Posts

Showing posts from March, 2023
Image
 पोषण पखवाड़े के अन्तर्गत डा मोनिका गुप्ता लोगों को कर रही जागरूक - डाइबिटीज, हृदय रोग, थायराइड, मोटापा, ब्रेन स्ट्रोक, पाली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम जैसी अनेकों बीमारियों से बचाव के लिए मोटे अनाज का करे सेवन - डा मोनिका गुप्ता बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य पोषण मिशन उत्तर-प्रदेश द्वारा 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे सामान्य दिनचर्या में होने वाली बीमारियों से लोगों का बचाव हो सके। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बागपत डा मोनिका गुप्ता महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। वह लोगों को मोटे अनाज से होने वाले लाभों के प्रति जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मोटे अनाजों में औषधीय गुण, विटामिन, मिनरल और पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाये जाते है। बताया कि मोटे अनाज को अपने आहार में शामिल करके डाइबिटीज, हृदय रोग, थायराइड, मोटापा, ब्रेन स्ट्रोक, पाली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम जैसी
Image
 फूड़ पॉइजनिंग आपदा में फैजपुर निनाना पीएचसी ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका - बागपत सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत सहित पांच चिकित्सकों, तीन सीएचओ, फार्मासिस्ट व आशाओं की टीम ने आधी रात को घर-घर जाकर किया सर्वे, पूरी रात की मरीजों की सेवा - जिस समय फूड़ पॉइजनिंग आपदा के शिकार लोगों को छोड़कर पूरा जनपद चैन से सो रहा था उस समय स्वास्थ्य विभाग के लोग अपना चैन ओर आराम छोड़कर निभा रहे थे अपना फर्ज  बागपत, उत्तर प्रदेश। विपुल जैन।  बागपत के फैजपुर निनाना गांव में भंडारे की खिचड़ी से बीमार हुए लोगों को अविलम्ब चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में स्वास्थ्य विभाग ने जितनी त्वरित कार्यवाही की उसके लिए सीएमओ सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग की जनपदभर में प्रशंसा हो रही है। जिला अस्पताल व फैजपुर निनाना पीएचसी में मरीजों का तुरन्त ईलाज किया गया। फैजपुर निनाना पीएचसी पर इस आपदा को बहुत ही गंभीरता से लेते हुए तुरंत बागपत सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर विभाष राजपूत सहित पांच चिकित्सकों, तीन सीएचओ, दो फार्मासिस्टों व आशाओं की टीम को नियुक्त किया। जिन्होंने आधी रात में घर-घर जाकर फूड़ पॉइजनिंग आपदा के शिकार मरीजों का सर
Image
 ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल 2022-23 सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित - शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत - ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के विद्यार्थियों ने अनुशासन, अच्छे संस्कार व बेहतरीन शिक्षा के क्षेत्र में बटौरी खूब प्रशंसा    बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के मवीकलां गांव स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां खेकड़ा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। जिसमें स्कूल के शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जविलत करके किया गया। सम्मान समारोह में प्रत्येक कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के वार्षिक परीक्षा परिणाम में नर्सरी कक्षा में अक्ष ने प्रथम, सुहाना ने द्वितीय, काव्या ने तृतीय, एलकेजी कक्षा में राम ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय, तनिष्क ने तृतीय, यूकेजी कक्षा में अवनि ने प्रथम, अक्षा
Image
  टूर्नामेंट् का आयोजन वसीम अनवर जावेद हसन और मुशाहिद ख़ान के द्वारा कराया गया लोनी स्थित सरपंच दरगाह स्टेडियम में एक टूर्नामेंट् रंगरेज प्रीमियम लीग का आयोजन किया गया ।जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच बड़ोद यूनाइटेड और लोनी  के समाजसेवीं मुशाहिद ख़ान की टीम लोनी लॉइंस के बीच में हुआ। टॉस जीतकर बड़ौत यूनाइटेड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।लोनी लॉइंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन का लक्ष्य  यूनाइटेड को दिया ।वही बड़ौत यूनाइटेड की टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई और 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए।मैच के मैन ऑफ द मैच नज़ीर रेहान रहे।वही Tousif जकी रिजवान अहमद शादाब आरिफ की घातक बॉलिंग के सामने बड़ौत यूनाइटेड की टीम टिक नहीं पाई।और इस तरह दो टूर्नामेंट के चैंपियन बड़ौत यूनाइटेड को लोनी लॉइंस ने हराकर जीत हासिल की, टूर्नामेंट् का आयोजन वसीम अनवर जावेद हसन और मुशाहिद ख़ान के द्वारा कराया गया।
