Posts

Showing posts from May, 2021
Image
 श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ ने विपुल जैन को किया सम्मानित - एसपीईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की कोरोनो काल में वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन के कार्यो की सराहना - विपुल जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जा चुका है सम्मानित बागपत। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पत्रकार विपुल जैन को कोरोना महामारी में अपनी पत्रकारिता और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसआर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ एसआर शर्मा ने कहा कि विपुल जैन ने कोरोना महामारी के समय अपने द्वारा दी गई सेवा से मानवता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किये है। अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना काल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया है, जिसको
Image
 वेबीनार के माध्यम से की विधिक मुद्दों पर चर्चा - कोरोना महामारी में लॉ लिटरेसी निभा रही अहम भूमिका - जजों, एड़वोकेटस, पुलिस अधिकारियों की मद्द से किया जा रहा लोगों की विधिक समस्याओं का निस्तारण  बागपत। विवेक जैन इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जूरिसट लंदन के जनरल सक्रेटरी एड़वोकेट परीक्षित शर्मा एवं दिल्ली हाईकोर्ट की एड़वोकेट मनीषा शर्मा द्वारा लाॅ लिटरेसी नाम की विधिक संस्था के माध्यम से लोगों की विधिक समस्याओं के निस्तारण की मुहिम को चलाया जा रहा है। लाॅ लिटरेसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से भूतपूर्व जज, पुलिस आॅफिसर, लाॅ के स्टूडेंट भाग लेते है। इस महामारी के दौर में विधिक मुद्दों पर चर्चा की जाती है और समस्या का समाधान किया जाता है। लाॅ लिटरेसी संस्था के मुखिया एड़वोकेट परीक्षित शर्मा की इस शानदार पहल की हर और तारीफ हो रही है। इस पहल से अनेको लोगो को लाभ मिल रहा है।   इस कड़ी में मंगलवार को एक वेबीनार का आयोजन परीक्षित शर्मा द्वारा किया गया, जिसका टॉपिक क्रिमिनल अपील और रिवीजन था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्पीकर के तौर पर प्रोफेसर डॉ मृत्युंजय पांडेय और सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया
Image
लोनी बॉडर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह व आरक्षी कुलदीप यादव को किया निलंबित लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह व आरक्षी कुलदीप यादव लोनी बॉर्डर द्वारा अभियुक्त से अवैध शस्त्र बरामद करने के उपरांत कोई विधि भी कार्यवाही ना करना एवं भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने के कारण पुलिस विभाग की छवी धूमिल हुई है। पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले को गंभीरता से देखते हुए लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह व आरक्षी कुलदीप यादव को कार्य व आचरण में अनियमितता व संदिग्धता के आधार पर निलंबित किया गया है।
Image
 व्यापारी की आवाज सरकार के कानों तक नही पहुँची :- अजय चोपड़ा       कोरोना महामारी की मार झेल रहे व्यापारियों की आवाज मूक बनी सरकार के कानों तक नहीं पहुंच सकी। तमाम व्यापारिक संगठनों के अथक प्रयास के बावजूद भी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंगी। गत वर्ष के घाटों के बावजूद व्यापारी इस वर्ष आस लगाए बैठा था कि वह पिछले वर्ष का घाटा पूरा तो नहीं लेकिन कुछ हद तक पूर्ति कर सकेगा। प्रदेश सरकार एक तरफ तो कह रही है कोरोना महामारी के ऊपर अंकुश लगा दिया गया है और दूसरी तरफ महामारी की मार झेल रहे व्यापारी वर्ग की इच्छा सोमवार से शुक्रवार तक अपने व्यापारिक संगठन खोलने की इच्छा पर सरकार ने विचार तक नहीं किया। माना कि इस समय महामारी का दौर चल रहा है लेकिन दूसरी तरफ इस महामारी की वजह से जो व्यापार का घाटा हो रहा है उसकी तरफ भी सरकार को ध्यान देना चाहिए था।  दिहाड़ी मजदूर कर्जा ले लेकर अपना पेट भर रहा है । प्रदेश मैं केवल व्यापारी की शटर न खुलने से लेकर बाकी सारा कार्य अपने नियमित रूप से चल रहा है। व्यापारी इसको लेकर बहुत अवसाद में चल रहा है।                 प्रदेश में इतने मजबूत व्यापारिक संगठनो की आवाज भ
Image
