Posts

Showing posts from February, 2021
Image
 पारख महासंघ की हुई बैठक:विनय रावत त्रिलोकपुर बाराबंकी रानीबाजार में बजरंग विद्या मंदिर के प्रांगण में ब्लॉक रामनगर के नेतृत्व में  नशा मुक्त अभियान की होने वाली 13 मार्च को सपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने के संबंध में विशेष चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष सुशील रावत महासचिव राजाराम रावत व कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा उपास्थित रहे। सहयोग में ब्लॉक फतेहपुर अध्यक्ष छोटेलाल रावत उपाध्यक्ष अमरेश रावत एवं व ब्लॉक रामनगर के अध्यक्ष विनय कुमार रावत महासचिव आर सी चंद्रा, रमेश यादव ,राकेश, सुधीर, जितेंद्र सर्वेश आदि तमाम क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
Image
 जिला प्रबंधक की मनमानी के आगे नही फीड हुआ धान किसान परेशान दरियाबाद:धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड दरियाबाद धान क्रय केंद्र मिरदही के लगभग पच्चीस किसानों का 977 कुंतल धान की फिडिंग नहीं हो सकी और धान खरीद का आज दिन शेष बचा है 28 फरवरी को खरीद का फीडिंग पोर्टल बन्द हो जाएगा ऐसी स्थिति में किसानों की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। जहाँ एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है वही पे बाराबंकी जिले में बैठे आला अधिकारी अपने मन माने ढंग से धान की फिडिंग करते रहे है दरियाबाद में संचालित धान क्रय केंद्र दरियाबाद मिरदहि पर लगभग 15000 कुंटल से ज्यादा खरीद की गई है जिसमे अभी 25 से ज्यादा किसानो की फीडिंग नही हो पाई है मोबाइल द्वारा जब पी सी यू के जिला प्रबंधक जयेंद्र कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ने बताया कि सरकार द्वारा फीडिंग बन्द कर दी गयी है और अब बाकी बचे किसानो की धान वापसी की जाएगी वही दरियाबाद स्थित विपणन क्रय केंद्र पर फीडिंग चालू कर दी गयी थी जिला प्रबंधक पी सी यू के मन माने रवैये की वजह से किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है
Image
 सूरतगंज बाराबंकी मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूरी करने गए युवक की हुई मौत सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सूरतगंज चौकी अंतर्गत राजेश पुत्र रामखेलावन (35) निवासी पिपरीघाट बसन्तापुर जो हर रोज की तरह शनिवार को भी मजदूरी करने मंडी को गया था जिसका संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था मे शव बरैया गांव के निकट नागपुल के पास मिला  वही अन्य मजदूरी कर रहे लोगों ने बताया कि राजेश मजदूरी में लाही पीट रहा था अचानक से उसके पेट में दर्द होने लगा और कहा हम दावा लेने जा रहे हैं जिसका शव बरैया गांव के निकट नागपुल रास्ते में मिला वही क्षेत्र में बना चरिचा का विषय वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी वीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी ।।
Image
 बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे गाजियाबाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक  के नेतृत्व में वार्ड नंबर 55 सेक्टर 11 प्रताप विहार गाजि cयाबाद  में केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में की जा रही वृद्धि के विरोध में पदयात्रा सरदार पटेल स्कूल से सम्राट चौक विजयनगर तक निकाली गई जिसमें बढ़ती महंगाई के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रुप से निम्न लोग उपस्थित रहे महानगर अध्यक्ष मनोज कोशिक, वार्ड 55 ,वार्ड अध्यक्ष नदीम चौहान, अबरार हुसैन, नादिम सैफी,अनुज चौधरी, बीके सिसोदिया अधिवक्ता ,मोहित गौर, बलराज सिंह चावड़ा, अनिल बढ़ाना, शशि मिश्रा, अनवर सलमानी, इमरान मलिक, राम शर्मा ,ओम दत्त गुप्ता मनोज शर्मा , दिनेश ,मनोज, राकेश कुमा,र बलजीत सिंह, महेंद्र कुमार, देवदत्त शर्मा, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
Image
