Posts

Showing posts from September, 2021
Image
 स्मार्ट हॉस्पिटल का शुभारंभ दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री  महंत नारायण गिरी जी के कर कमलों द्वारा हुआ आज पटेल मार्ग स्थित स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन श्री महंत नारायण गिरी जी के कर कमलों द्वारा किया गया नर सेवा नारायण सेवा पर आधारित को रोना काल में हुई असंख्य  मरीजों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए बहुत ही कम मूल्यों पर सभी को मेडिकल सुविधा का लाभ मिले इस बात को ध्यान में रखकर इस हस्पताल का निर्माण किया गया है इस अवसर पर महंत नारायण गिरी जी महाराज और महंत विजय गिरि जी महराज जी ने अस्पताल का शुभ आरम्भ किया।और सभी डॉक्टरों को शुभकामनाये दी। इस अवसर पर साध्वी कैलाश गिरि, समाजसेवी अजय चोपड़ा, सहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। और सभी ने स्मार्ट हॉस्पिटल के परिवार को बधाइयां दी।
Image
 वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व पदाधिकारियो ने द्वारका दिल्ली में वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण की आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष  हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने द्वारका में स्थित देवी संस्था वृद्ध आश्रम में जा कर 124 वृद्ध बुजुर्ग महिला व पुरुषों को खाद्य व स्वास्थ्य सामग्री का वितरण किया एवं उनकी  परेशानीयो को सुन उनको दूर करने का कार्य किया  इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व सभी पदाधिकारियों ने आश्रम की संचालिका जी से मिल बुजुर्गों के खान पान व उनकी दवाइयों के समस्याओं को दूर करने के लिए समय समय पर आश्रम में कैम्प लगाने की अनुमति ली  इस अवसर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दवाइयां ,कपड़े व हाइजेनिक के प्रोडक्ट्स की बहुत जरूरत है  हमारी संस्था जन मानव उत्थान समिति की कोशिश होगी कि हम सब मिल कर इस आश्रम को गोद लेकर इसमे सुविधाओं के लिए व्यवस्था करेगे ही साथ में हम ओर हमारी संस्था स
Image
 पंखे में लटकी मिली 5 लोगों के शव बेंगलुरु में दिल्ली के बुराड़ी  में साल 2018 में हुई सामूहिक आत्महत्या  की घटना ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए थे. अब ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु  के ब्यादरहल्ली इलाके  से सामने आया है, जहां एक ही घर में पांच सदस्यों की लाश सड़ी-गली अवस्था में पाई गई है. पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो उन्होंने पाया कि चार सदस्य अलग-अलग कमरों में सीलिंग फैन से लटके हुए हैं. जबकि एक नौ महीने की बच्ची की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी. कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि बच्ची की मौत परिवार की मौत के बाद भूख से हुई है. पुलिस ने जानकारी दी कि एक ढाई साल की बच्ची को घर से रेस्क्यू किया गया है, जिसे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. मरने वालों की पहचान भारती (51 साल), सिंचन (34 साल), सिंधुरानी (31 साल) और मधुसागर (25 साल) के रूप में हुई है. डीसीपी (पश्चिम) संजीव एम. पाटिल ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब पत्रकार हुलागेरे शंकर चार दिन बाद घर लौटे. अलग-अलग कमरों में सीलिंग फैन से लटके पाए गए शव पाटिल ने बताया, शंकर ने घर का दरवाजा खोलने की बहुत कोशिश की, मगर वो नहीं खुल सका. जिसके बाज पुलिस क
Image
  माँ दुर्गा मंदिर में जागरण का आयोजन -बागपत बैठक के पूर्वाह्न और आधुनिक समय के बारे में जानकारी रखने के लिए भगवतीरण में शिरकत - गणतंत्र के लागू होने वाले देश-परिवार के सदस्य देश में सुख-शांति बनाए रखते हैं - पंड़ित अनिल त्रिपाठी बागपत, उत्तर प्रदेश से रविविक्षण जैन की बागपत बाग बागपत के चर्चित उद्यान दुर्गा में एक और शानदार प्रबंधन का प्रबंधन किया गया। जागरण में शुगर मिल के वर्तमान कर्मचारियों के साथ-साथ मिल के पूर्व कर्मचारी व उनके परिवार के लोग भी विभिन्न क्षेत्रों से आकर जागरण में शामिल हुए।  शानदार स्वर्ग के एक श्रोताओं के रूप में एक अलग बन गए हैं मेठ के शोभित एण्ड माँ शारदे जनेरण पार्टी ने एक से सुंदर सुंदर सुनाकर और अनेक शानदार विरासतों से किसी का मन मोह लिया। जागरण में लगाए गए समूह ने सक्रिय रूप से प्रसारित किया, शानदार ढंग से प्रसारित किया। शोभित पार्टी प्रकाशित होने के बाद, माँ भगवती का वातावरण बैठक का विषय बना। दैवीय दैवीय दौलत के हिसाब से शानदार और शानदार बगावत के वैभव के हिसाब से गार्डन सुले जैसे गार्डन सुले जैसे बागे खद के मेल के प्रबंधक के प्रबंधक के रूप में प्रभावी होते