 भाकियू (लोकशक्ति) के कार्यकर्ता 26 मई को मनायेंगे काला दिवस *ये सरकार किसानों के लिये सही नही :  सोनिया चौधरी* गाजियाबाद:  कृषि कानून के विरोध में 26 मई को किसान आंदोलन के छह माह पूरे होने पर भाकियू लोकशक्ति के कार्यकर्ता काला दिवस मनायेंगे। यह जानकारी भाकियू लोकशक्ति (महिला प्रकोष्ठ) की जिला प्रवक्ता सोनिया चौधरी ने दी। उन्होने बताया कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुये इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने का आवहान किया है।   सोनिया चौधरी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि ये सरकार किसानों की हितैषी नही है, अगर होती तो अब तक किसानों की मांगों को मानते हुये तीनो काले कृषि कानूनों को रद्द कर दिया होता। पिछले छह महीने से किसान कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और इस आन्दोलन में हमारे बहुत से किसान भाईयों ने अपनी जान भी गंवा दी है लेकिन मौजूदा सरकार के सर पर जूं तक नहीं रेगी, उल्टा किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रही। साथ ही किसान नेताओं का मनोबल तोडने के लिये उनपर झूटे मुकदमे दर्ज कर रही है। लेकिन हम इस किसान विरोधी सरकार क
Image
 मौसम विभाग की यूपी के 27 जिलों को 25, 26 मई को तूफान की चेतावनी            विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। वहीं इन जनपदों के बाशिंदों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।इन जनपदों को किया अलर्ट मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।
Image
 लोनी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा बच्चा चोरो का गिरोह गाजियाबाद।। लोनी थाना कोतवाली की डाबर तालाब कालोनी से 10 दिन पूर्व गायब हुए नवजात बच्चे को पुलिस ने लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे को लखनऊ में साढ़े पांच लाख रुपये में बेचा था। पुलिस ने गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के तीन और सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस ने बरामद बच्चे को दंपती के सुपुर्द कर दिया है। 12 मई 2021 को डाबर तालाब कालोनी में रहने वाले बच्चे के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। दंपती ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच में दंपती द्वारा बच्चा बेचने का मामला सामने आया था। जिस पर पुलिस ने दंपती, उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की थी।  क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि जांच में कुछ अन्य नाम प्रकाश में आए। जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में बच्चे को लखनऊ निवासी एक दंपति को साढे़ पांच लाख रुपये में बेचे जाना पता चला। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लखनऊ रवाना की गई थी। देर रात पुलिस बच्च
Image
 जनप्रतिनिधि ने डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी जनप्रतिनिधि पर मारने की धमकी का आरोप कोतवाली क्षेत्र की प्रशांत विहार कॉलोनी में डॉक्टर को जनप्रतिनिधि द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है डॉ अरविंद कुमार का कोतवाली क्षेत्र की प्रशांत विहार कॉलोनी में क्लीनिक है आरोप है कि 2 दिन पूर्व पड़ोस के एक मामले में पुलिस चौकी तक गए थे जहां से वापस आते समय एक जनप्रतिनिधि और उनके साथियों से उन्हें जान से मारने और शहर से भाग जाने की धमकी दी पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है पुलिस मामले की जांच में जुटी है
Image
बेवजह घूम रहे वाहन चालको के पुलिस ने किए टायर पंचर, अन्य वाहन चालको में मचा हड़कंप। कोतवाली पुलिस ने लोगो को लगाई फटकार बुरहानपुर के मंडी बाज़ार, पाला बाजार, इकबाल चौक व लोहार मंडी चौराहा पर बेवजह घूम रहे लोगों को थाना कोतवाली पुलिस ने जमकर फटकार लगाते हुए चालानी कारवाई की। इसके साथ ही वाहन चालको के वाहनों के  टायर भी पंचर किए जिससे अन्य वाहन चालक में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी गिरवारसिंह जालोदिया की मौजूदगी में कारवाई की गई। कई वाहन चालको के वाहनों की हवा निकाल कर उन्हे पैदल ही चलकर थाना कोतवाली लाया गया और उन पर कोरोना के उल्लंघन की धाराओ मे मुकदमा कायम किया गया। वही पाला बाज़ार क्षेत्र में स्थित फेमस डेयरी पर भीड जमा होने पर पुलिस ने कार्यवाई की इस दौरान ड़ेयरी संचालक और पुलिस में बहस भी हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक पूरी तरह से जनता कर्फ्यू खुलता नही कार्रवाई सतत जारी रहेगी!
