Posts

Showing posts from January, 2021
Image
 दिल्ली पुलिस का सिपाही आया शक के गहरे में, मुकदमा दर्ज लोनी में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवती की मौत। लोनी कोतवाली क्षेत्र में खजूरी पुस्ता पर शनिवार दोपहर एक अज्ञात बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने मोटरसाइकिल सवार युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। प्रभारी कोतवाली ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर जांच चल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार करीब दोपहर 12:00 बजे खजूरी पुस्ता रोड पर एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी 19 वर्षीय लवी को गंभीर चोट आई थी। मोटरसाइकिल चला रहे हैं उनके साथी जोकि दिल्ली पुलिस में तैनात है ने दिल्ली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान लवी की मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही रविवार दोपहर मृतिका के परिजन निवासी बागपत ने कोतवाली में पहुंचकर मोटरसाइकिल चला रहे युवक मोहित पुत्र संजय पर मृतका को बहला फुसला कर ले जाने की आशंका जताते हुए तहरीर
Image
  बीजेपी कार्यकर्ताओं का गांव में आना सख्त मना, वीडियो हुआ वायरल गाजियाबाद की तहसील मोदीनगर के गांव खंजरपुर में लगे पोस्टर। बीजेपी कार्यकर्ताओं का गांव में आना सख्त मना है। किसान आंदोलन का असर अब देहात में भी नजर आने लगा है जिसके चलते गाजियाबाद की तहसील मोदीनगर के गांव खंजरपुर में किसान अपने नेता राकेश टिकैत का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं जिस दिन यूपी गेट बॉर्डर पर राकेश टिकैत की आंखों में किसानों ने आंसू देखे उस दिन से अब गांव के किसान भी पूरी तरह से भाजपा के विरोध में नजर आ रहे हैं ।खंजरपुर के किसानों ने गांव में बाकायदा पोस्टर लगाए हैं। जिसमें लिखा है कि किसी भी बीजेपी कार्यकर्ता का गांव में आना सख्त मना है । यानी कि भाजपा कार्यकर्ताओं का इस गांव में आने पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। मोदीनगर तहसील के भोजपुर ब्लाक के गांव खंजरपुर में रहने वाले किसानों ने दीवारों पर पोस्टर चस्पा किये हैं। इस पोस्टर पर सबसे ऊपर किसान एकता जिंदाबाद लिखा गया है। एक तरफ चौधरी चरण सिंह की फोटो तो दूसरी तरफ किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की फोटो लगी है ।पोस्टर के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगी
Image
  सिपाही ने महिला सिपाही को मारी गोली अमरोहा :- अमरोह के गजरौला में पीआरवी में तैनात सिपाही ने थाने में तैनात महिला सिपाही के सीने में तमंचे से गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। मामला शाम लगभग छह बजे का है। गोली की आवाज सुनते ही महकमे में हड़कंप मच गया।  महिला सिपाही किराए के मकान में रहती थी मुजफ्फरनगर निवासी महिला सिपाही ....गजरौला की अवंतिकानगर कालोनी में किराए पर रहती थी। शाम छह बजे सिपाही महिला सिपाही के घर पहुंचा और तमंचे से उसके सीने में गोली उतार दी, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों को मुरादाबाद के र्साइं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों में प्रेमप्रसंग की चर्चा है। PRV टीम में तैनात था सिपाही ....  सिपाही .... अमरोहा जिले के सैदनगली थाने की पीआरवी टीम में तैनात था। उसने गजरौला थाने में तैनात महिला सिपाही .... के सीने में तमंचे से गोली मार दी, जिसके बाद उसने अपने भी गोली मार ली। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो, शाम 6 बजे सिपाही .... महिला सिपाही के घर पहुंचा और तमंचे से उसके सीने में गोली उतार दी, उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। दोनों को मुरादाबाद के साईं अस्पताल
Image
  पीएम मोदी ने भी नए साल में पहली बार रेडियो के जरीए की मन की बात पूरे देश में बढ़ते यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यूपी पुलिस सोशल मीडिया के जरीए जनता को जागरूक कर रही है जिसके लिए यूपी पुलिस अब भारतीय फिल्मों के बड़े डायलॉग का सहारा ले रही है। पीएम मोदी ने भी नए साल में पहली बार रेडियो के जरीए 'मन की बात' कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क हादसा दुनिया के लिए चिंता का विषय है, भारत देश 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाएगा।हेलमेट लगाया तो डरना यातायात सुरक्षा माह के अन्तर्गत यूपी पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर के जरीए एक फोटो पोस्ट करके जनता को तरीके से जनता को जागरूक किया। यूपी पुलिस ने सन् 1960 में आई फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' के डॉयलॉग प्यार किया तो डरना क्या की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'हेलमेट लगाया तो डरना क्या'  प्रयोग किया है। यातायात से जोड़ना और जागरूक बताते चलें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत जनता को यातायात से जोड़ने और यातायात नियमों के संदर्भ में जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस भारतीय फि
