Posts

Showing posts from January, 2022
Image
  उत्तर प्रदेश की जहरीली शराब पीने से 10 लोगो की मौत 15 से 20 लोगो की गंभीर स्थिति उत्तर प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 19 विभागीयो आबकारी व पुलिस कर्मचारियों को किया निलंबित आज यूपी में रायबरेली के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है। 15 से ज्यादा लोग बीमार हैं। इनमें से ज्यादातर जिला अस्पताल में भर्ती हैं। उधर शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी समेत कई लोगों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर में मंगलवार को करीब 20 से ज्यादा लोगों ने जहरीली शराब पी ली थी। सभी लोग पहाड़पुर निवासी रामधनी के बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान ही शराब पार्टी शुरू हो गई। शराब पीने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। देर शाम इनके मरने का सिलसिला शुरू हो गया। शुरुआत में शराब पीने वाले चार लोगों की मौत हुई। जो बाद में बढ़कर 10 तक पहुंच गई। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बयाया कि डेढ़ दर्जन लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज चल रहा है। पुल
Image
   गाजियाबाद में पहली बार एक निशुल्क आई वी एफ कैंप का आयोजन किया  (यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल) उत्तर भारत की आईवीएफ और सरोगेसी सेन्टर की लीडिंग चेन ‘सीड्स ऑफ़ इनोसेंस’ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में* 23 जनवरी , 2022 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक निशुल्क आई वी एफ कैंप का आयोजन किया ।  यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नेहरू नगर, गाजियाबाद के कैंप के अंदर स्थापित इस मेडिकल फैसिलिटी में करीबन 52 दंपत्ति निशुल्क परामर्श लेने आये। सीड्स ऑफ़ इनोसेंस द्वारा आयोजित इस कैंप का प्रयोजन फर्टिलिटी हेल्थ (प्रजनन स्वास्थ्य) के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए था, जहाँ की ज़रूरत मंद दम्पत्तियों को निशुल्क अल्ट्रासाउंड और सीमेन एनालिसिस की सुविधा भी प्रदान करी गयी।  सीड्स आफ इनोसेंस, गाजियाबाद, असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजीज, इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट, हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी के मैनेजमेंट और जेनेटिक डायग्नोस्टिक्स में स्पेशलिस्ट है और इसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के साथ बनाया गया है। आईवीएफ सेन्टर उत्तर प्रदेश की पहली और एकमात्र मेडिकल फैसिलिटी है जिस
Image
 मदन भैया को मिल रहा अपार जनसमर्थन लोनी क्षेत्र के विकास के लिए मतदान करेगा मदन भैया लोनी में आज  विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क की गति जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है जैसे जैसे रालोद वह सपा गठबंधन के पक्ष मदन भैया को लोनी क्षेत्र में अपार जनसमर्थन मिल रहा है रविवार को जनसंपर्क अभियान में मदन भैया को हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला घर घर पहुंच कर मतदाताओं से संपर्क करते हुए गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया ने कहा कि जो हमारी पिछली योजनाएं रुकी पड़ी हैं  उन को आगे बढ़ाया जाएगा उन्होंने कहा कि आज लोनी में जलभराव की परेशानी से जूझ रहा है इसके लिए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बंद पड़ी जिस कारण जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल सके मदन भैया ने कहा कि डीएलएफ कॉलोनी में आज से 10 वर्ष पहले जो कार्य हुए थे आज भी वही है बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में लोनी क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है उन्होंने आगे कहा कि आज लोनी विधानसभा में पानी की समस्या बिजली की समस्या टूटी सड़कें अवैध उगाही चरम पर है गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि आज का मतदाता बहुत समझदार है वह अब किसी के बहकावे में नहीं आएगा वह क्षेत्र के विकास के लिए क
Image
 लोनी में सत्य की जीत और असुरों का होगा नाश : रंजीता धामा निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क गाजियाबाद ब्यूरो चीफ मनोज कुमार  लोनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चेयरमैन रंजीता धामा ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाया । इस दौरान अनेकों स्थानों पर क्षेत्रवासियों ने अपनी लाडली चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया । जनसंपर्क के क्रम में रंजीता धामा ने सर्वप्रथम विकास कुंज, जवाहर नगर पहुंची जहां पाल बघेल समाज ने रंजीता धामा को अपना पूर्ण समर्थन दिया और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया । तत्पश्चात रंजीता धामा राम पार्क एक्सटेंशन में पहुंची, जहां आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में रंजीता धामा ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोनी में कुछ असुर रूपी दुष्टों को सत्ता की कुर्सी मिलने का इतना अहंकार हो गया है कि वे खुद को शैतान समझने लगे हैं। अब समय आ गया है कि लोनी की जनता इन असुरों का नाश करने के लिए तैयार हो जाए। इन दुष्टों ने लोनी को सिवाय झूठे मुकदमों और लोगों को दुख देने के अलावा और कोई कार्य नहीं किया । प