Image
 सेवा भारती ने गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया  आर एस एस की शाखा सेवा भारती विवेकानंद नगर स्कूल नंद ग्राम की प्रबंधकीय कमेटी में निर्णय लिया गया कि जो बच्चे कोविड-19 के दौरान अनाथ हो गए हो  व गरीब तबके के कोई भी बच्चे हो हमारे स्कूल में आकर निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं जिसमें की एडमिशन फीस ऑफिस का खर्चा निशुल्क पुस्तकें सेवा भारती द्वारा  दी जाएंगी इस स्कूल में वर्तमान में साडे 300 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं स्कूल के अंदर संस्कार सत्कार योग शिक्षा आत्मरक्षा आदि भी सिखाई जाती है प्रबंधक राजीव गर्ग द्वारा बताया गया यह स्कूल आर एस एस द्वारा पोषित सेवा भारती द्वारा चलाया जाता है जिसमें काफी लोगों का सहयोग रहता है जो बच्चे शिक्षित हो जाते हैं उसके बाद भी अगर बच्चो को किसी सहायता की आवश्कता  होती है तो वह भी सुविधाएं भी यथा संभव प्रदान की जाती हैं ।
Image
 हिंदी दिवस के उपलक्ष में समाजसेवी अमित झा ने गोविंदपुरम केशव कुंज इलाके में मास्क एवं सैनीटाइजर वितरित किए  समाजसेवी अमित झा ने गोविंदपुरम इलाके में सभी कॉलोनियों निवासियों को सेनीटाइजर और मास्क वितरित किए और सभी क्षेत्रवासियों को अभी चल रही संक्रमित बीमारी डेंगू मलेरिया इत्यादि के बारे में बचाव हेतु जानकारी दे कर जागरूक किया एवम कोविड १९ अभी पूरी तरह से खत्म नही हुई है एवम तीसरी लहर न आ पाए सावधान रहें और इससे बचाव करें मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का मंत्र देकर  सभी कॉलोनी निवासी और क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित झा ने जागरूक किया सभी क्षेत्रवासियों ने समाजसेवी अमित झा को हार्दिक शुभकामनाएं दी और ऐसे भविष्य में तरक्की करते रहें ऐसे ही समाज सेवा करते रहे
Image
 क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश कविता सिरोही कर रही है कड़ी मेहनत  कविता सिरोही अपनी महिला के साथ पार्टी में बहुत मेहनत और लगन के साथ अपना कार्य कर रही हैं यही नहीं कविता सिरोही जो जिम्मेदारी दी गई है वह बखूबी निभा रही हैं और पार्टी के लिए दिन रात एक कर रही है कविता सिरोही की यह मेहनत को देखते हुए सभी पार्टी की महिला एवं पदाधिकारियों ने कविता सिरोही को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई दी ऐसे ही मेहनत और लगन के साथ कार्य करती रहे यही कामना सभी बहनों ने कविता सिरोही के लिए की
Image
 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया:महंत विजय गिरि आज श्री साई हनुमान मंदिर बाग भटियारी चौधरी मोर गाजियाबाद में परम पूज्य श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महराज जी के सानिध्य में 14वा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी स्थापना दिवस के पावन पर्व पर दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है  आज प्रथम दिन बाबा का जलाभिषेक पूजन करके सुंदरकांड का पाठ किया गया। तत्पश्चात भंडारा वितरण किया गया। महंत विजय गिरि जी महराज जी ने बताया कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए। प्रोग्राम बड़े सादगी रूप से मनाया जा रहा है। बाबा से यही प्रार्थना करते हैं सभी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखें। और इस महामारी से हमें बचाएं। आज काफी बारिस के चलते भी भक्तों ने बाबा का उत्शव बड़ी धूम धाम से मनाया।आज के उत्सव में शामिल हुए।अजय चोपड़ा, यश शर्मा,हरि मेहता(मामा जी)हिमनाशु पराशर,ओम प्रकाश(छोटू)कमल कुमार,पप्पू,शिवम दुबे,मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा,और शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Image
