Posts

Showing posts from August, 2021
Image
 श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई जन मानव उत्थान समिति ने आज अपने कार्यालय परश्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई इस अवसर पर समिति की सदस्यों ने श्रीकृष्ण महोत्सव का आयोजन कर श्री कृष्ण गीत पर नृत्य कर एक दूसरे को बधाई दी एवम खुशी मनाई ।  इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि हमें अपने जीवन मे भगवान श्रीकृष्ण के अवतरियकरण को अपने जीवन मे करने से अच्छे संस्कार की  प्राप्ति  होती है
Image
 राष्ट्रीय लोक दल से महानगर मीडिया प्रभारी बने कपिल शर्मा महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भूलन ने मीडिया प्रभारी को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी पार्टी के पदाधिकारियों ने मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा को हार्दिक बधाई दी इस मौके पर कपिल शर्मा ने राष्ट्रीय लोक दल व चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया
Image
मेरा बूथ सबसे मजबूत एक बार फिर से योगी सरकार :- धर्मेंद्र त्यागी विजय बुथ अभियान के अंतर्गत बूथ सत्यापन प्रभारी धर्मेंद्र त्यागी नवीन कुंज शक्ति केंद्र पर बुथ अध्यक्ष सेक्टर संयोजक सेक्टर सह संयोजक को विधानसभा लोनी 53 चुनाव वोट लिस्ट बुथ अध्यक्षों को देकर बूथ सत्यापन अधिकारी धर्मेंद्र त्यागी ने कहा 2022 विधानसभा चुनाव में घर घर जाकर वोट सत्यापन किसी का नाम नही है तो चढ़वाना है किसी का नाम गलत है तो वह ठीक कराना है हम सबको मिलकर भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दिला कर 300 प्लस की सरकार बनाना है भारतीय जनता पार्टी इस बार बुथ को मजबूत करते हुए कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है भारतीय जनता पार्टी केंद्र और प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए 6 करोड़ लोगों से संपर्क करना और उत्तर प्रदेश योगी सरकार की उपलब्धियों किसान सम्मान निधि योजना 2000हर महीने दो बार राशन फ्री उज्जवला योजना गैस कनेक्शन फ्री वैक्सीनेशन रेडी पटरी विक्रेताओं को ₹10000 ऋण मुक्त पैसा ढाई लाख रुपया हर गरीब को आवास बनाने के लिए अन्य योजनाओं को घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य क
Image
भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी का किसानों ने किया भव्य स्वागत आज भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी का व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश सह संयोजक संगम विहार मंडल बूथ सत्यापन प्रभारी बनाए जाने पर सुदना गांव लीलू त्यागी के निवास स्थान पर  लोगों ने आशीर्वाद देकर किया भव्य स्वागत भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने कहा मैं भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व योगी सरकार को आश्वस्त करता हूं उन्होंने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ इस कर्तव्य का शुद्ध अंतह करण से निर्वहन करुंगा गरीब किसान व्यापारी दलित शोषित लोगों को भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को बिजली पानी खाद रेहड़ी पटरी वालों को  ₹10000 आर्थिक सहायता राशि राशन अन्य लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाता रहूंगा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार को दोबारा पूर्ण बहुमत से 300 प्लस जिता कर दूसरी बार इतिहास के पन्नों पर दर्ज कराने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा गांव सुदना आकाश त्यागी को आज  गांव प्रमुख व्यापार प्रकोष्ठ नियुक्त किया और आशा करता हूं इस गांव के रेहड़ी पटरी व्यवसायिक लोगों के हितों को ध्यान
Image
 आध्या और साची ने  विश्व पटल पर बनायी पहचान - विश्व के 104 देशों में अण्डर 10 में आध्या ने प्रथम और अण्डर 12 में साची ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर टॉप 16 में बनायी जगह - फीडे ऑनलाइन रेपिड़ वर्ल्ड कप कैडेटस एण्ड यूथ में अच्छा प्रदर्शन करने पर दोनों बहनों को विश्वभर से मिल रही बधाईयां नई दिल्ल इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ चेस (फीडे) ऑनलाइन रेपिड़ वर्ल्ड कप कैडेटस एण्ड़ यूथ 2021 में दिल्ली की दो प्रतिभाशाली और होनहार बहनों आध्या जैन और साची जैन ने विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बनायी है और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।  एक और जहां आध्या जैन अण्ड़र 10 गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम स्थान अर्जित कर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ चेस (फीडे) ऑनलाइन रेपिड़ वर्ल्ड कप कैडेटस एण्ड यूथ के टॉप 16 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब रही, वहीं उनकी बहन ने अण्डर 12 गर्ल्स कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त कर इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ चेस (फीडे) ऑनलाइन रेपिड़ वर्ल्ड कप कैडेटस एण्ड यूथ के टॉप 16 खिलाड़ियों में जगह बनायी। अण्ड़र 10 गर्ल्स कैटेगरी में 104 देशों के 154 खिलाड़ियों में आध्या जैन ने इस उपलब्धि को हासिल किया। जबकि उ
