*बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा*




रामनगर बाराबंकी पूर्व विधायिका राजलक्ष्मी वर्मा की अगुवाई मे काग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने आठ सूत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी के डी शर्मा यक्ष को सौपा है



उन्होने अपने माग पत्र मे सहारा और पल्स कंपनी में करोड़ों लोगों का पैसा आर डी एफ डी व अन्य योजनाओं में जमा है।गरीब व सामान्य लोगों ने अपनी बेटियों की शादी व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए कंपनी में पैसा जमा किया था।जो समय सीमा पूरी होने के कई वर्ष बाद भी उनकी धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।सहारा इंडिया की शाखाओं में जाने पर पैसा मिल जाएगा कहकर टाल दिया जाता है।सरकार के पास कोई डाटा या सूची भी नहीं है जिससे ये पता चले कितने लोगों का कितना धन जमा है कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां के लोगों का पैसा सहारा में न फसा हो।ज्ञापन के माध्यम से ये मांग की गई है कि इन कंपनियों में फसें जन धन को सूचीबद्ध कर सभी का भुगतान कराये जाने जैसी प्रमुख मागे शामिल है।इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष श्री रावत नेक चन्द्र त्रिपाठी सद्दाम हुसैन सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*