Image
 भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन करेगा पुरबिया समाज गाजियाबाद संवाददाता मनोज कुमार साहिबाबाद। पुरबिया समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का पूरी तरह समर्थन का एलान किया है। वसुंधरा स्थित वसुंधरा फार्म हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में पुरबिया समाज की कई संस्थाओं ने एकजुट होकर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद नेपाल के सांसद केदार नन्दन चौधरी ने कहा कि पुरबिया समाज राष्ट्र के निर्माण में सदा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज फिर एकबार मौका की प्रदेश में बनने वाली राष्ट्रवादी सरकार के निर्माण में सभी पुरबिया समाज के एक जुट होकर भाजपा की साहिबाबाद सीट से उम्मीदवार को भारी मतों से जीत कर राष्ट्र और प्रदेश के नव निर्माण में अपना सहयोग देंगे। प्रेसवार्ता के दौरान एस के सिंह ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है कि पुरबिया समाज भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पुरबिया समाज के लोगों को एकजुटकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेगा। पुरबिया समाज रथ यात्रा निकली जाएगी जो नोएडा, गाजियाबद के सभी विधानसभा क्षेत्र में लोगो को भार
Image
 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई     गाजियाबाद संवाददाता मनोज कुमार           साहिबाबाद स्थित लोनी रोड पर गाजियाबाद  लोजपा (रजि.) जिला कार्यालय पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई उनके फोटो पर फूल अर्पित किए। लोजपा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले, आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई है राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह के साथ पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे
Image
 समाजवादी पार्टी मजदूर सभा हुई सक्रिय  समाजवादी  पार्टी कार्यालय राजनगर गाजियाबाद पर  मोहम्मद असलम कुरैशी जिलाध्यक्ष  अकरम प्रधान महानगर अध्यक्ष मज़दूर सभा की अगुवाई   राम सिंह यादव  प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मजदूर सभा  आगमन पर व पहले चरण के चुनाव के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने साजवादी पार्टी मजदुर सभा की महत्वपूर्ण मिटिंग ली व संविधान की शपथ दिलाकर सभी को संविधान बचाने व प्रदेश से जगल राज खत्म करने के लिए सभी पद अधिकारीगण को सम्बोधित किया व जिला गाजियाबाद की पाचो सीट जीतकर  अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष  को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने मे जिला गाजियाबाद का भी अहम योगदान हो जिसमे सभी पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओ ने अपने अपने विचार रखे उपस्थित रहे सन्नो क़ुरेशी प्रदेश सचिव रूबी खान सचिव अजय कुमार रजापुर अध्यक्ष शाहिद खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव मेहरोलिया महासचिव मनोज कुमार उपाध्यक्ष योगेश त्यागी सावन अभिषेक मोहम्मद सोहेल रहीमुदीन सचिव फुरकान कुरैशी विधानसभाध्यक्ष हाजी नासिर अंसारी विधानसभाध्यक्ष अध्यक्ष आसिफ नगर अध्यक्ष लोनी परवेज आलम नगर अध्यक्ष फरीदनगर एवम शाहनावाज खान राष्ट्रीय सदस्य सहजा
Image
 गाजियाबाद मैं आज मुख्यमंत्री योगी, आदित्यनाथ  गाजियाबाद  से *कपिल शर्मा* *की*  *रिपोर्ट*   सहिबाबाद के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम प्रबुद्ध वर्ग की बैठक को संबोधित किया और मोहन नगर में घर-घर सम्पर्क कर प्रचार के लिए लोगों से वोट के लिए कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित नगर निगम दीनदयाल उपाध्याय ऑडोटोरियम में प्रबुद्ध वर्ग की बैठक में अपने विचार रखें और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा गुंडों की पार्टी रही है और उन्होंने हमेशा गुंडागर्दी पर राज किया है और हमने अपनी सत्ता में आते ही गुंडाराज को खत्म करने का काम किया है उनका कहना था कि जितने भी गुंडे थे हमने सब को जेल में बंद करवा दिया है और उन्हें जड़ से सफाया कर दिया है उन्होंने हर नियम करोना नियम का प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जनता से अपील की वह उत्तर प्रदेश में भाजपा को लाने का काम करे योगी आदित्यनाथ ने पिछले 5 वर्षों में जो काम किए हैं उन्हें बताया कि हमारे शासनकाल में भव्य राम मंदिर बनवाना काशी विश्वनाथ धाम विद्यांचल कॉरिडोर स्वच्छ निर्मलअविरल गंगा यमुना सरयू प्रयागराज भव्य कुंभ दिव्य दीपोत्
Image