 जैदपुर एसडीएम के आदेश के बावजूद अवैध कब्जा जारी  जैदपुर मोहल्ला लोधपुरवा अन्दर सीमा जैदपुर में भूमि संख्या 834 ताजदार फातिमा आदि के नाम पर अभिलेखो में दर्ज है जिस पर मोहल्ले के रामगोपाल आ hiदि द्वारा अपनी जमीन बता कर निर्माण कार्य करा कर कब्जा किया जा रहा है । उपरोक्त भूमि को खाताधारकों द्वारा सत्तनलाल निवासी लोधपुरवा को देखभाल हेतु दिया गया था जिसपर पेड़ और बंसवाड़ी आदि लगे हुए थे दिनांक 28 फरवरी को बलपूर्वक दूसरे पक्ष द्वारा कुछ पेड़ काट दिये गये और नींव भरवा दी गयी । जबकि उपरोक्त भूमि पर दिनांक 22 फरवरी को उपजिलाधिकारी नवाबगंज द्वारा राजस्व विभाग को जांच करने एवं थाना जैदपुर को अवैध कब्ज़ा न होने देने के लिए निर्देश जारी किया जा चुका है । एक तरफ मुख्यमंत्री और शासन द्वारा भूमाफियाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश जारी किये जाते हैं वहीं पुलिस और प्रशासन ऐसे मामलों में मूकदर्शक बना हुआ नजर आता है । पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक , जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है ।
Image
 मसौली बाराबंकी भारतीय जनता पार्टी किसान मौर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्ध ने शनिवार को मसौली चौराहा स्थित भाजपा नेता राजकुमार सोनी के प्रतिष्ठान पर बैठक कर आगामी पंचायत चुनाव की समीक्षा बैठक की  जिसमे पार्टी के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गई। बैठक में उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह सिद्ध ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में योग्य व कुशल नेतृत्व वाले लोग चुनाव जीतकर आएं, इसीलिए भाजपा पूरे दमखम के साथ पंचायत चुनाव लड़ेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए जुटने की अपील की। भाजपा पिछड़ा मौर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी और लक्ष्य होगा कि हर सीट पर जीत हासिल हो। इस अवसर मंडल प्रभारी अजीत सिंह , जिला महामंत्री भुल्लन वर्मा ,मंडल अध्यक्ष विनीत वर्मा, मंडल महामंत्री पप्पू सोनी , रामकिशोर रावत, रामचन्द्र रावत, ओमप्रकाश वर्मा, ओमकार प्रजापति
Image
 बाराबंकी सलमानी सविता वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से जागरूकता अभियान मोहल्ला पूरब तरफ जैदपुर में जिला अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर सलमानी जी की अध्यक्षता में चलाया गया।   नगर अध्यक्ष जैदपुर शाहरुख सलमानी ने बताया इस अभियान के तहत लोगों में काफी जागरूकता आ रही है इसी क्रम में जिलाध्यक्ष मोहम्मद जुबेर सलमानी ने बताया की सलमानी, सैन समाज के विकास, सामाजिक कार्य, शिक्षा में सुधार संगठन की मजबूती पर विस्तार और सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर समाज के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में बताया। जिला अध्यक्ष ने अपने समाज के युवाओं, अभिभावकों,अध्यापकों, गरीब मजदूरों, वकीलों को इस अभियान मके तहत अपना योगदान व विचार देने के लिए कहा।  इस मौके पर आलम सलमानी (जिला महामंत्री), साबिर सलमानी, महमूद सलमानी,अहमद रसूल सलमानी, बबलू शर्मा,संजय शर्मा, आशिक अली सलमानी, जीशान सलमानी, मन्ना सलमानी, रसीद सलमानी,मोहम्मद कलीम सलमानी, खालिद सलमानी, हलीम सलमानी, शहीन सलमानी, एहसान सलमानी, फहीम नवाज सलमानी, आसिफ सलमानी, एहसान सलमानी,इलियास सलमानी,गुफरान सलमानी, अरशद सलमानी तमाम सलमानी,सैन भाई मौजूद रहे।
Image
 आदर्श गौ सेवा संस्थान में लगी आग कई मवेशी घायल कई मवेशियों की गई जान सिरौलीगौसपुर बाराबंकी आदर्श गौ सेवा संस्थान में लगी भयंकर आग आपको बताते चलें कि पूरा मामला तहसील सिरौलीगौसपुर के नगर पंचायत टिकतनगर का है जहां आदर्श गौ सेवा संस्थान में लगी आग में लाखों रुपए की मवेशियों के रूप में गाय जलकर स्वाहा हो गई मौके पर अग्निशमन के अधिकारी पुलिस बल दमकल कर्मी आग बुझाने पहुंचे और टिकैतनगर के जिम्मेदार और मानवता को निभाने के लिए लोग आग बुझाने में मददगार साबित हुए वही कई लाखों रुपए की संपत्ति भी जलकर स्वाहा हो गई जिसमें कई मवेशी आग चपेट में आने से उनकी मौत हो गई और कई मवेशी घायल हो गए आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही हैं आदर्श गौ सेवा के मालिक नगर पंचायत टिकैतनगर के चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता हैं
Image