Image
सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल  गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है। यह वीडियो जो भी देख रहा है वह दहशत में आ रहा है।  वीडियो में दो पक्ष लाठी-डंडे और पत्थरों के साथ एक दूसरे पर वार कर रहे हैं। वीडियो में लड़ते हुए महिला भी नजर आ रही है।  पुलिस के मुताबिक यह वीडियो बीते कल का है। थाना कोतवाली इलाके की पंचवटी कॉलोनी का है । जहां मकान के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए उसके बाद उनमें जमकर मारपीट हुई इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों तरफ का एक एक आदमी हिरासत में ले लिया है  बाइट महिपाल सिंह डीएसपी फर्स्ट गाजियाबाद
Image
लोनी में जारी है मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन अभियान, भाजपा नेता ललित शर्मा ने किया संगम विहार में वैक्सीन कैंप का शुभारंभ, लोगो से कहा बिना डर के लगवाएं सुरक्षा का टीका भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने संगम विहार गौड़ कान्वेंट पब्लिक स्कूल में वैक्सीन कैंप का उद्घाटन किया और अन्य स्थानों पर कोविड वैक्सीन कैंप का निरीक्षण कर लोगों की हौसलाअफजाई की। इस दौरान भाजपा नेता पण्डित ललित शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, क्षेत्र के माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी और भाजपा संगठन का धन्यवाद और आभार जता रही है क्योंकि सभी को मुफ्त वैक्सीन की व्यवस्था उनके घर के नजदीक करवाई जा रही है। लोनी में वैक्सिनेशन का कार्य युध्द गति से चल रहा है ।सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन अभियान के तहत बिना डर और शंका के आप सभी टीका लगवाएं और कॉरोना के खिलाफ निर्णायक  लड़ाई में भागीदार बनें।
Image
 जिला पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं: ममता बसंत त्यागी मुरादनगर :- मुरादनगर मेन बाजार स्थित जिला पंचायत मार्केट परिसर में अवैध रुप से बनी एक दुकान को जिला पंचायत अधिकारियों ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दी। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ध्वस्तीकरण का खर्चा अवैध रुप से निर्माण करने वाले दुकानदार से ही वसूला जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने कहा कि जिला पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। मेन बाजार में काफी समय पहले जिला पंचायत मार्केट बनाई गई थी। मार्केट परिसर में माफियाओं ने अवैध रुप से दुकान बनाकर उसे बेच दिया था। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत जिला पंचायत कार्यालय में की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने बताया कि शिकायत पर जांच कराई गई तो वह सही पाई गई। उन्होने बताया कि मंगलवार को एक दुकान का ध्वस्तीकरण करा दिया गया है। एक और दुकान अवैध रुप से बनी हुई, उसका भी जल्द ध्वस्तीकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि ध्वस्तीकरण का खर्चा दुकान स्वामी से ही वसूला जाएगा। ममता बसंत त्यागी ने
Image
 पीएससी शाहपुर बामेटा डिस्पेंसरी में लगातार वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है  पीएससी शाहपुर बामेटा डिस्पेंसरी में वैक्सीनेशन कैंप लगातार लगाया जा रहा है को वैक्सीन और कोविसील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही हैं करो ना को देखते हुए जो माननीय मोदी जी योगी जी ने अभियान चलाया है उसको सफलतापूर्वक हमारी टीम करने में तत्पर है एडमिनिस्ट्रेशन की जो गाइडलाइन है उन्हें ईमानदारी से निभाते हुए वैक्सीनेशन सेंटर पर किया जा रहा है
Image
