भागवत कथा समापन हवन के बाद किया गया भंडारे का आयोजन



टिकैतनगर,बाराबंकी भगवन्नाम ही श्रीमद्भागवत है जिनके संकीर्तनमात्र से प्राणी का कल्याण हो जाता है भगवान के नाम का सुमिरन करने वाला प्राणी समस्त पापों से मुक्त होकर  नाम के सहारे ही स्वर्ग में स्थान पाता है इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए हम सभी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करते हैं जिससे कलयुग के समस्त पापों का नाश हो जाता है इस कथा में द्वापरयुगीय श्री कृष्ण अवतार व महाभारत का प्रसंग हम सभी को जीवन में सीख देता है जिससे प्राणी मात्र का जीवन सफल हो जाता है भगवान के प्रति आस्था व भक्ति का संचार हो जाता है यह बात नैमिषारण्य से आए संत ऋषि शुक्ला ने ग्राम बेलहरी अलियाबाद के समापन दिवस पर कहीं इसी के साथ सुपरहिट भजन राधे मान जा के गायक सचिन निगम ने कथावाचक संत से आशीर्वाद भी ग्रहण किया जिस पर संत श्री ने एल्बम भजन की काफी प्रशंसा की कथा के समापन हवन के साथ कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें दूरदराज से आए हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया तो वही पास के क्षेत्रों से आए लोगों ने हजारों की संख्या में प्रसाद को ग्रहण करते हुए श्री कृष्ण भगवान की जय जय कार की इस मौके पर हजारों भक्तों के साथ मुख्य यजमान साधु शरण,पूर्व प्रधान योगेंद्र वर्मा,कौशल किशोर,बबलू वर्मा,डॉ विनय वर्मा,अरविंद कुमार सिंह,रत्नेश श्रीवास्तव,मुकेश शर्मा,राजेंद्र सोनी,प्रमोद वर्मा,सुशील गौतम,टिंकू वर्मा,अरविंद वर्मा,अंशु वर्मा,हनुमंत शुक्ला,धर्मराज गुप्ता,संतोष चौधरी,बृजेश गुप्ता के साथ हजारों भक्त मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*