 ऐतिहासिक खट्टा गांव में जैन समाज का प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर - प्राचीन समय में विभिन्न राज्यों से जैन समाज के लोग शांतिनाथ भगवान के इस मन्दिर में दर्शनों के लिये आया करते थे - मन्दिर के आस-पास स्थित दो मंजिला और तीन मंजिला के स्थानक इस मंदिर की ख्याति को बयां करने के लिये काफी है बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन बागपत के खट्टा प्रहलादपुर गांव की रामायणकालीन और महाभारतकालीन ऐतिहासिक धरा पर कई आलौकिक मंदिरों का समय-समय पर निर्माण हुआ। इस धरा ने विभिन्न धर्मो और सम्प्रदायों को फलने-फूलने में अहम भूमिका अदा की।  यह गांव बागपत जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द की अनुपम मिसाल के रूप में जाना जाता है। जहां एक और इस गांव में भगवान परशुराम के आश्रम के रूप में विश्वभर में विख्यात महेश मंदिर है तो वही दूसरी और जैन धर्मावलम्बियों द्वारा स्थापित भगवान शांतिनाथ का प्राचीन दिगम्बर जैन मन्दिर भी है। प्राचीन काल में यह मन्दिर जैन समाज की आस्था का मुख्य केन्द्र था। इस मन्दिर के पास बने तीन मंजिल और दो मंजिल के स्थानक इस मंदिर की महत्ता को स्वयं बयां करते है। अनेकों सिद्ध जैन मुनियों और विद्धानों का इस स्था
Image
खुले नाले में गिरने से 3 साल के मासूम बच्चे की गई जान गाजियाबाद के थाना थोड़ा क्षेत्र में खुले नाले में 3 साल का मासूम के गिरने के बाद मौत हो गयी। काफी कोशिशों के बाद करीब 2 घंटे बाद बच्चे को नाले से निकाला गया था। बच्चे के गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया था। इसकी जानकारी उसके साथ आए उसके रिश्ते के भाई जो 4 वर्ष का है उसने घर जा कर दी। उसके बाद से इलाके में कोहराम मच गया था । भारी भीड़ मौके पर थी और माँ का रो रो कर बुरा हाल था। पुलिस और नगर पालिका की भी टीम मौजूद रही थी। एनडीआरएफ को सूचना दे दी गई थी।  वही मौके पर पहुंची खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन ने इस मासूम के हादसे को भी राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया। गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में यह जो तेजी से एंबुलेंस जा रही है यह दरअसल आजादी के इतने वर्षों बाद भी हिंदुस्तान की हकीकत को बयां कर रही है। देश की राज्यधानी दिल्ली से इस इलाके की सीमा सटी है। इस एंबुलेंस में 3 वर्ष का बच्चा मोहित जा रहा है और जैसे यह एंबुलेंस अस्पताल पहुंची तो यह कंफर्म हो गया कि मोहित की सांस उसका साथ छोड़ चुकी है। गाजियाबाद के इसी नाले में 3 वर्ष के मोहित के गिरने की स
Image
 विश्व हिंदू महासंघ की तीसरी कार्यकारिणी की बैठक की गई   सभी पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने सभी पदाधिकारियों  के साथ संगठन के कार्य को आगे बढ़ाने  एवं आगामी कार्यक्रम की व्यवस्था की रूपरेखा तैयारी की।* *विश्व हिंदू महासंघ के सभी साथियों को सूचित करते हुए कहा  कि विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यता फॉर्म आ चुके हैं सभी साथियों का सदस्यता फॉर्म भरना अनिवार्य है जो साथी सदस्यता फॉर्म भरेगा वही विश्व हिंदू महासंघ का सदस्य माना जाएगा, जो सदस्य साथी कर्मठता से काम करना चाहता है वह पद लेकर अपने दायित्व को पूरा करें।* *सभी सदस्यों को आगामी रविवार 12. 9. 2021 को सदस्यता फार्म भरने का कार्यक्रम रखा गया है। समय 10:30 बजे,सभी साथियों से अनुरोध है अपनी सदस्यता ग्रहण करने की कृपा करें।* *स्थान* *न्यू राइज पब्लिक स्कूल सी- 2/1महेंद्र एनक्लेव गाजियाबाद* *धन्यवाद* *अमित शर्मा*  *जिला अध्यक्ष* *विश्व हिंदू महासंघ* *गाजियाबाद* *9891351019*
Image
