Posts

Showing posts from November, 2023

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*

Image
मन की बात के 107 वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश से बाहर होने वाले डेस्टिनेशन वेडिंग और देश से बाहर जाकर शादी करने को लेकर चिंता जाहिर की है.नवंबर की शुरुआत के साथ ही भारत में शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. यहां अलग अलग शहरों में शादी के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके अनुसार अगले कुछ दिनों में यहां कम से कम 38 लाख शादियां होंगी और इन पर कम से कम 4.74 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे.   

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

Image
*गाजियाबाद से कपिल शर्मा* मेरा नाम अलीना सिराज है और मैं मुस्लिम समुदाय से बिलॉन्ग करती हूं! मैंने अपनी मर्जी से एक हिंदू लड़के (क्षितिज आर्यन जीत सिंह) से आर्य समाज मंदिर में बिना जोर जबरदस्ती और दबाव में शादी की है! जब से मैंने यह शादी की है तब से मेरे रिश्तेदार व समुदाय के लोग हमें आए दिन आते जाते परेशान करते हैं हमारे घर पर इट-पत्थर मारते हैं मुझे व मेरे पति को कहीं नीचे आने-जाने भी नहीं देते हैं और मेरे देवर और सास ससुर को भी तंग करते हैं और बार-बार जान से मार देने की धमकी देते हैं! और यह कहते हैं कि तुम्हारी यही इसी पार्क में कबर खोद देंगे! और इसी के चलते वह कई बार मेरे देवर (मणिकरण जीत सिंह) और मेरे पति को घेर कर पीटने की कोशिश कर चुके हैं जिसकी हमने कई बार 112 नंबर पर कॉल की है और लिखित में पुलिस को भी शिकायत दी है! जिस पर आज तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई! और अंत में 21/11/2023 तारीख को जिसका अंदेशा था वही बात हुई सभी लोगों ने एकत्रित होकर मेरे पति वह देवर को पीटना शुरू कर दिया जिसमें जब मेरे पति ने अपना बचाव किया तो दो लोगों के चोट लग गई

*गाजियाबाद से पत्रकार कपिल शर्मा को किया सम्मानित फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा एवं फिल्म अभिनेता अखिलेनद छत्रपति मिश्रा ने*

Image
*गाजियाबाद* गाजियाबाद का जाना पहचाना नाम पत्रकार कपिल शर्मा को आज एक प्रोग्राम में आए फिल्म जगत के अभिनेता यशपाल शर्मा एवं अखिलेनद छत्रपति मिश्रा ने कपिल शर्मा को सम्मानित किया और उनका माला पहनकर स्वागत किया इन दोनों अभिनेताओं ने पत्रकार कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया कि आप ऐसे ही भविष्य में आगे तरक्की करते रहे ऐसे ही ऊंचाइयों की सीढ़ी चढ़ते रहे और मेहनत और लगन के साथ और कार्य ऐसे ही करते रहे फिल्म जगत के इन दोनों अभिनेताओं ने पत्रकार कपिल शर्मा को यह विश्वास दिलाया की हम आपको बहुत जल्द मुंबई बुलाएंगे और हम आपको फिल्म जगत में भी कुछ हस्तियों से मिलवाएंगे और कुछ फिल्मों में भी आपको रोल देंगे फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा एवं अखिलेनद छत्रपति मिश्रा ने कपिल शर्मा को शुभकामनाएं और बधाई भी        

गाजियाबाद में नोएडा पुलिस पर हमला गाड़ी में की तोड़फोड़, सर्विस रिवाल्वर छीनी, 2 पुलिसकर्मी घायल