 मौसम रेड अलर्ट, कौन-कौन से जिलों में भीषण भारी बारिश की चेतावनी   48 घंटे का रेड अलर्ट जारी,  मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,  घर में रहें सुरक्षित रहें.  मौसम विभाग, लखनऊ की चेतावनी, प्रदेश के कई ज़िलों में बारिश के आसार। अधिक प्रभावित ज़िले लखनऊ, कुछ - कुछ जिलों में कम बारिश होगी कुछ - कुछ जिलो में भारी बारिश के आसार  ठंडी - ठंडी हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी ग़ाज़ियाबाद,सहारनपुर,शामली,बागपत,बिजनौर,मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर,अमरोहा,मेर,बुलंदशहर,आगरा,फिरोजाबाद,मैनपुरीलखीमपुरखीरी, उन्नाव,रायबरेली, , हापुड़ आदि जिले में भीषण भारी बारिश ठंड की हो सकती है ।
Image
लोनी में महिलाएं नही सुरक्षित, उत्तर प्रदेश का शेर आया  वेसे तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी  सरकार का नारा है बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित पर लोनी में सरकार का नारा सब बेकारा लोकदल गठबंधन प्रत्याशी मदन भईया को मिला समर्थन लोनी की जनता ने की पुराने चहरे की मांग   लोनी हनुमान वाटिका में 24 वर्षीय उपासना पुत्री मायाराम को गुरुकुलन स्कूल के पास लगभग शाम 8:30 बजे अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से चाकू मारकर किया घायल बीती रात उपचार के दौरन डॉक्टरों ने उपासना को मृत घोषित कर दिया परिवार वालो में छाया माध्यम का माहौल इससे पता लगता है कि लोनी में बीजेपी  विधायक होते हुए भी एक लड़की को शाम होते ही मार दिया जाता है फिर कँहा है महिलाये सुरक्षित ऐसी घटनाओं को देखते हुए लोनी की जनता ढूंड रही पुराना चहरा जिससे विकाश कार्य के साथ लोनी की जनता को सुरक्षा की भी बड़ी परेशानियों से मिले राहत। वही दूसरी ओर देखें तो लोकदल गठबंधन से प्रत्याशी मदन भईया को लोनी से बीजेपी पद अधिकारियों ने भी राजनीति रणनीति देख पलटा अपना पासा 
Image
 सेल्फ फाइनेंस प्रोग्रेसिव स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन ने पूर्व विधायक मदन भैया को कि खुला समर्थन  जिला गाजियाबाद के पदाधिकारियों ने बुधवार आगामी विधानसभा चुनाव में रालोद और समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन पत्र सौंपा है पदाधिकारियों ने रालोद प्रत्याशी को बताया कि कोरोना महामारी के दौरान प्राइवेट स्कूल संचालकों की स्थिति बिगड़ी हुई है वहीं नगर पालिका द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालकों पर अधिक दरों से यूजर चार्ज व गृह कर लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा है जिसपर रालोद प्रत्याशी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया पदाधिकारियों ने गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव में  प्रतिद्वंद्वियों को हराकर क्षेत्र के विकास एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने एवं लोनी विधानसभा को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने की बात कही ।
Image
 भागोट के अपराधी की संपत्ति कुर्क चाँदीनगर। बागपत डीएम राजकमल यादव के आदेश पर भागोट के एक अपराधी की संपत्ति कुर्क की गईं।  डीएम ने भागोट गाँव के अपराधी मनदीप पुत्र नवीन के मकान को कुर्क करने के आदेश दिए थे। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। मंगलवार को सीओ खेकड़ा युवराज सिंह, चाँदीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह, पुलिस बल व बीएसएफ के जवानों के साथ गाँव में पहुँचे। जिसके बाद अपराधी मनदीप के मकान की कुर्की की गई।
 गढ़ी कलंजरी में दंत चकित्सक शिविर का आयोजन चाँदीनगर। गढ़ी कलंजरी गाँव मे सोमवार को आई टी एस डेंटल कॉलेज द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का आयोजन समाज सेवी धीरेंद्र व देवराज कसाना के द्वारा किया गया।शिविर में 198 लोगों का दांतों की जांच की। साथ ही ब्रश करने का तरीका बताया। चिकित्सक ने लोगों को दांतों की सुरक्षा व देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। साथ ही किसी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करने की बात कही। लोगों को छह माह के अंतराल में डेंटिस्ट से दांत का चेकअप कराने को कहा। सुबह-शाम दो बार ब्रश करने की बात कही। केम्प में देवराज कसाना, नवल किशोर, रामफल प्रधान ,राजपाल, राजेंद्र मैनपाल कसाना व रामपाल आदि लोग उपस्थित रहे।
Image
 संजीव गुप्ता द्वारा गाजियाबाद से दावेदारी  तरह-तरह के संगठन और शहर के लोगों के साथ साथ प्रदेश में भी चर्चा होनी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व प्रदेश महामंत्री दिलीप सेठ राजेंद्र गुप्ता द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश कार्यालय कानपुर से पत्र द्वारा अवगत करवाया गया है कि संजीव गुप्ता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष उद्योग मंच के पद पर नियुक्त हैं और हमेशा व्यापारियों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते हैं।  व्यापारियों के सम्मान में इस बार गाजियाबाद से भाजपा द्वारा संजीव गुप्ता को प्रत्याशी बनाया जाए गाजियाबाद के व्यापारियों में भी काफी जोरों शोरों से चर्चा चल रही हैं। कि अगर पार्टी द्वारा संजीव गुप्ता को प्रत्याशी बनाया जाता है तो हर व्यापारी संजीव गुप्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेगा और जीत का परचम लहराया जाएगा
