक्शन,शौचालय,किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाओ का लाभ मिल रहा है।ग्राम पंचायत ही नही अपितु क्षेत्र व जिला पंचायत का भी अपेक्षा के अनुरूप विकास हो रहा है।जनता भाजपा सरकार के कार्यों से बेहद खुश है।इस मौके पर ग्राम प्रधान अर्चना शर्मा,प्रधान प्रतिनिधि बृजेश शर्मा,ग्राम विकास अधिकारी कमलेश
Image
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से किसान और नौजवान काफी परेशान हैं  बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा  सत्ता में आने से पहले उन्होंने नौजवानों को नौकरियां देने की बात कही थी किंतु किसी को नौकरी नहीं दी।इन यक्षकी नीति है कि जितना कमाओं उतना खाओ । यह बात सपा नेता पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने ग्राम चकदहेपुर में अतुल वर्मा के द्वारा आयोजित  कार्यकर्ता चौपाल को संबोधित करते हुए कही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में कोरोना रात में फैलता है। जब सो जाओ तो कर्फ्यू जब सुबह उठो तो कर्फ्यू । इस सरकार की नीतियों से किसान सबसे ज्यादा परेशान है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। जितने भी धान क्रय केंद्र बनाए गए सब पर बिचौलियों का बोलबाला है । किसानों को अपनी फसल औने पौने दामों पर बेंचनी पड रही है। हमारे नेता अखिलेश यादव की लोकप्रियता से घबडाकर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग इस सरकार द्वारा किया जा रहा है। भाजपा की सरकार से सभी वर्ग के लोग हताश और निराश हैं।यह सरकार झूठ और फरेब के सहारे चल रही है। इस कार्यक्रम के उपरांत पूर्व मंत्री ने रसूलपुर गांव में बदोसराय टिकैतनग
Image
उर्स के तीसरे दिन हुआ आल इंडिया मुशायरे का आयोजन   *बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा* सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क़स्बा किंतूर मे मीठे मदार शाह किंतूर के उर्स ए पाक के तीसरे दिन आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के छोटे पुत्र ऋषि वर्मा शामिल हुए जिनका आयोजको ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि ऋषि वर्मा ने फीता काटकर मुशायरे का शुभारंभ किया।आल इंडिया मुशायरा पूर्व प्रधान हकीम मोहम्मद आज़ाद की सरपरस्ती मे सम्पन्न हुआ।वही आमिल अंसारी ने सदारत की।मुशायरे मे वसीम रामपुरी,काविश रूदौलवी,कलीम तारिक सैदनपुरी,शकील बाराबंकवी,असलम रामपुरी, सना महमूदवी,ऋचा मिश्रा आदि आये शायर ने अपनी अपनी शायरी गजल पढ़ी।मुशायरे की निज़ामत जमील अख्तर ज़ैदपुरी ने किया।इस अवसर पर सलमान अंसारी,ज़ुबैर खान,मोहम्मद फ़रीद अंसारी,डॉक्टर अब्दुर्रहमान,सोनू अंसारी,मोहम्मद आरिफ अंसारी, नियाज अंसारी उर्फ पुत्तन नेता,पाशू किदवाई,मोमिन मिंया आदि लोग मौजूद रहे।
Image
भाजपा सरकार मे चरम पर पहुंच गयी है महंगाई राम गोपाल रावत घर घर झण्डा लगाओ कार्यक्रम के समापन पर बोले पूर्व विधायक  बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा बाराबंकी। विधानसभा जैदपुर के विकास खंड मसौली  अन्तर्गत ग्राम मेढिया मे राममूर्ति यादव लल्लू प्रधान द्वारा आयोजित घर घर झण्डा लगाओ कार्यक्रम के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक रामगोपाल रावत व सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने मौजूद कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट करते हुए कहाकि 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर के बीच घर घर समाजवादी झण्डा कार्यक्रम मे आपका अपार जनसमर्थन मिला उसके लिए आप सभी का आभार है।उन्होने कहाकि आज पूरे देश मे महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।गरीब परिवारो को दो वक्त की रोटी नही नसीब है।लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर गरीब को पांच साल तक भोजन मुफ्त मिलेगा,तीन सौ यूनिट बिजली फ्री मिलेगी,महिलाओ को समाजवादी पेंशन दोगनी मिलेगी,किसानो,बुनकरो को बिजली मुफ्त मिलेगी और पूरे प्रदेश मे विकास की गंगा बहेगी।हर
Image
