ज़ैदपुर पुलिस की बर्बरता आई सामने, घायल, अधमरे, व्यक्ति को पकड़ डण्डों व पटटों से पीटा




ज़ैदपुर बाराबंकी | छेदा कटरा चोरी मामला लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है, कस्बा ज़ैदपुर के मोहल्ला छेदा कटरा निवासी खालिद पुत्र रजी, मेराज उर्फ़ राजू पुत्र सफी, के मकान में एक माह पूर्व 27 नवम्बर की रात हुई चोरी के मामले में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा एक अभियुक्त जुनैद उर्फ़ लकी पुत्र हबीब को मोहल्ला छेदा कटरा से गिरफ्तार किया गया था, जिसको करीब 45 घंटे थाने में रखने के बाद जेल भेज दिया गया


गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उर्फ़ लकी पुत्र हबीब निवासी मोहल्ला छेदा कटरा कस्बा व थाना ज़ैदपुर जनपद बाराबंकी, बेगुनाह होने के बावजूद उपनिरीक्षक एस पी सिंह थाना ज़ैदपुर व आरक्षी अरविन्द यादव कि बर्बरता की भेंट चढ़ गया | उक्त प्रकरण में जुनैद उर्फ़ लकी ने अपने ऊपर हुए ज़ुल्म कि लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से कर इंसाफ की गोहार लगाई है, जुनैद उर्फ़ लकी ने एस पी बाराबंकी को दिए अपने शिकायती पात्र में कहा है कि, मुझे एक सोची समझी शाजिस के तहत फसाया गया है | 


आगे उसने कहा कि, मेरे मोहल्ले के कुछ लोग जो प्रतिबंधित मांस का कारोबार करते हैं, वह मुझे अपना दुश्मन सझते हैं, इसी लिए उन लोगों ने उपनिरीक्षक एस पी सिंह थाना ज़ैदपुर को रिश्वत खिलाकर सुनियोजित तरीके से चोरी के इस झूठे इलज़ाम में मुझे फंसा दिया, प्रार्थी जुनैद उर्फ़ लकी ने प्रार्थनापत्र में लिखा है रात 12 बजे जब वह सो रहा था, कि तभी उसके घर पर  योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोग अपने हाथों में छुरा, लाठी, डांडा, और हैंड पम्प का हत्था लेकर आए और उसपर जानलेवा हमला कर दिया, इस हमले में जुनैद उर्फ़ लकी के पेट में एक ने छुरा मारा और दूसरे ने हैंड पम्प का हत्था मार उसका पैर तोड़ दिया, बाकी सभी उस पर टूट पड़े, यहाँ तक कि वह मरणासन हो गया | 


प्रार्थी जुनैद ने इन सभी हमलावरों के नाम प्रार्थनापत्र में लिख एस पी बाराबंकी को मामले से अवगत कराया है, और यही नहीं बर्बरता की हद तो तब हो गई, जब पूछताछ के बहाने घायल व अधमरे जुनैद उर्फ़ लकी को उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप सिंह व आरक्षी अरविंद यादव ने थाने में डण्डों और पटटों से पीटना शुरू कर दिया | और जब प्रार्थी की माता व उसकी बहन जुनैद की बेगुनाही के बारे में बताने गवाहों के हस्ताक्षर सहित प्रार्थनापत्र ले कर थाने पहुंची तो, सिपाही अरविंद यादव ने उन्हें डांट फटकार कर थाने से भगा दिया | 


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जुनैद उर्फ़ लकी को जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर देख जमानत पर रेहा कर दिया गया है, जिसका अब भी बाहर इलाज चल रहा है, एस पी बाराबंकी ने इस पूरे प्रकरण में उचित जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही है |

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*