 उतरांचल कल्ब वेलफेयर एसोसिएशन निशुल्क वैक्सीन कैंप लगवाया  लाईन पार क्षेत्र विजय नगर प्रताप बिहार गाजियाबाद के सौजन्य से लगातार क्षेत्र में कोरोना वेक्सीन लगवाने का कार्य चल रहा है जिसका लाभ सभी क्षेत्रवासियों को मिल रहा है जिसमें शाशन प्रशासन भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दे रहा है उतरांचल कल्ब वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने पहले केम्प लगाकर सभी क्षेत्रवासियों के आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन नंबर लेकर एक लिस्ट तयार की जिसे गाजियाबाद के नवनियुक्त माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय को देकर क्षेत्रवासियों के लिए वेक्सीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया जिसे माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी ने स्वीकार कर हमारी उतरांचल कल्ब वेलफेयर एसोसिएशन (पंजिकृत संस्था) को वेक्सीन उपलब्ध कराने में हमारी संस्था का सहयोग कीया अभी तक निरंतर वेक्सीन लगवाने का कार्य चल रहा है आगे भी संस्था का प्रयास जारी रहेगा इस में शाशन प्रशासन के सहयोग के साथ हमारी संस्था के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है  संस्था विगत 22 सालों से अपने क्षेत्र में समाजिक, सास्कृतिक समाज सेवा के कार्यक्रमो
Image
 नहीं मानी बेटी तो पिता ने घोटा गला फीरोजाबाद: प्रेमी के साथ दूसरी बार भागी थी। दिल्ली से उसे हम पकड़कर लाए और बार-बार समझाया, मगर वो मानने को तैयार नहीं थी। बस यही कहती थी कि वह बालिग है और उत्तम के साथ ही रहेगी। जब वह नहीं मानी तो फिर उसका गला घोंटना पड़ा। सिरसागंज पुलिस की पूछताछ आनर किलिग के आरोपित युवती के बाप ने कुछ इसी तरह की बातें सुनाई। बेटी और उसके प्रेमी की हत्या के बाद आरोपित अब पछता रहा है।पुलिस के मुताबिक 12 अगस्त को उत्तम सिंह के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपहरण का शक जताया। पुलिस को बताया गया कि पड़ोसी देवीराम की बेटी भी गायब है, मगर वह कुछ नहीं कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि देवी राम अपने परिवार वालों के साथ बेटी की तलाश में किराए की ईको कार लेकर दिल्ली गया था और वहां से रात को लौटा था। इसके बाद परिवार में कोई हलचल नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी पुष्ट करने के बाद देवीराम को उठाया और सख्ती दिखाई तो वह टूट पड़ा। उसने बताया कि दिल्ली से नेहा और उत्तम को लेकर वह रात दो बजे लौटे। नसीरपुर क्षेत्र में ईट के भट्ठे के पास दोनों को उतार लिया। कई बार
Image
 निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन लोनी। बंथला मोक्षधाम मंदिर के सामने धर्मार्थ क्लिनिक पर रविवार निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 153 मरीजो की जांच कर दवा दी।। लोनी के बंथला में स्थित धर्मार्थ होम्योपैथिक चेरिटेबल औषधालय की डॉक्टर उपमा शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के समय से ही वह हर महीने जगह जगह होम्योपैथिक निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर सैकड़ो लोगो को दवा देकर उनकी सेवा कर रही है। उसी के चलते रविवार में अपने स्वास्थ केंद्र पर निशुल्क केम्प लगाया ।  कैम्प में शुगर, बीपी, चार्म रोग,पथरी व बुखार आदि के करीब 153 मरीजो की जांच व परामर्श देकर निशुल्क दवा दी गयी। उन्होंने बताया कि शुगर की रोकथाम की जा सकती है शुगर के मरीज नियमित व्यायाम योग व सही मात्रा में खाना खाने व समय पर दवा से शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसी दौरान डॉ उपमा ने कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए उसके रोकथाम के बारे में लोगो को जागरूक किया। मोके पर डॉ उपमा शर्मा, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, चमन कुमार, शिवांश शर्मा आदि का सहयोग रहा।
Image
 खेत में मिला किसान का शव गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के फरीद नगर में आज एक किसान की हत्या कर दी गई। किसान का शव उसके खेतों में मिला। उसके हाथ पैर बांधे हुए थे और गले पर निशान हैं। पुलिस का मानना है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।  गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के फरीद नगर का रहने वाला मेहराजुद्दीन का शव आज सुबह उसके खेतों में मिला। मेहराजुद्दीन अपने खेतों में सब्जी का काम किया करता था सुबह ही शव मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। मेराजुद्दीन के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके गले पर निशान थे। पुलिस के मुताबिक मेहराजुद्दीन की हत्या गला दबाकर की गई है।   इरज राजा एसपी रूरल गाजियाबाद  वहीं परिजनों का  रो रो कर बुरा हाल है और  उनका कहना है कि उनकी जमीन हथियाने के लिए मेराजुद्दीन की हत्या की गई है 
Image
 समाज सेवी बबिता बानी गरीबो का सहारा बबिता दैवी बानी गरोबो का सहारा बबिता कर रही है गरीबो की मदद बबिता   ने हर गरीब व्यक्ति की मदद करनी की ठानी समाज सेवी बबिता ने गरीबो को आन  और रासन ओर अन्याय वस्तुओं को बी वितरित करती है गरीबो मैं समाज  सेवी उनकी मेहनत और लगन को  सबीने सुभकामना दी
