मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की बरसी पर असहाय मे रज़ाई व कम्बल वितरण







दरियाबाद,बाराबंकी 

उर्दू व अरबी के प्रसिद्ध विद्वान मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की बरसी पर संस्था-मौलाना अब्दुल माजिद एजुकेशनल एण्ड वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद मे निर्धन व असहायों को सर्दी से राहत हेतु रज़ाई व कम्बल वितरण किए गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर आमिर जमाल ने शिरकत की,इस दौरान उन्हों ने कहा कि हर धर्म हर मज़हब हमे सीख देता है कि गरीब एवं असहायों की हम सब को मदद करनी चाहिए,क्योकि गरीब का कोई धर्म नहीं होता,उनकी हर उपाय से सहायता करना मानवता के प्रति सच्ची सहानुभूति है।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शुभम ने कहा कि वह हाथ बहुत ही अच्छे होते हैं जो दूसरों की मदद के लिए उठते हैं।वह  कदम बहुत अच्छे होते हैं जो दूसरों के लिए बढ़ते हैं,मैं मुबारक बाद देता हूँ उन लोगों को जो दूसरों की सेवा के लिए खड़े रहते हैं।

ईमरान खान ने कहा कि गरीबों की सेवा सब से बड़ा धर्म है,कितना सुखद अनुभव होता है जब हमारे हाथ किसी की मदद के लिए उठते हैं।उन्होंने सोसाइटी द्वारा रज़ाई व कम्बल वितरण की भरपूर सराहना की।

सोसाइटी के अध्यक्ष जूनेद शम्स ने सभी महमानों का स्वागत किया और जनरल सेक्रेटरी महमूद अहम ने सभी महमानों का शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर पर मौलाना शकील अहमद नदवी,कारी मोहम्मद मुदस्सिर,फुरकान अहम,जैद शम्स,शैख अल्ताफ अहमद,साएम शम्स,जफर अहमद,अब्दुल्लाह जमाल,अब्दुल अहद,अब्दुलरब आजमी, मो0 हमजा, मो0 यासिर,मो0 अमान,अब्दुल मुत्तलिब आदि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*