Image
 खेलों के सहारा जा सकता है युवाओं का भविष्य: मनुपाल बंसल चाँदीनगर। पूरनपुर नवादा गांव में बृहस्पतिवार को भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में करीब सोलह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जहां पहले मैच में जावली टीम ने केमराला दादरी की टीम को हराया।  मनुपाल बंसल ने कहा कि देहात क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही है सिर्फ जरूरत है तो इन्हें निखारने की। आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी कैरियर बनाया जा सकता है। इस दौरान बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा व महामंडलेश्वर अचार्य प्रवीण योगी ने भी पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रवीण योगी ने विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें निखारने की जरूरत है। इसके लिए वह हरसंभव सहयोग करते रहेंगे। मौके पर प्रधान जयभाटी, मोहित शर्मा,पंडित निक्की भैया, दीपक भाटी, प्रविंद्र भाटी, सचिन शर्मा, सुमित शर्मा, बट्टू भाटी व रामावतार शर्मा, पदम् शर्मा आदि मौजूद रहे।
Image
 गाजियाबाद के सुनार ने 5 बदमाशों को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया गाजियाबाद में चाकू वाले सुनार ने हथियारबंद 5 बदमाशों से ना सिर्फ लोहा लिया बल्कि उनको भागने को मजबूर कर दिया । वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई मामला गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके का है जहां एक कार में आए 5 बदमाशों ने हथियार के दम पर राधा कृष्ण ज्वेलर्स को लूटने की कोशिश की लेकिन दुकान का मालिक मनोज ना तो डरा ना घबराया उसने दराज में रखा चाकू निकाला और उसी से बदमाशों पर हमला बोल दिया।  बदमाश इस अप्रत्याशित हमले को तैयार नहीं थे मनोज ने हिम्मत दिखाते हुए हथियारों की परवाह न करते हुए एक बदमाश के बाजू में जैसे ही चाकू मारा तो बदमाश वहां से भाग गए ।  हालांकि बहादुर मनोज ने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे आपको बता दें कि गाजियाबाद में लगातार वारदातों की घटनाओं में इजाफा हो गया है लेकिन पुलिस कुछ भी कर पाने में फिलहाल नाकाम साबित हो रही है  मनोज मालिक राधा कृष्ण ज्वेलर्स
Image
 नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यो के बीच ललित जायसवाल को जिला आइकन बनाए जाने पर अत्यधिक उत्साह दिनांक 11 जनवरी 2022 को सिविल डिफेंस के गाजियाबाद नगर प्रभाग के पोस्ट नंबर सात सदस्यों की मीटिंग घंटाघर स्थित नागरिक सुरक्षा संगठन सदस्य डिप्टी पोस्ट वार्डन अमित गर्ग की दुकान पर रखी गई इस दौरान हालांकि मीटिंग का एजेंडा कुछ और रखा गया था लेकिन सदस्यों में अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया उत्साह इस बात को लेकर था कि सिविल डिफेंस के ही चीफ वार्डन ललित जायसवाल को चुनाव आयोग के द्वारा जिला आईकन चुना गया है चुनाव प्रचार से संबंधित  इस बात को लेकर सदस्यों का कहना था कि सिविल डिफेंस  सदा से ही चुनाव के संबंध में प्रत्येक कार्य में यथासंभव सहयोग करता आया है लेकिन इस बार हमारे चीफ वार्डन जी को जिला आइकन बनाए जाने के कारण हम सभी की जिम्मेदारी पहले से कई गुना बढ़ गई है इसके अलावा इस मीटिंग में नागरिक सुरक्षा की कुल डिवीजन जो कि 5 थी अब उन्हें शासन द्वारा दो डिवीजन में विभाजित कर दिया गया है इस विषय में सदस्यों का कहना था कि वह शासन के आदेशों का पूर्णतया पालन करेंगे हालांकि वह शासन के इस निर्णय से प्रसन्न नहीं है
Image
 गौ सेवा सबसे बड़ी सेवा: महंत विजय गिरि महराज  गाजियाबाद श्री साईं हनुमान मंदिर में महंत विजय गिरी महाराज जी से गौ सेवा के बारे में बात की महन्त विजय गिरी जी महाराज ने बताया कि गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैं।महन्त गिरी जी महाराज ने बताया कि सेवा ही परमो धरम, कई प्रकार की सेवाएं होती हैं जिसमें गौ सेवा सर्वोपरि है।  जिसने गो की सेवा कर ली उसे कभी किसी प्रकार का दुख नही आता दिक्कत नहीं आती कहते हैं कि जिसे ज्यादा दुख हो वह हर बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाए, तो उसके दुख दूर हो जाते हैं कपिल शर्मा की रिपोर्ट गाजियाबाद
Image