 लोनी टीला गांव का नाम किया रोशन-- अनिल मावी  गाजियाबाद जिला लोनी क्षेत्र जिसकी पहचान पहले अपराध को लेकर थी अब लोनी क्षेत्र के युवा शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर लोनी की छवि को स्वच्छ लोनी स्वस्थ लोनी बनाने का कार्य कर रहे हैं लोनी के युवा समाज के युवाओं को नई दिशा की तरफ ले जा रहे हैं गाजियाबाद लोनी के टीला गाव निवासी डॉक्टर अनिल मावी ने दिल्ली विश्वविधालय से बायो केमिकल एंड क्लिनिको फैक्टराइजेशन ऑफिशल आदर्श इन अस्थमा पर शोध कर मास्टर डिग्री यह एक बड़ी उपलब्धि अस्थमा जैसी भयानक बीमारी पर नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण शोध है दिल्ली विश्वविद्यालय से इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद गांव में खुशी का माहौल था दिल्ली से डिग्री लेकर जब डॉक्टर अनिल मावी अपने घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा एवं फूल माला पहनाकर डॉ अनिल मावी का सम्मान किया
Image
गाजियाबाद राजनगर में, घर मे घुसकर बदमाशो ने हथियारों के बल पर  लूट की घटना को दिया अंजाम     गाजियाबाद थाना कवि नगर क्षेत्र में सुबह बजे पॉश इलाके राजनगर सेक्टर 6 में पवन जो एक आयुर्वेदिक दवाई के व्यापारी है,  घर मे घुसकर   बदमाशो ने घर में रखे जेवरात व कैश को लूटा,लूट करने के बाद बदमाश फरार, इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है परिवार के लोग बहुत ही दहशत में  इस मामले में व्यापारी के परिवार ने बताया कि खिड़की के रास्ते बदमाश घर में घुसे परिवार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट की ! इस पूरे मामले में गाजियाबाद एसएसपी ने जानकारी दी है कि खिड़की के रास्ते बदमाश घर में प्रवेश के और परिवार को हथियारों के बल पर इसमें डेढ़ लाख रुपए की नकदी और 4 सोने की चैन लूट ली ! सर्विस लांस टीम एक्टिव कर दिया है  अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा
Image
  2900 किमी की यह यात्रा होगी मोटर साईकिल पर आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश ओर आर्य वीर दल गाजियाबाद के तत्वावधान मे राष्ट्र एकता अखंडता मोटर साईकिल यात्रा का आयोजन किया जा रहा दिल्ली से महर्षि दयानंद जन्मस्थली टंकारा गुजरात और वापस दिल्ली यह यात्रा लोगो एकता साथ मिलकर रहने का परिचय देते हुए 07 मार्च 2021 को प्रस्थान करेगी 11 मार्च शिवरात्रि पर गुजरात के टंकारा ग्राम महर्षि दयानंद जन्म स्थली सुबह 12 बजे प्रवेश करेगी वही से दोपहर 2 बजे चलकर 14 मार्च लगभग 2 बजे वापस दिल्ली पंहुचेगी. आईये मिलकर सभी आर्य वीरों का उत्साह वर्धन करें। अध्यक्ष आर्य वीर दल गाजियाबाद दिपेक्ष आर्य
Image
लोनी एसडीएम ने की मिट्टी खनन पर छापेमारी, जावली गांव का मामला लोनी : उपजिलाधिकारी ने शनिवार देर रात जावली गांव में किए जा रहे मिट्टी खनन पर छापेमारी की। इस दौरान मिट्टी खनन करते अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए है। उपजिलाधिकारी ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है। 
Image
 क्यों हुई महापंचायत,3 गांव को चेतावनी, पुलिस को लिया शक के घेरे में लोनी कोतवालपुर गांव में एक माह पूर्व कार सवार दामाद और उसके साथियों द्वारा फायरिंग कर ससुर की हत्या कर दी गई थी। एक माह के बाद भी फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक के स्वजन समेत आस-पास के तीस गांव के लोगों में रोष है। जिसपर पुलिस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को मृतक के घेर में पंचायत कर परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने और अरोपितों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। वही ग्रामीणों ने पंचायत में नुसरताबाद खरखड़ी और फतियाबाद निठोरा के ग्रामीणों से पंचायत करने का निर्णय लिया है। 30 गांव की महापंचायत उठा सकती है सख्त कदम लोनी कोतवालपुर गांव में महापंचायत की अध्यक्षता भगोट गांव के पूर्व प्रमुख वीरपाल ने की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 12 गांव कसाना गौत्र, 12 गांव बैंसला गौत्र और तीन-तीन गांव मावी और बेसौया गोत्र के लोगों के है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कोतवालपुर समेत अन्य गांवों के लोग मेहनत कर अपना जीवन व्यापन करना चाहतमे है। आरोप है कि क्षेत्र के नुसरताबाद खरखड़ी और फतियाबाद निठोरा गांव के युवा
