सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ वायरल की सच्चाई आई सामने





जिला गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है की एक बुलेट पर दो लोग हैं जो रात को सड़क पर घूम रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले बता रहे हैं बाइक चलाने वाला शख्स गाजियाबाद में तैनात युवा आईपीएस आकाश पटेल है।


 जब हमने इस वीडियो की पड़ताल शुरू करें तो हमारे पास कुछ और वीडियो मिले । जिसमें हमें दिखाई दिया कि बुलेट पर जो आगे शख्स बैठा है वह कुछ पुलिस वालों से बात कर रहा है और पुलिस वाले संपूर्ण आदर के साथ उसकी बात सुन रहे हैं। इससे यह साफ हो गया कि बुलेट चला रहा कोई शख्स पुलिस अधिकारी है।


 इसके बाद जब इस वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने गाजियाबाद में तैनात एएसपी क्राइम आईपीएस आकाश पटेल से बात की दोनों ने बताया कि हां वो रात में बुलेट लेकर अपने सर्कल क्षेत्र में घूमे थे। जिससे वह देख सके कि क्या चुनाव आचार संहिता का सही से पालन हो रहा है या नहीं। इस पर जब हमने उनसे पूछा कि आपको बुलेट पर जाने की क्या जरूरत थी तो उन्होंने कहा कि कार हर जगह नहीं जा पाती है छोटी गलियों में बाइक से घूमना ज्यादा आसान है हालांकि इस पूरे मामले पर उन्होंने कैमरे पर आने से इंकार कर दिया

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*