Image
   फार्म हाउस में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या बता दें गाजियाबाद के एक फार्म हाउस में बुधवार रात को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। और इस वारदात के बाद मृतक की लाश को मुरादनगर गंगनहर में फेंक कर बहा दिया गया। इस मामले में ऐसा दावा एक चश्मदीद ने किया है। पुलिस फिलहाल तो इस चश्मदीद के बयान के आधार पर गंगनहर में ही लाश की खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी तक लाश नहीं मिल पाई है। बताया तो यह जा रहा है कि पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में काफ़ी समय से कोई विवाद चल रहा था।DCP रवि कुमार ने मिडिया को बताया, थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में रहने वाला पप्पन नामक का एक व्यक्ति बुधवार को थाने पर आया । उसने बताया कि बुधवार रात को वो और भूरा नामक व्यक्ति के साथ दया फार्म हाउस में ही सोया हुआ था। उस रात करीब 2 बजे शांतिनगर निवासी मुकेश अपने और दो साथियों के संग फार्म हाउस में आया और उसने भूरा की गोली मारकर उसकी आंखो के सामने हत्या कर दी। इस वारदात के बाद वह तीनों आरोपी लाश के सहित पप्पन को भी अपनी कार में कर ले गए। पप्पन ने बताया, आरोपियों ने उसके ही सामने भूरा की लाश को उठा कर मुरादनगर गंगनहर
Image
 सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत शहर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व स्कूल के सीनियर टीचर्स द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया। अच्छे अंक प्राप्त करके छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के सीनियर कक्षाओं के बच्चे परिश्रम करके आईआईटी, मेडिकल, एनडीए आदि कंपटीशनस में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अतः छोटी कक्षा के बच्चों को भी उनके पद चिन्हों का अनुसरण करके भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करनी चाहिए। इस अवसर पर अनोखी, लावण्या, विहान, अथर्व, इशिका, अनन्या, अवंतिका, नायरा, दृष्टि आदि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में अमन, शिवम, अमित, ज्योति, उजाला, संजू, कोमल, शशि, अंजलि आदि शिक्षक
Image
 धूमधाम से मनाया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस -स्थापना दिवस पर सीएचसी बागपत को प्रदेश स्तर पर प्रमुख पहचान दिलाने के लिए चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत की हुई प्रंशसा -बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों व स्टाफ के लोगों द्वारा इलाज के लिए आये मरीजों को किया गया फलों का वितरण  बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।   जनपद बागपत के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत का 87 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत डा दिनेश कुमार ने सीएचसी बागपत के इतिहास से उपस्थित लोगों को अवगत कराया और वर्तमान में सीएचसी को प्रदेश स्तर पर प्रमुख पहचान दिलाने के लिए सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत सहित सीएचसी के समस्त चिकित्सकों व स्टॉफ की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा दिनेश कुमार ने सीएचसी के स्थापना दिवस पर केक काटा। उपस्थित चिकित्सकों व स्टॉफ के लोगों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर सीएचसी बागपत के स्थापना दिवस की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। इसके उपरान्त चिकित्स
Image
 बिग स्माइल फाउंडेशन से रंधावा को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* बिग स्माइल फ़ाउंडेशन की फ़ाउंडर ,सोशल वर्कर और आरआरडबल्यू जनप्रतिनिधि सिमरन रंधावा को उनके समाज सेवा को देखते हुए अंतरष्ट्रिया महिला दिवस के उपलक्ष्य मैं  सांसद राज्यमंत्री अनिल अग्रवाल  तथा महापोर आशा शर्मा द्वारा झाँसी की रानी लक्षीबाई अवार्ड से सम्मानित किया गया ।अपने समाज सेवा को लेकर सिमरन रंधावा बिग स्माइल फ़ाउंडेशन ग़ाज़ियाबाद के उत्तम कार्यों मैं कार्यरत हैं।
Image
