मसौली बाराबंकी केमिस्ट एसोशियन के तत्वाधान में शुक्रवार को ग्राम बांसभारी में दो सैकड़ा गरीबो को अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने कम्बल वितरण किया। ठण्ड से ठिठुर रहे गरीब, असहाय कम्बल पाकर खिल उठे



ग्राम बांसभारी मजरे भयारा में  चल रही पाँच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल एव केमिस्ट एसोशियन के तत्वाधान में आयोजित कम्बल वितरण के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने कहा कि गरीबो की मदद इबादत से कम नही होती उनके हालातो को समझने वालो पर ईश्वर खुश होता है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस साल ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस स्थित में हमे समाज के गरीब वंचित असहाय बेसहारा लोगो का ख्याल रखना उनके काम आना फर्ज बनता है । श्री गौतम ने आयोजको के इस पुनीत कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि गरीबो की दुआएं लेने वाले हमेशा कामयाब रहता है।

  उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि गरीब एव असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । कथा के पांचवे दिन कथावाचक अर्जुन सिंह ने भक्तो को भगवान राम विवाह की कथा सुनाकर भावविभोर कर दिया।

इस मौके पर केमिस्ट एसोशियन के चेयरमैन संजय शुक्ला, जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह वर्मा, सन्दीप टण्डन, विक्की गुप्ता, हरिकिशोर जायसवाल, अवधेश सिंह, रविनन खंजाची, डीडीसी शकील सिद्दीकी, राधेश्याम वर्मा, मिश्रीलाल वर्मा, शेर बहादुर, हफीज वारिस, शिवकैलाश, कुन्दन वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*