Image
 बाराबंकी  विकास खण्ड मसौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत भयारा के मजरे खैरातीपुर में रामगोपाल रावत के घर से राजेन्द्र कुमार के घर तक निर्मित इंटरलाकिंग कार्य का उदघाटन  जिले के लोकप्रिय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया  तथा उक्त इंटरलाकिंग का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने निरीक्षण भी किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से लोगों को लाभ मिलेगा । इसी तरह के कार्य क्षेत्र  में मेरे द्वारा कराए जा रहे है, क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी । मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी गांव-गलियों में पक्की सड़कें हों, तथा हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक जो विकास का सांचा खींचा है, उसका लाभ समाज के अंतिम जन तक पहुंचे । उसी के क्रम में केंद्र व राज्य सरकार लगातार मार्गों की बेहतरी की दिशा में तेजी से काम कर रही है, जिसका व्यापक लाभ आमजनमानस को मिल भी रहा है।                     कार्यक्रम मुख्य रूप से खण्ड विकास अधिकारी मसौली, किशोरी लाल , हनुमान प्रसाद वर्मा, राम किशोर
Image
 रामनगर बाराबंकी।तहसील क्षेत्र के ग्राम अमोली किरतपुर में चार दिवसीय रामलीला महोत्सव के समापन समारोह का शुभारंभ भाजपा पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व चेयरमैन राकेश पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया  रामलीला महोत्सव के समापन अवसर पर राकेश पटेल ने कहा रामलीला जैसे धार्मिक कार्यों से अपनी प्राचीन संस्कृति का बोध युवाओं को होता है।भगवान पुरुषोत्तम राम की लीलाओं से त्याग तपस्या व मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है।राकेश पटेल ने भगवान श्री राम की आरती की।विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रकांत मिश्रा ने कहा ऐसे आयोजनों से विलुप्त हो रही परंपराओं को संजोया जा सकता है।श्री शिवशंकर रामलीला मंडल के द्वारा धनुष भंग का मंचन किया गया।इस अवसर पर विहिप जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी दुबे,प्रखंड मंत्री राहुल कुमार वर्मा इंद्रेश दीक्षित पुष्कर मिश्रा एसपी शुक्ला रामसूरत चौहान जितेंद्र मिश्र राघवेंद्र प्रताप सिंह संजय विशाल पप्पू आदि उपस्थित रहे।
Image
 मसौली बाराबंकी। दहेजिया निवासी प्राइवेट शिक्षक रामनरेश यादव की होनहार पुत्री प्रियंका यादव के पीसीएस( क्षेत्रीय वन अधिकारी) परीक्षा पास करने पर शनिवार को पीसीएस के घर पहुँचे पुर्वमंत्री अरविन्द सिंह गोप ने गुलदस्ता भेंट कर बेटी का सम्मान किया  और निरंतर आगे बढ़ते हुए जिले का नाम रोशन करते रहने की शुभकामनाएं दीं। पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने कहा कि आज के दौर में बेटिया हर क्षेत्र में कामयाबी का झंडा गाड़ रही है। ऐसे में समाज के लोगों को भी जागरुक होकर बेटियों का उत्साह वर्धन करना चाहिए। उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में और ऊंचे मुकाम तय करने के लिए प्रेरित  किया। इस दौरान प्रियंका यादव के पिता रामनरेश यादव एवं माता रामरती को भी बेटी की सफलता के लिए बधाई दी और कहा की बेटी प्रियंका ने परिवार का ही नहीं अपितु जिले का नाम रोशन किया है। पुर्वमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा बालिकाओं को बेहतर शिक्षा की बात की अपनी सरकार में बालिकाओं को लैपटॉप देकर सम्मानित करने का काम किया। श्री गोप ने पीसीएस बेटी को आईएएस बनने का आशीर्वाद वचन दिया। पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने पीसीएस बे
Image
 बाराबंकी योगी सरकार में गौ वंश  के साथ हो रहा अत्याचार गौशाला में गौ वंश के शव को कुत्ते नोच नोच कर छितर बितर करते रहे और जिम्मेदार बने रहे तमाशबीन  जी हां सुनकर चौकिये नहीं यह घटना बिल्कुल सत्य है आपको बताते चलें पूरा मामला बाराबंकी तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत अहमदपुर टोल प्लाजा ग्राम सभा परसोला का है जहां गौशाला में दिनदहाड़े गोवंश पर हो रहा है अत्याचार यह पूरी खबर कैमरे में कैद हुई इसके उपरांत आपको बताते चलें कि घटनास्थल पर कई जानवर मृत और कई जानवर घायल पाए गए हैं लोगों से जानकारी लेते हुए पता चला कि ग्राम प्रधान रमेश चंद्र वर्मा द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग ना किए जाने की वजह से यहां पर जानवरों का यह बुरा हाल है और साथ ही साथ इसमें बड़ी लापरवाही पशु चिकित्सक डॉक्टर देवानंद और डॉक्टर अरविंद कुमार की भी निकलकर सामने आ रही है जो कि समय पर गोवंश का इलाज नहीं करने की वजह से आज इन पशुओं का ये हाल है वहां खड़े अन्य कई जानवरों में काफी सारी समस्याएं हैं जिनका पशु चिकित्सकों  द्वारा कोई इलाज नहीं किया जा रहा है, हद तो तब हो गई जब मौके पर देखा गया कि एक गोवंश का शव पड़ा हुआ है जिसे कुत्ते न