Image
  नोएडा कमिश्नरेट पुलिसकर्मियों पर हमला कर सर्विस रिवाल्वर लूटने का मामला सामने आया है। घटना गाजियाबाद के गांव मसौता की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस गांव किसी मामले को लेकर दबिश देने पहुंची थी। हमलावरों ने नोएडा पुलिसकर्मियों से मारपीट करते हुए सर्विस रिवाल्वर लूट ली और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मसूरी थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। यह है पूरा मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में रविवार को नोएडा सेक्टर 63 थाने की पुलिस गांव मसौता में दबिश देने के लिए पहुंची थी। गांव में बनी पुलिया पर गाड़ी निकालने को लेकर ग्रामीण और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प के बाद ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी और गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवाल्वर भी लूट ली गई। जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हैं। जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हमलावरों की हुई पहचान मसूरी थाने के एसीपी नरेश कुमार ने बताया क

कुख्यात भू माफिया महबूब अली की अवैध संपत्ति पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Image
 जीडीए द्वारा दो करोड की सम्पत्ति को ध्वस्तीकरण किया गया  जनपद गाजियाबाद के लोनी तहसील के थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के अंतर्गत दोलत नगर कालोनी में शिव मंदिर के सामने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भू माफिया महबूब अली की दो करोड़ की संपत्ति का धवस्तीकरण जिलाधिकारी गाजियाबाद एवम पुलिस कमिशनरेट के आदेशानुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के लोनी प्रभारी लोकेन्द्र कुमार सिंह एवम लोनी सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में लोनी और अंकुर विहार सर्कल के चारो थानो के पुलिस बल के साथ शाम 5बजे तक पूर्ण धवस्तीकरण किया गया।    

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

Image
गाजियाबाद के टिलमोड थाना पुलिस ने बीती 18 नवंबर को सिकंदर की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों अक्षय और सुमित को गिरफ्तार किया है। सिकंदर की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। वीओ- गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के हिंडन एयरपोर्ट बाउंड्री के पास टावर नंबर 14 के नीचे बीती 18 तारीख को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। प्रथम दृष्टि मामला लूटपाट कर हत्या का लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने जांच की तो परत दर परत पूरा मामला सामने आ गया और पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को सर्विलांस और मुखबर की मदद लेनी पड़ी तब जाकर दोनों को गिरफ्तार किया गया। बाईट- शुभम पटेल, डीसीपी ट्रांस हिंडन वीओ- पूछताछ में आरोपी अक्षय ने बताया कि अक्षय का मृतक सिकंदर की भाजी से तकरीबन 1 साल से अफेयर चल रहा था, जिस वजह से कई बार सिकंदर उससे लड़ाई झगड़ा कर चुका था और उसकी बेइज़्ज़ती करता रहता था। इस बात को लेकर अक्षय काफी परेशान रहता था।अक्षय को लगता था कि सिकंदर उसकी कई बार बेज्जती कर चुका है, तभी अक्षय और सुमित ने मिलकर सिकंदर क

* उत्तर प्रदेश में IAS-PCS अफसरों के तबादले, बालकृष्ण त्रिपाठी बने विशेष सचिव, देखें पूरी लिस्ट*

Image
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 16 IAS- PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तैनाती दी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती, आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले करेगी ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार को 16 IAS- PCS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तैनाती दी गई है। प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना एवं आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती, आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन एवं अपर सचिव समाज कल्याण में तै

ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत,

Image
 लखनऊ में जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास मंगलवार सुबह ये हादसा हुआ है. 10 साल का नैमिश स्केटिंग प्रेक्टिस करने के बाद घर लौट रहा था  तभी उसे एक कार ने टक्कर मार दी.लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार (21 नवंबर) सुबह एक सड़क हादसे में जान चली गई. एसीपी का 10 साल का बेटा लखनऊ में स्केटिंग प्रेक्टिस के लिया गया था. तभी एक कार ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

*16वीं मंजिल से कूदकर इंजीनियर ने दी जान, बीमारी की वजह से तनाव में चल रहे थे जॉन स्टेनली* *11वीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी थी जान*

