गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित किया गया वन्दे मातरम कार्यक्रम





*गाजियाबाद से कपिल शर्मा*



गार्गा क्रिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे "वन्दे मातरम् " (नृत्य,गायन व फैशन प्रतियोगिता) कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूरी टीम व अतिथि गण ने राष्ट्रीय गान से की। छोटे छोटे बच्चों ने अपनी नृत्य व संगीत कलाओ से माँ भारती के वीर सपूतो को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे महानगर महामंत्री महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद आदरणीया रेनू चन्देला जी, वरिष्ठ समाजसेवी शांति सिंह जी, सह महामंत्री उत्तर प्रदेश जय भारत मंच आदरणीया पूजा गिल्होत्रा जी व शिक्षाविद राजू सर यूनिक् क्लासिस ने अपने व्यस्त कार्यशैली मे से समय निकाल  कार्यक्रम मे पहुँच कर आयोजक टीम व प्रतिभागियों का मनोबल बड़ा दिया। आयोजक रोहित राजपूत व रिया सिंह जी के अनुसार कार्यक्रम मे पूरे उत्तर प्रदेश से बच्चों ने प्रतिभाग किया कुछ बच्चे महाराष्ट्र, जयपुर व हरियाणा से प्रतिभाग करने आए। नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम विजेता उर्वशी मेंहदिया को मुख्य अतिथि गण द्वारा उचित सम्मान से सम्मानित किया गया। सीनियर मे बेस्ट परफॉर्मर शिवम जब्बा रहे। संगीत मे प्रथम, द्वितीय, तृतीया  वासु सिंघल, जया श्री और शशांक रहे। नृत्य की जज मे भुवन राव, मस्कान क्रुप गर्ल, लकी थापा व संगीत जज मे डॉ. मोनिका कौशिक जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे रजनी शर्मा, संजुक्ता राठ, गुड्डू भैया,  मोहित नागर, रविंद्र चहल जी व सूरज यूडी सर उपस्थित रहे। गार्गा प्रबन्धक ने सभी बच्चों को बधाई  व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कशिश सिंह, अभिषेक सिंह, निभा सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*