70 वर्षो में पहली बार मिला गाँव को खेल का मैदान, महापौर ने किया उद्घाटन कर कराया कार्य शुरू



नगर निगम की 5500 वर्ग मीटर में बनेगा खेल का मैदान




 पार्षद विनोद कसाना के वार्ड 20 भोपुरा गाँव में लाल गेट पर खेल के मैदान का शुभारंभ महापौर आशा शर्मा जी के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमें पार्षद विनोद कसाना,गाँव के बुजुर्ग, एवं जवान सभी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उक्त खेल के मैदान की भूमि लगभग 5500 वर्ग मीटर है, भूमि की बाउंड्री वाल,ट्रैक, पेड़ पौधे, एवं मिट्टी भराव का कार्य किया जाएगा, यह कार्य प्रथम चरण में होगा, उद्घाटन के दौरान सभी ग्राम वासियों ने महापौर जी एव पार्षद जी की भूरी भूरी प्रशंसा की क्योकि उक्त वार्ड में पहली बार भाजपा की सीट पर विजय हुई और वार्ड में बहुत अच्छा कार्य हुआ है साथ ही गाँव के हित में कार्य हुआ है।


इस दौरान महापौर जी द्वारा बताया गया कि आपके पार्षद लगातार प्रयासमय थे लेकिन कोरोना के कारण कार्य मे देरी हुई,अब वक्त आया है जब हम  गाँव भोपुरा में एक भव्य खेल के मैदान का कार्य शुरू करा रहे हैं, जिस गाँव के बच्चे खेलेंगे वह गाँव के बच्चे सदैव स्वस्थ रहेंगें और गाँव के बुजुर्गों, गाँव की महिलाओं, गाँव की बेटियों के लिए भी घूमने के लिए ट्रैक बनाया जा रहा है और भविष्य में भी बच्चों को इस खेल के मैदान में जो भी कमी लगेगी या कोई खेल की सुविधा चाहिए होगी तो उस पर भी कार्य किया जाएगा जिससे हमारे शहर के बच्चे देश विदेश में नाम रोशन करें।

उक्त कार्य के होने से गाँव के लोग बहुत खुश है जिसके लिए गाँव वासियों ने भव्य स्वागत एवं धन्यवाद प्रकट कर अपनी खुशी बया की,इस दौरान पार्षद विनोद कसाना द्वारा बताया गया कि मेरे उपर महापौर जी का बहुत स्नेह रहता है मेरा वार्ड में बहुत कार्य कराया गया है और यह सब 70 वर्षो बाद हो रहा है क्योंकि पहली बार वार्ड में भाजपा के जनप्रतिनिधी चुन कर आये है, हमारे वार्ड की बहुत बुरी स्थिति थी लेकिन अब लगभग 80% कार्य पूर्ण हो चुके है पर आज मेरे गाँव मे ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है जिससे कि गाँव स्वस्थ रहेगा और गाँव के बच्चे यह खेल सीखकर एक उचित मुकाम तक पहुचेंगे।इस दौरान नत्थे प्रधान,रामकला, करन सिंह,महावीर सिंह,जयचंद, अजित दरोग़ा,महेन्द्र,महीपाल, चन्द्र सिंह,जगवीर,सुरेंद्र पहलवान,डब्बी पहलवान,पप्पू कसाना,अश्वनी अधाना,रघुवर चंदेला,संजय,विनोद,मनोज, देविराम,नीरज,विक्रम,जय,ईश्वर, टीटू,हरीश कसाना,अशोक, विरेन्द्र,सुभाष,नितिन,अरुण,

प्रवश,जयपाल,योगेश,प्रदीप,

अनिल,डॉक्टर कमल,दीपक, नरेश,बृहमपाल,राजकुमार,लड्डू,नरेश चौधरी, विजय रावत,उमेश, नितिन,सुमित,आशे मास्टर,

सुनील,चमन,छतरू,हरीश,प्रियंका पांडेय,कांता भटनागर, राकेश,

नरेन्द्र,अरविंद,राजेंद्र,रमेश,अनिल,मुनिराम,नीटू,आकाश चटवाल,

रिंकु,रोहित,योगी,आदि उपस्तिथि रही

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*