Image
 नाबालिग लड़के की संदिग्ध मौत ,परिजनों ने नेशनल हाईवे का सर्विस रोड किया जाम गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बीती रात नाबालिग लड़के की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन धरना दे रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर के थोड़ी दूरी पर नेशनल हाईवे 9 की सर्विस लेन पर यह धरना चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़के की हत्या करके उसकी लाश को लटकाया गया है। परिजन फिलहाल धरने से हटने को तैयार नहीं है।  मृतक के परिजन वहीं पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करके कहा था,कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लड़के की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Image
 जाको राखे साइयां मार सके ना कोई  गाजियाबाद में एक पति ऐसी साजिश रची जिसने भी सुना उसके होश फाख्ता हो गए। बीमा की रकम हड़पने के लिए इस पति ने अपनी पत्नी और 4 वर्ष के बेटे की सुपारी दे दी।  हालांकि इससे पहले सुपारी किलर इस हत्याकांड को अंजाम दे पाता उसके दिल में रहन आ गया और उसने उसकी पत्नी को सारी सच्चाई बता दी। इसके बाद पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी पुलिस ने पति और सुपारी किलर से मिलवाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है वहीं सुपारी किलर अभी फरार है। गाजियाबाद थाना कवि नगर में पुलिस हिरासत में खड़ा यह है अजय। अजय और राम प्रकाश को कवि नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अजय पर आरोप है कि उसने बीमे की रकम हड़पने के लिए अपनी पत्नी और 4 वर्ष के बेटे की सुपारी 5 लाख में दे दी। लेकिन सुपारी लेने वाले के दिल मे रहम आ गया क्योंकि बच्चा महज 4 वर्ष का था। सुपारी किलर गजराज ने से बात उसकी पत्नी को बता दिया। उसके बाद पत्नी ने पुलिस को बताया और पुलिस ने आरोपी पति अजय और सुपारी किलर से मिलवाने वाले राम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सुपारी लेने वाले गजराज फरार है। अवनीश कुमार डीएसपी गाजियाबाद वही पुलिस गिरफ
Image
पूर्व थाना प्रभारी रणसिंह को सभी पुलिसकर्मियों ने दी विदाई  गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ निरीक्षक रनसिंह का थाना लिंक रोड ट्रांसफर होने पर टीला मोड़ पुलिस कर्मियों द्वारा निरीक्षक रनसिंह का विदाई समारोह किया गया इस मौके पर कस्बा टीला चौकी इंचार्ज आशुतोष तरार रिस्तल चौकी इंचार्ज पम्मी चौधरी  फारूक नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार आदि समस्त चौकी इंचार्ज एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Image
 चांदीनगर क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को देखते हुए थाना परिसर में सुख शांति समृद्धि के लिए किया यज्ञ चांदीनगर क्षेत्र में आये दिन बढ़ते अपराधों वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर आए दिन वाहनों से होते दुर्घटना से मुक्ति के लिए आचार्य पंडित राजेश्वर शर्मा वह शास्त्री विनीत शर्मा दुआरा थाना परिसर में बने शिव मंदिर में सुख शांति समृद्धि के लिए शुक्रवार को यज्ञ किया गया थानाअध्यक्ष मुनेशपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को देखते हुए वह हाईवे पर आए दिन हादसों वह मरने वालों को लिए भगवान शिव शंकर से यही प्रार्थना है हादसों में मरने वालों की आत्मा को शांति प्रदान करे और झेत्र सुख शांति से रहे यज्ञ में आहुति देने वालों में थानाध्यक्ष मुनेशपाल सिंह एसएसआई मुनेंद्र शर्मा दरोगा रंजीत सिंह दरोगा कन्छिद सिंह दरोगा अनूपसिंह कांस्टेबल दीपक चौधरी नीरज चेतन शर्मा राजेंद्र नरेंद्र वह समस्त स्टाफ मौजूद रहा
Image