गुरु ही है ज्ञान का आधार :-धर्मेंद्र त्यागी मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने आज राजीव गार्डन 100 फुटा रोड कैंप कार्यालय पर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित धर्मेंद्र त्यागी ने बताया 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे उन्होंने सन 1952 से लेकर 1962 तक उपराष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की उसके अलावा 1962 से 1976 तक उन्होंने देश के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया डॉक्टर राधाकृष्ण शिक्षकों को काफी सम्मान देते थे राजनीति में आने से पहले उन्होंने खुद कोलकाता विश्वविद्यालय में पढ़ाया था जब वह हमारे देश के राष्ट्रपति बने तब उनके छात्रों ने हर वर्ष उनका जन्मदिन मनाने की इच्छा जताई इसके जवाब में डॉ राधा कृष्ण ने कहा कि उन्हें इस बात की अधिक प्रसन्नता होगी यदि उनके द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए तब से लेकर आज तक उनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है धर्मेंद्र त्यागी ने कहा अगर हमारे शिक्षक ने होते तो हम कहां होते हैं माता-पिता हमें अच्छी
Image
श्री कृष्ण की छठी मनाई धूमधाम से लिया आशीर्वाद:- धर्मेंद्र त्यागी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद उनकी छठी महोत्सव भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी और अन्य कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से मनाई भगवान श्री कृष्ण को प्रसाद का भोग लगाकर उसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने कहा भगवान श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था वासुदेव ने रात में ही उन्हें गोकुल में यशोदा के घर पहुंचा दिया ताकि कंस उनका वध ना कर सके इस पर कंस ने पूतना को गोकुल में 6 दिन में पैदा हुए कृष्ण रूपी बच्चे को मारने का आदेश दिया पूतना के वहां पहुंचने पर बाल कृष्ण ने उनका वध कर दिया तभी से भगवान श्री कृष्ण की छुट्टी मनाई जाने लगी जब जब इस धरती पर अन्याय और अत्याचार बढ़े तब भगवान श्री कृष्ण के रूप जन्म लिया औरआता ताई अत्याचार यों का सर्वनाश किया यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत अभ्युत्थानम धर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् भाजपा नेता  त्यागी श्री कृष्ण छठी महोत्सव में अनेकों जगह जाकर प्रसाद वितरण कर ग्रहण किया 100 फुटा रोड पर कृष्ण प्रजापति के निवास स्थान पर पहुंचकर प्रसाद वितरण कर किया प्रसाद ग्रह
Image
 गाजियाबाद पुलिस ने बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, पढ़े और जाने फेसबुक के माध्यम से गैंग बनाकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का गाजियाबाद पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी इस गैंग का लीडर गौरव फेसबुक के जरिए युवाओं को नौकरी के नाम पर जोड़ा करता था फिर हाथ में तमंचा पकड़ा कर चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिलवाया करता था। गाजियाबाद की घंटाघर कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में खड़े यह है गौरव, रोहित, संदीप , कायामी और विराट। पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से तीन कंट्री मेंड पिस्टल दो चाकू और दो चोरी की गई बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक यह पांचों एक दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन फेसबुक के माध्यम से ही यह जुड़े और फिर अपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगे।  बाईट महिपाल सिंह डीएसपी गाजियाबाद  पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी गौरव इस गैंग का लीडर है उसने फेसबुक के जरिए  इनको नौकरी के नाम पर जोड़ा और फिर इनके हाथ में हथियार थमा कर चोरी और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने लगे। यह लोग मेट्रो में सफर करने वाली महिलाओं का भी पीछा करते थे। जिस महिला के पास
Image
 वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को किया गया सम्मानित - वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया सम्मानित  - उत्तर प्रदेश सरकार सहित राष्ट्रीय स्तर की कई संस्थायें पत्रकार विपुल जैन को कर चुकी है सम्मानित बागपत, उत्तर प्रदेश। नगर के वात्सायन पैलेस में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बागपत की प्रमुख समाजसेवी संस्था वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को सम्मानित किया गया। विपुल जैन को यह सम्मान पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दिया गया।  कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत के अध्यक्ष जनक सिंह सोम ने कहा कि हमारी समिति विपुल जैन को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिये सम्मानित करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने पत्रकार के रूप में विपुल जैन की निष्पक्ष कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की। राष्ट्रीय स्तर पर ब्राहामण समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले बागपत के प्रमुख समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा ने कहा कि विपुल जैन उत्तर प्रदेश सरकार द्वा