Image
 देवानगर व ब्लाक अल्पसंख्यक काँग्रेस की बैठक देवा शरीफ बाराबंकी। काँग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी के जिलाध्यक्ष मो0 गुलजार अंसारी ने कमेटी का विस्तार करते हुए देवा नगर एव ब्लाक पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर पार्टी की मजबूती की अपील की।      कस्बा देवा शरीफ निवासी अब्दुल खालिक के आवास पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलजार अंसारी  ने मुस्लिम समुदाय को एक जुट होने की बात करते हुए कहा कि जिस तरह देश के हालात चल रहे ऐसे समय में  हम लोगो को भटकने की जरूरत नही है  अब वक़्त है की हम लोग एक हो जाये और एक होके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें कांग्रेस पार्टी ही हमारा घर है और हमको अपने घर मे रहना चाहिए सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाये तो उसे भूला नही कहते। कार्यक्रम को काँग्रेस नेत्री गौरी यादव,अरशद इकबाल व हस्सान वासिफ ने  क़ौमी यकजहती,हिन्दू मुस्लिम एकता ओर भाई चारे को प्रधानता दी ओर सभा में प्रस्तुत सभी लोगो से गंगा जमुनी तहजीब का ताज सर पर रख कर चलने वाली कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में मजबूती की अपील की।  इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी अरशद इकबाल
Image
 मसौली बाराबंकी आजादी पूर्व लुक्के की रौशनी में शुरू होने सात दशक पुरानी ग्राम बड़ागाँव की ऐतिहासिक रामलीला (धनुषयज्ञ) की शुरुआत  रविवार को तिलवा पूजन के साथ शुरू हो गयी है। 5 दिवसीय धनुषयज्ञ मेला में ताड़कावध, फुलवारी लीला, धनुषभंग एव बारात भृमण किया जायेगा।         बुजुर्गों के अनुसार आजादी  से पूर्व वर्ष 1945 में गांव के बुजुर्ग पण्डित राम आधार, पण्डित शिवदुलारे शुक्ला, जग्गनाथ वर्मा, छेदीलाल वर्मा, पण्डित चन्द्रशेखर, राम भरोसे वर्मा द्वारा लुक्के की रोशनी में स्थानीय कलाकारों द्वारा धनुषयज्ञ मेले की शुरुआत की थी धनुषयज्ञ के संस्थापक सदस्य आज हम लोगों के बीच है तो नही परन्तु उनकी स्मृतियां आज भी जाग्रत है। हिन्दू मुस्लिम के सहयोग से लगने वाले धनुषयज्ञ मेले में मरहूम हाजी शहबान का विशेष सहयोग रहता था तिलवा पूजन से पूर्व हाजी शहबान सामियाना एव पोलर लाईट की तैयारी में जुट जाते थे और पूरी लगन के साथ सामियाना कनात लगाते थे। प्रति वर्ष कड़ाके की ठण्ड में होने वाली धनुषयज्ञ को देखने के लिए स्व0 नसीर उर रहमान किदवाई सहित मुस्लिम समाज के बहुत से लोग भी पूरी रात्रि बैठे रहते थे।       सात दशक पु
Image
 संदीप सिंह ने ग्रामीणों को सम्मानित किया त्रिवेदीगंज बाराबंकी - ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को सम्मानित करने के लिए आयोजित की बठैक जिसमें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं हैदरगढ़ विधानसभा प्रभारी संदीप सिंह ने लोगो को संबोधित किया। अपने संबोधन में  पंचायत स्तर पर किय जाने वाले विकाश कार्यों की जानकारी दी।वहीं बैठक में आगामी होने वाले पंचायत चुनाव के बारे ने समीक्षा की और लोगो को जागरूक किया।और उन्होंने 2015 में किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा और बताया कि इस बार जो कार्य रह गए है उन कार्यों को आगामी चुनाव के बाद पूर्ण करवा दिया जाएगा।उन्होंने अपने पूर्व  कार्यकाल में किए गए विकाश कार्यों के बारे में बताया कि 30 शोलार लाइट ,दो गांव में सी सी रोड, खड़ज्जा, 75 आवास,10 हैंडपंप विद्यालय कायाकल्प,तीन पुलिया निर्माण का कार्य करवाया गया है और उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में जो कार्य बचे रह गए है उन्हें आगामी चुनाव के बाद करवा दिया जाएगा।जिसके बाद ग्रामीणों ने संदीप सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया।वहीं इस अवसर पर दुर्गा बक्स सिंह,राज बहादुर वर्मा,राम कुमार वर्मा,वीरेंद्र वर्मा,राम करन वर्मा
Image
 अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें-अनिल कुमार *बाराबंकी* क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ बिग्रेड के क्षेत्रीय कार्यालय का रामसनेहीघाट परिछेत्र स्थित भगवान पुर-दिलोंना बाईपास पर  उद्घघाटन हुआ। क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ   की बैठक भगवानपुर-दिलोना बाईपास स्थित कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया।उन्होंने कहा कि एक जनसेवक होने के नाते हम अपने क‌र्त्तव्यों के प्रति सजग एवं गंभीर होकर मानवाधिकार की रक्षा कर सकते है।क्रांतिकारी मानवाधिकार यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष आशीष सिंह पत्रकार ने कहा कि पेंशन,पुलिस ज्यादती,अभिरक्षा में यातना,मुठभेड़ में मृत्यु,लोक सेवक द्वारा उत्पीड़न,दहेज मृत्यु एवं दहेज की मांग, महिलाओं का उत्पीड़न, दुष्कर्म,हत्या,बाल मजदूर, बंधुआ मजदूरी, चिकित्सकीय लापरवाही आदि को क्रांतिकारी मानवाधिकार संबंधित मामला माना जाता है। उन्होंने कहा कि आधुनिक समाज से नैतिक भावनाओं का लोप होता जा रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण कारण मानवाधिकारों का हनन होता है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मो.इमरान ने कहा कि मन,क्रम और वचन के द्वारा किसी को ठे
Image
 दिन हो या रात हो लोनी में यूं ही दिखाई देती हैं {( पिस्टल )}, खौफ में जी रहे लोनी वासी गाजियाबाद लोनी कोतवाली क्षेत्र के बंथला गांव निवासी अतुल पंडित खुलेआम सड़क पर किस तरह से हथियार लहरा कर नाच रहे हैं हर्ष फायरिंग से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस भी हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण इन्हें किसी कानून का डर नहीं है
Image
 किसान की आंख से निकला आंसू सामुद्रिक सैलाब बनेगा, ( मदन भैया पूर्व विधायक ) गुर्जर समाज का किसान आंदोलन को खुला समर्थन था, है और रहेगा सर्दी और बरसात की परवाह किए बगैर अपना घर परिवार छोड़कर लाखों किसान 2 महीने से ज्यादा अवधि से दिल्ली की सड़कों पर अपनी मांगों के समर्थन में डटे हुए हैं। किसान आंदोलन पूरी तरह से अराजनीतिक और अनुशासित तरीके से परवान चढ़ रहा था लेकिन एक देशद्रोही की उपद्रवी घटना ने देश को शर्मसार कर दिया। जिसकी वजह से निर्दोष होते हुए भी किसानों का आत्मविश्वास और मनोबल टूट सा गया था। लेकिन धन्यवाद करता हूं राकेश टिकैत जी और उनके किसान साथियों  का जिन्होंने अपना जीवन तक दांव पर लगाकर इस देश के किसानों को  नई दिशा, नई ऊर्जा और नई पहचान  देने का काम किया है। पिछले दिनों अपने नाम के पीछे गुर्जर लगाने वाले एक शख्श के किसान विरोधी कृत्य से गुर्जर समाज आहत हुआ है। गुर्जर समाज की पहचान भी एक किसान के रूप में इस देश में होती है। ऐसे में गुर्जर समाज के किसी व्यक्ति द्वारा देश के किसानों के हित में चल रहे आंदोलन में उपद्रवी मंशा से जाना गुर्जर समाज के गौरव को ठेस पहुंचाने से कम नहीं
Image
 मसौली बाराबंकी कोविड 19 टीकाकरण के तीसरे चरण में शुक्रवार को दूसरे दिन साढ़े तीन बजे तक सौ प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया गया .  टीकाकरण में स्वास्थ्य एव आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के बढ़चढ़ कर भाग लेने पर उपस्थित कर्मियों ने हौसला अफजाई की।      बताते चले कि गुरुवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार दोहरे की देखरेख में शुरू हुए कोविड 19 के टीकाकरण के क्रम में दूसरे दिन लक्षित 2 सैकड़ा लोगो के टीकाकरण में साढ़े तीन बजे तक सभी 2 सौ लोगो के टीके लगकर लक्ष्य पूर्ण हो गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजीव कुमार, डॉ0 विजय कुमार, डॉ0 हाशिम अंसारी, डॉ0 सर्वेन्द्र सिंह, डॉ0 हारून रशीद अतीकी, डॉ0 प्रीति वर्मा, डा0 अनुप्रिया, डा0अरुना सिह  डा0 दिव्या सिंह  रोहित राय, पंकज कुमार,अखिलेश पटेल रीना श्रीवास्तव, चादनी वर्मा  अर्जुन वर्मा, अशोक कुमार सहित समस्त स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
Image
 मसौली बाराबंकी केमिस्ट एसोशियन के तत्वाधान में शुक्रवार को ग्राम बांसभारी में दो सैकड़ा गरीबो को अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने कम्बल वितरण किया। ठण्ड से ठिठुर रहे गरीब, असहाय कम्बल पाकर खिल उठे ग्राम बांसभारी मजरे भयारा में  चल रही पाँच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एव केमिस्ट एसोशियन के तत्वाधान में आयोजित कम्बल वितरण के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने कहा कि गरीबो की मदद इबादत से कम नही होती उनके हालातो को समझने वालो पर ईश्वर खुश होता है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस साल ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस स्थित में हमे समाज के गरीब वंचित असहाय बेसहारा लोगो का ख्याल रखना उनके काम आना फर्ज बनता है । श्री गौतम ने आयोजको के इस पुनीत कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबो की दुआएं लेने वाले हमेशा कामयाब रहता है।   उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि गरीब एव असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । कथा के पांचवे दिन कथावाचक अर्जुन सिंह ने भक्तो को भगवान राम विवाह की कथा सुनाकर भावविभोर कर दिया। इस मौके पर केमिस्ट एसोशियन के चेयरम
