रिपोस्टिंग पर आये लेखपाल की भ्रष्ट कार्यशैली के खिलाफ सभासदो ने खोला मोर्चा




*बाराबंकी जिला संवादाता अबू तलहा*




मुख्यमंत्री और डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की कार्यवाही की मांग 



जैदपुर बाराबंकी। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर दृढ़ संकल्प होकर चाहते है कि आम लोगो को सरकारी काम मे किसी तरह की परेशानी न हो और उनका काम बिना किसी भ्रष्टाचार के आसानी के साथ हो सके इसके लिए वह लगातार प्रयास भी कर रहे है।लेकिन जैदपुर कस्बे मे तैनात रिपोस्टिंग पर आये लेखपाल मनोज सिंह की कार्यशैली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के बिल्कुल विपरीत दिख रही।उक्त लेखपाल की भ्रष्टाचार की पोल खोलती कई विडियो भी आजकल शोषल मिडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।जिसमे लोग लेखपाल पर पैसा लेकर काम करने का आरोप लगा रहे है।वही अब उक्त लेखपाल के भ्रष्टाचार  से नाराज नगर पंचायत जैदपुर के सभासदों ने भी जमकर मनमानी व रिश्वतखोरी का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ईमानदार जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह  सहित उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।बताते चले कि सत्ता पक्ष के कद्दावर नेता व कुछ दबंग भूमाफिया का संरक्षण प्राप्त होने के चलते कस्बे मे तैनात लेखपाल मनोज सिंह पर कई लोगो का आरोप है कि काम कोई भी हो उनके द्वारा  बिना सुविधा शुल्क लिये नही किया जाता है।प्रधानमंत्री  आवास हो या आय,जाति या निवास प्रमाण पत्र हो या फिर नाप करवानी हो या वरासत करानी हो सब के अलग अलग रेट तय कर रखे है।इस बात की जानकारी लगातार पेपरो मे प्रकाशित होने के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।साथ कस्बे के गरीब तबके के लोगो को काम केे लिए बार बार दौड़ाना, काम मे अनेक कमियो को निकालकर प्रताड़़ित किये जाने से गरीब लाभार्थियो मे आक्रोश बना हुआ है।फिर भी दबंग लेखपाल की मनमानी चर्म सीमा पर है। मोहल्ला मोलवी कटरा निवासी मुन्नी नामक महिला का एक नया आरोप प्रकाश मे आया है।जबकि तमाम पुनः आवास के लिखित आवेदनो के कई माह बीतने के बाद जांच न करने की शिकायत मिलती रहती है और मोटी रकम देने वालो के आवास पास होते रहते है।कस्बे के मोहल्ला ब्रहम्नान निवासी पवन सहित तमाम लाभार्थियो ने बताया कि हम लोग आज भी लेखपाल मनोज सिंह जांच न होने के कारण जाड़े के कहर को झेलने मजबूर है।जबकि इस से पूर्व मे भी लेखपाल मनोज सिंह के विरूध जैदपुर के सभासदो ने उपजिलाधिकारी से मिलकर शिकायते करने से साथ सांसद और विधायक को भी जानकारी दी थी।फिर भी पुनः रिपोर्टिगं पर जैदपुर व गोठिया का चार्ज उक्त लेखपाल को मिल गया। और फिर लागातार धन उगाही का खेल शुरू हो गया जो आज भी चल रहा है।जिससे कस्बे की जनता बहुत पीड़ित है।वही इनकी भ्रष्ट कार्यशैली के चलते गरीब तबके के लोग अनेक सरकारी योजनाओ से वंचित और रिश्वतखोरी का शिकार होते रहते है।इस सम्बन्ध मे शिकायत करने वाले सभासदो का कहना है कि यदि समय रहते इस लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही नही हुई तो सरकार की छवि पर काफी असर पड़ सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*