जैदपुर बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के तमाम सभासदों सहित भारी संख्या में  गरीब पात्र महिला पुरूष ने  गुरूवार को उपजिलाधिकारी को सपथ पत्र व लिखित पत्र देकर  कस्बे मे तैनात लेखपाल मनोज सिंह पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है जिसकी जांच कराकर कार्यवाही के आश्वासन भी दिये गये है


जानकारी के अनुसार गुरूवार को सभासद शाहे आलम, इरशाद सिददीकी अबसार, खुरशीद, जेपी वर्मा, सहित मैयमूना, मकबूल सायरा बानों सगीर, मुन्नी,इसराईल आदि लोगों सहित अन्य लोग उपजिलाधिकारी नवाबगंज सुमित यादव से वार्ता कर लेखपाल मनोज सिंह के कारनामों की पोल खोल दी। रिश्वतखोरी व तानाशाही के तमाम आरोपों के तहत नोटरी सपथ पत्र देकर लेखपाल को क्षेत्र से हटाने की बात कही है। जबकि उपजिलाधिकारी ने जांच नायब तहसीलदार पूनम यादव को सौप दी है। इस संबंध में  नायब तहसीलदार पूनम यादव ने कहा कि जांच बहुत ही बारीकी से की जायेगी यदि मामला सही पाया गया तो कार्यवाही भी होगी। वहीं सभासद प्रतिनिधि इरशाद सिददीकी सहित सभी नाराज सभासद के सवालों पर रोशनी डालते हुये कहा कि आय जाति आनलाईन होते है इसमें एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है।वहीं तहसीलदार से भी पीडित लोगों ने मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इस संबंध में सभासदों ने बताया कि यदि कार्यवाही नही की गयी तो मामला और भी तूल पकड़ता रहेगा। कस्बे के भारी संख्या मे लोग इस लेखपाल की कार्यशैली से नाराज है जो जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने का मन बना रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*