Image
 त्रिवेदीगंज बाराबंकी - थाना लोनीकटरा क्षेत्र के शिवनाम गांव में ग्राम प्रधान विवेक वर्मा व ग्रामीणों ने दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार की रात समापन किया  प्रतियोगिता का फाइनल मैच अंकित वर्मा कैप्टन रहमत नगर व टिकरा टीम के बीच हुआ। इस मैच में रहमत नगर की टीम ने टिकरा टीम से 15-9 व 15-10 से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया।प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि सपा पूर्व विधायक हैदरगढ़ राम मगन रावत व विशिष्ट अतिथि सपा ब्लॉक प्रमुख त्रिवेदीगंज गोमती प्रसाद यादव ने समापन समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों ने विजेता, उपविजेता टीमों तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम मगन रावत ने खिलाडिय़ों से हार-जीत से निराश नहीं होकर आगेे बढऩे की बात कही। ब्लॉक प्रमुख गोमती प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा व सद्भाव बढ़ता है। युवाओं को शिक्षा के साथ खेलों में भी रुचि लेकर आगे बढऩा चाहिए। अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान विवेक वर्मा ने विजेता टीम को शुभकामनाएं दी तथा प्रतियोगिता के सफ
Image
 हैदर गढ़ बाराबंकी  स्थानीय कोतवाली अंतर्गत तारागंज गांव में आज सुबह अजगर निकलने पर लोगों में हड़कंप मच गया   सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के घर के बाहर लगे लकड़ी के ढेरों के बीच उस समय अजगर के मौजूद होने की जानकारी मिली जब उनका पुत्र जलाने के लिए लकड़ी निकालने गया था सुबह 9:30 बजे अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद यहां पहुंचे उप रेंजर हीरालाल अवस्थी एवं वन कर्मी राम विलास सिंह एवं अन्य कर्मियों द्वारा 7 से 8 फीट लंबे अजगर को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया । जिसे वन कर्मियों द्वारा बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।
Image
 शिक्षिका छाया सिंह प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग बाराबंकी: जिले में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन(यूटा) ने जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सीतापुर के ब्लॉक गोंदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय अन्दौलीपुरवा की शिक्षिका छाया सिंह के साथ हुए अमानवीय कृत्य का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा गया। ज्ञापन में उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग की गयी है। साथ ही प्रदेश में विद्यालय प्रांगण के अतिरिक्त चल रही मोहल्ला पाठशाला को भी बन्द किये जाने की बात कही गयी। मोहल्ला पाठशाला को लेकर शिक्षिकाओं में असुरक्षा की भावना है। जिसका सीधा उदाहरण सीतापुर की घटना है। ज्ञापन दिए जाने में जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, धर्मेन्द्र वर्मा, पूर्णेश प्रताप सिंह, सत्येंद्र भास्कर, शिवम शर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
Image
 बड़ागांव में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न बाराबंकी।ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन         शुक्रवार को जनपद बाराबंकी में मसौली ब्लॉक के अंतर्गत बड़ागांव मिनी स्टेडियम के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जिला योजना के अंतर्गत एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा भुल्लन वर्मा और उनके सहयोगी पप्पू नाग के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तरीय खिलाड़ी तुलसीराम चौहान के द्वारा कराया गया। जिस में निम्न खेल दौड़,लंबी कूद, गोला फेंक,कबड्डी,आदि का आयोजन हुआ।                100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दुर्गेश ने  प्रथम स्थान, संजीव ने द्वितीय स्थान तथा संजय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में नरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान विकास यादव ने द्वितीय स्थान तथा ओंकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सोलह सौ मीटर दौड़ में  बॉबी यादव ने प्रथम स्थान संजीव कुमार ने द्वितीय स्थान तथा दिलीप कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में मानसी चौ
Image