Image
 खालसा हेल्प इंटरनेशन देवदूत बना                       कोरोना वैश्विक महामारी में पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी खालसा हेल्प इंटरनेशनल न कि सिर्फ महानगर ग़ाज़ियाबाद में बल्कि सम्पूर्ण एनसीआर में ऑक्सीजन देकर मरीजो की जान बचाई।जिस समय प्रशासन और अस्पतालो ने अपने हाथ खड़े कर दिए और लोग अस्पतालों के बाहर सड़कों पर  ही मरने को मजबूर हो गए उस समय खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने अगर देवदूत बनकर ऑक्सीजन मुहैया कराकर लोगों की जान न बचाई होती तो आज ग़ाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में मौतों की बहुत ही भयानक तसवीर  होती ।  इसी को मध्य नजर रखते हुए खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने इंदिरापुरम मैं चल रहे ऑक्सीजन लंगर के साथ-साथ मोहन नगर स्तिथ कृष्णा डेंटल कॉलेज में 150 बेड का प्रबंध किया है जिसमें पेशेंट को बारीकी से देखा जा रहा है, जिसमें खाने से लेकर सारी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध है। इस सराहनीय कार्य के  लिए असंख्य लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य खालसा हेल्प  इंटरनॅशनल और गुरुद्वारा इंदिरापुरम के प्रधान गुरुप्रीत सिंह रम्मी,और उनके सहयोगी सुरजीत सिंह, पुनीत मेहरोत्रा,इंदरप्रीत,सर्वजीत सिंह,टिम्मी,रुपिंदर सिंह स्वीटी व ड
Image
 आसाम के जोरहाट देवाल रोड पर नेशनल ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन राष्ट्रीय समाजिक संस्था के आसाम राज्य अध्यक्ष मनु सेनापति, एवम राज्य के युवा  अध्यक्ष,जैकलीन सेनापति,सनाया सेनापति, रोनी हक, यश अग्रवाल, इन सबो अधिकारी गण मिलकर विरायनी बनाकर गरीबो मे और असहायों में वितरण किये । इन सराहनीय कार्य के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पांडेय और  ओडिशा राज्य के अध्यक्ष संबित पटनायक दूरभाष से आसाम के अध्यक्ष को  शुभकामना दिए हैं।
Image
 पुलिस की हिरासत में पिटाई से युवक की मौत ,पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज  उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सब्जी विक्रेता की पुलिस कर्मी की पिटाई से मौत का आरोप लगा है. मामले में दो पुलिसकर्मियों और होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें kf परिजनों ने पुलिस की पिटाई से कोतवाली में मौत का आरोप लगाते हुए उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम लगा दिया. यही नहीं मामले में गुस्साए लोगों ने आसपास की दुकानों को जबरदस्ती बंद कराकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस व परिजनों के बीच तीखी झड़पें हुईं. करीब 5 घंटे जाम के बाद एसपी ने मामले की जांच कराकर कारवाई का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया, लेकिन फिर भी बात नहीं बनी. मामले में एसपी के निर्देश पर दो आरक्षी को सस्पेंड किया गया, वहीं होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके बाद भी परिजन हत्या का मुकदमा व 10 लाख के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. देर रात रात 11 बजे पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर मृतक के परिजन शांत हुए. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस पूरे बवाल के दौरान बिना मास्क दो गज की दूरी का सैकड़ो
Image
एक मोटरसाइकिल सवार की दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, पहले भी हो चुकी मृतक के भाई की हत्या   लोनी के चिरोड़ी रोड पर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास एक मोटरसाइकिल सवार की दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी लोनी के चिरोड़ी रोड पर जनता इंटर कॉलेज के पास सिरौली से चिरोड़ी जाते समय 11:10 बजे के आसपास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कई गोली मारकर सुरेंदर 52 वर्ष पुत्र किशनलाल निवासी गांव सिरौली की हत्या कर दी। गत दिसंबर माह में सुरेंद्र के छोटे भाई जैनेंद्र उर्फ जैनी की हत्या हो चुकी है जैनेंद्र की हत्या का मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है पुरानी रंजिश को लेकर ही हत्या की संभावना जताई जा रही है। 3 बदमाशों ने जैनेंद्र उर्फ जैनी को उसके घर के दरवाजे पर ही गोलियों से भून डाला था। 22 दिसंबर 2020 की देर शाम बाइक पर सवार तीन युवक जैनी के घर पहुंचे। उन्‍होंने जैनी को आवाज देकर गेट पर बुलाया और कुछ देर तक बातचीत की। इसी बीच युवकों ने अचानक से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमलावरों ने करीब छह राउंड गोलियां च