 हथियार के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, कश्मीर से जुड़े ऐक्टिविस्ट की हत्या का था प्लान दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम से हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी वेंकटेश्वर मार्ग से हुई है. बदमाशों के टारगेट पर कश्मीर को लेकर बोलने वाला एक एक्टिविस्ट था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस मिले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, धारा 120 बी और धारा 115 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गौरतलब है कि धारा 115 किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रचने लेकिन वह अपराध नहीं कर पाने पर लगाई जाती है. दरअसल, आरके पुरम पुलिस को जानकारी मिली कि दो लोग हथियार के साथ इलाके में आने वाले हैं. इस जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस ने वेंकटेश्वर मार्ग पर जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस, कश्मीरी एक्टिविस्ट का नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है. पूछताछ में दोनों ने खुद को पंजाब के फरी
Image
 बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने भाई को मारा चाक़ू दिल्ली में पुलिस के दावों के उलट क्राइम की रफ्तार पर लगाम लगता नहीं दिख रहा. महिलाओं से छेड़खानी, चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. ऐसी ही एक घटना दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में सामने आई है, जहां कुछ मनचले भाई के सामने ही उसकी बहन से छेड़खानी कर रहे थे. बहन से छेड़खानी का भाई ने विरोध किया तो मनचलों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.बहन के सामने ही मनचलों ने भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक भाई और बहन, दोनों ही गोविंदपुरी इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. बहन 12वीं की छात्रा है जबकि भाई 10वीं क्लास में पढ़ता है. छात्रा की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने की पुलिस ने छेड़खानी और हत्या के प्रयास से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और तहकीकात शुरू कर दी है.  बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों भाई-बहन अपने घर जा रहे थे. पास में खड़े कुछ लड़कों ने कमेंट करना शुरू कर दिया. आरोप है कि वे गंदे इशारे भी कर रहे थे. उनकी संख्या करीब तीन से चार थी. पुलि
Image
 40 लाख की रंगदारी का मामला, लोनी के व्यापारी हुए इकट्ठा लोनी के शिव मंदिर में व्यापारियों द्वारा टिंबर व्यापारी  से 40 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के मामले में क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर थाना प्रभारी लोनी ओम प्रकाश पांडे चौकी  इंचार्ज तिराहा अखिलेश  उपाध्याय हेड कांस्टेबल बालेंद्र बालियान कांस्टेबल सुनील  पवार आदि समस्त टीम का स्वागत किया एवं धन्यवाद दिया इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतन सिंह भाटी युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारी  अरविंद गोयल मुरारीलाल लोहरा चौधरी  सतवीर दीपक गुप्ता केके गर्ग आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे प्रमोद गर्ग
Image
  नाबालिग लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों ने दिया धरना गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में बीती रात नाबालिग लड़के की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन धरना दे रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर के थोड़ी दूरी पर नेशनल हाईवे 9 की सर्विस लेन पर यह धरना चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि लड़के की हत्या करके उसकी लाश को लटकाया गया है। परिजन फिलहाल धरने से हटने को तैयार नहीं है। मृतक के परिजन वहीं पुलिस ने इस मामले में बयान जारी करके कहा था,कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लड़के की लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Image