 बड्डूपुर, बाराबंकी कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के सुलेनीपुर मजरे खिझंना गांव में निवासी हरीलाल पुत्र नान्हू शुक्रवार को अपने जर्जर हो चुके भवन को तोड़ रहा था साथ में उनके दोनों भाई सुरेश 35 वर्ष, गयादीन 40 वर्ष व 6 वर्षीय पुत्री गीता भी थी। नान्हू अपना कच्चा मकान गिराकर उसकी मिट्टी की सफाई कर रहा था। अचानक मकान की छत गिरने से उसमें दबकर चाचा व भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। छत गिरने से मलबे में सभी लोग दब गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे को हटाया। जहां पर सुरेश व गीता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गयादीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी तहसीलदार प्रशासन को दे दी गई है।
Image
गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या ( नेताजी)  गाजियाबाद जिले में कार सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है घटना लोनी कोतवाली इलाके के कोतवालपुर गांव में शनिवार सुबह करीब तीन बजे बुजुर्ग स्वराज की कार सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।  बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर के गेट पर बुलाकर बुजुर्ग को गोली मारी और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Image
 दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास धमाका दिल्ली बॉर्डर किए गए सील  घटना में तीन कारों के शीशे टूटे, स्पेशल सेल जांच में जुटी राजधानी दिल्ली के बेहद पॉश इलाके औरंगजेब रोड पर इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार शाम बम धमाका होने की खबर है। इस ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस धमाके में वहां खड़ी कुछ कारों के शीशें छतिग्रस्त हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने बम धमाके की पुष्टि की है। स्पेशल सेल की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के बाहर धमाके की सूचना से हड़कंप मच गया। दिल्ली पुलिस व फायर विभाग को करीब 5:45 बजे धमाके की कॉल मिली थी। धमाके में यहां खड़ी कुछ गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं , धमाके के बाद स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ ही खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं। अभी तक की जांच में आईडी ब्लास्ट की बात सामने आ रही है। मौके फायर कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
Image
लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाने के बाहर लगभग 1 घंटे से लगा भयंकर जाम   लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाने के बाहर लगभग 1 घंटे से लगा भयंकर जाम और जाम को खुलवाने के लिए नहीं है कोई भी मौके पर अधिकारी मौजूद जिसकी वजह से हो रही लोगों को दिक्कत और यहां पर आए दिन ऐसे ही जाम लगता रहता है मगर और लोगों को रोज दिक्कतों का सामना करके अपने घर ड्यूटी से जाना पड़ता है और लोग घंटों इंतजार करते रहते हैं कि उनको कोई ऑटो मिले मगर मगर भयंकर जाम लगने के कारण लोगों को कोई ऑटो नहीं मिल पाता और घंटों इंतजार करने के बावजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करके घर पर जाना पड़ता है  गाजियाबाद ब्यूरो चीफ हेमंत कुमार सहगल ब्रहम पोस्ट की खास रिपोर्ट
Image
 खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट की ओर से ओनरी फ्लाइंग ऑफिसर भारतीय वायु सेना कार्यरत जयद्रथ सिंह को सेवानिवृत्त होने के बाद सम्मानित किया गया जयद्रथ चौधरी ने 1980 से लेकर   जून 2020 तक भारतीय वायुसेना में अपनी सेवा दी। उसके बाद गांव समाज की सेवा में जुट गए उनकी सेवाओं को देखते हुए आज पुरे समाज को जयद्रथ चौधरी  पर गर्व है  इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि भारत का हर सैनिक हमारे लिए बहुत ही सम्माननीय है।  और अपील की कि हमें सेवानिवृत्त होने के बाद किसी भी सैनिक के सेवा एवं योगदान को नहीं भूलना चाहिए और हमें हर सैनिक का सम्मान करना चाहिए और जब तक हम सैनिकों का सम्मान नहीं करेंगे हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस नहीं कर सकते जयद्रथ चौधरी ने कहा कि गांव में जो प्यार और सम्मान आज हमे मिला मै उसका और अहिंशा सेवा  ट्र्स्ट का शुक्रगुजार हूं। इस अवसर पर नीरज कौशिक जी दीपक जैन राजेश चौधरी विकास रावत ओमकार मयंक जैन एडवोकेट मोहित चौहान विवेक एवं तरूण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Image