Image
( समाचार संपादक इंद्र सिंह )                             एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। परिवार के लोगों के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद आमने आया कि जॉन स्टेनली बीमारी की वजह से तनाव में चल रहे थे।          गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की 16वीं मंजिल से कूदकर एक नामी कंपनी के इंजीनियर जॉन स्टेनली जैकब ने जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस के मुताबिक इंजीनियर लंबे समय से मधुमेह, बीपी समेत कई बीमारी से ग्रसित थे और मानसिक परेशान चल रहे थे।अपने आसपास के लोगों से भी वह लंबे समय से बातचीत नहीं कर रहे थे। वह नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर थे। मूलरूप से वह निवाड़ी रोड सूर्य एंक्लेव के रहने वाले थे। सोसायटी की 16वीं मंजिल पर वह करीब तीन साल से अपनी पत्नी व मां के साथ रहते थे। उनका कोई बच्चा नहीं है। मां व पत्नी ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है।                                                                                  11वीं मंजिल से कूदकर युवक ने जान दी             

लखनऊ समेत कई शहरों AQI लेबल को लेकर योगी सरकार गंभीर, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

Image
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद-नोएडा के साथ ही पश्चिमी यूपी का एक बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से प्रदूषित हवा से जूझ रहा है। इन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता इस हद तक खराब हो गई है कि ये रेड और ऐलो जोन में आ गई हैं। कुछ क्षेत्रों में खतरनाक वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर दर्ज किया गया है और अन्य गंभीर सीमा के करीब हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं द्वारा संचालित प्रदूषकों का पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ना, प्रदूषण में इस खतरनाक वृद्धि में योगदान देने वाला एक प्रमुख कारक था। इस घटना का प्रभाव राज्य के विभिन्न हिस्सों में तीव्र रूप से महसूस किया जा रहा है।आसन्न संकट कई कारकों के कारण और बढ़ गया है जिनमें तापमान में उतार-चढ़ाव, हवा का पैटर्न, उच्च वाहन यातायात, थार रेगिस्तान से निकलने वाली धूल, घटिया कचरा निपटान प्रथाएं और पराली जलाना शामिल हैं, जो सामूहिक रूप से एक गंभीर वास्तविकता में योगदान दे रहे हैं

लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर की हत्या में साला-पत्नी गिरफ्तार, तमंचे व पिस्टल से दागी थी ताबड़तोड़ 5 गोलियां

Image
लखनऊ में PAC इंस्पेक्टर की हत्या में साला-पत्नी गिरफ्तार, तमंचे व पिस्टल से दागी थी ताबड़तोड़ 5 गोलियां लखनऊ में पीएसी इंस्‍पेक्‍टर की दीपावली की रात करीब सवा दो बजे कृष्णानगर के मानसनगर में घर के बाहर ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय उनकी पत्नी कार में थी। वह 65 सेकेंड बाद घर से निकली थी। पुल‍िस को पत्‍नी पर शक था जो जांच के बाद यकीन में बदल गया।

*जनपद गाजियाबाद*थाना मसूरी पुलिस द्वारा एक स्कूटी एक्टिवा पर सवार 02 अपराधियो से हुई मुठभेड़ मे 01 अपराधी गोली लगने से हुआ घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध शस्त्र एवं चोरी की स्कूटी बरामद*

