खो खो, तीरंदाजी और शूटिंग में खिलाड़ियों का जलवा



खेल दिवस के उपलक्ष्य में युवा शक्ति खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।



बागपत। राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने और युवाओं को फिट इंडिया अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से रविवार को नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा गांव गौरीपुर जवाहरनगर में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के मैदान में युवा शक्ति खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें खो खो, तीरंदाजी और शूटिंग में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान करीब 100 खिलाड़ियों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। 



खो खो प्रतियोगिता में युवा वर्ग में लक्की कश्यप की टीम ने अश्वनी की टीम पर जीत हासिल की व युवती वर्ग में वंशिका चौहान की टीम ने मीनाक्षी की टीम को बाजी दी। तीरंदाजी में कंपाउंड श्रेणी में अंकित ने प्रथम व सन्नी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं रिकर्व श्रेणी में तनु ने प्रथम व विकास ने द्वितीय और इंडियन राउंड श्रेणी में सीनियर वर्ग में वंदना ने प्रथम, अंशु ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में मीनाक्षी प्रथम और खुशी द्वितीय और सब जूनियर में निधि प्रथम और शिवांगी द्वितीय रहे। 


इसके अतिरिक्त शूटिंग प्रतियोगिता का परिणाम खेल दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किए जा रहे वॉलीबॉल टूर्नामेंट के कार्यक्रम में किया जाएगा। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र की टीम में सुषमा त्यागी, पूजा चौहान, साहिल, गगन त्यागी, अमन कुमार आदि ने प्रतियोगिता आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य मनोज कुमार, यूथ आर्मी युवा मंडल के अध्यक्ष धोनी चौधरी, आदेश जीनवाल, उदय त्यागी, शिवम त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*