Image
 दिल्ली कोटला मुबारकपुर थाने में नही सुनी गई पीड़िता की गुहार पीड़िता ने लगाई उत्तर प्रदेश सरकार से इंसाफ की गुहार दिल्ली थाना कोटला मुबारक पुर थाना क्षेत्र ईस्ट किदवई नगर में कल्पना की शादी कुलदीप से 2019 में हुई तभी से पति कुलदीप कल्पना का ससुर सुंदर लाल सास सरोज नंद अनामिका नंद ज्योति आये दिन मारपीट करने लगे जिसको अपने परिवार के मान समान को मानते हुये लड़की चुप रहकर जुल्म सहती रही इसी दौरान कल्पना के देवर आशीष का रिश्ता तय हो गया जिसमें देवर की ससुराल वालों ने शादी में कार देने का कहा जिसे देख कल्पना की ससुराल वालों ने सारी हदें पार करती हुई एक कार व पैसो की मांग करने लगे जिसको लड़की परिवार पूरा करने में असमर्थ थे पर ससुराल वालों ने इसी बात से इतना आग बबूला हो गए कि 28 अगस्त 2021 को लड़की के साथ इतनी मारपीट की लड़की के  जान के लाले पड़ गए जिसकी सूचना सो नंबर पर की गई पर मोके पर पहुँची पुलिस भी मोन बनी रही ओर गंभीर हालत में लड़की को थाने छोड़ कर आ गए थाने में भी पुलिस ने ना ही लड़की का मेडिकल कराया और ना ही कोई कार्यवाही की पीड़िता  व परिजनों का आरोप है ।
Image
 पत्नी से कहा वीडियो कॉलिंग पर बेटे का चेहरा दिखाओ नहीं तो फांसी लगा लूंगा सिवनी :- दो माह पहले सात माह के बेटे को साथ लेकर मायके गई पत्नी के वापस लौटकर ना आने के बाद शराबी पति ने मोबाइल पर वीडियो कॉलिंग कर बेटे का चेहरा दिखाने की जिद की। जब पत्नी व मायके पक्ष के लोगों ने शराबी को बेटे का चेहरा दिखाने से इंकार कर दिया तो फांसी लगा लेने की धमकी दी गई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर बंडोल थाना अंतर्गत चंदौरीकला गांव निवासी मृतक दिनेश पुत्र महेश प्रसाद सनोड़िया का शव फांसी के फंदे पर मिला है। बंडोल पुलिस के अनुसार चंदौरीकला निवासी दिनेश पुत्र महेश प्रसाद सनोड़िया (33) शुक्रवार को दोपहर अपने घर पर फांसी के फंदे में लटकता मिला। दिनेश का विवाह करीब पांच साल पहले मड़वा गांव में हुआ था। दिनेश की पत्नी दो माह पहले मायके गई थी और दिनेश अपने गांव चंदौरीकला में माता-पिता व दो भाइयों से अलग रह रहा था। शुक्रवार को दोपहर जब गांव के पैतृक घर के दो घर बाद अकेले रह रहे दिनेश के घर मां पहुंची तो पुत्र को फांसी में लटकता हुआ पाया। इसकी सूचना स्वजनों को दी गई। हालांकि घर का दरवाजा खुला हुआ था। दिनेश के भाई पवन कुमार
Image
 लोगों के हित के लिए कर रही परीक्षम :- राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात जन स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जिले में मजबूती से लागू कराने के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व उनकी संस्था के राष्ट्रीय पदाधिकारियो ने  आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में आज समिति के वरिष्ठ सदस्यों के साथ जिला गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भवतोष शंखधर जी से मुलाकात कर शहर में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों के मध्य नजर आज संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुलाकात की एवं जिले में महिलाओं एवं बेटियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली  तथा उस योजनाओं को महिलाओं व बेटियों तक कैसे पहुंचे सभी पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की एवं जिले में स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां जुटाकर जन जागरूकता कर संस्था आने वाले दिनों में एकजुटता से कार्य करेगी और स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी इस अवसर पर स
Image