 आम आदमी पार्टी से भावी प्रत्याशी वार्ड 55 से विजय कसाना ने किया होली मिलन समारोह *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आम आदमी पार्टी की भावी पार्षद प्रत्याशी वार्ड 55 से विजय कसाना  ने आज  होली मिलन समारोह किया जिसमें  व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज शर्मा जी एवं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार कश्यप जी विधानसभा अध्यक्ष संतराज नागर और वार्ड 55 के विभिन्न कार्यकर्ताओं के साथ गुलाल और फूलों से होली होली मनाई इस मौके पर  विभिन्न कार्यकर्ता  शैलेंद्र गुप्ता जी, राजकुमार शर्मा  केशव चौधरी,तहसीन सलमानी, एडवोकेट अनुज चौधरी, आदित्य आनंद, दिनेश कुमार , जतिन चौधरी, रियाज सलमानी, अनिल कुमार वर्मा, विनोद पांडे   गीता शर्मा, संजय यादव, पिंटू यादव, नीतू सक्सेना, सोनू शर्मा एवं  विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे
Image
इस बार दो दिन होगा होलिका दहनः आचार्य दीपक तेजस्वी *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* आचार्य दीपक तेजस्वी ने कहा कि इस बार भारत में होलिका दहन दो दिन होगा। कुछ शहरों में 6 मार्च को तो कुछ शहरों में 7 मार्च को होलिका दहन होगा। आचार्य दीपक तेजस्वी के अनुसार प्रदोष व्यापिनी फाल्गुन पूर्णिमा में होलिका दहन किया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि 6 मार्च सायं 4.17 से प्रारंभ होकर 7 मार्च की शाम को 6.09 तक रहेगी। दो दिन पूर्णिमा होने से ही होलिका दहन को लेकर असमंजस पैदा हुआ है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि भद्रा का साया 6 मार्च की शाम 4 बजकर 48 मिनट से 7 मार्च की सुबह 5 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। भद्रा काल में होलिका दहन शुभ नहीं माना जाता है। 7 मार्च को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर भद्रा समाप्त हो जाएगी। ऐसे में 7 मार्च को भद्रा के बाद होलिका दहन किया जा सकता है।  भारत सरकार ने 7 और 8 मार्च को होलिका दहन व धुलेंडी का अवकाश घोषित किया है। इसी कारण बहुत से लोग 7 मार्च को ही होलिका दहन करने के पक्ष में हैं। राजस्थान में 6 मार्च को होलिका दहन और 7 मार्च को धुलेंडी मनाई जाएगी।  इसी दिन सरकारी अवकाश रहेगा।
Image
 गाजियाबाद  से कविता सिरोही ने दी समस्त क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई *गाजियाबाद से कपिल शर्मा* होली के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं. रंगों का पर्व होली, सामुदायिक सदभाव और मेल-मिलाप का जीवंत उदाहरण है. यह वसंत ऋतु के आगमन का शुभ समाचार लेकर आता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार आप सभी के जीवन में आनंद, उमंग और नई ऊर्जा का संचार करे. "प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने कोई जात न बोली, मुबारक हो आप सभी को शुभ होली" कविता सिरोही, क्षेत्रीय मंत्री (महिला मोर्चा) भारतीय जनता पार्टी, एवं राष्ट्रीय सह-संयोजक,  जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
Image
 वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने मनाया होली मिलन समारोह - होली मिलन समारोह पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों ने जमकर की मौज-मस्ती, एक-दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर मनाई होली की खुशियां - होली मिलन समारोह में समाज को संस्कारवान बनाने और देश की उन्नति और समृद्धि में वरिष्ठ नागरिको की भूमिका पर विस्तार से हुई चर्चा बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत शहर के मेरठ रोड़ स्थित वात्सायन पैलेस मैरिज होम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति बागपत द्वारा होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। होली मिलन समारोह में विभिन्न धर्मो, सम्प्रदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने होली की महत्ता पर प्रकाश डाला और इसे आपसी भाईचारे को बढ़ाने का सबसे बड़ा त्यौहार बताया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ लोगों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत, भजन, चुटकुले, शेर व शायरी प्रस्तुत किये गये और होली के गानों पर जमकर डांस किया। समाज को संस्कारवान बनाने और देश की उन्नति और समृद्धि में वरिष्ठ नागरिको की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर
Image
 ज्ञानदीप स्कूल में बच्चों को मोबाइल का प्रयोग ना करने की दिलाई शपथ - मोबाइल के प्रयोग से होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति बच्चों को किया जागरूक बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत के दिल्ली- सहारनपुर हाईवे स्थित मवीकला गांव के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में बच्चों को मोबाइल के प्रयोग से होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें मोबाइल का प्रयोग ना करने की शपथ दिलवाई गई। इसके साथ-साथ बच्चों को साफ-सफाई की महत्ता के बारे में भी बताया गया। स्कूल के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मोबाइल के जहां एक और बहुत सारे फायदे हैं, वही दूसरी ओर बच्चों में इसके दुष्परिणाम भी दिखाई दे रहे है। बच्चे अपना अधिकांश समय पढ़ाई पर कम मोबाइल पर बातें करने, गेम खेलने आदि पर अधिक व्यतीत कर रहे हैं, जिसका सीधा- सीधा असर उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ रहा है और शिक्षा बाधित हो रही है। बताया कि मोबाइल के अधिक प्रयोग से बच्चों में रीढ की हड्डी में समस्या, वास्तविक जीवन से दूरी, याद करने की क्षमता कमजोर होना, आंखों पर बुरा असर, व्यवहार में चिड़चिड़ापन आना, दिमाग का विकास रुक जाना, नीं
