रामनगर बाराबंकी ग्रामीण अंचल की पत्रकारिता एक बहुत ही कठिन कार्य है









 बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा


निष्पक्ष लिखना काटो पर चलने के बराबर है।यह बात उपजा संगठन के जिला प्रभारी बाल चन्द्र त्रिपाठी ने ब्लाक मुख्यालय के सामने आयोजित पत्रकार गोष्ठी मे अध्यक्षता करते हुये व्यक्त की।उन्होने कहा निष्पक्ष पत्रकारिता बहुत ही दुरुह कार्य है।समाज के हित मे कार्य करना बहुत ही पुण्य भरा कार्य है।गोष्ठी का संचालन कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता चैतन्य नरायन उपाध्याय ने सभी उपस्थित पत्रकारो से समाज के हित मे चापलूसी भरी और झूठी खबरो से बचने के प्रति सभी का मार्ग दर्शन किया।वरिष्ठ पत्रकार निरंकार त्रिवेदी ने कहा कि धन कमाने के लिये यदि कोई पत्रकारिता के क्षेत्र आया है तो उस भाई को सलाह है कि आप कोई दूसरा काम धंधा करे।पत्रकारो के मान सम्मान से कभी कोई समझौता नही होगा।डा. संजय तिवारी ने प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को बैठक निश्चित करने की बात रक्खी जिस पर सभी लोगो ने समर्थन व्यक्त किया।वरिष्ट पत्रकार शोभित शुक्ल ने कहा कि पत्रकारो के मान सम्मान से कभी कोई समझौता नही होगा।ऐसी स्थिती आने पर आर पार की लडाई लडी जायेगी।इस गोष्ठी मे विचार व्यक्त करने वालो मे राघुवेन्द्र मिश्र डा.मंगली प्रसाद शुक्ल अशोक कुमार सिह विशाल अवस्थी के के शुक्ला विवेक शुक्ला शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*