बाराबंकी कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसम्बर 1885 को हुयी और 62 वर्षो तक आजादी की लडाई लडते हुये 15 अमस्त 1947 को कांग्रेस की अगुवाई में देश को आजादी मिली और 26 जनवरी 1950 को कांगेस पार्टी ने दुनिया का सबसे सुन्दर संविधान दिया 





आजादी की लडाई में कांग्रेस की बडी भूमिका थी और इसके बाद आजादी को बचाये रखने का काम कांग्रेस ने किया, देश 562 छोटी बडी रियासतो मे बटां था जिसके एकीकरण का काम कांग्रेस पार्टी ने किया। आजादी के बाद जिस देश में सुई नही बनती थी उस भारत देश में लोकतंत्र की स्थापना करके संवैधानिक संस्थाओ को खडा करके उन्हे ताकतवर बनाने का काम कांग्रेस ने किया।

उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में अमर शहीद बलभद्र सिंह के उद्यान मंे कांग्रेस पार्टी के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी ध्वज का झण्डारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात् व्यक्त किया।

पूर्व सांसद श्री पुनिया ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने देश की एकता अखण्डता के लिये अपने दो प्रधानमंत्रियो की शहादत दे दी उस पर वर्तमान के सत्ताधारी लोग 70 वर्ष में कुछ न करने का आरोप लगा रहे है। आज स्थापना दिवस के अवसर मै उन्हे बता रहा हूँ कि सार्वजनिक क्षेत्र में बडे उद्योग सेल, भेल, बी0एस0एन0एल0, शिपिंग कारपोरेशन, इन्डियन एयर लाइनस, एनटीपीसी, कोल इन्डिया, रेलवे, एनएमडीसी, ओएनजीसी का निर्माण, आई0आई0टी0, एम्स से लेकर इसरो और परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कांग्रेस पार्टी ने की जिसे वर्तमान की मोदी सरकार उसे बेचने का काम कर रही है। देश को खाद्यन्न की मामले मेें हरित क्रान्ति योजना चलाकर, श्वेत क्रान्ति चलाकर दूध के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का काम हमारी नता इन्दिरा गांधी ने किया, पाकिस्तान को तोड कर बंग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने का सूचना क्रान्ति के साथ देश को 21वीं शताब्दी मेे ले जाने का काम कांग्रेस पार्टी और उसके महान नेताओ की सोच थी। इस देश के भूमिहीनो, दलितो को पट््टा देने का  मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान से ज्यादा शौचालय कांग्रेस सरकार की निर्मल ग्राम योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना से ज्यादा आवास इन्दिरा आवास के तहत बनवाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है । अभी जब देश में कोरोना महामारी अपना विकराल रूप दिखाकर आवाम की जिन्दगी से खेलरही थी ऐसे नाजुक समय में कांग्रेस पार्टी की लायी गयी मनरेगा पीडीएस ऐसी योजनाओ ने देशवासियो की जिन्दगी का संकट दूर करने का काम किया । आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर हम कांग्रेसजन सर उठाकर कह सकते है कि भारत देश को आजदी से लेकर जो भी मिला है कांग्रेस की देन है। दुनिया भर में देश का नाम रौशन करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।

स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण के समय मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, अमरनाथ मिश्रा, सरजू शर्मा, शिवशंकर शुक्ला, इरफान कुरैशी, सत्य प्रकाश वर्मा, रामानुज यादव, शिवानी सिंह, राम हरख रावत, अरशद अहमद, प्रशान्त सिंह, रोहित यादव, धनन्जय सिंह, अरविन्द सिंह, मो0 सद््दाम, राम दुलारे रावत, श्यामू बाजपेयी, सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*