बेलहराबाराबंकी कस्बा सूरतगंज  के स्थित बेल चौराहे के निकट शनिवार रात आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया







 बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा



जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़ अहमद व संचालन नदीम फर्रुख ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप एवं साझी विरासत के कन्वीनर परवेज अहमद ने फीता काटकर किया। मुशायरे में देश के नामचीन शायरों व कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं से खूब तालिया बटोरी। मशहूर शायर हाशिम फिरोजाबादी ने पढ़ा..खुशबू में पत्तियों में कली में गुलाब में,तुझको अगर दिखूं तो दिखूं किस हिसाब में। शायरा सबा बलरामपुरी ने पढ़ा..अब मुझे चाहे जिस सिन्फ़ में ढाल लो,तुम ही ग़ालिब मेरे तुम ही खय्याम हो। वक़ार काशिफ ने पढ़ा..यह जो पानी मेरी आँखों में भरा रहता है, इस लिए ज़ख्म मोहब्बत का हरा रहता है। कवि विकास बौखल ने पढ़ा..कुछ लोग जो आरामो ऐश ढूंढ रहे हैं, बिन माल बिके ही वो कैश ढूंढ़ रहे हैं, दंगे में दरोगा को फोन हमने जब किया, वो बोले कि मंत्री की भैंस ढूंढ रहे है। उस्मान मीनाई ने पढा..नाम चीज़ों के बदलने में बहुत माहिर हो,नारियल का भी ज़रा नाम हथौड़ा कर दो। इनके अलावा शाइस्ता सना,वसीम रामपुरी,कुंवर जावेद,बिहार लाल अम्बर,फारूक आदिल,एजाज कानपुरी,नादिम बाराबंकवी,परवेज़ यजदानी,अज़्म गोंडवी आदि ने भी अपना कलाम पेश किया। देर रात तक चले इस मुशायरे में बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे। अंत में कमेटी अध्यक्ष रिजवान अहमद व कमेटी के मेम्बरों ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कन्वीनर अब्दुल हफीज,उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान, खजांची मो जैद,  सिराजुद्दीन, उबैदुरेहमान, इस्लामुद्दीन, हाफ़िज शादाब, कय्यूम, जुबेर, मुन्ना,कमाल, कल्लू, शमीम, अय्यूब, मुश्ताक,पारस चौहान, शेखरपाल, उस्मान, इकरामुद्दीन, अशफाक, शिबू, सुफियान, शकील चौधरी,शहजाद,साहिल, अफ्फान आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*