जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने ग्राम सिखरानी में किया आरसीसी सड़क का शिलान्यास



वार्ड के विकास लिये हूँ पूरी तरह से प्रतिबद्ध- अंशु सूरज मावी




क्षेत्र का चौमुखी विकास और सम्मान ही मेरी प्राथमिकता- ईश्वर मावी


शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने लोनी विधानसभा व अपने ज़िला पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिखरानी में 10 लाख रुपये से जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही मंदिर रोड की सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य अंशु सूरज मावी ने कहा कि वह अपने वार्ड के चौमुखी विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबध है कुछ दिनों बाद ही जिला पंचायत क्षेत्र के अन्य गांवों में भी विकास कार्य शुरू कराए जाएंगे कई गांवों में पूर्व में भी कार्य कराए जा चुके हैं अभी ग्राम पंचायत निठोरा, चिरोड़ी व अगरोला में लाखों रुपए की लागत से नालों, सड़कों व खडंजो का निर्माण कराया जायेगा इसके बाद बाकी बची ग्राम पंचायतों सिरौली, गनोली, खरखड़ी, टीला शहबाजपुर, दुगरावली, बंथला, पंचलोक व मेवला में भी लाखों रुपए से विकास कार्य कराए जाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास और सभी का सम्मान उनकी प्राथमिकता है। शिलान्यास के मौक़े पर ग्राम प्रधान रजनीश मावी, मास्टर अतर सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृपाल मावी, चौ रामफल मावी, पूर्व ग्राम प्रधान सुरेश मावी, लीला मावी, राजे नंबरदार, ज़िले नंबरदार, मास्टर छतर सिंह, जयप्रकाश, सागर लोहिया, धर्मेश मावी, धर्मेंद्र मावी बीडीसी, मोहित मावी, सूरज मावी, दयानंद प्रधान, सूरजपाल, भीम सिंह, बाले,पीतम मावी, बीर सिंह व कोमेश मावी सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*