लोनी में सत्य की जीत और असुरों का होगा नाश : रंजीता धामा



निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा ने डोर टू डोर किया जनसंपर्क




गाजियाबाद ब्यूरो चीफ मनोज कुमार



 लोनी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी चेयरमैन रंजीता धामा ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाया । इस दौरान अनेकों स्थानों पर क्षेत्रवासियों ने अपनी लाडली चेयरमैन का जोरदार स्वागत किया । जनसंपर्क के क्रम में रंजीता धामा ने सर्वप्रथम विकास कुंज, जवाहर नगर पहुंची जहां पाल बघेल समाज ने रंजीता धामा को अपना पूर्ण समर्थन दिया और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया । तत्पश्चात रंजीता धामा राम पार्क एक्सटेंशन में पहुंची, जहां आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में रंजीता धामा ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लोनी में कुछ असुर रूपी दुष्टों को सत्ता की कुर्सी मिलने का इतना अहंकार हो गया है कि वे खुद को शैतान समझने लगे हैं। अब समय आ गया है कि लोनी की जनता इन असुरों का नाश करने के लिए तैयार हो जाए। इन दुष्टों ने लोनी को सिवाय झूठे मुकदमों और लोगों को दुख देने के अलावा और कोई कार्य नहीं किया । पांच साल पहले हम लोगों की मदद से ये सत्ता की कुर्सी पर काबिज हुए थे, लेकिन इन्होने सबसे पहले हमारी ही पीठ में छुरा घोंपने का कार्य किया । जिस तरह मनोज धामा ने अपने 25 वर्ष बनाम 5 वर्ष के नारे को साकार कर लोनी के विकास में चार चाँद लगाने का कार्य किया और लोनी के लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई, वो इन्हें हजम नहीं हुई। इसीलिए इन्होने उनके ऊपर झूठे मुकदमें लगाकर उन्हें साजिश का शिकार बनाया । लेकिन मैं आप सबको आज ये कहना चाहती हूं कि एक सच्ची धर्मपत्नी का परम कर्तव्य अपने पति के सुख दुख में साथ खड़ा रहना और अपनी आखिरी सांस तक उनकी सेवा करना होता है। मैं भी एक पतिव्रता महिला हूं और अपने पति को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इन असुरों का संहार करने के लिए मैंने अब माता शक्ति का रूप धारण कर लिया है, जिसमें मुझे आप सबका साथ चाहिए । उपस्थित लोगों ने एक स्वर में रंजीता धामा को विजयी बनाने का आश्वासन दिया और कहा कि हमें पता है कि मनोज धामा निर्दोष है। जल्द ही इस बात पर अदालत भी मुहर लगा देगी और वे बाइज्जत बरी होंगें।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*