तीन गरीब बेटियों का किया कन्यादान - धर्मेंद्र त्यागी मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी और संस्था के पदाधिकारियों सहित कृष्णा विहार कुट्टी धर्मशाला में 3 गरीब कन्याओं का विवाह पूर्व की तरह अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी में किया कन्यादान नट समाज की 3 बेटियां जिनका पूर्व में विवाह समय निर्धारित था लेकिन कृष्णा बिहार में अभी कुछ दिन पहले इन लोगों की झुग्गियां जलकर राख हो गई काफी कपड़े जमा पूंजी आदि नुकसान हुआ उसके बाद यह परिवार किसी के माध्यम से हमारे संपर्क में हुआ उन्होंने अपनी मजबूरी हमारे सामने रखी संस्था के सभी पदाधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा इन तीनों बेटियों का विवाह संस्था अपनी बेटी की तरह कन्यादान करेगी संस्था उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने बताया हमारी संस्था 108 संस्था का लक्ष्य था निर्धन असहाय बेटियों का विवाह करने का धीरे-धीरे उस तरफ हम बढ़ रहे हैं 41 के बाद 3 आज हो जाने पर 44 विवाह संपन्न हो गए हैं विवाह में क्षेत्र के लोगों ने भी सहयोग भरपूर किया और बारातियों का भी स्वागत धूमधाम से किया तीनों बेटियों की बारात दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से  आरके प
Image
भागवत कथा श्रवण सैकड़ों तीर्थ का पुण्य - रंजीता धामा  संगम विहार मे चल रही भागवत कथा मे आशीर्वाद लेने पँहुची लोनी की लाडली चैयरमेन रंजीता धामा ।  इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का कालोनीवासियों ने धूमधाम से ढोल बजाकर व फूल-माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुये किया । रंजीता धामा ने कथावाचक शिवानन्द महाराज को पुष्प भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा भगवान की तस्वीरों पर माला पहनाकर आशीर्वाद लिया ।  इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि भागवत कथा श्रवण से सैकड़ों तीर्थों का पुण्य प्राप्त होता है इस तरह के धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र का माहौल भी अच्छा रहता है तथा समाज के बीच प्रेम की भावना का भी प्रसार होता है क्योंकि इस तरह के आयोजन अक्सर सामाजिक सहयोग व परस्पर मिल-जुलकर ही किया जाता है जिससे समाज के बीच प्रेम बना रहता है ।  रंजीता धामा ने कहा कि कथा व्यास आचार्य शिवानन्द  महाराज ने अपने मुख से बहुत ही सुन्दर भजनों के साथ कथा वाचन किया जिसको सुनकर मन आनन्द से सराबोर हो गया है बहुत सुन्दर लगता है जब इस तरह के धार्मिक आयोजनों मे जाकर लोगों के साथ जुड
Image
 सेवा कामना वेलफेयर एंड  एजुकेशनएल ट्रस्ट ने ईहबास हॉस्पिटल के बाहर फ्री भोजन वितरण किया  सेवा कामना वेलफेयर एंड  एजुकेशनएल ट्रस्ट  के द्वारा दिल्ली शाहदरा के ईहबास हॉस्पिटल के बाहर फ्री भोजन वितरण किया गया जब इसके बारे में ट्रस्ट की अध्यक्षा अनु भाटिया से बात की गई तो उन्होंने कहा उनकी टीम समय-समय पर हॉस्पिटल के बाहर फ्री भोजन सेवा के लिए तैयार रहती है उनके अनुसार हॉस्पिटल में आने वाली जितने भी रोगी और उनके परिजन होती हैं वह सब मानसिक रूप से बहुत परेशान होती है जब उनको इस प्रकार भोजन से मदद मिलती है तो वह दिल से दुआएं देती है और सेवा कामना की टीम दुआओं के लिए दिन रात प्रयासरत रहती है इसके साथ उन्होंने यह विका की आज हॉस्पिटल के बाहर एक बहुत ही परेशान बुजुर्ग ने उनसे आंख की दवाई की प्रार्थना की जिसका कि उनके हाथ में पर्चा था ट्रस्ट की मेंबर रिया कोहली ने उसी वक्त उनको दवा लाकर दी आप सब से अनुरोध करती है अगर आपको भी कभी इस तरह से असहाय कोई मिले तो उनकी मदद जरूर करें।
Image
गौवंस से भरी मिली गाड़ी  नोएडा एक्सप्रेस गुलावली गांव के सामने इनोवा गाड़ी में गौवंस के मास से भरी गाड़ी मिली पूरे छेत्र में माहौल गरमा गया हजारों लोग इकट्ठा हो गए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की मौके पर जाकर शासन प्रसासन से तिलपता रिठौडी गांव की तरह मजबूत करवाही की मांग की आरोपियों को जल्द पकड़कर करवाही का अस्वासन प्रसासन ने दिया मौके पर गौरक्षा दल के अध्य्क्ष वेद नागर राहुल गुर्जर गौसेवक अनिल कासना महेश शर्मा अनुज विकल निक्की भाटी संतराज चपराना सनोज भाटी हजारों गौभक्त रहे जल्दी ही बड़ी करवाही होगी  राहुल गुर्जर नरौली
Image
थाना मसूरी पुलिस औरआबकारी टीम द्वारा अवैध शराब बरामद गाजियाबाद के थाना मसूरी पुलिस ने और आबकारी टीम ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है तस्वीरों में आप देखिए किस तरीके से एक मिनी ट्रक के अंदर लोहे का बॉक्स बनाकर उसमें शराब छिपाकर लाई जा रही थी शराब हरियाणा मार्का की है और करीब-करीब इसकी कीमत ₹5 लाख बताई जा रही बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक में अवैध तरीके से हरियाणा मारकर की शराब छुपा कर लाई जा रही है जिसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और जब ट्रक को बाहर से देखा गया तो उसे देखकर को इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता था कि इसमें इतनी तादाद में शराब भरी है लेकिन जब ट्रक को खोला गया तो उसमें 837 लीटर शराब बरामद हुई है जिसकी कीमत करीब करीब पांच से ₹5लाख बताई जा रही है
