निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन



लोनी। बंथला मोक्षधाम मंदिर के सामने धर्मार्थ क्लिनिक पर रविवार निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे 153 मरीजो की जांच कर दवा दी।।



लोनी के बंथला में स्थित धर्मार्थ होम्योपैथिक चेरिटेबल औषधालय की डॉक्टर उपमा शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के समय से ही वह हर महीने जगह जगह होम्योपैथिक निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाकर सैकड़ो लोगो को दवा देकर उनकी सेवा कर रही है। उसी के चलते रविवार में अपने स्वास्थ केंद्र पर निशुल्क केम्प लगाया ।  कैम्प में शुगर, बीपी, चार्म रोग,पथरी व बुखार आदि के करीब 153 मरीजो की जांच व परामर्श देकर निशुल्क दवा दी गयी। उन्होंने बताया कि शुगर की रोकथाम की जा सकती है शुगर के मरीज नियमित व्यायाम योग व सही मात्रा में खाना खाने व समय पर दवा से शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। इसी दौरान डॉ उपमा ने कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को देखते हुए उसके रोकथाम के बारे में लोगो को जागरूक किया। मोके पर डॉ उपमा शर्मा, लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार, चमन कुमार, शिवांश शर्मा आदि का सहयोग रहा।



Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*