गाजियाबाद के लोनी में ही एक और संभवित प्रत्यासी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज लोनी में कांग्रेसियों पर हुआ मुकदमा दर्ज। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुआ मुकदमा दर्ज । आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेस ने की थी मीटिंग। मीटिंग में पहुंचे थे काफी तादाद में लोग। कांग्रेस के संभावित प्रत्यासी यासीन मलिक समेत कई  पर मुकदमा दर्ज।   पहले बसपा के संभावित प्रत्याशी सहित  समर्थकों के खिलाफ भी हुआ था आचार संहिता का मुकदमा दर्ज।   रजनीश उपाध्याय  डिप्टी एसपी लोनी गाजियाबाद  तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेताओं को कोरोना का कोई डर नहीं है कि तस्वीरें गवाह है कि नेताओ ने मास्क नहीं लगा रखा है और 2 गज की दूरी का तो मामला ही छोड़ दीजिए यह आलम तब है जब पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में 1 679 कोरोनावायरस मरीज मिले हैं और कुल एक्टिव की संख्या 6125 हो गई है
Image
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी विधानसभा चुनाव को लेकर सरयूनदी के उसपार पारा बेहटा मांझारायपुर परसावल के पोलिंग बूथों का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार सिरौलीगौसपुर के साथ किया निरीक्षण सम्बंधितों को दिये आवाश्यक दिशा निर्देश। शनिवार को. जिलाधिकारी डाक्टर आदर्श सिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा तहसीलदार शशिकुमार त्रिपाठी आदि के साथ सरयूनदी के उसपार मांझारायपुर परसावल पारा बेहटा पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर सम्बंधित बूथों के प्रभारियों को जिलाधिकारी ने आवाश्यक दिशा निर्देश दिये।इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राकेश तिवारी व सम्बंधित गांवों के लेखपाल मौजूद रहे।
Image
सांसद विधायक ने किया था सांसद विधायक ने किया था शिलान्यास निर्माण अभी तक कार्य पड़ा है अधूरा रामनगर बाराबंकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गणेशपुर मोड़ से लकड मण्डी चौराहा होते हुए नरैनापुर तक सड़क मार्ग का शिलान्यास सांसद उपेंन्द्र सिह रावत तथा विधायक शरद कुमार अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में  किया गया था।लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य अभी तक नहीं हुआ हो सका है।जिसके चलते क्षेत्र के निवासियो मे भारी आक्रोश है।मालूम हो कि यह सडक मार्ग गड्ढों में तब्दील है।गणेशपुर लकड़मंडी में हॉट बाजार के पास मात्र 100 से 200 मीटर आर सी सी बनाने के बाद छोड़ दिया गया।आवागमन बाधित होने के चलते यह समस्या आस पास के ग्रामीणो के लिये नासूर बनी हुई है।लकड़मंडी बड़नपुर में साप्ताहिक हॉट बाजार व पोस्ट ऑफिस बैंक ऑफ इंडिया जिला प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय जैन मंदिर अन्य सरकारी संस्थान के अलावा लकड़ मंडी में विस्तृत स्तर पर लकडी का व्यापार चलता है।जिसमें प्रदेश स्तर के व्यापारियों का आवागमन होता रहता है।यहां तक कि इस मार्ग पर दोपहिया से लेकर 16 पहिया तक
Image
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी केंद्रीय चुनाव आयोग ने शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित कर दी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई आचार संहिता लागू होने के बाद ही क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से होर्डिंग व बैनर उतारे जाने लगे।शनिवार  को दोपहर 4 बजे चुनाव आयोग ने यूपी में  सात चरणों में चुनाव कराने का ऐलान कराया। इसके बाद कुछ ही घंटों के भीतर क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर एसडीएम सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा कोतवाली बदोसराय प्रभारी निरीक्षक बदोसराय पुलिस होर्डिंग और बैनर उतारने में मशगूल हो गए। जगह-जगह मुख्य चौराहों पर लगीं बैनर और झंडियों को उतरवाकर पुलिस ने आचार संहिता का पालन करना शुरू कर दिया।आचार संहिता का पालन करते हुए त कस्बा बदोसराय में एसडीएम कोतवाली बदोसराय प्रभारी निरीक्षक ने बदोसराय सिरौलीगौसपुर कोटवाधाम सहित कई चौराहों पर लगे विभिन्न पार्टियों के बैनर उतरवाया।
Image
 उत्तरप्रदेश में संभवता पहला मुकदमा दर्ज वीडियो पुलिस ने उपलब्ध कराया है। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के संभावित बसपा के उम्मीदवार हाजी अकील ने कल देर रात अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए जुलूस निकाला उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो का संज्ञान लेते ही गाजियाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र के कस्बा लोनी में बसपा पार्टी के सम्भावित प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना लोनी पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आगे की कार्यवाही की जा रही है । आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित एक रिपोर्ट सम्बन्धित रिटर्निग आँफिसर को भी कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है। बाइट रजनीश उपाध्याय डिप्टी एसपी लोनी गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में बसपा के संभावित उम्मीदवार हाजी अकील, इमरान, हाजी अतीक, गुड्डू मलिक को नामजद करते हुए बाकी 25 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 188/ 171,  269/ 270 और महामारी अधिनियम तथा आपदा प्
