लोनी टीला गांव का नाम किया रोशन-- अनिल मावी 




गाजियाबाद जिला लोनी क्षेत्र जिसकी पहचान पहले अपराध को लेकर थी अब लोनी क्षेत्र के युवा शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर लोनी की छवि को स्वच्छ लोनी स्वस्थ लोनी बनाने का कार्य कर रहे हैं लोनी के युवा समाज के युवाओं को नई दिशा की तरफ ले जा रहे हैं


गाजियाबाद लोनी के टीला गाव निवासी डॉक्टर अनिल मावी ने दिल्ली विश्वविधालय से बायो केमिकल एंड क्लिनिको फैक्टराइजेशन ऑफिशल आदर्श इन अस्थमा पर शोध कर मास्टर डिग्री यह एक बड़ी उपलब्धि अस्थमा जैसी भयानक बीमारी पर नियंत्रण करने में महत्वपूर्ण शोध है

दिल्ली विश्वविद्यालय से इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद गांव में खुशी का माहौल था दिल्ली से डिग्री लेकर जब डॉक्टर अनिल मावी अपने घर पहुंचे तो ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा एवं फूल माला पहनाकर डॉ अनिल मावी का सम्मान किया

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*