Image
 लोनी में नहीं थम रहा चोरों का आतंक  लोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी लोनी मेन मार्केट में चोर देने जा रहा था चोरी को अंजाम दुकानदार ने पकड़ा रंगे हाथ और पुलिस को दी सूचना इसकी सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और चोर को लिया हिरासत में  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट लोनी गाजियाबाद से
Image
 कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा कार्यकर्ताओ पर दर्ज फर्जी मुकदमो को खत्म करने का आश्वासन दिया                लखनऊ में भाजपा नेता विजेंदर त्यागी ने लोनी  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ओर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ,वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ओर प्रदेश अध्य्क्ष स्वतंत्रदेव सिंह , से मिलकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दर्ज फर्जी मुकदमो को जांच कर  समाप्त करवाने की मांग की क्षेत्रीय विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने पिछली सरकारों के द्वारा लोनी के भाजपा  कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी  मुकदमे समाप्त करने  के लिये कानून मंत्री को पत्र लिखकर् जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की कानून मंत्री ने जल्दी ही जांच कर फर्जी मुकदमो को खत्म करने का आश्वाशन दिया
Image
बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली नई दिल्ली --  दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद , कल शाम बाइक सवार बदमाशों ने भलस्वा डेरी इलाके में चेकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी वारदात से फरार हो गए. घायल पुलिसकर्मी का नाम संदीप है, जिसे शालीमार बाग इलाके के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संदीप की हालत गंभीर बनी हुई है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत आला अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाहरी रिंग रोड की तरफ भागे थे पुलिस उस रास्ते पर लगे अलग-अलग सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है.  बदमाश कई जगह के सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुए हैं. फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद से पुलिस बदमाशों को पहचान करने में जुटी. लेकिन जिस तरीके से बदमाशों ने बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दिया उससे कहीं ना कहीं पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. अगर बदमाश पुलिसकर्मियों पर ही हमला करने लगेंगे तो फिर आम आदमी की सुरक्षा तो राम भरोसे ही है.
Image
  मंत्रियों के सामने लगे ठुमके झारखंड तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के विभन्न इलाकों में हजारों किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में किसान आंदोलन के समर्थन में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस के मंच पर मनोरंजन के लिए लैला डांस भी आयोजित किया गया। मंच से लड़कियों द्वारा लैला गाने के धुन पर डांस किया गया और कार्यकर्ताओं ने भी जमकर ठुमके लगाए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फिल्मी गीत 'लैला मैं लैला, ऐसी हूं लैला...' पर एक युवती डांस कर रही है। मंच के पीछे कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली का पोस्टर टंगा है। इस रैली में झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम भी शामिल हुए थे। वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्वीट करते हुए झारखंड भाजपा ने लिखा है- ये है कांग्रेस की सरकार, जन समर्थन न मिलने पर भीड़ को बुलाने के लिए इस तरह का आयोजन कर आखिर दर्शाना क्या चाह रही है यह पार्टी?