Image
 पंडित शीतल शुक्ला ने करवाया रुद्राभिषेक  सावन के इस पावन पर्व पर पटेल नगर शिव मंदिर बी ब्लॉक में पंडित शीतल शुक्ला ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया मुख्य यजमान मोहित गर्ग अखिल गर्ग द्वारा रुद्राभिषेक किया गया पहले भगवान शिव को स्नान कराया गया तत्पश्चात भगवान शिव को मीठे का भोग लगाया गया और उनका श्रृंगार किया और उसके बाद आरती प्रसाद वितरित किया गया मुख्य यजमान ने पंडित शीतल शुक्ला से आशीर्वाद प्राप्त किया और ऐसे ही आगे भविष्य में तरक्की करें यही मनोकामना भगवान भोले शंकर की
Image
 बीवी से बताओ पत्नी से परेशान वकील लगा रहा न्याय की गुहार कानपुर: पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने के कई किस्से आपने देखे सुने होंगे, लेकिन यूपी के कानपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक वकील अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है. पत्नी ने अपने पति के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कराए हैं. आरोप है कि मुकदमों को खत्म करने के लिए पत्नी ने उसे 2 लाख रुप ऐंठ लिए. इतना ही नहीं उसने मुकदमे भी खत्म नहीं किए और समझौतानामा भी गायब करा दिया. जिसके बाद पीड़ित ने अपनी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. अब पीड़ित अपनी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगा रहा है. मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले वकील विष्णु गुप्ता की शादी 6 मार्च 2011 को श्याम नगर में रहने वाली एक महिला के साथ हुई थी. विष्णु का आरोप है कि उसकी पत्नी पहले से शादीशुदा थी. पहले पति को तलाक दिए बिना उससे शादी कर ली. शादी के बाद पत्नी ने उसे और उसके परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बल्कि उसके और उसके परिवार के खिलाफ उल्टे मुकदमे दर्ज करा दिए. जिनको खत
Image
 गाजियाबाद के नशा मुक्ति केंद्र से युवक हुआ लापता, गुमशुदगी दर्ज साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से 12 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में लापता युवक की पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली है। लेकिन समय बीतने के बाद पुलिस युवक को तलाश नहीं कर सकी है। उसके पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारियों ने जल्द युवक को सकुशल बरामद करने का दावा किया है। बारा टूटी, सदर बाजार दिल्ली निवासी प्रेमचंद ने बताया कि उनका बेटे भारत भूषण 32 को नशे की आदत पड़ गई थी। उसके नशे की आदत से उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य परेशान हो गए थे। जिसके चलते परिवार के सदस्यों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराने का निर्णय लिया। 18 जुलाई को उसे भोपुरा स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक के सुपुर्द कर दिया। जब 23 जुलाई को वह अपने बेटे से मिलने पहुंचे तो नशा मुक्ति केंद्र संचालक ने उन्हें बताया कि बेटा सुबह सात बजे से लापता है। उन्होंने टीला मोड़ थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई है। लेकिन 12 दिन बीतने के बावजूद पुलिस उसका सुराग नहीं लगा सकी है। जिससे परिवार
Image
प्रेमी संग मिल कर बेटी ने ही कराई थी पिता की हत्या उत्तर प्रदेश पुलिस ने सनसनीखेज का किया खुलासा वाराणसी के रोहनिया स्थित करनाडाडी हाईवे के ओवरब्रिज पर बीते बृहस्पतिवार की रात हुए किराना व्यवसायी हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया। इस वारदात को किराना व्यवसायी की बेटी के प्रेमी ने अंजाम दिया था। बेटी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ बृहस्पतिवार को गोली मारी थी। क्राइम ब्रांच व थाना रोहनिया पुलिस टीम ने किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल की हत्या के आरोपी बेटी, उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल, बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। बता दें कि बीते बृहस्पतिवार को मिर्जामुराद थाने के तमाचाबाद निवासी किराना व्यवसायी राजेश जायसवाल (46) की हत्या गोली मारकर की गई थी। घटना के वक्त वो अस्पताल में भर्ती अपनी सास के लिए खाना लेकर जा रहा था। एसपी ग्रामीण अमित कुमार ने कहा कि हत्याकांड के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच वाराणसी ग्रामीण और थाना रोहनिया की संयुक्त टीम को लगाया गया था। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक किराना व्यवसायी की पुत्री का प्रेम संब