चुनावी लाभ के लिए हिंदू मुस्लिम का जहर फैलाने वालों से रहें सावधान ,लोनी में आपसी भाईचारा ,सभी का सम्मान और सुरक्षा मेरी प्रथम प्राथमिकता :-मदन भैया पूर्व विधायक 



आपसी भाईचारे की पहचान रखने वाले लोनी क्षेत्र में कुछ वर्षों से राजनीतिक स्वार्थियों ने हिंदू मुस्लिम का जहर फैलाकर आपसी सौहार्द और भाईचारे में बहुत बड़ी खाई पैदा कर दी है। जिस वजह से इस क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है। जो कानून की दृष्टि में बहुत बड़ा अपराध है। जैसा कि सब जानते हैं कि पिछले लम्बे समय से निजी स्वार्थों की पूर्ति न करने वाले कुछ व्यवसायियों को टारगेट किया जा रहा है तो निजी स्वार्थ सिद्धी के लिए दबाव में न आने वाले पुलिस पर ही समय समय पर अनर्गल तोहमत लगाई जाती रही हैं।

पिछले 5 वर्ष में निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए लौनी की हर तरफ किरकिरी कराने वाले हताश और निराश लोग अब लोनी में हिंदू मुस्लिम कराकर ताजपोशी का ख़्वाब देख रहे हैं। लोनी के आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द में जहर घोलने वाले ऐसे लोगों को यहां का हिंदू भी और यहां का मुस्लिम भी अच्छी तरह पहचान चुका है।

यहां तक कि पिछले 5 सालों में लोनी के तमाम प्रतिष्ठित और बुद्धिजीवियों की संविधान प्रदत्त विचारों की अभिव्यक्ति पर भी सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पाबंदी लगाने का प्रयास किया गया और यहां तक कि बहुत से लोगों पर चारित्रिक लांछन तक भी लगाये गये। पिछले सालों में लोनी की जनता ने मान सम्मान का चीरहरण होते देखा है। लेकिन जनता को पुलिस प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी न्याय की इसलिए उम्मीद नहीं थी कि जिसने भरी विधानसभा में अपनी ही पार्टी और सरकार का चीर हरण कर दिया हो और सत्ता और सरकार उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तक नहीं कर पाई हो तो ऐसे में आम जनता का शासन प्रशासन से विश्वास उठना स्वाभाविक है।

  लोनी की जनता धैर्य रखें। लोनी में पुनः आपसी भाईचारा और सौहार्द स्थापित करना मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी। क्योंकि किसी भी क्षेत्र, प्रदेश और देश में जब तक शांति और आपसी भाईचारा नहीं होगा और वहां के लोग सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तब तक वहां विकास की बात करना और विकास का सपना देखना बहुत बड़ी बेईमानी है। लोनी क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जाति, वर्ग और संप्रदाय के लोगों से मेरी पुरजोर अपील है कि लोनी क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखें और समय आने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें।

Comments

  1. यह सत्य है कि लोनी में कानून के राज को मौजूदा राजनीतिक नेतृत्व में क्षति हुई है ।पुरानी रँगबाजी की जगह नई स्थापित हुई है ।जी हजूर अफसर , नगरपालिका कर्मचारी और अन्य यह समझते है कि उन्हें एक दल विशेष के कारण नौकरी है ।लोगों की मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं है ।चरित्र हनन की राजनीति इसकी पराकाष्ठा है ।
    लोनी का भाई चारा और लोनी के लोगों को मूलभूत सुविधा ही अगला विधायक और सांसद चुनने का आधार हो ।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*