Image
(इंद्रापुरम)स्पा सेंटर में देह व्यापार: राहगीरों को महिलाएं कर रहीं थी ऐसे इशारे, पुलिस ने मारा छापा,बीबीए के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी * इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने महिला उपनिरीक्षक व सिपाहियों की मदद से महिलाएं व स्पा सेंटर की संचालिका को दबोच लिया, जबकि मौके से एक अन्य युवक भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में स्पा संचालिका ने बताया कि फरार होने वाला युवक उसका पति था। गाजियाबाद ब्रेकिंग ➡ हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर की खुदकुशी ➡ मूलरूप से झारखंड के रहने वाला था शुभम ➡ वेवसिटी थाना क्षेत्र के IMS कॉलेज की घटना
Image
 होली खेलते समय कैमिकल रंगों का इस्तेमाल ना करें : डॉ विभाष राजपूत बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।  बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सको में शुमार बागपत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत होली पर कैमिकल युक्त रंगों से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक करे रहे है। डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि होली खुशियों, उमंग व उत्साह का त्यौहार है। सभी लोग होली को परम्परागत रीति-रिवाजों के अनुसार मनाये, लेकिन साथ ही होली मनाते समय कुछ खास बातों का भी ध्यान रखे। डॉ विभाष राजपूत ने बताया कि होली खेलते समय प्राकृतिक रंगो का ही इस्तेमाल करे और केमिकल युक्त रंगों का उपयोग ना करे। ध्यान रखें कि होली का रंग मुंह, नाक, कान, आंख में ना जाये। पानी में ज्यादा समय तक ना रहे। रंग छुडाते समय अधिक साबुन का इस्तेमाल ना करें। बताया कि होली के रंगों से यदि जलन महसूस हो, आंखों के सामने धुंधलापन हो, सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हो, ठंड़ लग रही हो या अन्य कोई परेशानी हो तो बिना किसी देरी के तुरन्त नजदीकी डॉक्टर को दिखाये। कहा कि त्यौहार का पूरा आनन्द ले, लेकिन अपनी सेहत को अनदेखा ना क
Image
 हिंदू रक्षा दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस को ज्ञापन सौंपा  जिला संयोजक सुमित सूद ने कमिश्नर साहब को अवगत कराया कराया की सेक्टर-9 इंदिरापुरम थाना गाजियाबाद में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशियो के विरुद्ध जांच करके कार्यवाही की जाएं पिछले कुछ सालों से इंदिरापुरम गाजियाबाद में झुग्गी बना कर अवैध रूप से रोहिंग्या वह बांग्लादेशी निवास कर रहे हैं इस संबंध में पूर्व में भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है इन लोगों के द्वारा क्षेत्र में अलग-अलग जगह अपराध को बढ़ावा दिया जा रहा है वह क्षेत्र के आम नागरिकों को इन लोगों से खतरा है एक सामाजिक संस्था द्वारा इन लोगों को फंड भी मुहैया कराया जा रहा है जिसके अनुरूप यह लोग रोज एक नई झुग्गी बना कर क्षेत्र में अराजकता फैला रहें है इन लोगो पर कानूनी रूप से लगाम लगाना बहुत ही आवश्यक हो गया है! कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की काफी लापरवाही सामने देखने को मिली है थाने के पीछे इतनी संख्या में झुग्गी बनाकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रहे हैं इस मामले को तत्काल संज्
Image
 सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल के खाते से निकाले 19 हजार  *साहिबाबाद। अर्थला में सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल का डेबिट कार्ड बदलकर बैंक खाते* से ठगों ने *19,300 रुपये निकाल लिए। ठगों ने आनंद औद्योगिक क्षेत्र के एटीएम बूथ से रुपये निकाले। उन्होंने बैंक, पुलिस व साइबर सेल में शिकायत* की, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। कमिश्नर से शिकायत करने के *बाद 26 दिन बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अर्थला खारा कुंआ निवासी रामवीर सिंह ने बताया कि वह दो* फरवरी को पीर के पास एसबीआई के एटीएम से रुपये निकालने गए थे।