 सोनू बंसल बने भाजपा ओबीसी मोर्चा ग़ाज़ियाबाद ज़िला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा नेता सोनू बंसल पर विश्वास जताते हुए उन्हें एक महत्वपूर्ण जम्मेदारी सोपी है। संगठन के द्वारा सोनू बंसल को ओबीसी मोर्चा ग़ाज़ियाबाद जिले का मीडिया प्रभारी बनाया गया है।  नयी ज़िम्मेदारी की सूचना मिलते ही उनके घर परिवार के सदस्यों ने ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सोनू बंसल को सोशल मीडिया एवं फ़ोन कोल के द्वारा बधाई दी ओर कई जगह माला बूके देकर स्वागत भी हुआ।सोनू बंसल का कहना है कि संगठन ने उनपर विश्वास करके उन्हें जो जम्मेदारी दी है उसका निर्वाहन वह पूरी ईमानदारी ओर निष्ठा से करेंगे।वह संगठन ओर उच्च पदाधिकारियों का तहें दिल से शुक्रिया अदा करते है।  निवेदक-समस्त कार्यकर्ता और मित्र गण
Image
गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील, पांच आरोपी गिरफ्तार फैक्ट्री का सरगना हुआ फरार   गाजियाबाद में बना रहे थे अवैध असलाह। गाजियाबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । लेकिन इस गैंग का सरगना अपने रिश्तेदार के साथ फरार है हालांकि सरगना नने की पत्नी गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक 25 बने हुए और 50 तैयार होने वाला अवैध असलाह यहां से बरामद हुआ है । इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने का मशीनरी भी पकड़ी है।  गाजियाबाद पुलिस लाइन में यह खड़े आरोपी हैं मुस्तफा, सालम, कैफ़ी आलम, सलमान और असगरी यह सभी गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में अवैध असलाह बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 रेडीमेड और 50 असले बनाने का सामान बरामद किया है। इसके अलावा जिनसे यह अवैध शस्त्र बनाते थे वह मशीनरी भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना जहीरूद्दीन है जो अपने रिश्तेदार फय्याज के साथ फरार है। पुलिस का कहना है कि जहीरुद्दीन  मेरठ का रहने वाला है और वह पहले मेरठ में अवैध हथियार बनाता था और वहां पकड़े जाने के बाद उसने गाजियाबाद में इसकी शुरुआत
Image
 विद्यार्थी विकास समिति के तत्वाधान में  तेरहंवा शिक्षक अभिनंदन समारोह विद्यार्थी विकास समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा के द्वारा दिनांक 4 सितंबर 2021 को शंभू दयाल डिग्री कॉलेज जीटी रोड गाजियाबाद के सभागार में विद्वानों  शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया इसमें मुख्य अतिथि डॉ बी एस राय तथा डॉक्टर अनिल चौहान रहे  इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती तरूणा शर्मा, श्रीमती शालिनी मेसी,श्रीमती सीमा बंसल ,श्रीमती लज्जा यादव ,रुचि भारद्वाज एडवोकेट सहित दो दर्जन शिक्षक व शिक्षिकाओं  को सम्मानित किया गया साथ ही दर्जन से अधिक विद्वानों एवं का अभिनंदन किया गया इस कार्यक्रम में सहयोगी एवं स्वागत समिति के सदस्यों में वीरेंद्र गोयल,   गुलजार अहमद, श्री चंद्र दिवाकर, निधि तिवारी    अंशिका तिवारी त्रिलोक सिंह, प्रेम प्रकाश चीनी आदि रहे
Image
 शोच के लिए निकली युवती दरवाजे पर मिली लाश , हत्या का आरोप शौच के लिए निकली युवती का शव दरवाजे पर मिला। परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगाया है। घटना की जानकारी होने पर सीओ व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। एसपी ने थानेदार को मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश दिया। मृतका की मां ने घटना की तहरीर तरकुलवा पुलिस को दी है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के बेलही गांव के रहने वाले मुमताज अंसारी का पड़ोस के एक व्यक्ति से विवाद चलता है। एक सप्ताह पूर्व विवाद में मुमताज़ और पड़ोसी के बीच मारपीट हुआ था। जिसमें पड़ोस की एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं मुमताज की पत्नी अजबुन आशा है। वह अपने गांव की एक महिला की डिलेवरी कराने के लिए गुरुवार की रात में गई थी। शुक्रवार की भोर में मुमताज की बेटी कलाबुन निशा (20) शौच के लिए निकली थी। कुछ देर बाद उसका शव दरवाजे पर मिला। रात दो बजे मृतका की मां अजबुन निशा घर पहुंची तो दरवाजे पर बेटीका शव देख कर दंग रह गई। वह शोर मचाने लगी तो घर में सो रहे पति और परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले। परिजन कलाबुन का शव देखकर रोने ल