बाराबंकी कांग्रेस की कथनी और करनी में कोई अन्तर नही है उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर अपनी हर प्रतिज्ञा को कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी







 बाराबंकी जिला संवाददाता अबू तलहा


भाजपा की सोच किसान विरोधी है प्रधानमंत्री मोदी की जिद ने 750 किसानो की जान ले ली। मोदी सरकार ने किसानो पर आंसू गैस, रास्ते में कील बिछाने का, पानी की बौछार करने का काम किया है, कृषि के काले कानून की वापसी को लेकर चल रहे आन्दोलन में एक वर्ष में न तो प्रधानमंत्री मोदी या उनका कोई नुमाइन्दा किसानो के पास नही गया, मोदी सरकार के मंत्री का पुत्र सत्ता के अहंकार में किसानो पर गाडी चढाकर उनकी हत्या कर रहा है सरकारी जांच में दोषी करार दिये जाने के बाद भी उसके सरपस्त मंत्री बाप को मंत्रीमण्डल से नही हटाया जा रहा है। भाजपा सरकार का अहंकार, बेरूखी और अपने किसान भाईयो की शहादत का बदला अन्नदाता वोट की चोट से लेकर भाजपा के अहम को चकनाचूर करेगा।

उक्त उद््गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद््दीन सिद््दीकी ने आज विकासखण्ड मसौली के बांसा कस्बे के मेला ग्राउन्ड में कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित प्रतिज्ञा सम्मेलन में हजरत सैय्यद शाह अब्दुल रज्जाक के आस्थाने पर चादर पेश करने के पश्चात् स्थानीय आवाम के बीच व्यक्त किये सम्मेलन की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा संचालन पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान-उर-रहमान किद्वाई तथा  पूर्व विधायक सरवर अली खां विशेष रूप से मौजूद थे।

स्वागतोपरान्त मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नसीमुद््दीन सिद््दीकी ने आवाम से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने और तनुज पुनिया को भारी मतो से विजयी बनाने की अपील करते हुये कहा कि प्रदेश में भाई चारा कायम रहे गरीब, किसान, नौजवान महिलाओ के चेहरो पर खुशहाली आये इसके लिये प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार जरूरी है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बने इसके लिये तनुज पुनिया का चुनाव जीतना जरूरी है। आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश का माहौल कांग्रेसमय है जब से हमारी नेता उत्तर प्रदेशकी प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में आयी है। भाजपा सरकार के हर जुल्म, अन्याय उत्पीडन के खिलाफ पूरी मजबूती से खडी हुयी है चाहे वह सोनभद्र की घटना हो, चाहे हाथरस की या लखीमपुर में मंत्री पुत्र द्वारा किसानो को गाडी से कुचल कर हत्या करने का प्रकरण हो या आगरा में दलित की हत्या का मामला हो, लखीमपुर के मृतक किसानो के परिवाजनो को 50 लाख पंजाब सरकार से 50लाख छत्तीसगढ सरकार से 1 करोड रूपये आर्थिक सहायता दिलवाने, आगरा में मृतक दलित को 30 लाख की आर्थिक सहायता देने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।

पूर्व मंत्री श्री सिद््दीकी ने कहा कि अब 2022 के प्रदेश के चुनाव में आपके समर्थन से सरकार बनने पर प्रदेश के किसानो का कर्जा माफ करने, 2500 रूपये में गेहँू धान खरीदने, 400 में गन्ना खरीदने, 20 लाख बेरोजगारो को रोजगार महिलाओ को 40 प्रतिशत नौकरी देने, इण्टर पास छात्राओ को स्मार्ट फोन, स्नातक छात्राओ को स्कूटी देने, साल में तीन गैस सेलेन्डर मुफ्त, बस में यात्रा फ्री कराने वादा नही कांग्रेस ने प्रतिज्ञा की है। आपके प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और जैदपुर विधानसभा से तनुज पुनिया विधायक बने इसके लिय जांत-पांत के बन्धन तोड कर कांग्रेस से नाता जोडना होगा। खुदा वास्तेे आप अपने बच्चो के मुस्तकबिल सवांरने के लिये प्रदेशमें कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाकर प्रदेश की आवाम के लिये खुशहाली लाने का महान कार्य करेे।

अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान-उर-रहमान किद्वाई तथा पूर्व विधायक सरवर अली खां ने कहा कि साम्प्रदायिकता से लडने की ताकत सिर्फ कांग्रेस पार्टी में है हमारा इतिहास रहा है कि कांग्रेस पार्टी के कभी भाजपा से हाथ नही मिलाया है बाकी सभी राजनैतिक दलो ने सत्ता की लालच में कभी न कभी भाजपा से हाथ मिलाकर प्रदेश की आवाम को छलने का काम किया है आज भी उत्तर प्रदेश ही नही कश्मीर से कन्या कुमारी तक भाजपा से लडने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। आपका वोट कांग्रेस पार्टी को ताकत देगा और साम्प्रदायिकता को नस्तेनाबूत कर देगा।

कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया नेे प्रतिज्ञा सम्मेलन में आये हजारो हजार स्थानीय आवाम का अभिवादन करने के पश्चात्् कहा कि मै आपके परिवार का सदस्य हूँ और अपका वोट मांगने आया हूँ मै आपको विश्वास दिलाने आया हूँ कि आप हर सुख दुख में आपका यह भाई, बेटा आपके साथ महबूती से खडा रहेगा। आपको कोई शिकायत का मौका नही देगा हमारी जीत अपकी जीत होगी हमे जीत का आर्शीवाद दे।

प्रतिज्ञा सम्मेलन में मुख्यरूप से मुख्य अतिथि नसीमुद््दीन सिद््दीकी, मो0 मोहसिन, इमरान-उर-रहमान किद््वाई, सरवर अली खां, अमरनाथ मिश्रा, सत्यप्रकाश वर्मा, जिया-उर-रहमान, के0सी0 श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश वर्मा, सिद््दीक पहलवान, इरफान कुरैशी, विशाल वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रामहरख रावत, महेन्द्रपाल वर्मा, शबनम वारिस, शिवानी सिंह, अजय रावत, मो0 अयूब पूर्व प्रधान बांसा, मुईनुद््दीन अंसारी, वीरेन्द्र प्रताप यादव, देवेन्द्र यादव, सद्दन भाई, जसवन्त यादव, रंजीत यादव, प्रदीप मौर्या आदि कांग्रेसजनो ने सम्बोधित किया। प्रतिज्ञा सम्मेलन में हजारो की संख्या में स्थानीय आवाम मौजूद थी।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*