सांसद विधायक ने किया था सांसद विधायक ने किया था शिलान्यास निर्माण अभी तक कार्य पड़ा है अधूरा



रामनगर बाराबंकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गणेशपुर मोड़ से लकड मण्डी चौराहा होते हुए नरैनापुर तक सड़क मार्ग का शिलान्यास सांसद उपेंन्द्र सिह रावत तथा विधायक शरद कुमार अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में  किया गया था।लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य अभी तक नहीं हुआ हो सका है।जिसके चलते क्षेत्र के निवासियो मे भारी आक्रोश है।मालूम हो कि यह सडक मार्ग गड्ढों में तब्दील है।गणेशपुर लकड़मंडी में हॉट बाजार के पास मात्र 100 से 200 मीटर आर सी सी बनाने के बाद छोड़ दिया गया।आवागमन बाधित होने के चलते यह समस्या आस पास के ग्रामीणो के लिये नासूर बनी हुई है।लकड़मंडी बड़नपुर में साप्ताहिक हॉट बाजार व पोस्ट ऑफिस बैंक ऑफ इंडिया जिला प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय जैन मंदिर अन्य सरकारी संस्थान के अलावा लकड़ मंडी में विस्तृत स्तर पर लकडी का व्यापार चलता है।जिसमें प्रदेश स्तर के व्यापारियों का आवागमन होता रहता है।यहां तक कि इस मार्ग पर दोपहिया से लेकर 16 पहिया तक के वाहन का आवागमन निरन्तर बना रहता है आये दिन स्थानीय नागरिको को समस्याओं का सामना करना पड़ता है राहगीर चोटिल होते रहते हैं।इस समय रोड के किनारे गन्ना तौल के कांटे लगे हैं लेकिन इस ओर किसी जिम्मेदार आला अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।तराई की जनता को बहुत ही विश्वास था क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की हमारे सडक मार्ग का शिलान्यास हो चुका है अब जल्द ही राहत मिलेगी मगर अभी तक उक्त मार्ग पर कोई कार्य नही हो सका।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि गड्ढा मुक्त सड़क होनी चाहिये लेकिन सांसद विधायक ने गणेशपुर मोड़ पर शिलान्यास तो कर दिया लेकिन अभी तक डामर रोड का चौड़ीकरण नहीं हुआ है गड्ढा तो दूर की बात है।इसी मार्ग से गणेशपुर मीतपुर होते हुए सोमवार को भक्त लोधेश्वर महादेवा दर्शन करने जाते हैं लेकिन यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाने से श्रद्धालुओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।दर्शन करने जरवल रोड बहराइच गोंडा करनैलगंज कैसरगंज घाघरा घाट दुर्गापुर  लहड़रा बदोसराय मरकामऊ मड़ना लोहटी जई गनेशपुर मीतपुर आदि क्षेत्र से लोगो का आवागमन बना रहता है।ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बाराबंकी द्वारा निर्माणाधीन पी एम जी एस वाई योजना के तहत बडनपुर से नारायणपुर रोड सम्पर्क मार्ग जिसकी लंबाई5.450 कि मीटर का है जिसका कार्य अभी तक नही हुआ है।क्षेत्र के निवासियो ने सांसद उपेन्द्र सिह रावत संज्ञान लिये जाने की गुहार लगाई है।शिलान्यास निर्माण अभी तक कार्य पड़ा है अधूरा


रामनगर बाराबंकी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गणेशपुर मोड़ से लकड मण्डी चौराहा होते हुए नरैनापुर तक सड़क मार्ग का शिलान्यास सांसद उपेंन्द्र सिह रावत तथा विधायक शरद कुमार अवस्थी की गरिमामयी उपस्थिति में  किया गया था।लेकिन कई माह बीत जाने के बावजूद सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कार्य अभी तक नहीं हुआ हो सका है।जिसके चलते क्षेत्र के निवासियो मे भारी आक्रोश है।मालूम हो कि यह सडक मार्ग गड्ढों में तब्दील है।गणेशपुर लकड़मंडी में हॉट बाजार के पास मात्र 100 से 200 मीटर आर सी सी बनाने के बाद छोड़ दिया गया।आवागमन बाधित होने के चलते यह समस्या आस पास के ग्रामीणो के लिये नासूर बनी हुई है।लकड़मंडी बड़नपुर में साप्ताहिक हॉट बाजार व पोस्ट ऑफिस बैंक ऑफ इंडिया जिला प्रशिक्षण संस्थान गणेशपुर आयुर्वेदिक चिकित्सालय जैन मंदिर अन्य सरकारी संस्थान के अलावा लकड़ मंडी में विस्तृत स्तर पर लकडी का व्यापार चलता है।जिसमें प्रदेश स्तर के व्यापारियों का आवागमन होता रहता है।यहां तक कि इस मार्ग पर दोपहिया से लेकर 16 पहिया तक के वाहन का आवागमन निरन्तर बना रहता है आये दिन स्थानीय नागरिको को समस्याओं का सामना करना पड़ता है राहगीर चोटिल होते रहते हैं।इस समय रोड के किनारे गन्ना तौल के कांटे लगे हैं लेकिन इस ओर किसी जिम्मेदार आला अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।तराई की जनता को बहुत ही विश्वास था क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की हमारे सडक मार्ग का शिलान्यास हो चुका है अब जल्द ही राहत मिलेगी मगर अभी तक उक्त मार्ग पर कोई कार्य नही हो सका।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दावा है कि गड्ढा मुक्त सड़क होनी चाहिये लेकिन सांसद विधायक ने गणेशपुर मोड़ पर शिलान्यास तो कर दिया लेकिन अभी तक डामर रोड का चौड़ीकरण नहीं हुआ है गड्ढा तो दूर की बात है।इसी मार्ग से गणेशपुर मीतपुर होते हुए सोमवार को भक्त लोधेश्वर महादेवा दर्शन करने जाते हैं लेकिन यह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो जाने से श्रद्धालुओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।दर्शन करने जरवल रोड बहराइच गोंडा करनैलगंज कैसरगंज घाघरा घाट दुर्गापुर  लहड़रा बदोसराय मरकामऊ मड़ना लोहटी जई गनेशपुर मीतपुर आदि क्षेत्र से लोगो का आवागमन बना रहता है।ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बाराबंकी द्वारा निर्माणाधीन पी एम जी एस वाई योजना के तहत बडनपुर से नारायणपुर रोड सम्पर्क मार्ग जिसकी लंबाई5.450 कि मीटर का है जिसका कार्य अभी तक नही हुआ है।क्षेत्र के निवासियो ने सांसद उपेन्द्र सिह रावत संज्ञान लिये जाने की गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*