Image
 श्रीदूधेश्वर नाथ मंदिर से हरिद्वार कुंभ मेले  हेतू भंडारे के सामग्री का ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आज  गाजियाबाद दुधेश्वर मंदिर की ओर से  हरिद्वार कुम्भ मेले श्रीपंचदशनाम जूना  अखाड़ा मे हर कुम्भ मेले कि भातिं इस वर्ष भी हरिद्वार मेले में भंडारा लगाया जाता है इस बार भी 27 फरवरी 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक भंडारा लगाया जाएगा जिसमे कुम्भ मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं एव साधु संत महात्माओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा जिसमें सभी को चाय नास्ता खाना मिलेगा  जो कि हर कुम्भ मेले मे दुधेश्वरनाथ मंदिर कि ओर श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार से  लगाया जाता है जोकि आज 25 फरवरी को गाजियाबाद दुधेश्वरनाथ मंदिर से राशन व आवश्यक सामग्री का ट्रक हरिद्वार कुम्भ महापर्व  मेले के लिए रवाना होगा जोकि श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जोकि श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज दुधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के संरक्षण में यह भंडारा चलेगा जोकि मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी  श्रीधर्मपाल गर्
Image
  गाजियाबाद में बहु ने खुद ससुराल वालों को लौटाया एंकर- गाजियाबाद में बड़ी बहू ने अपने ही ससुराल को लूट लिया।इसके लिए उसने अपने अंकल और मां का साथ दिया।मामला विजय नगर इलाके का है, पूजा नाम की महिला ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी थी,कि घर में दो लुटेरे आए और जहर खिलाकर गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात तब हुई जब  ससुराल में पूजा अकेली थी और बाकी का परिवार बाहर गया हुआ था।मामले में जब पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सर्विलांस का सहारा लिया गया।जांच में पूजा के बयान संदिग्ध पाए गए।पूजा से पूछताछ के बाद पता चला कि उसने खुद ही अपने घर में लूट करवाई थी।क्योंकि उसकी नियत शुरू से ही खराब थी। बाईट- निपुण अग्रवाल (एस पी सिटी) हाथरस में रहने वाली पूजा की मां और उसके अंकल समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चौथा आरोपी वह सुनार है जिसने लूट का माल खरीदा था।आरोपियों से सभी माल बरामद कर लिया गया है। जिसने भी इस वारदात को सुना है वह हैरान है। क्योंकि किसी को यकीन नहीं हो रहा कि घर की बहू खुद ही लुटेरी बन जाएगी,और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी सुनाएगी। पूजा ने भले ही फूल प्रूफ प्लानिंग र
Image
 लोनी में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना लोनी मे बने लोनी थाना क्षेत्र के डाबर तालाब चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में एक शख्स ने पंखे पर लटक के की आत्महत्या मरने वाले शख्स की उम्र 35 से 40 साल के लगभग बताई जा रही है जिसके पास एक व्यक्ति को एक सुसाइड नोट मिला और सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस और जांच में जुट गई और पुलिस अपनी पंचायत नामा की कार्रवाई में जुट गई है  अब यह एक बड़ा सवाल है कि आखिर शख्स ने पंखे पर लटक के क्यों आत्महत्या की यह एक बड़ा विषय है  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल लोनी जिला गाजियाबाद की खास रिपोर्ट
Image
 गाज़ियाबाद नगर निगम का चला चाबुक गाज़ियाबाद नगर निगम का अतिक्रमण करने वालो पर चला चाबुक गाज़ियाबाद थाना टिल्ला मोड़ चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र भोपुरा तिराहे सार्विस लाईन पर अवैध रूप से फनीर्चर वालो ने अतिक्रमण कर रखा था। आज मोके पर नगर निगम जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम नगर निगम टीम व थाना प्रभारी रण सिंह अपनी फ़ोर्स को लेकर पहुंचे ओर सारा अतिक्रमण हटाया वंही पर एक अबैध रूप से चल सर्विस स्टेशन को भी हटाया जोनल प्रभारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि जो कुछ जगह बाकी रह गई हैं। उनको एक दो दिन का समय दिया गया है। की वह अपना सामान रोड पर से हटा लें । अन्यथा अतिक्रमण करने वालो पर शख्त कार्यवाही की जायेगी। किसी भी अतिक्रमण करने वाले को नही बक्शा जायेगा।