इंकलाब जिंदाबाद दौड़ प्रतियोगिता में धावकों ने दिखाया जौहर




बाराबंकी। शहीदों की स्मृति में सर्वोदय बाल विद्या मंदिर एवम स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सर्वोदय बाल विद्या मंदिर, ज्वाला नगर, मोहम्मदपुर के मैदान पर आयोजित प्रथम इंकलाब जिंदाबाद दौड़ प्रतियोगिता में बालक एवम बालिकाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिता को कई चरणों मे विभाजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम 1600 मीटर दौड़ आयोजित हुई। जिसमें अखिलेश कुमार गोतौना ने प्रथम, आनंद कुमार दरियाबाद ने द्वितीय, शाका हैदरगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 800 मीटर दौड़ आयोजित हुई, जिसमें प्रेम पाठक प्रथम, पूरन सिंह द्वितीय तथा दीनानाथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 400 मीटर की दौड़ बालक एवं बालिका (जूनियर एवम सीनियर वर्ग) आयोजित हुई। जिसमें उमाकांत, अर्पित, शिवांगी अवस्थी, आराधना ने प्रथम, राजा, नीलम, बृजेश, चाँदनी ने द्वितीय, तथा संदीप, शिवानी, राममगन, योग्यता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी धावकों को नगद धनराशि प्रमाण पत्र मेडल इत्यादि से सम्मानित किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र सभी को समान रूप से मुख्य अतिथि तनुज पुनिया, विशिष्ट अतिथि शशांक कुसुमेश, अतुल सिंह, पवन सिंह एडवोकेट, मोहित सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, सूरज दीक्षित, सरवर सिद्दीकी, संजय शुक्ला, प्रबंधक राजेश सिंह "गुड्डू" संचालक रमेश सिंह, चिकित्सक अजय पांडेय, अंगद मास्टर, लल्लन सिंह द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर कपिल, दुर्गेश, वीरेंद्र, बृजेश शुक्ला, अमरीश यादव, बाबा डीजे, राहुल कैटर्स, गणेश टेंट, ओमप्रकाश, अनुज, अनूप, कल्पेश, शाहरुख उपस्थित रहे। साथ ही निर्णायक की भूमिका में प्रेम राज तथा बाबा नरौली एवम ग्राउंड सहायक के रूप में कुलदीप प्रीतम, सौरभ, बलवान, अजीत, जितेंद्र, अभिषेक, शानू, छोटू इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

प्रेम प्रसंग के चलते की युवक की बेरहमी से हत्या

*मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के परिवार का जीना हुआ दुश्वार*

मुस्लिम लड़की ने की हिंदू लड़के से शादी उस लड़के के का जीना हुआ दुश्वार*