Image
       रात्रि मे मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चौकी जेल से नाहल जाने वाले रास्ते पर वम्वा नहर के पास थाना मसूरी पुलिस द्वारा अपराधियों से हुई मुठभेड़ मे 01 अभियुक्त *गुफरान उर्फ डब्बू पुत्र इरफान निवासी यासीन गढी कस्बा डासना थाना वेवसिटी, गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष* मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने से  घायल अवस्था मे गिरफ्तार हुआ है तथा दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा ।  मुठभेड़ में घायल / गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व से जनपद हापुड़ , गौतमबुद्धनगर एंव गाजियाबाद में चोरी ,लूट ,डकैती , गैंगस्टर के 15 अभियोग दर्ज हैं ।  *बरामदगी का विवरण* 1- स्कूटी एक्टिवा (दिल्ली से चोरी ) 2- 01 तमंचा मय 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस  *गिरफ्तार करने वाली टीम*   थाना मसूरी पुलिस टीम ।  पत्रकार मदनलाल 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आरबीएस गौतम फार्मेसी कॉलेज सादाबाद में निर्धन परिवारों का सामूहिक विवाह सौहार्दपूर्ण माहौल में जोडों का विवाह आचार्य तथा अन्य पंण्डितों के मंत्रोंच्चारण एवं पूरे रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। सभी वर-वधुओं के लिए अलग-अलग हवन कुण्ड की व्यवस्था की गई थी। आरबीएस गौतम फार्मेसी कॉलेज सादाबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह आयोजन का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया। उन्होने नवदाम्पत्य को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल एवं मंगलमय जीवन की कामना की। भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिये उन्होने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मा0 मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्ति असहाय लोगो का विवाह कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सभी समुदाय एवं धर्मो के पात्र लाभार्थियांे का विवाह कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना से गरीब के अन्तिम छोर तक लाभ पहुॅचा है। इसके अलावा इस विवाह समारोह में सभी लोगो का आपसी सामंजस्य तथा एक दूसरें के प्रति लगाव को दर्शाता है। जिसके तहत जनपद के विभिन्न धर्म तथा समुदाय के लोगों ने समारोह में हिस्सा लिया। उन्होनें योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सामजिक समरसता की दिशा में यह योजना वरदान साबित होगी। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने नवविवाहित लाभांवित वर एवं वधू को मंगलमय जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत इस योजना से लाभांवित सभी नवविवाहित युगल को 35 हजार रूपये और 10 हजार रूपये धनराशि का सामान जिसमें बक्सा, दीवार घडी, गद्दे, कम्बल, कपडे, गहने, सिंगारदान तथा अन्य घरेलू सामान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कुल 39 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। विवाह सम्पन्न होने के उपरान्त सभी जोडों, उनके परिजनों के अलावा समस्त आगन्तुकों के लिए जिला प्रशांसन की ओर से कि भोजन के लिए भी व्यवस्था कराई गई थी। जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0 सिंह, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, खण्ड विकास अधिकारी मुरसान अन्य अतिथिगणों ने नवविवाहितों को आशीष वचन देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सत्येंद्र शर्मा की ख़ास रिपोर्ट

-1- *महिला सिपाही ने कांस्टेबल पति को रंगेहाथ पकड़ा* -2- इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या का मामला -3- एक्शन मोड में मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन

महिला सिपाही ने कांस्टेबल पति को रंगेहाथ पकड़ा ➡पत्नी ने कमरे में प्रेमिका संग पति को पकड़ा ➡आपत्तिजनक हालत में मिलने का लगाया आरोप ➡आरोपी पति सरोजनीनगर कोतवाली में तैनात ➡मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी ➡राजधानी के सरोजनीनगर इलाके का मामला. -2- लखऩऊ - इंस्पेक्टर सतीश सिंह की हत्या का मामला ➡मामले में पत्नी, ससुर व साले पर पुलिस को शक ➡दीपावली की रात घर के बाहर मारी गई थी गोली ➡चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात थे इंस्पेक्टर ➡पुलिस एक-एक पहलू पर कर रही जांच पड़ताल ➡जल्द हो सकता है सतीश सिंह हत्याकांड का खुलासा ➡कृष्णा नगर की मानस विहार कॉलोनी का मामला. --3-  एक्शन मोड में मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन  सट्टेबाजों के खिलाफ SSP की बड़ी कार्रवाई  क्राइम ब्रांच की टीम ने 14 बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा  सट्टेबाजों के पास से 6 मोबाइल और कैश बरामद सट्टेबाजों पर कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मी निलंबित  लापरवाही बरतने के चलते बुढ़ाना थाना प्रभारी सस्पेंड थाना प्रभारी बृजेश शर्मा, 2 सब इंस्पेक्टर,1 मुख्य आरक्षी सस्पेंड