उर्स के तीसरे दिन हुआ आल इंडिया मुशायरे का आयोजन 



 *बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा*


सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। क़स्बा किंतूर मे मीठे मदार शाह किंतूर के उर्स ए पाक के तीसरे दिन आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के छोटे पुत्र ऋषि वर्मा शामिल हुए जिनका आयोजको ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि ऋषि वर्मा ने फीता काटकर मुशायरे का शुभारंभ किया।आल इंडिया मुशायरा पूर्व प्रधान हकीम मोहम्मद आज़ाद की सरपरस्ती मे सम्पन्न हुआ।वही आमिल अंसारी ने सदारत की।मुशायरे मे वसीम रामपुरी,काविश रूदौलवी,कलीम तारिक सैदनपुरी,शकील बाराबंकवी,असलम रामपुरी, सना महमूदवी,ऋचा मिश्रा आदि आये शायर ने अपनी अपनी शायरी गजल पढ़ी।मुशायरे की निज़ामत जमील अख्तर ज़ैदपुरी ने किया।इस अवसर पर सलमान अंसारी,ज़ुबैर खान,मोहम्मद फ़रीद अंसारी,डॉक्टर अब्दुर्रहमान,सोनू अंसारी,मोहम्मद आरिफ अंसारी, नियाज अंसारी उर्फ पुत्तन नेता,पाशू किदवाई,मोमिन मिंया आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*