 जन मानव उत्थान समिति द्वारा डासना जेल में ,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान   सैकड़ो महिला कैदियों को वितरण किए सेनेटरी पैड   जन मानव उत्थान समिति द्वारा संस्था के के तहत डासना जेल गाजियाबाद स्थित सैकड़ो महिला  कैदियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया  संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष  हिमांशी शर्मा ने महिला कैदियों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए  उन्हें बताया गया कि किस तरह से उन दिनों में स्वच्छ रह सकती हैं और स्वस्थ रह सकती हैं  इस दौरान महिला कैदियों को  स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान  उन दिनों में सेनेटरी पैड का किस तरह से प्रयोग करना चाहिए कितनी देर तक रखना चाहिए एवं प्रयोग किए गए सेनेटरी पैड को किस तरह से समाप्त किया जा सकता है.  इसके बारे में संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष  हिमांशी  शर्मा ने महिला कैदियों को विस्तार से समझाया  जन मानव उत्थान समिति के इस कार्य की सराहना करते हुए जेलर श्री आनंद कुमार शुक्ल एवं जेल के अधीक्षक विपिन मिश्रा ने संस्था की सराहना करते हुए संस्था की  राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के साथ साथ संस्था के इस योजना में लगे पदाधिकारियों का  धन्यवाद दिया इस मौके पर  जन म
Image
पुष्प मास्क हेलमेट देकर वाहन चालकों को किया जागरूक धर्मेंद्र त्यागी  मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा महा के अंतर्गत किया लोगों को जागरूक  उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मृतकों की बढ़ती संख्या चिंता व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा महा अभियान चलाया मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था के सभी पदाधिकारियों ने 2 नंबर बस स्टैंड बलराम नगर लोनी तिराहे अन्य अनेकों स्थानों पर वाहन चालकों को सीट बेल्ट हेलमेट ट्रैफिक नियमों को पालन करने की अपील करते हुए हेलमेट पुष्प मास्क देकर  कहा ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और अपनी जान और अपने परिवार की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें हमारी ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही परिवार समाज प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटना   इसलिए हम आम जनमानस से अनुरोध के साथ अपील करते हैं ट्रैफिक नियमों का पालन करें घर से चलते वक्त नशा कर गाड़ी ना चलाएं सीट बेल्ट हेलमेट और मास्क लगाकर ही सफर करें इन नियमों को पालन करने से सड़क दुर्घटना पर प्रतिबंध लगेगा इस मौके प
Image
 मसौली बाराबंकी। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के तीसरे चरण में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव में वैक्सीन का पहला टीका  सीएचसी के डॉक्टर विजय कुमार के एनएम लक्ष्मी शर्मा ने 10 बजकर 9 मिनट पर व दूसरा टीका डॉ0 हारून रशीद अतीकी के लगाया गया टीका लगते ही तालियों की तड़तड़ाहट से सीएचसी गूंज उठी। बताते चले कि गत 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदघोष के बाद पूरे देश में एक साथ शुरू हुए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान में सीएचसी बड़ागाँव में प्रथम दिन ही टीकाकरण कार्यक्रम था परन्तु किन्ही कारणों से 16 व 22 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत नही हो सकी। टीकाकरण के तीसरे चरण में गुरुवार को बड़े ही उल्लास के साथ टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी जिसमे वैक्सीन का पहला टीका डॉ0 विजय कुमार के लगाया गया तो सभी लोगो ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार दोहरे की देखरेख में गुरुवार को शुरू हुए टीकाकरण से पूर्व सीएचसी की जमकर साजसज्जा की गयी। दूसरी मंजिल पर दो कक्षो में बनाये गये टीकाकरण से पूर्व तापमान की जाँच की गयी तथा तीन दिन के टीकाकरण कार्यक्रम
Image
 जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने सम्मानित किया नशा मुक्त 61 महान विभूतियां  बाराबंकी। जनपद के विकासखंड देवा अंतर्गत  तकाजीपुर स्थित श्री हनुमान मंदिर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत भजन संगम, तहरी भोज ,सम्मान समारोह एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मानवाधिकार के जिला सचिव भागवत उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती व भारत माता की छवि पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया। भजन प्रस्तुति के क्रम में भजन गायक उमेश यादव ने सुनाया कि नशा मुक्ति अभियान सफल कीजिएगा वचन दीजिएगा वचन दीजिएगा, वही रामगुलाम यादव ने सुनाया कि गांजा शराब भांग नशवा हटावा, हमार बिरना आपन देसवा बचावा, तो सहजराम  यादव ने सुनाया पी पी शराब सजन मोरि बिगरे। दिनेश खलीफा ने सुनाया बिकि गय नसवा मा झुलनिया अरे बाप रे बाप।सुरेश चंद्र खलीफा ने सुनाया सजन रे छोड़ा गांजा दारू।मनीष यादव ने नशा जड़ नाश की भाई।अमरसिंह छलिया ने सुनाया शराबी बलुमा कहना न माने हमार।राम चन्द्र ने सुनाया कि धर्म जी का सब मिलि सपन पूरा कीजै,नशा छोड़ने का वचन आज दीजे।इसके अलावा रमेश
Image
