गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील, पांच आरोपी गिरफ्तार




फैक्ट्री का सरगना हुआ फरार

  गाजियाबाद में बना रहे थे अवैध असलाह। गाजियाबाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । लेकिन इस गैंग का सरगना अपने रिश्तेदार के साथ फरार है हालांकि सरगना नने की पत्नी गिरफ्तार हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक 25 बने हुए और 50 तैयार होने वाला अवैध असलाह यहां से बरामद हुआ है । इसके अलावा पुलिस ने हथियार बनाने का मशीनरी भी पकड़ी है।

 गाजियाबाद पुलिस लाइन में यह खड़े आरोपी हैं मुस्तफा, सालम, कैफ़ी आलम, सलमान और असगरी यह सभी गाजियाबाद के थाना मुरादनगर इलाके में अवैध असलाह बनाते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 रेडीमेड और 50 असले बनाने का सामान बरामद किया है। इसके अलावा जिनसे यह अवैध शस्त्र बनाते थे वह मशीनरी भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना जहीरूद्दीन है जो अपने रिश्तेदार फय्याज के साथ फरार है। पुलिस का कहना है कि जहीरुद्दीन  मेरठ का रहने वाला है और वह पहले मेरठ में अवैध हथियार बनाता था और वहां पकड़े जाने के बाद उसने गाजियाबाद में इसकी शुरुआत कर दी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पुलिस का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में यह अवैध हथियार सप्लाई किए जाते थे 


Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*