Image
एंबुलेंस का किराया तय कर जाने के बाद अवैध वसूली करने वाले दो को भेजा जेल :- एसडीएम खालिद अंजुम एंबुलेंस सर्विस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस का किराया तय कर दिए जाने के बाद भी अवैध वसूली कर रहे दो एंबुलेंस चालक बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गए। दोनों को गिरफ्तार कर दो एंबुलेंस सीज कर दी गई है।  गाजियाबाद के कंट्रोल रूम में फोन कर लोग शिकायत कर रहे थे कि एंबुलेंस चालक मनमानी वसूली कर रहे हैं। तय किराया से दोगुना तक चार्ज कर रहे हैं। जो लोग तय किराया से ज्यादा शुल्क देने से मना कर देते हैं, उनके मरीज को अस्पताल या अस्पताल से घर ले जाने के लिए एंबुलेंस चालक मना कर देते हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट खालिद अंजुम को मनमानी वसूली करने वाले एंबुलेंस चालकों के पास आम आदमी बनकर फोन करने और शिकायत सही पाए जाने पर उनको पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए। एंबुलेंस सर्विस के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिसाल जनपद गाजियाबाद के जिलाधिक
Image
 डीएम बागपत ने लोगों से की कोरोना के प्रति सतर्क रहने की अपील - बागपत जिला प्रशासन इस संकट में जनपद वासियों के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ा है, घबरायें नहीं - डॉ राजकमल यादव - बागपत में आॅक्सीजन, रेमिडेसिविर इंजेक्शनों, दवाईयों, बिस्तरो, डाॅक्टरों, स्टाॅफ आदि की है पर्याप्त व्यवस्था बागपत। विवेक जैन जिलाधिकारी डाॅ राजकमल यादव ने कारोना से बचाव के लिये लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत सचिव से मिलकर सेनेटाईजेशन के छिड़काव का कार्य प्रतिदिन करे। अपने गाॅव की हर गली, हर घर, हर वह उठने-बैठने का स्थान, जहाॅं पर लोग आते-जाते है, सभी जगह सेनेटाईजेशन करवायें। कहा कि अगर कोई व्यक्ति बुखार, सूखी खाँसी से पीड़ित है तो वह तुरंत ऐहतियात के तौर पर कोरोना का टेस्ट जरूर करवाये और डाॅक्टरों द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार स्वयं को आईसोलेट करें। कोरोना के जैसे लक्षण दिखायी देने पर मेडिसिन किट की दवाइयां ले। ये मेडिसिन किट आशा, एएनएम, निगरानी समिति, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, आयुर्वेद, होम्योपैथ चिकित्सालय, गेहूँ क्रय केन्द्र, डायल 112 की गाड़ियों, ब्लाॅक एवं तहसील मुख्य
Image
 शादी से ठीक पहले मंडप से भागा दूल्हा, रिश्तेदारी में आए भाई से कराई शादी, 2 दिन बाद खुली सच्चाई एक शादी के दौरान ऐड मौके पर दूल्हे ने धोखा दे दिया और मौके से भाग गया. इसके बाद लड़की के परिवार की इज्जत बचाने के लिए एक रिश्तेदार ने अपने भाई से युवती की शादी कराई. यह मामला कानपुर देहात के पालेहपुर गांव का है.दरअसल गांव में श्रीराम प्रजापति के घर शादी की धूमधाम से तैयारी चल रही थी. शाम को उनकी बेटी शशि की शादी होनी थी. रायपुर गांव से उनके घर बारात आनी थी और वो बारातियों के स्वागत-सत्कार की तैयारी में जुटे थे. वहीं दूसरी तरफ दूल्हे धर्मेंद्र के पिता धर्मपाल भी अपने बेटे की शादी को लेकर बेहद खुश थे औरा बारात ले जाने की तैयारियों में जुटे हुए थे. शादी में सुंदर दिखने के लिए धर्मपाल अपने बेटे के साथ ही सैलून गए थे और बालों में रंग करवा रहे थे. लेकिन उन्हें अपने बेटे धर्मेंद्र के इरादों की भनक नहीं थी. जब धर्मपाल अपने बालों में रंग करवा गया था उसी दौरान सैलून से उनका बेटा अचानक गायब हो गया. काफी देर बाद भी जब वो घर नहीं लौटा तो इसकी जानकारी लड़की वालों को मिली जिसके बाद उनके घर में कोहराम मच ग
Image
 पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दी बागपत को आक्सीजन की सौगात - सीएमओ बागपत को सौंपे आक्सीजन कंसंट्रेटर और आक्सीजन सिलैण्ड़र के रेगुलेटर - कोविड़ महामारी से लड़ने में अपनी और से हर सम्भव सहायता का दिया आश्वासन बागपत। विवेक जैन बागपत के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज बागपत वासियों को आक्सीजन का तौहफा दिया। उन्होने कोविड़ महामारी के दौरान गम्भीर रूप से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए आक्सीजन की महत्वपूर्ण आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जिले के सीएमओ को दो आक्सीजन कंसंट्रेटर सहित आक्सीजन सिलैण्ड़र के पांच रेगुलेटर सौंपे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिये धैर्य, शांति और संयम बनाये रखें। हौसला कभी भी कम नही होने दे, इस बीमारी पर जीत अवश्य मिलेगी। कोरोना संक्रमण से घबराना नही है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है। कहा कि कोविड़ महामारी से लड़ने में वह जनपदवासियों के साथ है और हर सम्भव सहायता करेंगें। आक्सीजन कंसंट्रेटर वातावरण की आॅक्सीजन को ही फिल्टर कर पर्याप्त मात्रा में मरीज को आक्सीजन उपलब्ध कराने वाली मशीन होती है। बिजली से संचालित होने वाली यह मशीन 24 घंटे, पूरे
Image
 कोरोना की दवाई होम्योपैथिक से पेशेंट हुए ठीक  इस वैश्विक महामारी को देखते हुए जहां जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर उठी है एक राहत भरी मुस्कान इस दवाई की वजह से लोगों में आ गई है जिसके कारण लोग  स्वस्थ और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं यह एक होम्योपैथिक दवाई है  जिसमें कई दवाइयों का मिश्रण है !के सेवन से लोग निश्चिंत और चैन की नींद सो रहे हैं मुंबई मुंबई के मनीष पटेल कहते कहते है की हमें इस कार्यकाल में बचाने के लिए यह दवाई मृत संजीवनी की तरह कारगर सिद्ध हुई मैं इस दवाई का सेवन पिछले 1 साल से कर रहा हूं और डॉक्टर की इस दवाई से मुझे करो ना नहीं हुआ बावजूद इसके कि मैं प्रतिदिन कई लोगों से मिलता हूं  और मेरा अंदर बाहर भी आना जाना होता रहता है इसके बावजूद में कई लोगों के संपर्क में भी आता हूं पर डॉक्टर साहब की कृपा से मुझे करो ना नहीं हुआ है और मैं आज तक मैं इस दवाई को ले रहा हूं पंजाब के विकास बंसल कहते हैं कि मैं अपने  हैं कि मैं और मेरा पूरा परिवार इस दवाई की वजह से पूर्णता सुरक्षित है मेरे दोनों बच्चे भी रात को इस दवाई का सेवन कर रहे हैं जिसकी वजह से मैं अपने आपको काफी संतुष्ट एवं सुरक्षित महसूस
Image
 कोरोना से मुक्ति के लिए महामंत्र हरे राम हरे कृष्ण का जाप किया    गाजियाबादः संस्कार प्रवाह चैरिटेबल ट्रस्ट गाजियाबाद के तत्वावधान में कोरोना महामारी के संकट से निजात पाने के लिए अक्षय तृतीया पर सवा पांच करोड़ हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र जप के अनुष्ठान का आयोजन किया गया। अनुष्ठान में देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने भाग लिया और हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र का जाप किया। अनुष्ठान अध्यात्मिक गुरु नवनीत प्रिया दास महाराज कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को मर्यादित, अनुशासित, नैतिक एवं आध्यात्मिक जीवन जीने की जरूरत है। ऐसा करने से जीवन के साथ प्रकृति सन्तुलन बना रहेगा और कोई भी आपदा कोरोना की तरह हमारे ऊपर हावी नहीं सकेगी। अनुष्ठान में देश के उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों के अलावा विदेश में रहने वाले अनुयायियों ने भी भाग लिया और लगातार तीन घंटे तक अपने घर पर  महामंत्र हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।। का जाप किया।  अनुष्ठान के बाद सभी ने परमात्मा से इस भयंकर कोरोना महाम
Image
 अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस                    गाजियाबाद विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि 1993 में  आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की घोषणा की यह दिवस मनाने का उद्देश्य संयुक्त परिवार की अहमियत बताना और परिवारों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उजागर करना पहली बार 1994 में यह दिवस मनाया गया उसके बाद खुशहाल परिवार खुशहाल पूर्वक आज भी मना रहे हैं बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस या विश्व परिवार दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कोविड-19 महामारी के समय में परिवार के साथ मिलकर इस मुश्किल हालातों से लड़ना है और सब के साथ मिलकर आगे भी बढ़ना है साथ ही यह दिन एक मजबूत परिवार इकाई कैसे मजबूत समाज और राष्ट्र को बनाने में मदद करती है के बारे में भी प्रेरणा देता है अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस या विश्व परिवार दिवस न केवल एक स्वच्छ और अच्छी तरह से संतुलित परिवार के महत्व को बढ़ावा देता है बल्कि आर्थिक जनसांख्यिकीय और सामाजिक प्रतिक्रिया के ज्ञान को भी बढ़ाता है जो परिवार परिवारों को प्रभावित करते हैं यह दिन य
Image
कोरोना महामारी के चलते अध्यक्ष सुरेन्द कुमार व सेवादारो द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया।  जिस में पुलाव, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट, सेनिटीज़र  व भाप की मशीन का वितरण किया गया मुख्य उद्दश्य कोई भूखा न सोये अपना ध्यान रखे आपके हाथों में वायरस हो सकता है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने हाथ साबुन और पानी से नियमित तौर पर अच्छी तरह धोएं। याद रखें सफाई, दवाई, कड़ाई, जीतेगें कोरोना से लड़ाई। घर पर रहे सुरक्षित रहे अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार  *पत्रकार कपिल शर्मा की खास रिपोर्ट गाजियाबाद* समर्पित सेवा के 27वें वर्ष की ओर अग्रसर श्री शिवशक्त्ति सेवादार दिल्ली (रजि.) अध्यक्ष : सुरेन्द्र कुमार 9312600424 प्रधान : संजीव सिंह 9315727211 9868857551/9811450375/9818371613
Image
 सांसों के देवदूत का सम्मान किया :- अजय चोपड़ा                     समाजसेवी अजय चोपड़ा   ने कोरोना महामारी में जनता के मसीहा बनने वाले खालसा हेल्प इंटरनॅशनल और इंदिरापुरम गुरुद्वारे के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह रम्मी जी और उनके समस्त सहयोगियो का उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गुरुद्वारा कविनगर के प्रधान रविंदर सिंह जॉली जी के सानिध्य में धर्मेंद्र सिंह सोहैल,सोढ़ी जी और काकू सहित कई गणमान्य व्यक्तियो के साथ कृपाण,सरोपा और एकत्रित सहयोग राशी का चेक देते हुए उनको सम्मानित करते हुए उनको इस अभूतपूर्व कार्य के लिए बधाई दी और राज्य सरकार और केंद्र सरकार से समस्त टीम को उनके योगदान के लिए पुरुस्कृत करने की अपील की।
Image
 मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम 7:00 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट कर दिया कि मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में और जिले की किसी भी शहर में कोरोना कर्फ्यू नहीं खुलेगा। जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में दिखाई दे रही है परंतु चिंता की स्थिति खत्म नहीं हुई है। संक्रमण कभी भी बढ़ सकता है। इसे पूरी तरह से नियंत्रण में करने के लिए कर्फ्यू का लागू रहना जरूरी है। उम्मीद की जा रही थी कि जिन 7 जिलों में संक्रमण की दर 5% से कम है, वहां कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा। परंतु मुख्यमंत्री के नए बयान के बाद यह उम्मीद खत्म हो गई।  कर्फ्यू में ढील चाहती है जनता और दुकानदार  पिछले करीब 1 महीने से मध्य प्रदेश की जनता कोरोना कर्फ्यू का पालन कर रही है लेकिन अब परेशानियां बढ़ने लगी है। केवल दूध और सब्जी से काम नहीं चलता। बाजार का खुलना जरूरी है। जनता चाहती है कि निर्धारित शर्तों के साथ सप्ताह में 1 दिन के लिए या किसी भी प्रकार से जैसा सरकार उचित समझें,
Image
क्या विचार हैं कपिल शर्मा के बारे में लोगों के  पत्रकार कपिल शर्मा का यह कहना है यूपी सरकार से की जितने भी पत्रकार हैं वह 24 घंटे अपनी जान जोखिम में डालकर खबर बनाते हैं और पत्रकारों की तरफ बिल्कुल भी यूपी सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है ना जाने कितने पत्रकार करो ना से संक्रमित होकर बीमार हो गए हैं और कितने पत्रकारों की मृत्यु हो चुकी है यूपी सरकार बिल्कुल आंख बंद कर कर बैठी हुई है नजरअंदाज कर रही है पत्रकारों को जिसमें कि वह अपने घर परिवार को छोड़कर दिन रात खबर बनाने में लगे रहते हैं महोदय डीएम साहब को भी पत्रकारों की तरफ ध्यान देना चाहिए और उन्हें मास्क सैनिटाइजर और बहुत सी सुविधाएं देनी चाहिए आए दिन पत्रकारों पर हमले भी होते रहते हैं फिर भी वह अपने काम से पीछे नहीं हटते पत्रकारों के बारे में यूपी सरकार को अहम फैसला लेना चाहिए
Image
 एक पहल सोसाइटी से मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने अपने वार्ड में निशुल्क दवाई किट सैनिटाइजर और मास्क अपने वार्ड 52 में बांटे एक पहल सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने अपने वार्ड 52 में ईस्ट मॉडल टाउन में इस वैश्विक महामारी को देखते हुए जरूरतमंदों को निशुल्क दवाई की किट सैनिटाइजर और मास वितरित किए अपनी जान की परवाह न करते हुए एक पहल सोसाइटी के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने यह कदम उठाया कि मेरी इस पहल से कुछ लोगों की जान बच सकती है इसलिए मैं भी किसी के लिए कुछ करूं इसलिए अपने वार्ड में उन्होंने दवाई किट सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए और सभी क्षेत्रवासियों को हाथ जोड़कर विनती करें की इस वैश्विक महामारी से 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी विनती की और सभी से आग्रह किया की जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाएं अन्यथा घर में रहे
Image
 श्री शिव मंदिर में मनाया परशुराम जयंती  श्री शिव मंदिर पटेल नगर सेकंड बी ब्लॉक में मुख्य यजमान हिमांशु पाराशर जी ने परशुराम जी का पूजन किया।और जयंती मनाई। महंत विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था। भगवान परशुरामजी चिरंजीवी हैं और सशरीर पृथ्वी पर मौजूद हैं। यह तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस तृतीया को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है।भगवान विष्णुजी के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव आज मनाया गया।  परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हुआ था। भगवान परशुरामजी चिरंजीवी हैं और सशरीर पृथ्वी पर मौजूद हैं। भगवान परशुराम जी ऋषि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र हैं। यह तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस तृतीया को अक्षय तृतीया भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म अन्याय, अधर्म और पापकर्मों का विनाश करने के लिए हुआ था।प्रदोष काल में परशुराम जी की पूजा करना शुभ माना गया है।महंत विजय गिरि जी महराज ने बताया कि भगवान परशुराम की पूजा करने से व्यक्ति
Image
 नगर निगम अधिकारी शालिनी वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्ग और  कोरोना से संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल पहुंचाने  में कर रही मदद कोरोना वैश्विक बीमारी को लेकर शहर में कोहराम मचा है । अधिकांश मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ रही है। कोरोना महामारी में नगर निगम अधिकारी श्रीमती शालिनि त्रिपाठी अपने छोटे भाई के साथ मिलकर लोगों के लिए कर रही है मदद । नगर निगम मोहन नगर जोन में तैनात राजस्व निरिक्षक  शालिनि त्रिपाठी मरीजों को मदद करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं ।उन्होंने ईएसआईसी,रामा मेडिकल, कंबाइंड हॉस्पिटल संजय नगर और एमएमजी में कई मरीजों को भर्ती कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है| वह अपने छोटे भाई के साथ मिलकर 24 घंटे लोगों के सेवा के लिए तैयार रहती हैं ।उन्होंने अभी तक लगभग 100 से ऊपर मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाने में भी सहयोग प्रदान किया है साथ ही साथ कोविड वैक्सीनेशन कराने में भी 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को काफी सहयोग प्रदान किया एवं सहयोग जारी है। नगर निगम अधिकारी  शालिनी ने बताया कि  मुझे हमेशा एक अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलता है ।मैं हमेशा एक अच्छे रास
Image
 पत्रकार कपिल शर्मा ने नम आंखों से दी अपनी बहन को श्रद्धांजलि  पत्रकार कपिल शर्मा की बहन का 23 तारीख को करो ना के कारण निधन हो गया था आज उनकी श्रद्धांजलि सभा सी ब्लॉक मंदिर शिव शंभू मंदिर कवि नगर गाजियाबाद में रखी गई पंडित जी द्वारा पहले शोक संदेश पढ़ा गया और गायत्री मंत्र का पाठ हुआ और फिर रसम पगड़ी की गई गाजियाबाद के कई गणमान्य लोगों ने पत्रकार कपिल शर्मा की बहन को श्रद्धांजलि अर्पित की
Image
राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी गौसेवा संघ  दिल्ली प्रदेश  उपाध्यक्ष राजेश कुमार माथुर को 5/5/2021-को सुबह 4:00बजे सूचना मिली कि वजीराबाद रामघाट के पास कुछ लोग गौ माता को गोकशी के लिए ले जा रहे हैं हमारी टीम नै मौके पर जाकर उस गाड़ी का पीछा किया  और उन्होंने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी हमारी टीम नै काफी देर तक पीछा करके  वजीराबाद पूल कै पास पर उनको धर दबोचा और पुलिस को सूचना देकर और वजीराबाद थाने में उनके खिलाफ, दिल्ली प्रदेश  उपाध्यक्ष राजेश कुमार माथुर, दिल्ली प्रदेश नियक्ति प्रभारी अशोक डेढ़ा, की टीम ने व दिल्ली गौ रक्षा दल के रोकी राणा की टीम ने मिलकर Fir कराई व गौ माता को श्री कृष्ण गौशाला बवाना पहुंचाया गौ तस्करों के पास धार दार हथियार व कुछ इंजेक्शन मिले, व रस्सियां भी बरामद हुई, मौके पर अशोक डेढ़ा, मोनू गुर्जर, लल्लू, सोनू गुर्जर गुर्जर, अमन गुर्जर,प्रदीप, संदीप डेढ़ा, जगतपुर गांव से विजय हिंदू, मनोज भाई नंद नगरी से, राज यादव राजू घायल भाई, अजय भाई, अमन मावी गोपालपुर से, रॉकी राणा भाई व मेरी पूरी टीम  राजेश कुमार माथुर    अशोक डेढ़ा गौ सेवक सादतपुर गांव दिल्ली   रोकी राणा भाई गौ रक्षा
Image
 हॉस्पिटल के बाहर से हाथों के दस्ताने उठाकर पैक करने वाले तीन लोग गिरफ्तार कर जेल भेजा  गाजियाबाद लोनी :- लोनी ट्रानिका सिटी थाना पुलिस ने हॉस्पिटलओ के बाहर पड़े दस्ताने इकट्ठा कर उन्हें धोने के बाद पैक कर बाजार में बेचने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से भारी मात्रा में दस्ताने बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया। लोनी ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार ने बताया कि रात करीब 11 बजे ट्रानिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में अवैध रूप से दस्ताने पैक किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसपर पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से भारी मात्रा में दस्ताने बरामद हुए। लेकिन वहां दस्ताने बनाने की मशीन और सामान नहीं था। फैक्ट्री में मौजूद तीनों युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने दस्तानों को अस्पतालों के बाहर से एकत्र कर उन्हें धोने के बाद पैक करना स्वीकार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया है।मां और बहन की हुई मौत : लोनी ट्रॉनका सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरो
Image
लोनी कस्बा पुलिस चौकी द्वारा एक घर के अंदर जलती हुई तारों को जलाने का कार्य रुकवाया गया   लोनी कोतवाली क्षेत्र में बने कस्बा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत न्यू आदेश विकास नगर सैफी कब्रिस्तान के पास एक घर के अंदर टीवी की किट मे लगे ट्रांसफॉर्म को जलाने का कार्य किया जा रहा था जिसकी तत्काल सूचना मिलते ही कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील शर्मा जी ने दोस्त भाइयों को भेज दो जलती हुई किताब का कार्य रुकवाया और जो तारों में आग लगाई जा रही थी उस आग को भी भुजाया गया और साथ ही बहुत ही सख़्ती के साथ  यह भी कहा गया कि तारों को जलाने का कार्य तथा खराब टी. वी ठीक किट में लगे छोटे ट्रांसफॉर्म को  जलाने का कार्य यहाँ ना किया जाए  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल पत्रकार संदीप गुप्ता बी पी लाइव न्यूज़ की खास रिपोर्ट लोनी गाजियाबाद से
Image
 बेवजह घूमने वालों के लोनी के विजय विहार चौकी में काटे गए चालान  ------------- लोनी में बने ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की विजय विहार चौकी के अंतर्गत विजय विहार चौकी इंचार्ज नवीन कुमार  के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें  बिना मास्क और बिना हेलमेट के घूम रहे तथा बिना काम के घूम रहे लोगों के किए गए चालान और साथ ही बेवजह रोड पर घूमने वालों को घर पर ही रहने को भी कहा गया  पत्रकार हेमंत कुमार सहगल पत्रकार संदीप गुप्ता बी.पी लाइव न्यूज़ क़ी गाजियाबाद लोनी से खास रिपोर्ट