खेलों के सहारा जा सकता है युवाओं का भविष्य: मनुपाल बंसल



चाँदीनगर। पूरनपुर नवादा गांव में बृहस्पतिवार को भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने पंद्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस टूर्नामेंट में करीब सोलह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जहां पहले मैच में जावली टीम ने केमराला दादरी की टीम को हराया। 


मनुपाल बंसल ने कहा कि देहात क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नही है सिर्फ जरूरत है तो इन्हें निखारने की। आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी कैरियर बनाया जा सकता है। इस दौरान बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा व महामंडलेश्वर अचार्य प्रवीण योगी ने भी पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रवीण योगी ने विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्हें निखारने की जरूरत है। इसके लिए वह हरसंभव सहयोग करते रहेंगे। मौके पर प्रधान जयभाटी, मोहित शर्मा,पंडित निक्की भैया, दीपक भाटी, प्रविंद्र भाटी, सचिन शर्मा, सुमित शर्मा, बट्टू भाटी व रामावतार शर्मा, पदम् शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*