रामनगर बाराबंकी ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता एक बहुत ही कठिन कार्य है  बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा निष्पक्ष लिखना काटो पर चलने के बराबर है।यह बात उपजा संगठन के जिला प्रभारी बाल चन्द्र त्रिपाठी ने ब्लाक मुख्यालय के सामने आयोजित पत्रकार गोष्ठी मे अध्यक्षता करते हुये व्यक्त की।उन्होने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता बहुत ही दुरुह कार्य है।समाज के हित मे कार्य करना बहुत ही पुण्य भरा कार्य है।गोष्ठी का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता चैतन्य नरायन उपाध्याय ने सभी उपस्थित पत्रकारो से समाज के हित मे चापलूसी भरी और झूठी खबरो से बचने के प्रति सभी का मार्ग दर्शन किया।वरिष्ठ पत्रकार निरंकार त्रिवेदी ने कहा कि धन कमाने के लिये यदि कोई पत्रकारिता के क्षेत्र आया है तो उस भाई को सलाह है कि आप कोई दूसरा काम धंधा करे।पत्रकारो के मान सम्मान से कभी कोई समझौता नही होगा।डा. संजय तिवारी ने प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को बैठक निश्चित करने की बात रक्खी जिस पर सभी लोगो ने समर्थन व्यक्त किया।वरिष्ट पत्रकार शोभित शुक्ल ने कहा कि पत्रकारो के मान सम्मान से कभी कोई समझौता नही होगा।ऐसी स्थिती आने पर आर पार की लडाई लडी जाय
Image
बेलहराबाराबंकी कस्बा सूरतगंज  के स्थित बेल चौराहे के निकट शनिवार रात आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया  बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़ अहमद व संचालन नदीम फर्रुख ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप एवं साझी विरासत के कन्वीनर परवेज अहमद ने फीता काटकर किया। मुशायरे में देश के नामचीन शायरों व कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं से खूब तालिया बटोरी। मशहूर शायर हाशिम फिरोजाबादी ने पढ़ा..खुशबू में पत्तियों में कली में गुलाब में,तुझको अगर दिखूं तो दिखूं किस हिसाब में। शायरा सबा बलरामपुरी ने पढ़ा..अब मुझे चाहे जिस सिन्फ़ में ढाल लो,तुम ही ग़ालिब मेरे तुम ही खय्याम हो। वक़ार काशिफ ने पढ़ा..यह जो पानी मेरी आँखों में भरा रहता है, इस लिए ज़ख्म मोहब्बत का हरा रहता है। कवि विकास बौखल ने पढ़ा..कुछ लोग जो आरामो ऐश ढूंढ रहे हैं, बिन माल बिके ही वो कैश ढूंढ़ रहे हैं, दंगे में दरोगा को फोन हमने जब किया, वो बोले कि मंत्री की भैंस ढूंढ रहे है। उस्मान मीनाई ने पढा..नाम चीज़ों के बदलने में बहुत माहिर हो,नारियल का भ
Image
तर्के लज़्ज़त में ही हक़ीक़ी लज़्ज़त होती है - मौलाना रज़ा हैदर अहले मुसीबत के यहां खाना खाना जाहिलयत की अलामत है मरने वाले के घर तीन दिन तक खाना भेजना सुन्नते फ़ातिमा स अ है फ़ातिमा स अ का दुश्मन मोहम्मद मुस्तफ़ा स अ व का दुश्मन है कुरआन और इस्लाम का भी दुश्मन है बुग़्ज़े अली और अक़्ल एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकती ज़िक्रे फ़ातिमा स अ  हिदायत का रास्ता है और हक़ व बातिल को पहचानने का ज़रीया भी है बाराबंकी । अपनें आमाल से नहूसत हटायें तमाम नहूसतों से छुटकारा पायें । दर दर की ठोकरें न खायें दरे सय्यदा पर आएं अपनी आखेरत बनायें ।मरक़ज़े नूर फ़ातिमा स अ हैं। अल्लाह इन्सानों को अंधेरे से उजाले की तरफ़ लाता है । जो शैतान का पैरोकार हो जाता है रोशनी  छोड़कर अंधेरे की तरफ़ चला जाता है।यह बात मौलाना गुलाम अस्करी हाल में मजलिस ए चेहलुम बराये ईसाल ए सवाब मरहूम ज़हीर अली इब्ने सग़ीर अली को ख़िताब करते हुए आली जनाब मौलाना सैयद रज़ा हैदर साहब ने कही । मौलाना ने यह भी कहा कि कुफ़्र चाहे जितना ज़ोर आज़मा ले अल्लाह एक दिन पूरे आलम को दीने इस्लाम की रौशनी से रौशन कर देगा । हर शू इस्लाम ही इस्लाम नज़र आयेगा । ज़िक्रे फ़ातिमा स अ  हिदायत का
Image
बाराबंकी कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर अपनी हर प्रतिज्ञा को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी  बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा भाजपा की सोच किसान विरोधी है प्रधानमंत्री मोदी की जिद ने 750 किसानो की जान ले ली। मोदी सरकार ने किसानो पर आंसू गैस, रास्ते में कील बिछाने का, पानी की बौछार करने का काम किया है, कृषि के काले कानून की वापसी को लेकर चल रहे आन्दोलन में एक वर्ष में न तो प्रधानमंत्री मोदी या उनका कोई नुमाइन्दा किसानो के पास नही गया, मोदी सरकार के मंत्री का पुत्र सत्ता के अहंकार में किसानो पर गाडी चढाकर उनकी हत्या कर रहा है सरकारी जांच में दोषी करार दिये जाने के बाद भी उसके सरपस्त मंत्री बाप को मंत्रीमण्डल से नही हटाया जा रहा है। भाजपा सरकार का अहंकार, बेरूखी और अपने किसान भाईयो की शहादत का बदला अन्नदाता वोट की चोट से लेकर भाजपा के अहम को चकनाचूर करेगा। उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद््दीन सिद््दीकी ने आज विकासखण्ड मसौली के बांसा कस्बे के मेला ग्राउन्ड में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन म