Posts

Showing posts from August, 2022
Image
 गणेश चतुर्थी पर बड़ा बाजार बागपत में स्थापित हुई गणेश मूर्ति बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत शहर के बड़ा बाजार में भगवान श्री गणेश की मूर्ति को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्थापित किया गया। शिव सेवा संघ बड़ा बाजार द्वारा सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की गाजे-बाजे व ढ़ोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्थापना यात्रा निकाली गयी। स्थापना यात्रा नगर के मेरठ रोड़ स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई। यात्रा होली चौक, गांधी बाजार, सर्राफा बाजार, हनुमान मंदिर रोड, कोर्ट रोड से होती हुई बड़ा बाजार पहुॅंची। बड़ा बाजार में श्री गणेश मूर्ति को पंडित राजकुमार शास्त्री ने विधि-विधान के साथ पूजन कर स्थापित कराया। श्री गणेश पूजन के मुख्य यजमान प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश वर्मा व स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा रहे। इस अवसर पर संजय वर्मा, प्रदीप वर्मा, संजय रुहेला, सतीश मराठा, रवि वर्मा, शिवकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, इलू फौजदार, कमल वर्मा, अंकुर वर्मा, पवन शर्मा, भोलू वर्मा, सतीश गुप्ता, कालू फौजदार, सौरभ गुप्ता, समाज सेवी प्रकाश चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
Image
जन मानव उत्थान समिति ने वितरण किए 300 बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड   जन मानव उत्थान समिति द्वारा आज डॉ अम्बेडकर इंटर कॉलिज इंद्रगढ़ी गोविंदपुरम गाजियाबाद में संस्था के अभियान  स्वच्छ बेटी स्वस्थ भारत योजना के तहत 300 बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का वितरण किया  संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व संस्था की महानगर अध्यक्ष डॉ साधना सिंह ने सभी जरूरतमंद बेटियो को उन दिनों में किस प्रकार से सेनेट्री पैड का यूज़ किया जाना चाहिए सभी बेटियों को समझाया उसके बाद संस्था के सदस्यों ने संस्था की तरफ से सभी बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का वितरण किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था ने एक अभियान चलाया हुआ जिसका नाम स्वच्छ बेटी स्वस्थ भारत अभियान के तहत हमारी संस्था सम्पूर्ण भारत में उन दिनों में जरूरतमंद बेटियों को फ्री सेनेट्री पैड का वितरण कर रही है व उनको किस प्रकार से इस्तेमाल करना चाहिए व उसके बारे सारी बारीकियां बता रहे है हमारी  संस्था ने अभी तक कई राज्य व सैकड़ो जिलों व हजारों गांव देहात में इस तरह से अभियान चलाया जा रहा है । इस यो
Image
 हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में हुआ हर गली हनुमान चालीसा पाठ का शुभारम्भ    हिन्दू रक्षा दल के कार्येकर्ताओ द्वारा पश्चिमी उत्तरप्रदेश युवा मोर्चा अध्य्क्ष सुजल सक्सेना जी के निर्देशानुसार रितेश श्रीवास्तव की अध्य्क्षता में किया हनुमान चालीसा का पाठ जिसमे क्षेत्र के सभी वरिष्ठ , बुजुर्ग, महिला व युवाओ ने हिस्सा लिया सभी को जाति मुक्त होने व हिन्दुओं को संगठित होने का सन्देश दिया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष पिंकी भैया मौजूद रहे उन्होंने सन्देश दिया  हमे अपनी बहन बेटियों की रक्षा व धर्म की सुरक्षा करनी है और गौ माता की सेवा करनी है सभी कार्येकर्ताओ द्वारा ऐसे ही भव्य हनुमान  चालीसा का पाठ करते रहे और सभी को जरूरक कर संगठित करे और देश व धर्म की सेवा करे मोके पर मौजूद नितेश , नितिन , महेंद्र , विपिन , कुलदीप , नवीन , राहुल , मुकुल , प्रिंस , अर्जुन , नितिन , कुलदीप आशीष , अनुपम , भरत ,  सौरव व  अन्य  कार्येकर्ता मौजूद रहे !!
Image
 खो खो, तीरंदाजी और शूटिंग में खिलाड़ियों का जलवा खेल दिवस के उपलक्ष्य में युवा शक्ति खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन। बागपत। राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने और युवाओं को फिट इंडिया अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से रविवार को नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा गांव गौरीपुर जवाहरनगर में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के मैदान में युवा शक्ति खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें खो खो, तीरंदाजी और शूटिंग में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान करीब 100 खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।  खो खो प्रतियोगिता में युवा वर्ग में लक्की कश्यप की टीम ने अश्वनी की टीम पर जीत हासिल की व युवती वर्ग में वंशिका चौहान की टीम ने मीनाक्षी की टीम को बाजी दी। तीरंदाजी में कंपाउंड श्रेणी में अंकित ने प्रथम व सन्नी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रिकर्व श्रेणी में तनु ने प्रथम व विकास ने द्वितीय और इंडियन राउंड श्रेणी में सीनियर वर्ग में वंदना ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में मीनाक्षी प्रथम और खुशी द्वितीय और सब जूनियर में निधि प
Image
 अखिल भारतीय यादव महासभा के सम्मेलन में प्रतिभाओं को किया सम्मानित - सम्मेलन में राष्ट्रीय, प्रदेशीय और मण्ड़लीय पदाधिकारियों के साथ-साथ यादव समाज को गौरवान्वित करने वाली अनेकों हस्तियों ने की शिरकत - यादव समाज को एकजुट करने, समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करने और यादव समाज के उज्जवल भविष्य के लिए सम्मेलन में गंभीरता से हुआ मंथन बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। जनपद बागपत के यदुवंशी फार्म हाउस बालैनी में अखिल भारतीय यादव महासभा के मण्ड़लीय कार्यकर्ता सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राष्ट्रीय, प्रदेशीय और मण्ड़लीय पदाधिकारियों के साथ-साथ यादव समाज को गौरवान्वित करने वाली अनेकों हस्तियों ने शिरकत की। सम्मेलन को यादव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सम्मेलन के मुख्य अतिथि रामानन्द यादव सहित अनेकों पदाधिकारियों द्वारा सम्बोधित किया गया। सभी वक्ताओं ने यादव समाज को एकजुट करने, समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करने की बात कही। सम्मेलन में यादव समाज के अधिकारों और यादव समाज के उज्जवल भविष्य पर गंभीरता से मंथन किया गया। समाज को ताकतवर बनाने के लिए सभी ने अपने-अपने विच
Image
 जनपद बागपत के स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे महान पुस्तक का हुआ विमोचन - आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आविष्कार आर्य ने बागपत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके वंशजों को बागपत के चिराग नामक पुस्तक लिखकर दिया अनमोल उपहार - पराधीन काल की ब्रिटिश जेलों के रिकार्ड, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्रकाशित पत्र-पत्रिकाओं, ऐतिहासिक ग्रंथों का अवलोकन कर आविष्कार आर्य ने लिखी बागपत के इतिहास की सबसे महान पुस्तक  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   बागपत के खेकड़ा कस्बे के रहने वाले सुप्रसिद्ध लेखक आविष्कार आर्य ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपद बागपत के स्वतंत्रता आंदोलन की अब तक की सबसे महान पुस्तक को देश व दुनिया के सामने रखा। खेकड़ा के चैरी ब्लॉसम काईंड़र गारटन स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में आविष्कार आर्य द्वारा लिखी गयी पुस्तक बागपत के चिराग का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राजनैतिक, शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक क्षेत्र से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। आविष्कार आर्य ने बताया कि पुस्तक को पराधीन काल की ब्रिटिश जेलों के रिकार्ड, स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान प्रकाशित पत्र-पत्र
Image
 लायन्स क्लब बागपत का 42 वां अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ सम्पन्न - अधिष्ठापन समारोह में लायन्स क्लब बागपत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा और उनकी केबिनेट का हुआ शपथ ग्रहण समारोह - लायन्स क्लब के मण्ड़लीय, क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित जनपद बागपत के विभिन्न लायन्स क्लबों ने की अधिष्ठापन समारोह में शिरकत बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   बागपत शहर के वात्सायन पैलेस में दि इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायन्स क्लब बागपत का अधिष्ठापन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल ने मुख्य अतिथि, उप मण्ड़लाध्यक्ष एके मित्तल ने अति विशिष्ट अतिथि और पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष आलोक भटनागर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लॉयन महेश शर्मा और उनकी केबिनेट को शपथ दिलायी गयी। पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष और समारोह के अधिष्ठापन अधिकारी अरविन्द संगल द्वारा अधिष्ठापन पूर्ण कराया गया। समारोह में मण्ड़ल और क्षेत्र से आने वाले लायंस क्लब के पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों, जनपद बागपत के विभिन्न लायंस क्लबों के सदस्यों, पूर्व और वर्तमान
Image
ईश्वर मावी ने दी भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बधाई चौधरी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी भाजपा: अंशु सूरज मावी भाजपा नेता ईश्वर मावी ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ दिल्ली पहुंच कर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय चौधरी भूपेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने बताया कि चौधरी भूपेंद्र सिंह जी के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है भाजपा का आम कार्यकर्ता भी अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा है। जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह  के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। भाजपा नेता ईश्वर मावी के साथ जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी, जितेंद्र भाटी, गौरव धामा, नितिन शर्मा, आकाश मुखिया, रवि कुमार व धर्मेंद्र सभासद सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी।
Image
 भारतीय किसान यूनियन अंबावता की गाजियाबाद जिला कार्यकारिणी का किया गया विस्तार   22 अगस्त की महारैली के लिए बनाई गई रणनीति। नरेन्द्र नेता  मेरठ मंडल अध्यक्ष    आशीर्वाद फार्म हाउस पर भाकियू अंबावता की एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग का आयोजन मनीष कसाना जी के विशेष आमंत्रण पर किया गया मीटिंग की अध्यक्षता मनीष कसाना जी ने की और संचालन जिला अध्यक्ष अमित कसाना जी ने किया मीटिंग में विशेष रूप से प्रदेश संगठन मंत्री व प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी जी और मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेताजी को आमंत्रित किया गया। मंडल अध्यक्ष जी ने प्रदीप प्रधान जी और मनोज प्रधान जी को नियुक्ति पत्र देकर संगठन का विस्तार करते हुए मनोनीत किया इस अवसर पर ठाकुर मुकेश सोलंकी जी ने संगठन के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी पिछले तीन दशक से राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रिशिपाल अंबावता जीके किसान हित में किए गए प्रयासों को विस्तार से बताया । संगठन में शामिल होना किसान मजदूर और छोटे व्यापारियों के हित के लिए परम आवश्यक है सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज देश की बहुसंख्यक आबादी अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना कर रही है इ

* लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने करी पुरुष पार्टनर की हत्या, थाना टीला मोड़ * दिनांक 7/8 अगस्त,2022 की रात्रि थाना टीला मोड़ पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक महिला भारी ट्रॉली बैग खींच कर ले जाती मिली। पुलिस की गाड़ी को देखकर इस महिला ने हड़बड़ा कर सड़क के साइड में जाने की कोशिश की। पुलिस द्वारा शक होने पर चेक किया गया तो ट्रॉली बैग में एक पुरुष का शव बरामद हुआ। पूछताछ पर महिला ने अपना नाम प्रीति शर्मा पत्नी दीपक यादव निवासी फ्लैट नंबर 181 तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया। महिला से शव के विषय में पूछा तो शव अपने लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज पुत्र इकबाल निवासी संभल उ0प्र0 का बताया। महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर पिछले 3-4 साल से फिरोज के साथ लिव इन पार्टनरशिप में रह रही थी। दिनांक 6/7 अगस्त,2022 की रात्रि में प्रीति का फिरोज से जल्दी शादी करने को लेकर विवाद हो गया। फिरोज ने प्रीति से कह दिया तू तो चालू औरत है अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी। इस बात पर प्रीति ने घर में रखे उसतरे से फिरोज का गला काट दिया। दिनांक 7 अगस्त,2022 को दिन में प्रीति दिल्ली सीलमपुर से एक ट्रॉली बैग खरीद कर लाई। बीती रात्रि प्रीति फिरोज के शव को ट्रॉली बैग में रखकर गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की सी ट्रेन में रखने जा रही थी कि पुलिस ने पकड़ लिया। मृतक फिरोज दिल्ली में नाई का काम करता था।‼️

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने करी पुरुष पार्टनर की हत्या, थाना टीला मोड़           दिनांक 7/8 अगस्त,2022 की रात्रि थाना टीला मोड़ पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक महिला भारी ट्रॉली बैग खींच कर ले जाती मिली। पुलिस की गाड़ी को देखकर इस महिला ने हड़बड़ा कर सड़क के साइड में जाने की कोशिश की।            पुलिस द्वारा शक होने पर चेक किया गया तो ट्रॉली बैग में एक पुरुष का शव बरामद हुआ। पूछताछ पर महिला ने अपना नाम प्रीति शर्मा पत्नी दीपक यादव निवासी फ्लैट नंबर 181 तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया। महिला से शव के विषय में पूछा तो शव अपने लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज पुत्र इकबाल निवासी संभल उ0प्र0 का बताया।            महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर पिछले 3-4 साल से फिरोज के साथ लिव इन पार्टनरशिप में रह रही थी। दिनांक 6/7 अगस्त,2022 की रात्रि में प्रीति का फिरोज से जल्दी शादी करने को लेकर विवाद हो गया। फिरोज ने प्रीति से कह दिया तू तो चालू औरत है अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी। इस बात पर प्रीति ने घर में रखे उसतरे से फिरोज का गला काट दिया।            दिनांक 7 अगस्त,2022 को दिन में
Image
 धूमधाम से मनाया गया भाजपा नेता राहुल प्रधान का जन्मदिन ग़ाज़ियाबाद में रहने वाले भाजपा किसान मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान का जन्मदिन केक काटकर हर्षोल्लास के साथ अपने परिवार की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया। श्री प्रधान द्वारा अपने जन्मदिन की फ़ोटो सोशल मीडिया पर डालते ही समर्थकों द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया।बधाई देने वाले सभी लोगों ने श्री प्रधान के लंबी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।भाजपा नेता श्री प्रधान द्वारा बधाई देने वाले सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया और कहा गया कि आप लोग अपना प्यार और आशीर्वाद मेरे और मेरे परिवार के प्रति सदैव ऐसे ही है बनायी रखे।इस अवसर पर news परिवार भी राहुल प्रधान को जन्मदिन की बधाई देते हुए उसकी लंबी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।