Image
 प्रकाशपर्व की लख लख बधाइयां                     दशम गुरु श्री गुरुगोविन्द जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सभा,जी ब्लॉक कविनगर ग़ाज़ियाबाद में प्रमुख समाजसेवी अजय चोपड़ा को  गुरुद्वारे के प्रधान सरदार रविन्द्र सिंह जोली द्वारा सरोपा और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।                 इस अवसर पर चंडीगढ़ से पधारे पाठी द्वारा मनमोहक शब्द कीर्तन के बाद लंगर प्रसाद बांटा गया।
Image
 सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल की सच्चाई आई सामने जिला गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है की एक बुलेट पर दो लोग हैं जो रात को सड़क पर घूम रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले बता रहे हैं बाइक चलाने वाला शख्स गाजियाबाद में तैनात युवा आईपीएस आकाश पटेल है।  जब हमने इस वीडियो की पड़ताल शुरू करें तो हमारे पास कुछ और वीडियो मिले । जिसमें हमें दिखाई दिया कि बुलेट पर जो आगे शख्स बैठा है वह कुछ पुलिस वालों से बात कर रहा है और पुलिस वाले संपूर्ण आदर के साथ उसकी बात सुन रहे हैं। इससे यह साफ हो गया कि बुलेट चला रहा कोई शख्स पुलिस अधिकारी है।  इसके बाद जब इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने गाजियाबाद में तैनात एएसपी क्राइम आईपीएस आकाश पटेल से बात की दोनों ने बताया कि हां वो रात में बुलेट लेकर अपने सर्कल क्षेत्र में घूमे थे। जिससे वह देख सके कि क्या चुनाव आचार संहिता का सही से पालन हो रहा है या नहीं। इस पर जब हमने उनसे पूछा कि आपको बुलेट पर जाने की क्या जरूरत थी तो उन्होंने कहा कि कार हर जगह नहीं जा पाती है छोटी गलियों में बाइक से घूमना ज्यादा आसान है
Image
पंजाब सरकार के विरोध में विश्व हिन्दु महासंघ का प्रदर्शन विश्व हिन्दु महासंघ ग़ाज़ियाबाद के  जिला अध्यक्ष अमित शर्मा के तत्वाधान में  समस्त कार्यकारणी प्रकोष्ठों ने कारटे चौक,शास्त्रीनगर, नियर सी ब्लॉक ग़ाज़ियाबाद में एकत्रित होकर देश के आदरणीय पीएम मोदी का काफिला रोकने के पीछे जो षडयंत्र रचा गया । जिसमें पीएम की जानमाल की सुरक्षा को जानबूझकर भंग किया गया । इसका विरोध करने के लिए एवं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद से वर्ख़ास्त एवं पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। विश्व हिंदू महासंघ के आक्रोश कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री चन्नी का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया। प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के क्रत्य पर बहुत आक्रोश व्यक्त किया* विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने टिप्पणी करते हुए कहा दुश्मनों के मंसूबों पर पानी फिर जाता है जहां महाकाल का आशीर्वाद मोदी जैसे भक्त पर हो ,उसका कोई क्या बिगाड़ सकता हैं। विश्व हिंदू महासंघ के कर्मठ सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं रौताश सिंह चौहान, अभिषेक सिंघल, आशीष निगम,विनय शर्मा,नितिन शर्मा, प्रीतम सि
Image
जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने ग्राम सिखरानी में किया आरसीसी सड़क का शिलान्यास वार्ड के विकास लिये हूँ पूरी तरह से प्रतिबद्ध- अंशु सूरज मावी क्षेत्र का चौमुखी विकास और सम्मान ही मेरी प्राथमिकता- ईश्वर मावी शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने लोनी विधानसभा व अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिखरानी में 10 लाख रुपये से जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही मंदिर रोड की सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि वह अपने वार्ड के चौमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबध है कुछ दिनों बाद ही जिला पंचायत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे कई गांवों में पूर्व में भी कार्य कराए जा चुके हैं अभी ग्राम पंचायत निठोरा, चिरोड़ी व अगरोला में लाखों रुपए की लागत से नालों, सड़कों व खडंजो का निर्माण कराया जायेगा इसके बाद बाकी बची ग्राम पंचायतों सिरौली, गनोली, खरखड़ी, टीला शहबाजपुर, दुगरावली, बंथला, पंचलोक व मेवला में भी लाखों रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर भा
Image
मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की बरसी पर असहाय मे रज़ाई व कम्बल वितरण दरियाबाद,बाराबंकी  उर्दू व अरबी के प्रसिद्ध विद्वान मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की बरसी पर संस्था-मौलाना अब्दुल माजिद एजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद मे निर्धन व असहायों को सर्दी से राहत हेतु रज़ाई व कम्बल वितरण किए गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आमिर जमाल ने शिरकत की,इस दौरान उन्हों ने कहा कि हर धर्म हर मज़हब हमे सीख देता है कि गरीब एवं असहायों की हम सब को मदद करनी चाहिए,क्योकि गरीब का कोई धर्म नहीं होता,उनकी हर उपाय से सहायता करना मानवता के प्रति सच्ची सहानुभूति है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शुभम ने कहा कि वह हाथ बहुत ही अच्छे होते हैं जो दूसरों की मदद के लिए उठते हैं।वह  कदम बहुत अच्छे होते हैं जो दूसरों के लिए बढ़ते हैं,मैं मुबारक बाद देता हूँ उन लोगों को जो दूसरों की सेवा के लिए खड़े रहते हैं। ईमरान खान ने कहा कि गरीबों की सेवा सब से बड़ा धर्म है,कितना सुखद अनुभव होता है जब हमारे हाथ किसी की मदद के लिए उठते हैं।उन्होंने सोसाइटी द्वारा रज़ाई व कम्बल वितरण की भरपूर सराहना की।
Image
प्रदेश में चारो तरफ बेरोजगारी का अंधकार फैला हुआ है भृष्टाचार चरम सीमा पर है महिलाओं पर आए दिन जुल्म किया जा रहा  समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही अखिलेश यादव जी इसे खत्म करेंगे उक्त विचार आज विधानसभा कुर्सी के सूरतगंज ब्लॉक के अपने जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री श्री फ़रीद महफ़ूज क़िदवई ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का अन्नदाता आज भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आज अपनी फसल का वाजिब मूल्य नही प्राप्त कर पा रहा है जबकि खाद, बिजली,बीज,डीजल,पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं इन वस्तुओं का दाम बढाकर भाजपा अपने पूँजीपति साथियो की मदद करने का काम कर रही हैं जबकि मदद का  सच्चा हकदार हमारा किसान व गरीब  मजदूर व युवा वर्ग हैं इन्ही लोगो पर हिंदुस्तान की पूरी जनता का जीवन यापन निर्भर हैं यही लोग अपने खून पसीने की मेहनत से पूरे देश के लोगो के लिए तमाम संशाधन उपलब्ध कराने का काम करते हैं श्री क़िदवई ने कहा अखिलेश यादव जी की जनहितकारी योजनाओं को बन्द करके इस योगी सरकार ने जो गुनाह किया है उसकी सजा आने वाले चुनाव में भजपा को चुनाव में हरा कर प्रदेश की जनता देने जा रही है  मुख्यरूप से लवकुश
Image
खस्ताहाल सडक पर राहगीरो का चलना दुश्वार विभागीय अधिकारी समस्या से नजरअंदाज  सुबेहा बाराबंकी  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार्यरत  डम्फरो की दिन रात आवाजाही से खस्ता हाल हो चुकी सड़के राहगीरो के लिये मुसीबत बनी हुई है  जगह जगह बडे - बडे गड्ढे मे तब्दील सड़के हादसे को दावत देते हुई नजर आ रही है लेकिन विभागीय अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नही दे रहे है और नजरअंदाज किये हुए है जानकारी के अनुसार कमेला चौबीसी मार्ग जिस पर छोटे बडे वाहन मिलाकर प्रतिदिन हजारो लोगो का आवागमन बना रहता है  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार्यरत डम्फरो के आवागमन की वजह से सडक खस्ताहाल हो चुकी है जिस पर राहगीरो का चलना दुश्वार है जगह जगह गड्ढो मे तब्दील हो चुकी सडक पर राहगीर आये दिन गिरकर चोटिल भी होते रहते है लेकिन विभागीय अधिकारी सडक की मरम्मत नही करायी जा रही है जिससे लोगो मे अधिकारियो के प्रति भारी नाराजगी बनी हुई है ।
Image
 *बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा* रामनगर बाराबंकी पूर्व विधायिका राजलक्ष्मी वर्मा की अगुवाई मे काग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने आठ सूत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी के डी शर्मा यक्ष को सौपा है उन्होने अपने माग पत्र मे सहारा और पल्स कंपनी में करोड़ों लोगों का पैसा आर डी एफ डी व अन्य योजनाओं में जमा है।गरीब व सामान्य लोगों ने अपनी बेटियों की शादी व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए कंपनी में पैसा जमा किया था।जो समय सीमा पूरी होने के कई वर्ष बाद भी उनकी धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।सहारा इंडिया की शाखाओं में जाने पर पैसा मिल जाएगा कहकर टाल दिया जाता है।सरकार के पास कोई डाटा या सूची भी नहीं है जिससे ये पता चले कितने लोगों का कितना धन जमा है कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां के लोगों का पैसा सहारा में न फसा हो।ज्ञापन के माध्यम से ये मांग की गई है कि इन कंपनियों में फसें जन धन को सूचीबद्ध कर सभी का भुगतान कराये जाने जैसी प्रमुख मागे शामिल है।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष श्री रावत नेक चन्द्र त्रिपाठी सद्दाम हुसैन सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
Image