 ज़ैदपुर बाराबंकी ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के खुशहालपुर में स्थित सहयोगी राजबहादुर पीजी कॉलेज का 16 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया वर्ष 1974 में खुशहालपुर गांव के विद्यालय की स्थापना राजबहादुर वर्मा ने की थी। जिसमें अब प्राइमरी से लेकर इंटर व डिग्री कॉलेज के साथ-साथ बीएड तक कक्षाएं चल रही है।  इस अवसर पर सांसद ने सहयोगी कंट्रक्शन यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन किया। यूनिट के प्रबंधक अभिनव वर्मा ने संसद द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चे को नेता नहीं बनाना चाहते हैं। लेकिन देश तो राजनीति से ही चलता है। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ राजनीति भी करनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी क्षमता से यह साबित कर दिया कि भारत दुनिया को कोविड-19 जैसी वैक्सीन देने वाला देश बन गया है। ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का महाविद्यालय देखकर लग रहा है कि इस विद्यालय के लिए लिए प्रबंधतंत्र ने बड़ी मेहनत और कठिन परिश्रम किया होगा। जिस कारण आज यह महाविद्यालय इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचा है। जिसमें आसपास गांव के तमाम गरीब ब
Image
गाजियाबाद अपर जिला जज ने की आत्महत्या, सुसाइड करने की वजह का नही हुआ खुलासा  यूo पीo के गाजियाबाद जिले में अपर जिला जज-9 ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है अपर जिला जज-9 ने की आत्महत्या, सुसाइड करने की वजह का नही हुआ खुलासा सौजन्य से Allahabadhighcourt.in नेहरू नगर में स्थित आवास पर अपर जिला जज-9 योगेश कुमार ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। सुबह 9 बजे मामले की जानकारी होने पर अन्य जज उन्हें यशोदा अस्पताल ले गए। यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, योगेश कुमार मेरठ के रहने वाले थे उनका जन्म 20 जनवरी 1975 को हुआ था और 17 मार्च 2020 को गाजियाबाद जिला अदालत में नियुक्ति हुई थी। उनकी रिटायरमेंट 31 जनवरी 2035 को होनी थी। क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार ने बताया कि अपर जिला जज योगेश कुमार ने सुसाइड किया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Image
कलयुग का बेटा, कैसे बना कलयुग का बेटा  यह खबर फिल्मी कहानी सी है, लेकिन है एकदम सच. 5वीं क्लास का बच्चा अपने पिता से ही 10 करोड़ की फिरौती मांग रहा था. वह भी एक ईमेल अकाउंट हैक करके. गाजियाबाद के वसुंधरा कॉलोनी के रहने वाले राजीव कुमार ने 10 करोड़ रुपए की फिरौती मांगे जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उनका कहना था कि कोई हैकर धमकी दे रहा है कि अगर 10 करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो वह उनकी अश्लील तस्वीरें जगजाहिर कर देगा. इतना ही नहीं, फिरौती मांगने वाला उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए टेक्निकल एक्सपर्ट्स की टीम काम पर लगाई. उसके बाद जो पता चला, उससे सब भौंचक्के रह गए. हैक किया ईमेल, बदला पासवर्ड राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी को किसी ने उनका ईमेल हैक कर लिया था. उनके ईमेल का पासवर्ड और वेरिफिकेशन के लिए दिए जाने वाले मोबाइल नंबर को भी बदल दिया गया. इसके बाद उन्हें 10 करोड़ रुपए की फिरौती का ईमेल आया. राजीव कुमार ने यह भी बताया कि हैकर की ईमेल से पता चलता है कि वह लगातार उनके ऊपर नजर रख रहा है. पुलिस ने हर तरह की
Image
 ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति का बढ़ता हुआ कारवां गाजियाबाद के इंद्रा पुरम जयपुरिया ऑटो स्टैंड की तीन साथियों को नियुक्ति पत्र देकर सौंपी जिम्मेदारियां लोनी, गाजियाबाद और दिल्ली के अंदर ऑटो चालकों की कोई भी समस्या हो उसका तत्काल समाधान ओर हमेशा ऑटो चालकों के लिए तत्पर रहने वाली ऑटो यूनियन सर्व धर्म संगम सेवा समिति है l सर्व धर्म संगम सेवा समिति के अध्यक्ष शानू खान ने बताया कि हमारी ऑटो यूनियन के कार्य से खुश होकर पूरे गाजियाबाद के ऑटो चालक हमसे जुड़ रहे हैं और हमारी ऑटो यूनियन का परिवार बढ़ रहा है, इसी क्रम में गाजियाबाद के इंद्रा पुरम जयपुरिया ऑटो स्टैंड के तीन साथियों को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी सौंपी रामवीर सिंह राठौर को ऑटो यूनियन इंद्रा पुरम का प्रधान, विवेक सिंह राठौर को संयुक्त प्रधान और रूप सिंह जी को संयुक्त प्रधान पद के नियुक्ती पत्र देकर सम्मानित किया l और आगे भी अलग अलग ऑटो चालकों को जागरूक कर जिम्मेदारियां देते रहेंगे l समिति के महासचिव मोहम्मद रिजवान ने सभी नवनियुक्त पदाधकारीयों को शपथ दिलाई कि पूर्ण निष्ठा से समिति के सारे नियमों का पालन करते हुए इस कारवां क