जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने सम्मानित किया नशा मुक्त 61 महान विभूतियां 



बाराबंकी। जनपद के विकासखंड देवा अंतर्गत  तकाजीपुर स्थित श्री हनुमान मंदिर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के तत्वावधान में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत भजन संगम, तहरी भोज ,सम्मान समारोह एवं निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मानवाधिकार के जिला सचिव भागवत उपाध्याय द्वारा मां सरस्वती व भारत माता की छवि पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया गया। भजन प्रस्तुति के क्रम में भजन गायक उमेश यादव ने सुनाया कि नशा मुक्ति अभियान सफल कीजिएगा वचन दीजिएगा वचन दीजिएगा, वही रामगुलाम यादव ने सुनाया कि गांजा शराब भांग नशवा हटावा, हमार बिरना आपन देसवा बचावा, तो सहजराम  यादव ने सुनाया पी पी शराब सजन मोरि बिगरे। दिनेश खलीफा ने सुनाया बिकि गय नसवा मा झुलनिया अरे बाप रे बाप।सुरेश चंद्र खलीफा ने सुनाया सजन रे छोड़ा गांजा दारू।मनीष यादव ने नशा जड़ नाश की भाई।अमरसिंह छलिया ने सुनाया शराबी बलुमा कहना न माने हमार।राम चन्द्र ने सुनाया कि धर्म जी का सब मिलि सपन पूरा कीजै,नशा छोड़ने का वचन आज दीजे।इसके अलावा रमेश चंद्र,मनोज कुमार,नंदलाल,मिश्रीलाल,जैन सिंह,संतोष यादव ,राम किशोर ,सुभाष आदि ने भी नशामुक्ति पर भजन प्रस्तुत किये।जिसपर दर्जनों लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संगठन के संरक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव जमुवासी ने सभी नशामुक्त गायकों सहित पत्रकार योगेंद्र बहादुर सिंह विसेन,मुकेश मिश्रा,रंजीत कुमार यादव,धर्मराज यादव,बलवन्तसिंह, अंकित कुमार,राम प्रवेश,अवधेश कुमार,शिल्पी यादव व ग्राम प्रधान मुनेस्वर प्रसाद,कोमल रावत, मित्तई चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव,सब इंस्पेक्टर त्रियोगी नारायण तिवारी,हेड का0रजनीश यादव,हेड का0माताबदल यादव,हेड का0अवधेश कुमार,का0 पंकज यादव, हेड का0 अभय राज सरोज,होमगार्ड्स राम कैलाश,का0गगन शुक्ला, का0 शैलेन्द्र सिंह,समाजसेवी व नशा मुक्त वरिष्ठ नागरिक मेवालाल,राम लोचन,समीर श्रीवास्तव, राम प्रकाश यादव प्रधानाचार्य,शोभन यादव प्रधान प्रतिनिधि खेवली,अरमान मियां ,सोनू यादव ,मनीष कथावाचक, सहित नशामुक्त,मद्यपान मुक्त व कुछ कार्यक्रम के शुभचिंतक मिलाकर कुल 61 विभूतियों को अंगवस्त्र व सम्मानपत्र भेटकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।साथ ही संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य महिला पुरुष संभ्रांतजनों का सात किलो के माला पहनाकर स्वागत किया गया।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के डॉक्टर उमेश चंद्रा,डॉ0 उर्मिला,आर बी यू एस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक आदर्श,पूर्व मंत्री छोटेलाल यादव,जिला पंचायत सदस्य ओम प्रभा,जिला पंचायत सदस्य कैलाश यादव,पूर्व प्रधान सुरजमुनि,राजीव कुमार राजू,वन रक्षक अनिल कुमार आदि का भी फूल मालाओं से सम्मान किया गया।इस अवसर पर श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर के बच्चों ने नशामुक्ति,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ आदि पर नाटक प्रस्तुत कर सभी की आँखे नम कर दी।कार्यक्रम में के जे के ए एवं अन्य समाजसेवी संगठनों समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*