जिला प्रबंधक की मनमानी के आगे नही फीड हुआ धान किसान परेशान



दरियाबाद:धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति लिमिटेड दरियाबाद धान क्रय केंद्र मिरदही के लगभग पच्चीस किसानों का 977 कुंतल धान की फिडिंग नहीं हो सकी और धान खरीद का आज दिन शेष बचा है 28 फरवरी को खरीद का फीडिंग पोर्टल बन्द हो जाएगा ऐसी स्थिति में किसानों की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं। जहाँ एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है वही पे बाराबंकी जिले में बैठे आला अधिकारी अपने मन माने ढंग से धान की फिडिंग करते रहे है दरियाबाद में संचालित धान क्रय केंद्र दरियाबाद मिरदहि पर लगभग 15000 कुंटल से ज्यादा खरीद की गई है जिसमे अभी 25 से ज्यादा किसानो की फीडिंग नही हो पाई है मोबाइल द्वारा जब पी सी यू के जिला प्रबंधक जयेंद्र कुमार सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने ने बताया कि सरकार द्वारा फीडिंग बन्द कर दी गयी है और अब बाकी बचे किसानो की धान वापसी की जाएगी वही दरियाबाद स्थित विपणन क्रय केंद्र पर फीडिंग चालू कर दी गयी थी जिला प्रबंधक पी सी यू के मन माने रवैये की वजह से किसानो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*