 बीजेपी की देश व प्रदेश सरकारों से जनता का मोहभंग हो चुका है। क्योंकि बीजेपी सिर्फ जुमलों व झूठे वादो से जनता को गुमराह करने में लगी है इनकी गलत नीतियों के कारण आज जनमानस में त्राहि-त्राहि कर रहा है देश में गरीबों, बेरोजगारो, नौजवानों और किसानो की आवाज है तो वह सिर्फ समाजवादी पार्टी है उक्त बाते शुक्रवार को गोंडा जनपद में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम से वापस लौटे पूर्वमंत्री अरविंद सिंह गोप ने मसौली चौराहा स्थित शकील सिद्दीकी के प्रतिष्ठान पर कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कही। उन्होंनेे कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता के लिए बहुत सी योजनाएं लागू की गयी थी जिनका लाभ सीधे जनता को मिलता था लेकिन भाजपा सरकार ने सपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर जनता को छलने का काम किया है। आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को वोट की चोट देकर प्रदेश से जुल्मी सरकार से छुटकारा देगी। पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। हम कभी नफरत की राजनीति नही करते है परन्तु बीजेपी सरकार में किसी से कुछ छुपा
Image
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी हमारी सरकार में धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार के साथ-साथ श्रद्धालुओं के रुकने के लिए रैन बसेरा बनवाए जा रहे हैं क्षेत्र में विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं।जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से सबका साथ सबका विकास की पहल पर तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को लाभ दिया जा रहा है। क्षेत्र में तमाम बड़े कार्य किए जा रहे हैं। दोबारा सरकार बनने पर जो विकास कार्य रह गए हैं उनको भी किया जाएगा। यह बात विधायक शरद अवस्थी ने कस्बा बदोसरांय स्थित ऊंचवा कुटी पर स्थित कवीर आश्रम पर तीन लाख रुपये की लागत से बनाये गये रैन बसेराका संत गोपाल दास की अध्यक्षता में लोकार्पण करते हुए कहीं। विधायक शरद अवस्थी ने कहा की महादेवा कुन्तेश्वर पारिजात धाम कोटवाधाम धार्मिक स्थलों पर उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्यो व बुढवल सुगर मिल पर विस्तार रूप से चर्चा करते हुये प्रदेश मे पुनः योगी सरकार लाने व उन्हें रामनगर से जिताने की अपील की।इस मौके पर रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी  भाजपा मंण्डल अध्यक्ष सन्तोष पान्डेय विकास मौर्या विजयनाग अमित पान्डेय मुकेश यादव रामसागर कनौजिया जेई केके वर्मा आदि उप
Image
मसौली बाराबंकी मे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोण्डा जाते समय मसौली चौराहे पर विधानसभा जैदपुर के विधायक गौरव कुमार रावत  की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया गया कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर अखिलेश यादव काफी गदगद नजर आए।  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शानू प्रधान,  विधानसभा उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, ब्लाक अध्यक्ष पिंकू सैनी, विधानसभा महासचिव पप्पू वर्मा, मोहित यादव, सत्येंद्र वर्मा, शाहिद बीडीसी, फुरकान बीडीसी, सरवन यादव, मास्टर रामनरेश यादव, संदीप यादव, रंजित वर्मा,मिन्टू सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Image
 *बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा* *नगर पंचायत बेलहरा जनपद बाराबंकी श्री मो0 इस्लाम राईन को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा से प्रदेश सचिव बनाया गया।* मो0 इस्लाम राईन जो कि एक हर दिल अजीज शख्सियत हैं। और  जनता की आन बान शान बने बैठे। उन्होंने अपने पिछले बीते 15 वर्षो में समाजवादी के साए तले जनता की खूब सेवा की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने उनके कामो को खूब सराहा है। व उनके जनता की तरफ लगाव व दिलचस्पी देखते हुवे, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नरेश उत्तप पटेल जी की संस्तुति से प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मो शकील खान नदवी ने और चौधरी अदनान जी की मेहनत से श्री इस्लाम राईन निवासी नगर पंचायत बेलहरा फतेहपुर जनपद बाराबंकी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव के पद से नामित किया है। उनको पद मिलने से नगर पंचायत बेलहरा में हर्ष का और खुशी का माहोल है इस मौके पर इरशाद अहमद कमर ,अब्दुल जब्बार पूर्व प्रधान बेलहरा, इंतजार राईन जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, मो कलीम बीडीसी, मंसू
Image
जैदपुर बाराबंकी जिले की तरह कस्बे मे भी अब अच्छी क्वालिटी के कपडे की दुकानें खुलने से अब जैदपुर मे ही बेहतर कपडों के मिलने से सभी लोगों को बहुत सोहलियत मिल गयी है  उक्त बातें पोर्फैट पोवाइन्ट कपड़े की दुकान के उदघाटन के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद ने कहा आगे उनहोने बताया कि राइन मार्केट चमरहिया की इस दुकान से ग्रमीणों सहित कस्बे के लोगों बहुत ही बेहतर क्वालिटी के कपडे खरीदने  के लिये शहर नही जाना पड़ेगा।  वहीं प्रोराटर मो0 इसलाम ने बताया कि हमारे यहां पैंट, सट, जाकेट, टीशट सहित फैशन की दुनियां के तमाम शानदार कपडों का कलेक्शन एक ही जगह पर ग्रहकों को मुहैया कराने का प्रयास रहेगा। एक दाम बेहतर काम करना ही मेरा उदेशय है। इस अवसर पर हुसैन अली, आलम, राइन, मास्टर रमजान, हाजी मास्टर इसराईल शहाबुददीन सिददीकी सहित तमाम लोग मौजूद थे।